Vasograin Tablet Uses in Hindi

आज के समय में काफी लोग माइग्रेन की समस्या से ग्रसित है। कई बार इस समस्या की वजह से उन्हें बुखार तक आ जाता है। इसके लिए तरह – तरह की दवाई का प्रयोग भी करते है लेकिन उससे किसी भी तरह का फायदा नहीं होता है। ऐसे में हमें माइग्रेन की समस्या से निजात पाने के लिए सही तरीके की दवाई का प्रयोग करना चाहिए। आज के समय में हमारे बाजारों में दवाई की दुकान पर माइग्रेन की समस्या से निजात पाने के लिए कई तरह की दवाईयां बिक रही है लेकिन इसमें आधे से ज्यादा लोकल है जिसका कही पर नाम पता नहीं होता। ऐसे में बहुत ही सावधानी से हमें इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए। इस तरह की दवाई का प्रयोग करने से पहले भी डॉ से सलाह लेनी चाहिए। दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके माइग्रेन की समस्या में निजात पाने के लिए मदद कर सकता है। उस दवाई का नाम है Vasograin tablet in hindi।वासोग्रेन एक गोली है जिसका प्रयोग माइग्रेन और माइग्रेन लक्षणों जैसे तेज़ सिरदर्द , मतली, इत्यादि के रोकथाम के लिए किया जाता है | आइए आज के इस ब्लॉग में हम इस दवाई के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहे हैं। हम आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप दवाई से जुड़ी सभी जानकारी अपने पास रखना चाहते है तो हमें फॉलो कर सकते हैं। Yadavji.in वेबसाइट बहुत ही सरल भाषा में आप तक जानकारी पहुंचाता है। आपको किसी अन्य दवाई की जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते हैं। हमारे ब्लॉग अच्छे लगे तो इसे शेयर भी जरूर करें।

Vasograin tablet in hindi क्या है

जब भी कभी आपको सर में दर्द या फिर माइग्रेन से संबंधित कोई परेशानी होती है तो ऐसे में डॉक्टर आपको दर्द से रिलीफ पाने के लिए कई प्रकार की टैबलेट लिखते है जिसमें से एक है Vasograin Tablet Uses in Hindi इसका उपयोग माइग्रेन के उपचार में किया जाता है । Vasograin डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है, जैसा की नाम से पता चल रहा है जो टैबलेट के रूप में उपलब्ध है। यह दवाई Vasograin को माइग्रेन के आलावा अन्य दिक्कतों में भी काम लिया जा सकता है।

वासोग्रेन टैबलेट ( Vasograin tablet uses in hindi ) का उपयोग मेनली रूप से माइग्रेन के दर्द निवारक के रूप में किया जाता है। यह एक आम दवा है, जो काफी लोकप्रिय और सर दर्द यानी माइग्रेन के लिए काफी फायदेमंद दवा है। इस दवा का जैसे ही सेवन करते है की तुरंत परिणाम मिलता है और दर्द से राहत मिलता है। इसका उपयोग ना केवल सिर्फ दर्द यानी माइग्रेन की समस्या में किया जाता है, बल्कि और भी कई तरह की समस्या जैसे सिरदर्द, दांत का दर्द, ब्रेन पैरालाइसिस, मतली, उल्टी और कान के दर्द में भी इस दवा का सेवन किया जाता है।

यह भी पढ़ें –Dydroboon Tablet 10 mg Uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें ?

वासोग्रेन टैबलेट की सामग्री | What is ingredients or, chemical composition Vasograin tablet in Hindi :–

Vasograin tablet निम्न पदार्थों से मिलकर बना होता है जिसके बारे में नीचे देखते है,वैसे तो Vasograin tablet में मुख्य रूप से एंटीमाइग्रेन का कॉम्बिनेशन ही होता जिससे मिलकर इसे बनाया जाता है जो इस प्रकार है–

  • Paracetamol – 250 MG
  • Caffeine – 100 MG
  • Prochlorperazine Maleate – 2.5 MG
  • Ergotamine Tartrate – 1 MG


ऊपर दिए गए सभी घटक को एक उचित अनुपात में मिलाकर यानी सभी कॉम्बिनेशन के साथ Vasograin tablet बनाया जाता है।

वासोग्रेन टैबलेट कैसे काम करता है | How does Vasograin tablet work in Hindi :–

Vasograin Tablet Uses in Hindi हमारे शरीर में antibiotic के रूप में मुख्यत कार्य करता है। यह दवा हमारे शरीर में मौजूद उन जीवाणुओं को नष्ट करता है, जो हमारे एंजाइम के कार्य में बाधा डालता है।

