Thrombophob Uses in Hindi

दोस्तों आज के समय में लगातार नई – नई दवाईयां बाजार में आ रही है। जिसकी जानकारी हम सभी को आसानी से नहीं उपलब्ध हो पाती है। इन्ही जानकारी को आसान बनाने के लिए Yadavji.in वेबसाइट लगातार प्रयासरत है। आप Yadavji.in के माध्यम से अपनी दवाई से जुडी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है। आज हम अपनी इस जानकारी की श्रृंखला में लेकर आए है Thrombophob Uses in Hindi क्रीम की जानकारी। जिसका प्रयोग करके आप कई तरह की बीमारी को आसानी से खत्म कर सकते है। तो चलिए दोस्तों जानते है कि क्या है Thrombophob Uses in Hindi और कैसे , किस बीमारी में कर सकते है इसका प्रयोग।

Table of Contents

Thrombophob क्या है :-

Thrombophob Uses in Hindi ऑइंटमेंट बेंज़िल निकोटिनेट और हेपरिन के मिश्रण से बनी हुई दवाई है। जिसका प्रयोग हम त्वचा के नीचे बनने वाले रक्त के थक्कों को रोकने के लिए करते है। यह हमारे नसों में जुड़े दर्द और सूजन को कम करने में भी मदद करता है। डॉ के मुताबिक इस दवाई के ज्यादा साइड इफेक्ट भी नहीं है। Thrombophob Uses in Hindi एक तरह का मलहम है। इसका प्रयोग करने पर सूजन या दर्द आसानी से और बहुत जल्द खत्म हो जाते है। यह खून के थक्के को भी तोड़ता है लेकिन इसका प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए। इस दवा का प्रयोग हमें शरीर के बाहरी भाग में ही करना चाहिए। इसे लगाने के कुछ देर बाद त्वचा पर आपको लालिमा जैसा दिखाई पड़ेगा , जिसके लिए घबरानें की जरूरत नहीं है।

दोस्तों Thrombophob Uses in Hindi जेल की तरह होता है। अगर गलती से यह आँखों में या फिर मुँह में लग जाये तो नुकसान पहुंचाता है। इसलिए हमेशा इसे प्रयोग करते समय यह ध्यान रखें की यह दवाई आंखों या मुंह पर न लगने पाए। अगर लग भी जाता है तो अपने आंखों या मुंह तुरंत साफ़ पानी से धूल लेना चाहिए। Thrombophob में मुख्य रूप से हेपारिन पाया जाता है। डॉ इसका प्रयोग बवासीर के समय बनने वाले रक्त के थक्के को ठीक करने के लिए देते है। यदि आपको कोई अन्य गंभीर बीमारी है तो इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

थ्रोम्बोफोब का कब करें प्रयोग :- Thrombophob Uses in Hindi

सतही थ्रोम्बोफ्लिबिटिस

दोस्तों अक्सर हमने देखा है कि हमारे शरीर में चोट लगने से त्वचा के की सतह के पास सूजन जैसा आ जाता है। कभी – कभी सर्जरी करने की वजह से भी ऐसा देखने को मिलता है, जो लम्बे समय तक रहने पर एक बीमारी का रूप ले लेता है। डॉ ऐसे समय में Thrombophob Uses in Hindi का प्रयोग करने के लिए बोलते है। ऐसा ज्यादातर लोगों के पैरों में देखने को मिलता है। लेकिन कभी – कभी यह थक्के बाँहों या फिर गर्दन में भी हो जाते है।

सतही खरोंच

हम सब अक्सर चलते हुए किसी चीज से टकरा जाते है तो हमारी त्वचा में खरोच जैसा आ जाता है। जिससे हमारे त्वचा का रंग भी ख़राब हो जाता है। कभी – कभी यह चोट फट सा जाता है, लेकिन खून न निकलने की वजह से यह काला सा पड़ जाता है। इसलिए Thrombophob Uses in Hindi का प्रयोग अक्सर ऐसे चोट को खत्म करने के लिए किया जाता है।

