Vitazyme Syrup Uses in Hindi

विटाज़ाइम सिरप के फायदे, उपयोग, खुराक, कीमत और नुकसान। Vitazyme Syrup Uses, benefits, Dosage, Price and Side Effects in Hindi

Vitazyme Syrup Uses in Hindi:- Vitazyme Syrup का नाम आप सभी ने कभी न कभी जरूर सुना होगा। अक्सर जब भी हमें पेट में दर्द , या कब्ज जैसा बनता है तो डॉ हमें यही दवा लेने की सलाह देते है। अगर साधारण सी भाषा में कहा जाए तो यह दवा हमारे पाचन क्रिया को ठीक करती है। इस दवा का निर्माण ईस्ट इंडिया फार्मास्युटिकल्स वर्क्स लिमिटेड द्वारा किया जाता है। यहाँ दवा खासतौर पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल विकारों, कैंसर पेट फूलना, भूख न लगने की समस्या जैसी बीमारी से जूझ रहें लोगों को दिया जाता है। वहीं इसमें कंपोजीशन के रूप में दालचीनी, विटामिन बी6, फोलिक एसिड और मसालों का मिश्रण होता है , जो इसके सिरप को मीठा बनाने का काम करती है। यह सिरप पिने पर बीमार मरीज की ऊर्जा बढ़ती है और उसके अंदर की बीमारी खत्म हो जाती है। आज हम अपने इस ब्लॉग में Vitazyme Syrup से जुडी जानकारी प्राप्त करेंगे।

आप यह आर्टिकल Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक इस भीड़ में छिपी दवाईयों की जानकारी बहुत ही आसानी से और सरल भाषा में पहुंचाते है। बीमारी एक ऐसी चीज है दोस्तों , जिससे हर कोई परेशान है लेकिन अगर समय रहते इसका सही इलाज हो जाये या फिर आप सही दवाई , तय समय के मुताबिक खाएं तो इसे दूर होने में भी समय नहीं लगेगा। इसलिए अगर आपको किसी भी तरह की दवाई की जानकारी चाहिए हो तो हमें फॉलो करते रहें।

Table of Contents

Must Read About: जानिए किस बीमारी में काम आता है Cycloset Syrup, कैसे किया जाता है इसका प्रयोग


Vitazyme Syrup में कई तरह के उपयोगी गुण पाए जाते है। यह पेट से जुडी बीमारी को आसानी से खत्म कर देता है।

क्या है Vitazyme Syrup के फायदें :-

यह सिरप पाचन क्रिया को बढाकर हमारे शरीर में गैस जैसी बीमारी को खत्म करता है। इस दवा में फंगल डायस्टेस, इलायची का तेल, कैरावे का तेल और दालचीनी का तेल शामिल होता है। यह एक तरह का पाचन एंजाइम सिरप है जो कार्बोहाइड्रेट पाचन में मदद करता है। यह दवाई आप डॉ के सलाह पर ही लें।

यह सिरप स्टार्च, कार्बोहाइड्रेट, वसा और प्रोटीन के पाचन में सबसे ज्यादा उपयोगी माना जाता है। कभी – कभी लोगों को अपच की वजह से भूख नहीं लगता है तब आप इस सिरप का उपयोग डॉ की सलाह पर कर सकते है।

इसमें पाए जानें वाले इलायची में एंटीसेप्टिक और एंटीमाइक्रोबियल के गन होते है। जिसका प्रयोग डॉ पेट ख़राब होने पर करते है। इसमें हलके किस्म के जीवाणुरोधी गन भी पाए जाते है। यह पाचन को मजबूत कर भूख की क्षमता को बढ़ाता है। वहीँ इसका तेल पाचन के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन इसका प्रयोग आपको डॉ के सलाह पर ही करनी चाहिए।

यह दवा पेट और आंत के पाचन क्रिया को मजबूत करती है साथ ही इसमें प्रोटीन भी पर्याप्त मात्रा में पायी जाती है।

Vitazyme Syrup का प्रयोग कैसे करें :-

इस दवा को खानें से पहले आप डॉ की सलाह जरूर लें। अपने मन के मुताबिक कभी भी हमें किसी दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए नहीं तो यह नुकसान पंहुचा सकता है। विटाजाइम सिरप (Vitazyme Syrup uses in Hindi) को खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। दवाई को तोड़कर , कुचलकर , चबाकर नहीं खाना चाहिए।

