Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi- आज के समय में सर्दी जुखाम होना आम बात है , अक्सर धूल , मिटटी , और गर्म ठंडी चीज को खानें की वजह से हमें सर्दी हो जाता है। ऐसे में हम जब भी डॉ के पास जाते है तो डॉ ढेरों दवाई लिख देते है। दोस्तों लेकिन हमें इन दवाई के बारे में जानकारी रखना भी जरुरी है क्योंकि कई बार हमसे दवाई के अधिक पैसे ले लिए जातें है तो कई बार किसी दूसरे कंपनी के द्वारा बनें दवाई को दे दिया जाता है। दोस्तों अगर आपको बार – बार सर्दी , जुखाम हो रहा है तो आप Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi का प्रयोग कर सकते हैं। यह दवाई सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द और बुखार जैसे लक्षणों को आसानी से खत्म कर सकता है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको इस दवाई के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। तो दोस्तों आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और अच्छा लगें तो शेयर करना न भूलें।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी को पहुचानें का काम करते है। अगर आप दवाई से जुडी जानकारी इसी तरह चाहतें है तो हमें फॉलो करते रहें। आप हमारे कमेंट बॉक्स में अपनी दवाई से जुडी चीजों को पूंछ सकते हैं। अगर हमारे ब्लॉग अच्छे लगें तो शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें:- Laborate Tablet uses in Hindi क्या है
Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi विकोरील टैबलेट क्या है?
विकोरील टैबलेट एक ऐसी दवा है जिसका इस्तेमाल सामान्य सर्दी के लक्षणों के इलाज के लिए किया जाता है। यह सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द और बुखार जैसे लक्षणों से राहत देता है। विकोरील टैबलेट का उपयोग खाने के साथ या बिना खाना खाए किया जा सकता है । खुराक और अवधि आपकी स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करेगी। आपको अच्छा महसूस होने पर भी आपको दवा का सेवन करते रहना चाहिए, जब तक आपका डॉक्टर आपको सलाह नहीं देता इसका उपयोग बंद करना ठीक है। इस दवा का उपयोग करने से कुछ सामान्य दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे मतली, उल्टी, नींद आना, चक्कर आना और सिरदर्द। यदि इनमें से कोई भी दुष्प्रभाव समय के साथ हल नहीं होता है या बदतर हो जाता है, तो आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए। आपका डॉक्टर साइड इफेक्ट को रोकने या कम करने के तरीके सुझा सकता है।
Wikoryl Tablet in hindi टैबलेट में उपयोग होने वाली सामग्री (Ingredients of Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi)
Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi मुख्यतः तीन तरह के तत्वों को मिलाकर बनाया गया है। इस दवाई में क्लोरफेनिरेमाइन,पैरासिटामोल / एसिटामिनोफेन और फेनिलएफ्रिन मौजूद है। यह तत्व मुख्य रूप से सर्दी के लक्षणों जैसे नाक बहना, आँखों से पानी आना, बुखार और सिरदर्द से छुटकारा दिलानें में मदद करते है। दोस्तों अगर हम क्लोरफेनिरामाइन की बात करें तो यह एक एंटीएलर्जिक है, जिसकी वजह से नाक बहना, आंखों से पानी आना और छींक आने जैसे एलर्जी को आसानी से ठीक किया जा सकता है। वहीं इस दवाई में मौजूद पेरासिटामोल हमारे मस्तिष्क में काम करता है और इसकी वजह से हम दर्द में निजात पा सकते हैं। अब इस दवाई के तीसरे और अंतिम तत्व की बात करें तो फेनिलएफ्रिन एक डिकॉन्गेस्टेंट है जो हमारे शरीर में रक्त वाहिकाओं को संकुचित करने में मदद करता है , जिसकी वजह से नाक में जमाव या जकड़न को आसानी से ठीक किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- Hemfer Syrup Uses in Hindi सबसे ज्यादा प्रभावी और सुरक्षित
विकोरील टॅबलेट के लाभ : Benefits of Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi
सामान्य सर्दी के लक्षणों के उपचार में
दोस्तों , Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi एक तरह से दवाई का सयोजन है जो सर्दी के लक्षण को ठीक करने में मदद करता है। अगर आपको बार – बार बंद नाक, बहती नाक, आंखों से पानी, छींकना, और जमाव की समस्या आ रही है तो आप Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi का प्रयोग कर सकते हैं। डॉ की मानें तो यह दवाई गाढें बलगम को कम करने में मदद करता है , जिससे खांसी आसानी से बाहर आ जाती है। इस दवा के प्रयोग से हवा को अंदर और बाहर जानें में आसानी होती है और रक्त वाहिकाओं को सिकोड़कर जल्द से जल्द राहत प्रदान करता है।
Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi कुछ ही मिनटों में काम करना शुरू कर देता है और प्रभाव कई घंटों तक रह सकता है। इसे डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार लें। जब तक आपको अपने डॉक्टर से सलाह न दी जाए तब तक इसका इस्तेमाल बंद न करें। इस दवा का प्रयोग करने के बाद आप आसानी से अपनी बीमारी से छुटकारा पा जाएंगे।
Wikoryl Tablet का उपयोग कैसे करें : How to use Wikoryl Tablet in hindi
इस दवा को अपने चिकित्सक द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में लें। इसे पूरा निगल लें। इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। विकोरील टैबलेट भोजन के साथ या बिना भोजन किए इसे लिया जा सकता है, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक नियत समय पर इसका सेवन करे। इस दवाई का सेवन सुबह और शाम को करना सही होता है। डॉ की मानें तो खाना खानें के बाद इस दवाई को खाना सही रहता है। एक बात हमेशा ध्यान रहें की दवाई का प्रयोग कभी भी खुद से नहीं करना है।
यह भी पढ़ें:- जानिए क्या काम करती है Asthakind Syrup और कैसे करते है
Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi के दुष्प्रभाव : Side Effects of Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi
अधिकांश साइड इफेक्ट्स के लिए किसी चिकित्सकीय ध्यान की आवश्यकता नहीं होती है और जैसे-जैसे आपका शरीर दवा में समायोजित होता जाता है, वैसे-वैसे गायब हो जाते हैं। ऐसे में आपको अपने डॉ से सलाह लेने की जरूरत है।
उल्टी :-
दोस्तों कई बार हम दवाई का सेवन करते है तो हमें उल्टी जैसे आने लगता है ऐसे में हमें घबराना नहीं चाहिए और डॉ से संपर्क करना चाहिए। अगर आपको Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi के प्रयोग के बाद ऐसा महसूस हो रहा है तो इस दवाई का प्रयोग बंद कर दें और इसकी जानकारी पाने डॉ को दें।
एलर्जी की प्रतिक्रिया :-
दोस्तों , कई बार दवाई में मौजूद तत्व से हमें एलर्जी हो जाती है , जिसकी वजह से हमारे शरीर में दानें जैसा निकलनें लगता है। ऐसे में दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए और इसकी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए।
सुस्ती :-
दवाई खानें के बाद सुस्ती होना आम बात है , इसलिए इसे लेकर घबरानें की जरूरत नहीं है। आप दवाई का प्रयोग सही तरह से करें और डॉ की सलाह लेते रहें।
सिरदर्द :-
कई बार हम दवाई की ज्यादा खुराक ले लेते है , जिसकी वजह से हमारे शरीर में और खासकर सिर में दर्द होने लगता है। ऐसे में दवाई की खुराक सही तरीके से लेना चाहिए और ज्यादा दर्द होने पर इसकी जानकारी डॉ को देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें:- जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम?
सावधानियाँ और चेतावनी – When to Avoid Wikoryl Tablet in hindi?
शराब:-
विकोरील टैबलेट के साथ शराब पीना सुरक्षित नहीं होता है। इसलिए कभी भी इस दवाई का सेवन शराब के साथ में न करें। शराब का सेवन आप दवाई खानें के कुछ समय बाद भी करते है तो आपकी बीमारी ठीक नहीं होगी। ऐसे में हमें दवाई का प्रयोग करते समय नशीली चीजों का सेवन हमेशा के लिए छोड़ देना चाहिए।
गर्भावस्था:-
गर्भावस्था के दौरान विकोरील टैबलेट का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। ऐसे में गर्भवती औरतों को भी इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए। कई बार दवाई का असर बच्चे पर भी पड़ता है , जिसकी वजह से बच्चे को दिक्क्त हो सकती है। इसलिए गर्भवती महिलाओं को इस दवाई का सेवन करने से पहले डॉ से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
स्तनपान:-
विकोरील टैबलेट को स्तनपान के दौरान इस्तेमाल करना संभवतः सुरक्षित है। सीमित मानव डेटा से पता चलता है कि दवा बच्चे के लिए किसी भी महत्वपूर्ण जोखिम का प्रतिनिधित्व नहीं करती है। ऐसी महिलाएं भी डॉ की सलाह पर दवाई का सेवन करें।
ड्राइविंग:-
Wikoryl Tablet in hindi के इस्तेमाल करने के बाद आपको चक्कर आना, नींद आना या फोकस में कमी आदि तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप कुछ दिन तक गाड़ी न चलाएं।
गुर्दा:-
किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए विकोरील टैबलेट का इस्तेमाल संभवतः सुरक्षित हो सकता है। इससे जुड़े सीमित आंकड़े ही उपलब्ध हैं, जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए विकोरील टैबलेट की खुराक कम या ज़्यादा करने की ज़रूरत नहीं है। ऐसे में मरीज को हमेशा अपने डॉ से संपर्क करना चाहिए। अगर गुर्दा के मरीज इस दवाई का सेवन करते है तो उन्हें नीद आने लगती है इसलिए ऐसे में दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए।
यकृत:-
लीवर से जुड़ी बीमारी से पीड़ित मरीज सावधानी के साथ विकोरील टैबलेट का इस्तेमाल करें। विकोरील टैबलेट की खुराक को कम या ज्यादा करना पड़ सकता है। कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi को कैसे स्टोर करें :-
दोस्तों हमें अपनी दवाई को सुरक्षित रखना भी जिम्मेदारी है। कई बार दवाई को सुरक्षित न रखने की वजह से दवाई खराब हो जाती है और दोबारा मिलती नहीं है ऐसे में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप जब भी दवाई को खरीदकर लाएं तो एक सुरक्षित जगह का चुनाव करके दवाई को रखें। दोस्तों कुछ ऐसी दवाई भी होती है , जो हमारे घर के तापमान को सहन नहीं कर सकती इसलिए उन दवाई को उस हिसाब से रखने का चुनाव करना चाहिए। अगर आप दवाई को कैसे और कहां रखें इसके बारे में जानना चाहते है तो Yadavji.in वेबसाइट के ब्लॉग को पढ़तें रहें।
यह भी पढ़ें:- जानिए किस बीमारी में काम आती है Evict Syrup In Hindi
दोस्तों अगर आप Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi को खरीदकर लाएं है तो आपको बता दूँ इस दवाई को आप अपने घर के तापमान में रख सकते है। Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi एक ऐसी दवा है जिसे सामान्य तापमान की जरूरत पड़ती है। एक बात ध्यान रहें दोस्तों , कभी भी दवाई को ऐसे जगह पर नहीं रखना चाहिए जहाँ बच्चे या फिर कोई जानवर आसानी से पहुँच सकता हो। कई बार हम दवाई का प्रयोग करने के बाद बची हुई खुराक को इधर – उधर फेंक देते है ऐसे में बच्चे उसे अपने मुंह में डाल लेते है , जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi मूल्य –
दोस्तों जब भी हम दूकान से किसी दवाई को खरीदनें जातें है तो , उसके दाम के बारे में जानकारी नहीं होती। ऐसे में मेडिकल स्टोर वाले हमसे कई बार दवाई की अधिक कीमत ले लेते है। ऐसी समस्या से बचनें के लिए हमें इसके कीमत से हमेशा अपडेट रहना चाहिए। दोस्तों अगर आप Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi को खरीदनें गए है तो आपको बता दें कि यह दवाई बहुत सस्ती है और आसानी से खरीदी जा सकती है। दवाई के कीमत में होने वाले बदलाव की वजह से हम यहां उसकी सही जानकारी दे पाने ,में असमर्थ है। Yadavji.in वेबसाइट यह नहीं चाहता है कि उसके पाठकों को किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान की जाएं। अगर आप Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi के कीमत की जानकारी लेना चाटें है तो ऑनलाइन तरीके से देख सकतें है , या फिर अपने नजदीकी दवाई की दुकान पर जाकर इसके कीमत की जानकारी ले सकते हैं।
कहाँ से खरीदें Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi :-
दोस्तों अगर आप Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi को खरीदनें जा रहें है तो आपको बता दूँ यह दवाई भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है। आप इस दवाई को आज के समय में ऑनलाइन (Amezon) तरीके से भी खरीद सकते है। फिलहाल अभी इस दवाई के लिए किसी भी तरह की पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आप पर्ची दिखाकर दवाई खरीदते है तो आपके लिए अच्छा रहेगा। दोस्तों आप इस दवाई का सेवन डॉ की सलाह पर ही करें जरा सी भी असावधानी आपकी जान भी ले सकती है।
यह भी पढ़ें:- Sporlac DS Tablet Uses in Hindi का प्रयोग किस बीमारी के लिए किया जाता है
Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi ka निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमनें Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi के बारे में जानकारी प्रदान की। आशा है कि हमारे पाठकों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसलिए ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। Yadavji.in वेबसाइट आपके लिए इसी तरह से दवाई से जुड़ी जानकारी पहुंचाता रहेगा , इसलिए हमें फॉलो भी करें। दोस्तों आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें। यहां दी जानकारी पढने का बाद यदि आप किसी दवाई का सेवन करते है और आपको दिक्क्त होती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसलिए दवाई का सेवन बहुत ही सावधानी के साथ करें।