Trigan D Tablet use in Hindi

पोस्ट में सम्मिलित विषय – Trigan d tablet use in hindi ka upayog, dushprabhaav, laabh, aayuvarg, maatra, saamagree) | Trigan d tablet use, benefits, dosage, age limit, side effects, ingredients, price, adult, in Hindi, in India)

दोस्तों पेट का दर्द हमें अचानक से होता है , जिसकी वजह से हम अपने सभी काम बंद करके केवल पेट को पकड़ कर बैठ जातें है। ज्यादातर यह समस्या तब होती है जब हम बाहर की चीजों का प्रयोग ज्यादा करते है। इसकी वजह से कई बार हम अन्य बीमारी की चपेट में भी आ जातें है। लेकिन दोस्तों सब इस बीमारी से आपको घबरानें की जरूरत नहीं है। क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट पेट दर्द के इलाज के लिए लेकर आया है Trigan d tablet use in hindi . चलिए आज इस ब्लॉग के माध्यम से जानतें है की Trigan d tablet क्या है और इसका प्रयोग कैसे कर सकते है।

दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी पहुचानें का काम करते है। अगर आप एक जागरूक नागरिक बनाना चाहतें है और अपने दवाई से जुडी जानकारी रखना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़ें और दवाई से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी हांसिल करें। आज के इस दौर में दोस्तों दवाई की जानकारी रखना बहुत जरुरी है , क्योंकि हम कब बीमार पड़ जाए पता नहीं होता और कई बार डॉ कैसी दवाई हमें दे रहें है , इसकी भी जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हम डॉ के मुताबिक चलते है और कभी – कभी दवाई के लिए ज्यादा पैसे या फिर गलत दवाई का प्रयोग कर लेते है। लेकिन अब से आपको किसी भी तरह के गलत दवाई प्रयोग करने की जरूरत नहीं है।

Trigan D Tablet use in Hindi क्या है :-

ट्रिगन डी गोली आमाशय पीड़ा के उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली एक सम्मिश्रण औषधि है। यह आमाशय और आंत्र की मांसपेशियों को आराम देकर आमाशय पीड़ा और मरोड़ को कम करने के लिए प्रभावशाली शैली से काम करता है। यह कुछ केमिकल संदेशवाहकों को भी रोकता है जो पीड़ा और ज्वर का कारण बनते हैं।

ट्रिगन डी गोली का सेवन आहार के साथ या उसके बिना एक डोज़ और अवधि में किया जाता है जैसा कि चिकित्सक ने परामर्श दी है। आमाशय बुरा होने से बचने के लिए इसे आहार के साथ लेना अच्छा है। आपको दी जाने वाली डोज़ आपकी स्थिति पर निर्भर करती है और आप औषधि के प्रति कैसी रिएक्शन करते हैं। जब तक आपका चिकित्सक परामर्श देता है तब तक आपको यह औषधि लेते रहना चाहिए। यदि आप बहुत शीघ्र उपचार बंद कर देते हैं तो आपके लक्षण वापस आ सकते हैं और आपकी स्थिति और बुरा हो सकती है। अपनी सेहत सेवा टीम को उन सब के सब और औषधियों के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं क्योंकि कुछ इस औषधि से प्रभावित हो सकती हैं या प्रभावित हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें:- Hemfer Syrup Uses in Hindi  सबसे ज्यादा प्रभावी और सुरक्षित खून बढ़ाने की और कमजोरी दूर करने की दवा

Trigan D Tablet use in Hindi कैसे काम करता है

ट्रिगन डी गोली दो औषधियों का एक मिश्रण हैःडायसाइक्लोमिन और पैरासिटामोल, जो आमाशय में पीड़ा और ऐंठन से आराम दिलाता है. डायसाइक्लोमाइन एक एंटी-कोलीनर्जिक है जो आमाशय और आंत्र (आंत्र) में मांसपेशियों को आराम देता है। यह यकायक मांसपेशियों के संकुचन (मरोड़) को रोकता है, जिससे मरोड़, पीड़ा, स्वेलिंग और आकुलता ( बेचैनी ) से आराम मिलती है। Paracetamol एक एनाल्जेसिक (पीड़ा निरोधक) है जो पीड़ा पैदा करने वाले कुछ केमिकल मैसेंजर को निकलने से रोकता है।

Trigan D Tablet टैबलेट की सामग्री / Ingredients of Trigan-D Tablet

डाइसाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड: ट्राइगैन-डी टैबलेट में डाइसाइक्लोमीन हाइड्रोक्लोराइड (20mg) होता है। यह दवाओं के एक वर्ग से सम्बंधित है जिसे एंटीकोलिनर्जिक दवाओं के रूप में जाना जाता है। यह मुख्य रूप से जीआईटी (gastrointestinal tract) में मांसपेशियों की ऐंठन के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है।