Must Read About: Dermiford Cream Uses In Hindi

थ्रोम्बोफोब जेल कैसे बनाया जाता है – Thrombophob Gel ingredients in hindi

किसी भी दवाई को अलग – अलग तरह के फार्मूले के साथ बनाया जाता है। अगर हम थ्रोम्बोफोब जेल के बारें में बात करें तो इसे बनाने की जानकारी नीचे दी गयी है।

  • बेंज़िल निकोटिनेट सामयिक
  • हेपरिन
  • बेंज़िल निकोटिनेट

यहाँ जानिए थ्रोम्बोफोब जेल के साइड इफेक्ट– Thrombophob Gel side effect in Hindi

दोस्तों अगर किसी दवाई का फायदें है तो , उसका नुकसान भी अक्सर देखने को मिलता है। अगर हम Thrombophob Gel uses in hindi के नुकसान की बात करें तो कई बार यह शरीर में बहुत घातक तरीके का नुकसान पहुँचता है। इसलिए इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए। नीचे हम थ्रोम्बोफोब जेल के साइड इफेक्ट के बारें में जानकारी प्रदान कर रहें है।

एलर्जी: अगर आपको इसमें मौजूद किसी भी घटक से एलर्जी है तो तुरंत इस दवा का प्रयोग बंद कर देना चाहिए। क्योंकि एलर्जी की वजह से आपको अन्य तरह की दिक्क्त का सामना करना पद सकता है। डॉ बताते है कि Thrombophob Gel side effect in Hindi से आपको उल्टी , पित्त जैसी समस्या हो सकती है। इसके कारण पूरे शरीर में लाल रेंज चकत्ते पड़ सकते है। ऐसी परिस्थिति में आपको तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए।

लगाने के बाद सुन्न होना: कभी – कभी दवाई लगाने से हमारा शरीर सुन्न हो जाता है। ऐसा तभी होता है जब हम दवाई का ज्यादा मात्रा में प्रयोग करते है। यह भी एक तरह की बीमारी ही है , जिसका हमारे आपके शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप Thrombophob Gel side effect in Hindi का प्रयोग कर रहें है और आपके साथ ऐसा हो रहा है तो तुरंत आपको दवा का प्रयोग बंद करके डॉ से सलाह लेनी चाहिए।

खुजली: डॉ बताते है कि कभी – कभी Thrombophob Gel side effect in Hindi का प्रयोग करने से खुजली की समस्या देखने को मिलती है। जब भी हमारे शरीर में खुजली होती है तो इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है और हमारे शरीर का रंग ख़राब होने लगता है। ऐसी समस्या अगर आपको Thrombophob Gel के प्रयोग के समय पर हो रही है तो दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए। तब तक दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए जब तक डॉ इसे लगानें की सलाह न दें। खुजली की वजह से कभी – कभी घाव वाली जगह सफ़ेद भी पड़ जाती है , जो हमारे स्किन पर बुरा प्रभाव डालती है।

जलन: कुछ लोगों ने इस दवा को प्रयोग करने के बाद यह भी बताया है कि Thrombophob Gel लगाने के बाद शरीर में जलन सा होता है। जिसकी वजह से पुरे शरीर में दर्द सा बना रहता है। ऐसा होने पर आप दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर दें और अपने डॉ को इसकी जानकारी जरूर दें। जिससे भविष्य में आपके साथ किसी भी अन्य तरह की दिक्क्त न हो सकें।

सांस की समस्या: अगर आप प्रतिदिन डॉ के दिए हुए निर्देश के अनुसार दवाई का प्रयोग करते है तो नुकसान की संभावना कम होती है। लेकिन अगर आप आवश्यकता से अधिक दवाई का प्रयोग करते है तो, यह आपको अलग – अलग तरह की समस्या में डाल सकता है। कुछ मामले में यह भी देखा गया है कि Thrombophob Gel का प्रयोग करने से साँस भी फूलता है। ऐसे मामले बहुत कम ही देखने को मिलते है। लेकिन ऐसा होने पर दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

