Supradyn Tablet Uses in Hindi

पोस्ट में सम्मिलित विषय – सुप्राडिन कैप्सूल (उपयोग, दुष्प्रभाव, लाभ, आयुवर्ग, मात्रा, सामग्री) | Supradyn tablet uses in hindi (benefits, dosage, age limit, side effects, ingredients, price, adult, in hindi, in india)

दोस्तों आज के समय में हम भाग – दौड़ भरी जिंदगी के कारण अक्सर कमजोर से पड़ जाते है। इसका मुख्य वजह है सही से खान – पान का न हो पाना। ऐसे में हम बाजार में बिक रही कई तरह की दवाई का सेवन कर लेते है जिसकी वजह से हमें अन्य बीमारी हो जाती है। ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहें है एक ऐसी दवाई के बारें में जिसके प्रयोग करने से न सिर्फ आप चुस्त – दुरुस्त रहेंगे बल्कि आप अपनी कमजोरी भी आसानी से खत्म कर सकते है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताने जा रहें है Supradyn tablet uses in hindi के बारें में , आखिर इस टेबलेट को कैसे और कब खाना चाहिए। तो दोस्तों आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करें।

सुप्राडिन मुख्य रूप से विटामिन की कमी से जुड़ी स्थितियों की रोकथाम या उपचार के लिए उपयोग किया जाता है। यह कृत्रिम रूप से पैदा किया गया मल्टीविटामिन फॉर्मूला है। सुप्राडिन के कारण होने वाला प्रमुख दुष्प्रभाव पेट की ख़राबी है। पेप्टिक अल्सर के मामले में इससे पूरी तरह से बचना चाहिए।supradyn tablet एक हेल्थ सप्लीमेंट है। यह हमारे शरीर को स्वस्थ्य बनाये रखने में मदद करता है। हमारे शरीर में मौजूद कमजोरी को भी दूर करता है। Supradyn tablet uses in hindi में मल्टीविटामिन (multivitamin), मल्टीमिनरल (multimineral) भी पाया जाता है। जिसकी वजह से यह दवाई भारत की सबसे अच्छी बेहतरीन हेल्थ सप्लीमेंट बन चुकीं है।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहे है , जो इस दवाई के अंतर्जाल में से आपके लिए नई – नई जानकारियाँ ढुंढ़कर लाता है। आज के समय में दवाई की जानकारी रखना एक जागरूक नागरिक की पहचान है। आप हमारे वेबसाइट के माध्यम से सभी तरह की दवाई के बारे में आसानी से जान सकते है। अगर आपको Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा दी हुई जानकारी अच्छा लगे तो कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें।

Supradyn Tablet Benefits –

आज के समय में कैल्शियम हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी है। लेकिन कुछ समय से ,खराब आहार और कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों की सीमित उपलब्धता ने कैल्शियम को बहुत आवश्यक बना दिया है। Supradyn tablet uses in hindi के सेवन से आपके शरीर में होने वाली आहार की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी चीजें है जो हमारे शरीर के लिए जरुरी है। आज हम आपको Supradyn Tablet Benefits IN HINDI के बारे में बताएँगे।

शरीरिक ऊर्जा बढ़ाए।


Supradyn Tablet Benefits in hindi एक तरह का मल्टीविटामिन कैप्सूल है। जिसके प्रयोग से आपके शरीर के अंदर ऊर्जा की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इस दवाई के अंदर मौजूद विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, अमीनो एसिड और खनिज तत्व हमारे शरीर को मजबूत बनाते है लेकिन इसका प्रयोग जरूरत पड़ने पर ही करना चाहिए।

इम्यूनिटी को बढ़ाएं।

दोस्तों कोविड 19 वायरस आने के बाद से कभी – कभी हमारी आपकी इम्यूनिटी अपने आप कम हो जाती है जिसकी वजह से हम अक्सर कमजोरी जैसा महसूस करते है। अगर आप ऐसे समय पर Supradyn Tablet Benefits in hindi का प्रयोग करते है तो निश्चित रूप से आपको फायदा होगा। इस दवाई को डॉ की मानें तो 11 प्रकार के विटामिन्स 5 प्रकार के खनिज और 4 प्रकार के ट्रेस तत्वों को मिलाकर बनाया जाता है।