इसे डॉ द्वारा तय किये हुए मानक के अनुसार ही खाना चाहिए। इस दवा को लेने का समय और मात्रा का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। दवा को हमेशा खाना खानें के बाद ही खाना चाहिए। कभी भी इसकी अधिक मात्रा में डोज न लें।

अगर आप दवाई लेना भूल गए है तो कुछ समय बाद भी दवाई खा सकते है। लेकिन ध्यान रहें कि कभी भी दो डोज साथ में प्रयोग न करें। दवाई लेते समय खान – पान का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

अगर आप कोई नशीला पदार्थ खाते – पीते है तो बीमारी के दौरान बंद कर दें। नहीं तो यह आपके लिए नुकसान देय हो सकता है।

Must Read About: Alkasol Syrup Uses in Hindi : जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम ?

Vitazyme Syrup को स्टोर कैसे करूं ?(How To Store Of Vitazyme Syrup)

अगर इस दवा के स्टोर की बात करें तो इसके लिए 30 डिग्री सेल्सियस से कम का तापमान होना जरुरी है। इस दवा को ऐसी जगह पर नहीं रखना चाहिए जहां से तेज़ धुप आती हो। जहाँ भी इस दवा को रखें पहले वहां का टेंपरेचर जरूर चेक कर लें। हमेशा दवा को बच्चों और जानवरों से बचाकर रखना चाहिए। जिससे उन्हें नुकसान न पहुचें।

Vitazyme Syrup से होने वाले नुकसान

बुखार :- विटाज़ाइम सिरप का प्रयोग (Vitazyme Syrup uses in Hindi) करने पर आपको बुखार का अनुभव हो सकता है। इस दौरान आपको कुछ सावधानियाँ बरतनी होगी। हमेशा आपको डॉ के संपर्क में भी रहना चाहिए।

सिरदर्द :- अगर आपको विटाज़ाइम सिरप पिने के बाद सिर में दर्द हो रहा है तो इस दौरान आपको आराम करना चाहिए। अगर हो सके तो दवाई का प्रयोग तभी करें जब डॉ आपको लेने के लिए बोलें।

नींद में गड़बड़ी :- विटाज़ाइम सिरप लेने वाले मरीज बताते है कि उन्हें कई वार इसे खाने के बाद तेज़ की नीद आती है। इस दौरान उन्हें केवल सोना चाहिए। दवाई खाने के बाद कभी भी बाहर घुमनें न जाएँ।

सीने में दर्द :- इस दवा को खानें के बाद साइन में दर्द हो सकता है। इसलिए जब भी ऐसा आपके साथ हो आपको तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए। अगर हो सकें तो दवाई का प्रयोग भी कुछ समय तक नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से कभी – कभी पेट में भी दर्द होने लगता है इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि जब भी ऐसा हो तो दवाई न खाएं।

कब्ज :- जब भी आप इस दवाई का ओवर डोज लेंगे तो कब्ज जैसी समस्या हो सकती है इसलिए हमेशा तय की हुई मात्रा के हिसाब से ही दवाई का प्रयोग करें। लेकिन डॉ को हमेशा इसकी जानकारी देते रहना चाहिए। कभी- कभी इसकी वजह से दस्त भी होता है , आपको उस समय दवा का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

यह केवल जानकारी दी गयी है। सभी मरीज इस तरह की चीजें नहीं फील करते। लेकिन ध्यान रहें दवा लेने से पहले एक बार डॉ की सलाह जरुरी है।

Must Read About: जानिए किस बीमारी में काम आएगी Dexorange syrup , फायदें जानकार चौक जायँगे आप

Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup के साथ इंटरैक्शन

यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाई का सेवन कर रहें है तो Vitazyme Syrup uses in Hindi आपको नुकसान पंहुचा सकता है। कभी – कभी आप अन्य दवाई के साथ इसको लेने पर असहज भी महसूस कर सकते है। इसलिए जरुरी यह है कि हमें इसके बारें में पहले अच्छे से जान लेना चाहिए। Vita zyme Syrup निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ काम करती है :

  • Acarbose
  • Anti-platelet drugs
  • Anticoagulants
  • Antidepressants
  • Antidiabetes drugs
  • Aspirin
  • CNS depressants
  • Diuretic
  • Gallstone medicines
  • HIV drugs