Thrombophob Gel के प्रयोग से पहले जानें कुछ जरुरी बातें :-

Thrombophob Gel क्रीम का प्रयोग करते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जिससे दवाई के इस्तेमाल के समय किसी भी प्रकार के दिक्क्त का सामना न करना पड़ें और दवाई लगानें पर आपको इसके फायदें आसानी से मिल सकें। बहुत से लोग जानकारी न होने के कारण दवाई का गलत प्रयोग कर लेते है इससे उन्हें काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है।

थ्रोम्बोफोब जेल का प्रयोग आप जब भी करें तो यह ध्यान रखें की दवाई का इस्तेमाल उचित मात्रा में और डॉ के बताए अनुरूप ही करें। इससे आपको कभी भी कोई परेशानी नहीं होगी।

डॉ के मुताबिक दिल की समस्या वाले मरीज को या फिर व्यक्ति को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसे लोग अगर इस दवाई का प्रयोग करते है तो उन्हें दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।

यदि किसी भी व्यक्ति को Thrombophob Gel से एलर्जी या कोई अन्य स्थिति है तो इस दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर दें।

इस दवाई का प्रयोग कभी भी छोटे बच्चों पर नहीं करनी चाहिए। इससे उनका स्किन ख़राब हो सकता है।

गर्भवती महिला को भी इस दवाई के प्रयोग से बचना चाहिए। अगर ऐसी महिला इस दवाई का प्रयोग कर रही है तो यह उनके लिए नुकसानदेय हो सकता है।

Must Read About: Roop Mantra Cream

जानिए कैसे प्रयोग करें थ्रोम्बोफोब जेल :-

दोस्तों कोई भी दवाई हो उसे डॉ के द्वारा दिए हुए निर्देश के अनुसार ही प्रयोग करना चाहिए। इससे आपको कभी भी परेशानी नहीं होगी। अगर हम थ्रोम्बोफोब जेल के प्रयोग की बात करें तो इस दवाई का प्रयोग भी डॉ के निर्देश पर ही करनी चाहिए क्योंकि डॉक्टर मरीज की स्थिति के अनुसार ही किसी भी दवाई का निर्धारण करते है। डॉक्टर मरीज की उम्र, लिंग, बीमारी के इतिहास को देखकर ही इस जेल का उपयोग करने के लिए कहते है। डॉ की मानें तो इस दवाई को दिन में 2 -3 बार लगाया जा सकता है। लेकिन जब घाव ठीक होने लगें तो इसका इस्तेमाल डॉ की सलाह पर करें।

Thrombophob Gel की जगह कर सकते है इन दवाई का प्रयोग – Thrombophob Gel Substitutes in Hindi

आज के समय में बाजार में कई ऐसी दवाईयां है जो हमारे शरीर के दर्द को आसानी से खत्म कर देती है। नीचे उन दवाई के नाम दिए हुए है जिनका प्रयोग आप दर्द में कर सकते है।

  • थ्रोम्बोफोब जेल
  • थ्रोम्बोफोब मरहम
  • थ्रोम्बोटस मरहम
  • अपारिन क्रीम
  • थ्रोमोटास क्रीम

कैसा है अन्य दवाओं के साथ थ्रोम्बोफोब जेल का परिणाम – Thrombophob Gel Severe Interaction with Other Drugs in Hindi

कभी भी थ्रोम्बोफोब जेल का प्रयोग नीचे दी हुई दवाई के साथ नहीं करना चाहिए। अगर आप थ्रोम्बोफोब जेल का प्रयोग इन दवाई के साथ करते है तो कई तरह के रोग हो सकते है। इसलिए हमेशा इस दवाई का प्रयोग करते समय डॉ की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

थ्रोम्बोफोब जेल ( Thrombophob Gel uses in hindi ) का उपयोग हमारे द्वारा नीचे सूचीबद्ध दवाओं के साथ नहीं करना चाहिए। थ्रोम्बोफोब जेल को इन दवाइयों के साथ लेने से कई तरह के रोग हो सकते हैं।