कमजोरी को दूर करे।

हमें अपने शरीर को बीमारी से दूर रखने के लिए जरुरी पोषक तत्व चाहिए होता है अगर यह तत्व समय से न मिलें तो कमजोरी के जैसा महसूस होता है ऐसे में अगर आप Supradyn Tablet Benefits in hindi का प्रयोग करते है तो इस कमजोरी को आसानी से खत्म किया जा सकता है। हमारे शरीर को सुचारु रूप से चलने के लिए जरूरी मात्रा में पोषण तत्व चाहिए होता है। यह पोषण हमे विटामिन्स, मिनरल्स और अमीनो एसिड्स जेसे पदार्थ से प्राप्त होता है , अगर सही रूप से यह तत्व न मिले तो हम कमजोरी जैसा महसूस करने लगते है। ऐसे में Supradyn Tablet Benefits in hindi विटामिन ,मिनरल्स और मिनरल्स से भरपूर होता है जो पोषण की कमी के कारण आई कमजोरी को दूर करने में सहायक है।

घाव को भरने मददगार।

Supradyn Tablet Benefits in hindi में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारे घाव को भरने में भी काफी मदद करता है। ऐसे में आपको इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करनी चाहिए।

हड्डियों के लिए फायदेमंद।

विटामिन डी 3 और कैल्शियम हड्डियों के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होते है। Supradyn Tablet Benefits in hindi में ज़रूरी मात्रा मैं विटामिन डी 3 ओर कैल्शियम मोजूद होता है जो की हड्डियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करना चाहिए।

मांसपेशियों के लिए फायदेमंद।

अक्सर कई बार काम करते हुए हमारे मांसपेशी में खिचाव आ जाता है , जिसकी वजह से हम दिन – भर परेशान रहते है। ऐसे में अगर आप Supradyn Tablet Benefits in hindi का प्रयोग करते है तो इस बीमारी से आसानी से निजात मिल जाता है लेकिन डॉ की सलाह पर यह दवाई का प्रयोग करना चाहिए।

सुपरडीन टेबलेट की खुराक : Supradyn tablet doses in Hindi.

supradyn tablet में मल्टीमिनरल का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से हम इसे हेल्थ सप्लीमेंट के रूप में जानते है। इसलिए आप इस दवाई का प्रयोग प्रतिदिन एक टैबलेट एक बार खाने के बाद कर सकते है। सुबह में इसका इस्तमाल करना बेहतर माना जाता है। क्योकि अगर आप इसका इस्तमाल सुबह में करते है तो पुरे दिन शरीर में स्फूर्ति बनी रहेगी। आपको पुरे दिन थकाबत महसूस नहीं होगा।

दोस्तों सभी दवाई का निर्धारण बीमारी और व्यक्ति के उम्र को देखकर किया जाता है। अगर आपकी बीमारी ज्यादा भयानक है तो दवाई भी उसी के हिसाब से चलती है। अगर आपका वजन ज्यादा है तो डॉ दवाई की डोज बढ़ा देते है। कभी-कभी बीमारियों की जटिलता और व्यक्ति के वजन को देखते हुए दवाइयों की खुराक को दोगुना करना पड़ सकता है। इसके लिए जरूरी है कि दवाइयों के संपूर्ण खुराक को जानने के लिए आप अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

सुप्राडिन टैबलेट सामग्री।supradyn tablet ingredients in hindi

दोस्तों हम सभी जानते है की दवाई को कई तरह की सामग्री को मिलकर बनाया जाता है लेकिन वह सामग्री क्या है इसकी भी जानकारी हमें रखना बहुत जरुरी है। इसलिए नीचे हम supradyn tablet ingredients in hindi के बारें में जानकारी प्रदान कर रहें है।