विटाज़ाइम सिरप को कैसे खाएं / vitamin syrup ko kaise khaye

दोस्तों कोई भी दवाई हमें तभी फायदा करती है जब उसको हम तय समय के अनुसार खातें है। लेकिन ऐसा तभी होगा जब हमें उस दवाई के बारें में अच्छे से जानकारी होगी। इसलिए Yadavji.in अपने हर ब्लॉग में दवाई की सही तरीके से जानकारी उपलब्ध करवाता है। अगर आप विटाज़ाइम सिरप का प्रयोग करते है तो इसके लिए आपको खाना खाने के बाद 2 से 3 बार या आपके डॉक्टर के निर्देशानुसार 10 मिली (2 पूर्ण चम्मच) लिया जा सकता है।

विटाज़ाइम सिरप की कीमत / vitamin syrup ki kimat kya hai

दोस्तों दवाई के बारें में जो सबसे ज्यादा जरुरी है वह है इसकी कीमत। इसकी जानकारी के लिए हमें मेडिकल स्टोर या फिर किसी दवाई के दुकान पर जाना चाहिए। अगर आप भी Vitazyme Syrup Price जानना चाहते है तो ऑनलाइन तरीके से इसकी कीमत जान सकते है लेकिन सही जानकारी आपको मेडिकल की दुकान पर जाकर ही होगी।

उपयोग निर्देश :

  • दवाई का प्रयोग करने से पहले बोतल को अच्छे से हिलाएं।
  • सटीक तरीके से माप के लिए मापने वाली टोपी का प्रयोग करें।
  • डॉ के द्वारा बताई हुई मात्रा के अनुसार दवाई खाएं।
  • ठंडी , सुखी और अँधेरी जगह पर इसे स्टोर न करें।
  • विटाजाइम सिरप के लिए डॉ की सलाह

Must Read About: यहां पर जानिए सच्ची सहेली सिरप के फायदे(Sachi Saheli Syrup Benefits in Hindi) और किस बीमारी में कर सकते है इसका प्रयोग

vitamin syrup Use with अल्कोहल :-

शराब के साथ दवाई का प्रयोग हानिकारक हो सकता है। इसलिए Vitazyme Syrup uses in Hindi का प्रयोग शराब के साथ कभी भी न करें। अगर आपने गलती से शराब पिने के बाद दवाई का प्रयोग कर लिए है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को तुरंत दें।

vitamin syrup Use in गर्भावस्था :-

कोई भी दवाई गर्भवती औरत को तभी देना चाहिए जब डॉ उसे लेने के लिए बोलें। इसलिए आपको यह ध्यान रखना है कि किसी भी गर्भवती औरत को यह दवाई देने से पहले डॉ की सलाह जरूर लें नहीं तो महिला के साथ बच्चे को भी दिक्क्त हो सकती है। अगर किसी गर्भवती महिला को Vita zyme Syrup दें रहें है तो इसकी जाँच अच्छे से कर लें।

vitamin syrup Use in स्तनपान:-

ऐसी महिलाओं को डॉ Vita zyme Syrup लेने से मना करते है। डॉ की सलाह पर ही महिलाएं इस दवा का प्रयोग कर सकती है। इसे लेने से पहले खाना अवश्य खा लें।

vitamin syrup Use in ड्राइविंग:-

अगर आप कहीं बाहर जाने के लिए तैयार है तो , उस समय इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। खासतौर पर जब आप ड्राइविंग करने जा रहें हो। ऐसे समय में गाड़ी चलना आपको नुकसान पंहुचा सकता है इसलिए अगर जरुरी न हो तो बाहर न निकलें।

vitamin syrup Use For किडनी:-

किडनी के मरीजों को कोई भी दवाई खाने से पहले डॉ की सलाह जरूर लेनी चाहिए। अगर आप भी किडनी के किसी अन्य रोग से ग्रसित है तो , पहले अच्छे से जाँच करवा लें उसके बाद ही दवाई खाएं। Vitazyme Syrup uses in Hindi किडनी के मरीज के लिए सुरक्षित मानी जाती है लेकिन इसके लिए डॉ की सलाह जरुरी है।

निष्कर्ष :-

आज हमने Vitazyme Syrup uses in Hindi के बारें में जाना। आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें थे। हम आप तक दवाई से जुडी जानकारी उपलब्ध करवाते है। अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। जिससे वह भी दवाई के प्रति जागरूक हो सकें। आप नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में दवाई से जुड़े सुझाव दे सकतें है। लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि कोई भी दवाई आप बिना डॉ के अनुमति के न खाएं। यहाँ पर यह जानकारी हमने वेबसाइट के माध्यम से दी है , अगर आपको किसी भी तरह की दिक्क्त होती है तो हम उसके जिम्मेदार नहीं होंगे।