वैसोग्रेन टैबलेट में उपस्थित सभी घटक जैसे कैफीन, एर्गोटेमाईन, पेरासिटामोल और प्रोक्लोरपेराजाइन है जो माइग्रेन का इलाज करता है। एर्गोटेमाईन एक प्रकार एर्गोट अल्कालॉयड है जो सिर की रक्त वाहिकाओं (blood vessels) को फैलाकर सिरदर्द होने से रोकता है। कैफीन, जो है अर्गोटेमाइन के अवशोषण को बढ़ाता है और अधिक मात्रा में रक्त वाहिकाओं को संकुचित यानी की कॉन्ट्रैक्ट करता है। पैरासिटामोल एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) भी है। जिससे यह मस्तिष्क में कुछ केमिकल मैसेंजर के स्त्रावण को ब्लॉक करता है जो दर्द के लिए जिम्मेदार होते हैं। प्रोक्लोरपेराज़ाइन एक एंटीएमेटिक (उल्टी मिचली रोकने की दवा) है जो आपके मस्तिष्क के उस हिस्से में सिग्नल को ब्लॉक करके काम करती है जो मिचली/उल्टी के लिए जिम्मेदार होता है।

तो इस प्रकार से Vasograin Tablet Uses in Hindi में उपस्थित सभी घटक अपना अपना काम करता है। और समस्या से निजात दिलाता है।

वासोग्रेन टैबलेट के लाभ

माइग्रेन

वासोग्रेन टैबलेट दवाओं का एक मिश्रण है जो माइग्रेन के सिरदर्द का इलाज करता है और उसे रोकता है। यह मस्तिष्क में विद्युत गतिविधि को बदलता है, दर्द संवेदना के लिए जिम्मेदार रसायनों को अवरुद्ध करता है और उन संकेतों को भी रोकता है जो माइग्रेन से जुड़े मतली उल्टी का कारण बनते हैं। इसमें कैफीन भी होता है जो आपके मस्तिष्क को आपके मूड को बेहतर बनाने के लिए उत्तेजित करता है और आपकी ऊर्जा के स्तर में सुधार करके आपको अच्छा महसूस कराता है। माइग्रेन के सिरदर्द की आवृत्ति को रोकने और कम करने से, यह आपको अपनी दैनिक गतिविधियों को पूरा करने और जीवन की बेहतर गुणवत्ता प्राप्त करने में मदद कर सकता है।

यह भी पढ़ें –Regestrone Tablet Uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें

वासोग्रेन टैबलेट की खुराक क्या है | Vasograin tablet doses in Hindi :–

किसी भी दवाई को देने से पहले डॉ तीन चीजों पर ध्यान देते हैं। इन तीन चीजों की जानकारी हम नीचे प्रदान कर रहे हैं।

  1. प्रोब्लम यानी समस्या
  2. आयु (age)
  3. शरीर की वजन

दवा का सेवन डॉक्टर के बताए गए निर्देश के अनुसार ही करे। यदि टैबलेट के फॉर्म में है दबा तो उसका डोज एमजी,जीएम और माइक्रो जीएम में दिया जाता है। वही जब बच्चो को दिया जाता है तो वह syrup रहता है तो फिर उसको ml मे दिया जाता है लेकिन रहता है वह एमजी में ही। जब मरीज को सुधार होने लगता है तो उस हिसाब से दवा में परिवर्तन किया जाता ।

तो चलिए देखते है Vasograin tablet का खुराक –

आप एक दिन में 2 बार का दवा का सेवन कर सकते हैं। आपको इस दवा का सेवन खाना खाने के बाद करना चाहिए।
मात्रा :– 1 से 2 mg प्रति मात्रा अधिकतम 6 mg प्रतिदिन। 12 mg सप्ताह। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।
खाना खाने से पहले अगर आप इसका सेवन करते है, तो इससे आपको कुछ नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।
बच्चो के लिए यह मेडिसिन निषेध है।दुग्धावस्था और गर्भावस्था में भी निषेध है, क्योंकि गर्भवती स्त्री में प्रायः इस औषधि को नहीं दिया जाता है।

ओवरडोज की कंडिशन में :– डॉक्टर द्वारा दिये गए टैबलेट खुराक से अधिक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते हैं। यदि आपको कोई दुष्प्रभाव मिले तो अपने चिकित्सक से सलाह ले।

खुराक भूल जाने पर :– अगर खुराक भूल गये हैं , तो मिस्ड खुराक को छोड़ दें और अगले खुराक के साथ आगे बढ़ें। कभी भूली हुई खुराक के लिए दोहरी खुराक का उपयोग न करें। अगर आप ज्यादा दवाई का सेवन कर लेते है तो इसके गंभीर प्रभाव भी देखने को मिलते है ऐसे में हमें बहुत ही सावधानी के साथ में दवाई का प्रयोग करना चाहिए।

यह भी पढ़ें –Colicaid Drops in Hindi को इस्तेमाल करने का तरीका

वेसोग्रेन टैबलेट के इस्तेमाल में सावधानियां (Vasograin Tablet Precautions in Hindi):-