पेरासिटामोल: इसमें पेरासिटामोल (325mg) होता है। पेरासिटामोल एंटी-पायरेटिकस दवाओं के वर्ग से संबंधित है। यह एनाल्जेसिक (दर्द निवारक) और एंटीपायरेटिक (बुखार निवारक) दोनों प्रभाव दिखाता है।

यह भी पढ़ें:- जानिए किस बीमारी में कर सकते है Levolin Syrup uses in hindi का प्रयोग

Trigan D Tablet के फायदा

आमाशय के ट्रीटमेंट में फायदेमंद :-

दोस्तों Trigan D Tablet आमाशय और आंत्र में प्रभवशाली रूप से हमें आराम प्रदान करता है। यह हमारे ब्रेन में जाकर संदेशवाहकों को रोकता है और पीड़ा को खत्म करता है। यह हमारे अमाशय पीड़ा के साथ – साथ मरोड़, स्वेलिंग और आकुलता के उपचार के लिए भी प्रभावशाली है। दोस्तों अगर आप अपने पेट की बीमारी को जल्द खत्म करना चाहते है तो नियमित रूप से आप इस दवाई का सेवन करते रहें है।

तेजी से सजेशन ( suggestion )

ट्रिगन डी गोली की गोली अमाशय के दर्द को कम करता है। लेकिन दोस्तों इस दवाई का प्रयोग आपको खाना खानें के बाद ही करना चाहिए। दोस्तों , अगर आप इस दवाई का प्रयोग कर रहें है और अचानक से आपको बुखार होने लगे तो आपको इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Trigan D . के आम दुष्प्रभाव ( side effect )

उल्टी :- दोस्तों सभी दवाई की तरह ही इसके भी दुष्प्रभाव देखने को मिलता है ऐसे में हमें इस दवाई का प्रयोग बहुत बचाकर करना चाहिए। अगर आप Trigan D Tablet का प्रयोग कर रहें है तो कभी – कभी आपको उल्टी जैसा महसूस हो सकता है , ऐसे समय में आपको इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए।

कमजोरी :- इस दवाई का प्रयोग करने वाले लोगों की मानें तो दवाई खानें के बाद आप कमजोरी भी महसूस कर सकते है। ऐसे में आपको बहुत सोच – समझकर दवाई का प्रयोग करना चाहिए। अगर आपको दवाई खानें के बाद कमजोरी लगें तो दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

घबराहट या बेचैनी :- डॉ की मानें तो इस दवाई के खानें के बाद कुछ लोगों को घबराहट या बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यह नुकसानदेय है। आपको इसकी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए और हो सकते तो दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए।

Trigan D Tablet का इस्तेमाल कैसे करें :-

दोस्तों अगर आप किसी दवाई का प्रयोग करने जा रहें है तो , इसकी जानकारी आप अपने डॉ से जरूर लें। क्योंकि डॉ ही हमारी दवाई का निर्धारण सही तरीके से करते है। ऐसे में अगर आप सही तरीके से दवाई लेते है तो कई तरह के साइड इफेक्ट से भी बच सकते है। दोस्तों अगर हम Trigan D Tablet की बात करें तो इस दवाई का प्रयोग आप खाना खानें के बाद कर सकते है। कभी भी इस दवाई को साबुत न निगलें और न ही चबाएं और न कुचलें ,ऐसा करना नुकसान देय हो सकता है। इस दवाई को आप डॉ की सलाह पर सुबह और शाम दोनों समय एक टेबलेट खा सकते है। लेकिन यह भी ध्यान रहें कि कभी भी ज्यादा दवाई का प्रयोग न करें।

दोस्तों अगर आप किसी दिन इस दवाई को खाना भूल जातें है तो , जितना जल्दी हो सके दवाई का सेवन कर लें। अगर अगली खुराक का समय हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ देना चाहिए और समय से अपने अगले खुराक का सेवन करना चाहिए। कभी भी जल्दबाजी में डबल खुराक नहीं खाना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- क्या खांसी को ख़त्म करने में Grilinctus Syrup Uses करता है

सुरक्षा संबंधी सलाह

गर्भावस्था :-

इस दवाई का प्रयोग आप गर्भावस्था में आसानी से कर सकते है , डॉ की मानें तो गर्भावस्था के दौरान यह दवाई सुरक्षित मानी जाती है। लेकिन एक बार इस दवाई का प्रयोग करने से पहले अपने डॉ की सलाह जरूर ले लें।

ड्राइविंग:-

दोस्तों अगर आप इस दवाई को खाकर कहीं ड्राइविंग पर जा रहें है तो दवाई खानें के कुछ देर बाद गाड़ी चलाना चाहिए। अगर आप दवाई खानें के तुरंत बाद गाड़ी चलाते है तो आपको सिर में दर्द का अनुभव हो सकता है। जो आपको नुकसान पहुंचा सकता है ऐसे में आप दवाई का प्रयोग सोच समझकर करें।