Vitazyme Syrup Uses in Hindi

Must Read About:जानिए किस बीमारी में कर सकते है Levolin Syrup uses in hindi का प्रयोग , डॉ क्यों देते है इस दवाई को लेकर सलाह

Vitazyme Syrup 450ml 

द्वारा निर्मित: -ईस्ट इंडिया फार्मास्युटिकल वर्क्स लिमिटेड
सामान्य नाम: कैरवे ऑयल 500एमसीजी/10एमएल + इलायची तेल 500एमसीजी/10एमएल + दालचीनी तेल 250एमसीजी/10एमएल + डायस्टेस 40एमजी/10एमएल Vitazyme यौगिक में अत्यधिक केंद्रित शर्करा होती है जो वजन घटाने, वजन कम करने, हृदय रोग को उलटने, गुर्दे की विफलता, नेत्र रोग की रोकथाम, कैंसर, हृदय रोग आदि में उपयोगी होती है।

यह एक उत्कृष्ट ऊर्जा बूस्टर है और कई अध्ययनों ने पुष्टि की है कि Vitazyme सूत्र एक स्वस्थ पूरक है जो सभी उम्र, लिंग और सभी शरीर प्रणालियों के लिए प्रभावी और सुरक्षित है। इसके अलावा, यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है और एक स्वस्थ रक्तचाप बनाए रखता है। 

  ब्रांड में उपलब्थ 

  • विटाज़ाइम लिक्विड 200 मिली
  • वीटाज़ाइम कैप्सूल
  • विटाज़ाइम लिक्विड 400 मिली
  • वीटाज़ाइम सिरप 60 एमएल

Vitazyme Syrup से संबंधित सवालों के जवाब

Q: क्या vitazyme syrup नशे की लत लगा सकती है ?

  • नहीं, Vitazyme Syrup नशे की लत नहीं है, आप जब चाहें इसे रोक सकते हैं।

Q: क्या यह दवा भोजन से पहले या बाद में लेनी चाहिए?

  • भोजन के बाद विटाज़ाइम सिरप लेने के अच्छे फायदे हैं।

Q: क्या vitazyme syrup कमजोर पाचन तंत्र वाले लोगों के लिए फायदेमंद है?

  • विटाज़ाइम सिरप लीवर के कार्यों को उत्तेजित करता है और पाचन को ठीक करता है, इसलिए कमजोर पाचन वाले लोगों के लिए यह फायदेमंद होगा।

Q: क्या vitazyme syrup गर्भावस्था और स्तनपान कराने वाली महिला के लिए सुरक्षित है?

  • डॉक्टर से परामर्श करे, अपने आप इस दवा को न ले।

Q: क्या मधुमेह रोगी vitazyme syrup ले सकते हैं?

  • हां। शुरू करने से पहले, अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

Q: How do you take Vitazyme? आप विटाज़ाइम किस तरह से लेते हैं?

कैप्सूल को लेने की लिए आप भोजन करने  के बाद ले सकते है एक गिलास पानी के साथ पूरे कैप्सूल को निगल लें। इसे कुचलें, चबाएं या तोड़ें नहीं।आप अपने डॉ के परामर्श से ले डॉ आपको निर्देशित करेगा ,
कार्मोजाइम सिरप क्या है?

Q: Is Carmozyme Good For Acidity?क्या कार्मोजाइम अम्लता के लिए अच्छा है?

Vitazyme जैसे की आपको ब्लॉग में बताया गया है की –अपच, अपच, पेट फूलना और अन्य अपच संबंधी लक्षणों के लिए निर्देशित किया जाता है। यह व्यक्ति की संपूर्ण पाचन शक्ति को बढ़ाता है।

Q: Is Vitazyme Safe For Infants? क्या विटाज़ाइम शिशुओं के लिए सुरक्षित है?

Vitazyme Drop का उपयोग बाल रोग के रोकथाम में किया जाता है इस दवा में पाचन शक्ति की बढ़ाने की लिए किया जाता है बच्चो पर उपयोग करने से पहले हो योग्य चिकित्सक की परामर्श लें Aspergillus Oryzae के साँचे के किण्वन द्वारा निर्मित एक बहुएंजाइम परिसर प्रदान करता है। जो शिशुओं और बच्चों में पाचन और पोषण में सहायता करने के लिए

Q: क्या गैस और कब्ज के लिए Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup का प्रयोग किया जा सकता है?