विटामिन

  • विटामिन ए आई.पी. (एसीटेट के रूप में) 5000IU,
  • Methylcobalamin I.P. 500 mg,
  • कोलेकैल्सीफेरोल आई.पी. (विटामिन D3) 400IU,
  • D – बायोटिन USP 150mcg,
  • एस्कॉर्बिक एसिड I.P. 75 mg,
  • निकोटिनामाइड आई.पी. (विटामिन बी 3) 50mg,
  • टोकोफेरील एसीटेट आई.पी. 25 mg
  • कैल्शियम डी-पैंटोथेनेट आई.पी. 10 mg
  • राइबोफ्लेविन आई.पी. (विटामिन बी2) 5 mg,
  • विटामिन बी1 (थियामिन मोनोनिट्रेट आई.पी. के रूप में) 5 mg,
  • फोलिक एसिड आई.पी. 1.5mg, विटामिन B6 (पाइरिडोक्सिन हाइड्रोक्लोराइड I.P. के रूप में) 1.5mg
  • खनिज
  • मैग्नीशियम ऑक्साइड लाइट I.P. 10 mg,
  • जिंक सल्फेट आई.पी. 55mg


ट्रेस तत्व

  • कॉपर सल्फेट (कॉपर सल्फेट पेंटाहाइड्रेट बीपी के रूप में) 2 mg,
  • क्रोमियम पिकोलिनेट यूएसपी-एनएफ 250 mcg
  • सेलेनियम (सोडियम सेलेनाइट पेंटाहाइड्रेट बीपी के रूप में) 70 mcg,
  • सोडियम मोलिबडेट (सोडियम मोलिबडेट डाइहाइड्रेट बीपी के रूप में) 25 mg,
  • मैंगनीज सल्फेट मोनोहाइड्रेट बीपी 5 mg
  • एमिनो एसिड
  • एल-ग्लूटामिक एसिड बीपी 50 mg,
  • घटक सामग्री जानकारी स्त्रोत:1mg.com

सुप्राडिन टैबलेट के नुकसान।Supradyn Tablet Uses and Side effects in Hindi

दोस्तों हम सभी जानते है की कोई भी दवाई जितना फायदा करती है उतना ही हमें नुकसान भी पहुँचाती है इसलिए हमें इसके नुकसान के बारें में जरूर जानकारी रखना चाहिए। अगर आपको इसमें से कोई भी लक्षण दिखे तो दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए। आइये जानते है की क्या है Supradyn Tablet Uses and Side effects in Hindi

1.शराब पीने के बाद Supradyn tablet uses in hindi का सेवन नुकसान दायक सिद्ध हो सकता हैं।

  1. निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से Supradyn tablet uses in hindi किए जाने पर भी इसके दुष्प्रभाव आपके शरीर मैं देखने को मिल सकते है।
  2. एक्सपायरी Supradyn tablet uses in hindi का सेवन किए जाने पर इसके साईड इफेक्ट हो सकते हैं।
  3. Supradyn tablet uses in hindi का छोटे बच्चों को नहीं करना चाहिए तथा इसे बच्चो की पहुंच से भी दूर रखें।

सुप्राडिन टैबलेट संबंधी सावधानी।

  • Supradyn tablet uses in hindi करने से पहले कुछ सावधनियाँ बरतनी आवश्यक है जिन्हे यदि ध्यान मैं रखा जाए तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बचा जा सकता हैं।
  • गर्भवती महिलाओ को Supradyn tablet uses in hindi नही करना चाहिए और यदि करते भी है तो चिकित्सक की सलाह जरूर लें।
  • अगर आप पहले से किसी बीमारी से ग्रसित है तो इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करें नहीं तो आपको और भी दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।
  • ऐसी महिलाएं जो की हाल ही में मां बनी है तथा शिशु को स्थानपन कराती है उन्हे Supradyn tablet uses in hindi सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद करना चाहिए।
  • Supradyn tablet uses in hindi मैं मोजूद किसी घटक से एलर्जी होने पर इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • Supradyn tablet uses in hindi को सूखे और ठंडे स्थान पर रखना चाहिए तथा इसे सूर्य की सीधी पड़ने वाली धूप से दूर रखे।
  • Supradyn tablet uses in hindi का सेवन लेबल पर दिए गई जानकारी पढ़ कर अथवा डॉक्टर की सलाह के बाद ही करे।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को Supradyn tablet uses in hindi सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।

सुप्राडिन टैबलेट के दुष्प्रभाव | Supradyn Tablet Side Effects in Hindi

Supradyn Tablet बहुत ही अच्छी दवाई है , इसके दुष्प्रभाव भी बहुत ही कम देखने को मिलते है। लेकिन अगर आप डॉ के बताए हुए खुराक से अधिक दवाई का प्रयोग करते है तो ऐसे में आपको दिक्क्त हो सकती है। नीचे हम Supradyn Tablet Side Effects in Hindi की जानकारी प्रदान कर रहें है।