किडनी:-

किडनी की बीमारी से पीड़ित मरीज को इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। इस दवाई को खानें से पहले डॉ की सलाह लें और दिक्क्त होने पर दवाई का प्रयोग बंद कर दें।

लिवर :-

लिवर की बीमारी से पीड़ित मरीज को इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। इसके लिए मरीज अपने डॉ से संपर्क कर सकते है। बिना डॉ के अनुमति के इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। डॉ की मानें तो लिवर के गंभीर मरीजों को इस दवा को लेने की सलाह दी जाती है लेकिन इसका प्रयोग जाँच करवानें के बाद ही करें।

शुगर :-

इस बीमारी से ग्रसित मरीज को सबसे पहले इसकी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए। अगर शुगर की कोई और दवाई चल रही है तो इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। शुगर के मरीज इस दवाई का सेवन डॉ की सलाह पर आसानी से कर सकते है।

Trigan D Tablet use in Hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों दवाई को सुरक्षित रखनें का अपना एक स्थान होता है , जिसकी वजह से दवाई का तापमान बना रहता है और वह खराब नहीं होती है। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी है की जब भी हम किसी भी दवाई को खरीदकर लाएं तो उसे सुरक्षित स्थान पर रखें क्योंकि यह हमारे जरुरी चीजों में से एक है। अगर आप दवाई की सुरक्षा नहीं करते है तो इसकी वजह से कभी – कभी भारी नुकसान भी चुकाना पड़ जाता है ऐसे में हम आपको सलाह देंगे की दवाई को रखनें के बारें में जानकारी अपने डॉ से या फिर जहाँ से दवाई खरीदें , उन लोगों से जरूर पूंछें।

दोस्तों अगर आप इस दवाई को खरीदकर लाएं है तो इसे आप अपने रूम के कमरे में आसानी से रख सकते है। जहाँ पर यह ध्यान रखना होगा होगा की ज्यादा धूप या फिर ठंड वाला स्थान न हो। इसके आलावा दोस्तों हमेशा यह ध्यान रखना है कि छोटे बच्चों की पहुँच से दवाई को दूर रखें , कभी – कभी गलती से बच्चे दवाई को अपने मुँह में डाल लेते है और इसकी वजह से उन्हें बहुत दिक्क्त होती है। कभी भी टूटी हुई या फिर पहले से पड़ी हुई दवाई का प्रयोग भी ा करें , दवाई हमेशा डॉ की सलाह पर खाएं।

Trigan D Tablet use in Hindi मूल्य –

दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता है , इसके अलावा दोस्तों कई बार अलग – अलग कंपनी होने की वजह से भी इसके कीमत में बदलाव देखनें को मिलता है। ऐसे में हम आपको सलाह देंगे की आप इसके कीमत की जानकारी अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से ले लें या फिर ऑनलाइन तरीके से भी इसके कीमत की जानकारी आप लें सकते है। अगर आप दवाई खरीदनें जा रहें है तो Trigan d tablet use in hindi आपको बता दूँ की यह दवाई बहुत सस्ती है और आसानी से खरीदी जा सकती है। लेकिन दवाई का प्रयोग आपको तभी करना है जब इसे खानें की सलाह डॉ दें।

यह भी पढ़ें:- क्या Soframycin Skin Cream Uses in Hindi मुहासें को करता है खत्म

कहाँ से खरीदें Trigan D Tablet use in Hindi :-

दोस्तों अगर आप Trigan d tablet use in hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो आसानी से अपने नजदीकी मेडिकल की दुकान पर जाकर खरीद सकते है। अगर दवाई वहाँ पर नहीं मिल रही है तो आप ऑनलाइन तरीके से इस दवाई को घर बैठे माँगा सकते है। इस दवाई के लिए किसी भी तरह की पर्ची को दिखानें की जरूरत नहीं है , ऐसे में आप अगर पर्ची नहीं दिखतें है तो आपको दवाई खरीदनें में कोई दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा। जब भी दवाई को खरीदें तो उसके बारें में जानकारी अच्छे से ले लें और अगर सही जानकारी न मिलें तो Yadavji.in की वेबसाइट पर आकर ब्लॉग को पढ़ें और सही जानकारी हांसिल करें।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हमनें Trigan d tablet use in hindi दवाई के बारे में जानकारी हांसिल की आशा है की आप सभी को यह जानकारी पसंद आयी होगी। इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है की हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर आपके पास भी किसी भी दवाई की जानकारी है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमें उस दवाई के बारे में जानकारी भेज सकते है। दोस्तों आप जब भी किसी भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह पर करें किसी भी दिक्क्त होने पर Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:- जानिए कैसे ख़त्म कर सकते है माइग्रेन की बीमारी और कैसे किया जाता है 

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.