जी हाँ, गैस और कब्ज Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup के सबसे सामान्य प्रयोग बताये गए हैं। कृपया, पहले चिकित्सक से परामर्श लिए बिना गैस और कब्ज के लिए Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup का प्रयोग ना करें। Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup के सामान्य प्रयोगों के रूप में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें

Q: अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले मुझे कितने समय तक Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup प्रयोग करने की जरुरत होती है?

TabletWise.com वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं ने 1 दिन और 6 घंटों के भीतर को अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले लगने वाले सबसे सामान्य समय के रूप में बताया है। ये समय यह नहीं दर्शाते हैं कि आप क्या अनुभव कर सकते हैं या आपको इस दवा का प्रयोग कैसे करना चाहिए। आपको कितने समय तक Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup का सेवन करने की जरुरत है इसके बारे में जानकारी पाने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से संपर्क करें। Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup की प्रभावशीलता के बारे में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें

Q: आपको कितनी बार Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup प्रयोग करने की जरुरत होती है?

TabletWise.com वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं ने दिन में दो बार और दिन में एक बार को Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup प्रयोग करने की सबसे सामान्य आवृत्ति के रूप में बताया है। आपको कितनी बार Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup का प्रयोग करने की जरुरत है इस पर अपने चिकित्सक की सलाह का पालन करें। Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup प्रयोग करने की आवृत्ति के रूप में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें

Q: क्या मुझे इस उत्पाद का उपयोग पेट से पहले या भोजन के बाद खाली पेट का उपयोग करना चाहिए?

TabletWise.com वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं ने सबसे सामान्य तौर पर खाने के बाद Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup का सेवन करने के बारे में बताया है। हालाँकि, यह इस बात को नहीं दर्शाता है कि आपको यह दवा कैसे लेनी चाहिए। आपको यह दवा कैसे खानी चाहिए इस पर अपने चिकित्सक के सुझाव का पालन करें। Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup प्रयोग करने के समय के रूप में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें

Q: क्या इस उत्पाद का उपयोग करते समय भारी मशीनरी को चलाने या संचालित करना सुरक्षित है?

यदि Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup दवा का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में आपको निद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप या सिरदर्द का अनुभव होता है तो गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। यदि दवा खाने पर आपको नींद आती है, चक्कर आता है या आपका रक्तचाप बेहद कम हो जाता है तो आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। दवा विक्रेता दवाओं के साथ शराब ना पीने की सलाह देते हैं क्योंकि शराब नींद के दुष्प्रभाव को तेज कर देता है। Vitazyme सिरप / Vitazyme Syrup का प्रयोग करते समय कृपया इन प्रभावों का ध्यान रखें। अपने शरीर और स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार सुझाव पाने के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

Q: क्या यह दवा या उत्पाद व्यसनी या आदत बनाने वाला है?

ज्यादातर दवाओं में व्यसन का दुरूपयोग की संभावना नहीं होती है। आमतौर पर, सरकार उन दवाओं को नियंत्रित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत कर देती है जो व्यसनी हो सकती हैं। भारत में अनुसूची H या X और अमेरिका में अनुसूची II-V इसके उदाहरण के लिए रूप में शामिल हैं। आपकी दवा दवाओं की ऐसी किसी विशेष श्रेणी से संबंधित नहीं है इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कृपया उत्पाद पैकेज देखें। अंत में, चिकित्सक की सलाह के बिना खुद दवाएं ना लें और दवाओं के लिए अपने शरीर की निर्भरता ना बढ़ाएं।

Q: क्या मैं तुरंत इस उत्पाद का उपयोग करना बंद कर सकता हूं या क्या मुझे धीरे-धीरे उपयोग को कम करना है?

प्रतिघात प्रभावों की वजह से कुछ दवाओं को धीरे-धीरे कम करने की जरुरत होती है या उन्हें तुरंत बंद नहीं किया जा सकता है। अपने शरीर, स्वास्थ्य और आपके द्वारा प्रयोग की जाने वाली अन्य दवाओं के अनुसार सुझाव पाने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें।

Must Read About:जानिए किस बीमारी में काम आती है Evict Syrup In Hindi और कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.