इस दवा को उपयोग (vasograin tablet uses in hindi) में लाने से पहले डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्थिति या किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहे हो, तो उसके बारे में जानकारी अवश्य दे। इस दवाई का सेवन अपने डॉक्टर से विचार विमर्श कर के ही ले। इस टैबलेट के स्ट्रिप पर कुछ दिशा-निर्देश दिए हुए रहते है, उनको पढ़कर ही इसका सेवन करे। यदि आप को इस टैबलेट के सेवन करने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर से संपर्क कर उनसे इलाज करवाए। निम्नलिखित कुछ ऐसी सावधानियां है, जिनका उपयोग इस टैबलेट का सेवन करते समय इस्तेमाल कर सकते हो।

  • यदि आप को इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है, तो इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • यदि आप को लिवर या गुर्दे की समस्या है, तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • यदि आप को बुखार है, तो इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से जानकारि अवश्य ले।
  • एल्कोहोल के साथ इस टैबलेट का सेवन करने से बचे, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
  • इस टैबलेट का सेवन ३ वर्ष से अधिक आयु वाले बच्चे को ही कराए,अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
  • यदि आप किसी विटामिन या सप्लीमेंट का उपयोग (Vasograin Tablet Uses in Hindi) कर रहे है तो इस टैबलेट का सेवन करने से बचे।
  • स्तनपान के समय इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • गर्भावस्था के दौरान इस टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
  • आमतौर पर इस टैबलेट का उपयोग माइग्रेन और सिरदर्द के इलाज में किया जाता है।

Vasograin tablet की कीमत कितनी होती है:-

इस दवा मूल्य की बात करे, तो आप इसके एक स्ट्रिप के लिए करीब ₹75 रुपए चुकाना पड़ता है। इस दवा के एक स्ट्रिप में कुल 10 गोलियां उपलब्ध होती हैं, जिसे आप आसानी से खरीद सकते है, क्यूंकि वासोग्रेन टैबलेट की खरीद और बिक्री भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप अपने सुविधा के अनुसार नजदीकी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन खरीद सकते है। कभी – कभी इस दवाई के लिए पर्ची की भी जरूरत पड़ती है ऐसे में दवाई की पर्ची हमेशा अपने पास रखें। दवाई के सेवन भी डॉ के मुताबिक ही करनी चाहिए, अगर आप खुद से दवाई का प्रयोग करते है तो कई तरह की गंभीर समस्या हो सकती है।

Vasograin tablet को स्टोर कैसे करे:-

Vasograin tablet दवा को रूम टेम्प्रेचर पर रखें। कमरे के तापमान में (25-30 डिग्री सेल्सियस) दवा को रखने पर इस बात का ध्यान जरूर रखें कि कमरे में अधिक गर्मी न हो। साथ ही दवा को सीधे प्रकाश यानी सनलाइट से बचाएं। Vasograin Tablet Uses in Hindi को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। साथ ही पालतू जानवर की पहुंच से भी दवा को दूर रखें। दवाई की बची हुई खुराक को किसी सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए जिससे दवाई खराब न हो। कई बार हम बची हुई खुराक को घर पर ऐसे ही रख देते है ऐसे में दवाई खराब हो जाती है. इसलिए दवाई की बची हुई खुराक को भी अच्छे से रखना चाहिए।

कहां से खरीदें Vasograin tablet:-

दोस्तों अगर हम Vasograin tablet दवाई के खरीदने को बात करें तो इसे आप भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से खरीद सकते है । अगर मेडिकल स्टोर पर दवाई ना मिलें तो ऑनलाइन तरीके से भी दवाई को मांगा सकते है। आज के समय में ऑनलाइन तरीके से किसी भी समान को मांगना बहुत आसान है साथ ही आपके पैसे की भी बचत होती है । इस दवाई के लिए कभी कभी डॉक्टर के पर्ची की जरूरत पड़ती है ऐसे में डॉक्टर की पर्ची पहले से तैयार रखें । इस दवाई के डोज का निर्धारण हमें हमेशा अपने डॉ से करवाना चाहिए। कभी भी दवाई का प्रयोग खुद से न करें नहीं तो इसके गंभीर प्रभाव हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें –Manforce Tablet in Hindi क्या है? कब और कैसे करना चाहिए

Vasograin tablet ka निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग में हमने Vasograin Tablet Uses in Hindi के बारे में जानकारी हासिल की। आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी इसलिए हमारे इस ब्लॉग को जरूर शेयर करें। अगर आप इसी तरह से और भी दवाई के बारे में जानना चाहते है तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें।

दोस्तों आज के समय में दवाई के बारे में सही जानकारी रखना बहुत जरुरी है ऐसे में Yadavji.in वेबसाइट आपके सहयोगी के रूप में काम कर रहा है। दोस्तों आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने दवाई से जुड़ी अन्य किसी जानकारी के बारे में हमसे पूंछ सकते हैं।दोस्तों यहां पर दी हुई जानकारी से अगर आप दवाई का सेवन करते है और किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी होती है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी । इसलिए दवाई का प्रयोग सावधानी से और डॉक्टर की सलाह पर ही करें ।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.