  • वार्फ टैबलेट
  • एस्पिरिन
  • एमिलोराइड
  • एमफ्रू 40 टैबलेट
  • एमिफ्रु प्लस टैबलेट
  • फ्रुमाइड टैबलेट
  • बिडुरेट टैबलेट
  • रैसिलेज़ एफसी 150 एमजी टैबलेट
  • रैसिलेज़ एफसी 300 एमजी टैबलेट
  • डिलिगन सीडी टैबलेट एमडी

Must Read About: Asthakind Syrup 

जानिए कैसे करना चाहिए थ्रोम्बोफोब जेल उपयोग– Thrombophob Gel Uses in Hindi

Thrombophob Gel Uses in Hindi का प्रयोग हमें डॉ के निर्देश पर ही करनी चाहिए। लेकिन इसके बारें में आप तक जानकारी पहुँच सकें इसलिए हम आपको इसके प्रयोग के बारें में बता रहें है। किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

नसों में दर्द की समस्या में: दोस्तों अगर आपकी नस में दर्द हो रहा है तो आप Thrombophob Gel Uses in Hindi का प्रयोग कर सकते है। यह बहुत ही असरदार जेल है जिसका प्रयोग करते है आपके नस में होने वाला दर्द जल्द से जल्द खत्म हो जायेगा और आप फिर से पहले की तरह ठीक हो जायेंगे। लेकिन यह ध्यान रहें की इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करें। कभी – कभी नसों में ज्यादा दर्द होता है तब आपको इस दवा का प्रयोग करने से बचना चाहिए और इसकी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए।

शरीर के किसी अंग में जलन की समस्या हो तो : कभी – कभी मच्छर या फिर किसी कीड़े के काट लेने से जलन जैसा होने लगता है। जिसका असर धीरे – धीरे हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो डॉ के बताए मुताबिक आप Thrombophob Gel Uses in Hindi दवा का प्रयोग आसानी से कर सकते है।

अगर त्वचा पर है घाव: अगर आपके शरीर के किसी भाग पर घाव है तो आप Thrombophob Gel Uses in Hindi का प्रयोग कर सकते है। जो बहुत ही अच्छी दवा है। यह दवा घाव को सूखने में भी काफी मदद करती है। कई बार तो इन घाव की वजह से व्यक्ति को काफी परेशनी का सामना करना पड़ता है। लेकिन आपको दवा तभी लगानी है जब डॉ इसे लगानें के लिए सलाह दें अन्यथा दवा का प्रयोग न करें।

अगर खुजली की समस्या है: कई बार हमारे शरीर पर अचानक से दानें निकलने लगते है। यह दानें इतने खतरनाक होते है कि खुजली का रूप ले लेते है। डॉ ऐसे समय में Thrombophob Gel Uses in Hindi का प्रयोग करने के लिए बोलते है। लेकिन ऐसी स्थिति में भी आपको एक बार अपने बीमारी की अच्छे से जाँच करवाना जरुरी है।

थ्रोम्बोफोब जेल की कीमत – Thrombophob Gel price

Thrombophob Uses in Hindi

अगर हम Thrombophob Gel price की बात करें तो इसकी जानकारी आप अपने नजदीकी दवाई की दुकान पर जाकर लें सकते है। डॉ के मुताबिक यह दवा ज्यादा महंगी नहीं है और आम आदमी भी इस दवा को आसानी से खरीद सकता है। यह दवा अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है आप इस दवा को ऑनलाइन तरीके से भी खरीद सकते है। भारत में इस दवाई पर किसी भी प्रकार का बैन नहीं है इसलिए आप इसे आसानी से सभी तरह की दवाई की दुकान पर खरीद सकते है। लेकिन इस दवा को हमेशा बच्चों के पहुँच से दूर रखना चाहिए।