पेट खराब :-

दोस्तों कभी – कभी हम गलत तरीके से दवाई का सेवन कर लेते है तो इसकी वजह से हमारा पेट ख़राब हो जाता है ऐसे में यह ध्यान रखें की डॉ की सलाह पर ही दवाई खाएं। अगर आप Supradyn Tablet Side Effects in Hindi का प्रयोग कर रहें है तो आपको कभी – कभी पेट ख़राब होने की संभावना हो सकती है ऐसे में आपको तुरंत दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

दस्त

दस्त भी हमें गलत तरीके से दवाई खानें की वजह से होता है। कभी – कभी हम डॉ के बताए हुए डोज से ज्यादा दवाई का प्रयोग कर लेते है ऐसे में हमें दस्त लग सकता है। इसलिए आपको डॉ के द्वारा निर्धारण किये हुए डोज के अनुसार ही दवाई का प्रयोग करना चाहिए।

उल्टी

कुछ लोगों को Supradyn Tablet Side Effects in Hindi का प्रयोग करने के बाद उल्टी भी हो सकती है ऐसे में घबरानें की जरूरत नहीं है। आपको दवाई का प्रयोग बंद करके डॉ से संपर्क करना चाहिए।

मुँहासे

कभी – कभी दवाई में मौजूद तत्व नुकसान पहुचातें है ऐसे में चेहरे पर मुहासें निकलनें लगते है। हमें इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है बस दवाई मत खाएं और डॉ से संपर्क करें।

सुस्ती

कभी – कभी आपको Supradyn Tablet Side Effects in Hindi का प्रयोग करने से सुस्ती महसूस हो सकती है ऐसे में आप घर से बहार न जाएं।

सुप्राडिन टैबलेट की कीमत Supradyn Tablet Price :-

दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा परेशानी दवाई के कीमत की जानकारी को लेकर होता है क्योंकि अक्सर हम जब दवाई लेने जाते है तो कभी दवाई सस्ती मिल जाती है और कभी महंगी इसलिए हमें इसकी कीमत की जानकारी रखना भी बहुत जरुरी है। अगर आप Supradyn Tablet Price के बारें में जानना चाहते है तो किसी भी मेडिकल स्टोर पर या फिर ऑनलाइन तरीके से इसके बारें में जान सकते है। यहां हम दवाई के कीमत की जानकारी इसलिए नहीं दे रहें है क्योंकि दवाई के दाम हमेशा घटते – बढ़ते रहते है। लेकिन दोस्तों आपको इतना बता दें की इस दवाई को आम इंसान भी आसानी से खरीद सकते है। लेकिन यह ध्यान रहें की दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करना है।

कहाँ से खरीदें Supradyn Tablet:-

दोस्तों यह दवाई आसानी से सभी तरह के मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है जहां से आप इसे खरीद सकते है। आज के समय में हम अपनी दवाई को घर पर भी माँगा सकते है इसके लिए आप किसी भी दवाई पहुचानें वाली वेबसाइट पर जाकर अपने दवाई को बुक करना है और घर बैठे ही दवाई आपके पास तक पहुँच जाएगी। भारत में इस दवाई के लिए कभी – कभी डॉ की पर्ची भी लानी पड़ती है इसलिए यह ध्यान रखें की आप पहले से ही मेडिकल स्टोर पर पर्ची लेकर जाएं।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हमें जाना की सुप्राडिन टैबलेट की कीमत Supradyn Tablet Price क्या है और इसका प्रयोग कैसे कर सकते है। आशा है क़ी आप सभी भाइयों को हमारी यह जानकारी पसंद आयी होगी। Yadavji.in वेबसाइट आपके लिए इसी तरह से जानकारी लाता रहेगा , लेकिन आपको इसके लिए हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना होगा। जिससे और भी लोग जागरूक हो सकें। दोस्तों अगर दवाई प्रयोग करने के बाद किसी भी तरह की दिक्क्त या परेशानी होती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी , इसलिए आप अपने बीमारी का जाँच करवा कर ही दवाई का प्रयोग करें।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.