निष्कर्ष :- आज के इस ब्लॉग में हमने Thrombophob Uses in Hindi के बारें में जानकारी हांसिल की। आशा है कि आप सभी को हमारी यह जानकारी आसानी से समझ में आगई होगी। आप इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है , जिससे और भी लोग इस जानकारी से जागरूक हो सकें। Yadavji.in आपके लिए इसी तरह से दवाई से जुडी जानकारी आपतक पहुँचाता रहेगा। अगर आपको किसी अन्य दवाई के बारें में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते है। हम जल्द से जल्द उस दवाई से जुडी जानकारी उपलब्ध करवानें की कोशिश करेंगे।

Must Read About: Grilinctus Syrup Uses

Thrombophob Gel के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Ques: Thrombophob Gel kya hai?

Ans: थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) एक जेल है जिसमें हेपरिन टॉपिकल शामिल होता है। यह सतही थ्रोम्बोफ्लिबिटिस, नसों का दर्द, नसों में रक्त के थक्के, फेफड़ों में रक्त के थक्के, और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए निर्देशित किया जाता है। काफी कुछ स्थितियों में रक्त के थक्के बनने की संभावना को कम करने के लिए सर्जरी से ठीक पहले यह दवा दी जाती है।

Ques: थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) kya karta hai?

Ans: थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) एक जेल है जिसमें बेंजाइल निकोटिनेट और टॉपिकल और हेपरिन टॉपिकल हैं जो इसमें सक्रिय तत्व हैं। इसका उपयोग नसों के दर्द, फेफड़ों में रक्त के थक्के, सुपरफिशल थ्रोम्बोफ्लिबिटिस, सुपरफिशल थ्रोम्बोसिस , थ्रोम्बोफ्लिबिटिस, रक्त के थक्कों ठीक करने के लिए किया जाता है।

Ques: थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) ke side effects kya hai ?

Ans: थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) के विभिन्न दुष्प्रभावों में गर्भावस्था के दौरान रक्तस्राव, इंजेक्शन स्थल पर एलर्जी की प्रतिक्रिया, त्वचा की प्रतिक्रिया, दाने, खुजली या जलन शामिल हैं।

Ques: kya Thrombophob Gel ka upyog pregnancy ke dauran karna surakshit hai?

Ans: थ्रॉम्बोफोब जेल को एफडीए (खाद्य और औषधि प्रशासन) द्वारा कक्षा सी गर्भावस्था के लिए अनुशंसित किया जाता है। ऐसे मामलों पर उपलब्ध कोई पशु अध्ययन या नियंत्रित डेटा उपलब्ध नहीं है जो किसी निष्कर्ष को दर्शाता हो | गर्भावस्था के दौरान इस थक्कारोधी की सलाह नहीं दी जाती है।अन्यथा, एंटीकोआग्युलेशन एक फैक्टर है जो गर्भावस्था के दौरान जोखिम पैदा कर सकता है।इसलिए थ्रोम्बोफोब जेल गर्भावस्था के दौरान दिया जाना चाहिए जब जरूरत स्पष्ट रूप से बताई गई हो।

Ques: क्या स्तनपान के दौरान थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) का प्रयोग सुरक्षित है?

Ans: हां, स्तनपान करते समय यह जेल सुरक्षित है।

Ques: क्या होगा यदि आप थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) के अनुपात को भूल जाते हैं?

Ans: यदि आप इस जेल के अनुपात को याद करते हैं, तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

Ques: मैं कितनी बार थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) का उपयोग कर सकता हूं?

Ans: थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) का उपयोग डॉक्टर के पर्चे के अनुसार किया जाना चाहिए। दिन में एक बार इसका उपयोग करना पर्याप्त है।

Ques: सुधार देखने के बाद क्या मैं थ्रोम्बोफोब जेल (Thrombophob Gel) को रोक सकता हूँ?

Ans: हां, रोगी सुधार देखकर कभी भी इस दवा को लेना बंद कर सकता है। यह नशीली दवा नहीं है।

Must Read About: Hamdard Cinkara Syrup Uses

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.