Sumo Tablet

आज के समय में हम दिन भर के भाग दौड़ की वजह से इतना थक जाते हैं कि हमें बुखार, पैर हाथ में दर्द इत्यादि बीमारी होने लगती है। ऐसे में हम कई बार परेशान हो जाते है। इस दर्द को खत्म करने के लिए कई बार हम उल्टी सीधी दवाई का प्रयोग कर लेते हैं। जो हमारे शरीर पर बहुत गहरा प्रभाव डालती है। ऐसे में हमें बार – बार बुखार होने पर पहले जांच करवानी चाहिए उसके बाद ही किसी दवाई का प्रयोग करना चाहिए। अगर बुखार हल्का है तो आप sumo tablet in hindi का प्रयोग कर सकते हैं। आज के इस ब्लॉग में हम इस दवाई के बारे में जानेंगे की हमें कब और कैसे प्रयोग करना चाहिए और इसके फायदें नुकसान क्या हैं। दोस्तों आप ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करिएगा।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहे हैं। हम आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप भी दवाई से जुड़ी सम्पूर्ण तरह की जानकारी रखना चाहते हैं तो हमें फॉलो करते रहें। दोस्तों आज के इस दौर में दवाई की जानकारी रखना बहुत जरुरी है, इसलिए Yadavji.in वेबसाइट बहुत ही सरल तरीके से आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को पहुचानें का काम करता है।

Sumo Tablet in Hindi क्या हैं :-

sumo tablet यह एक तरह को कॉम्बिनेशन वाली दवा है। जो हमें राहत प्रदान करती है। डॉ के मुताबिक संधिशोथ स्पॉन्डिलाइटिस और पुराने ऑस्टियो आर्थराइटिस को खत्म करने के लिए भी यह दवाई काफी अच्छी मानी जाती है। इसका उपयोग ज्यादातर दर्द और सूजन को खत्म करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग बुखार मांसपेशियों में दर्द, पीठ दर्द, दांत के दर्द या कान और गले के दर्द से राहत पाने के लिए भी किया जाता है। इसका सेवन आपको डॉक्टर द्वारा दी गई सलाह के अनुसार ही करना चाहिए। डॉक्टर द्वारा बताए गए डोज़ से अधिक मात्रा में या अधिक समय के लिए इसका इस्तेमाल न करें।

ये दवा एक एंज़ायम जिसे कहते हैं साइक्लोऑक्सीजिसेस के पैदा होने से रोकती है, और इसी वजह से दर्द को भी राहत मिलती है। वहां दवा साइक्लोऑक्सीजिनेज नामक एंजाइम के उत्पादन को रोकने का काम करती है और इस कारण से दर्द से भी राहत मिलती है। यह दवा साफ़ तौर पर दर्द को दूर करने वाली काफ़ी प्रणालियों को शुरू करने का कार्य करती है। कि साइक्लोऑक्सीजिनेज और प्रोस्टाग्लैंडीन की सूजन जोड़ों में सूजन और ऐसी कई और चीज़ें हमारे शरीर में दर्द को बढ़ाने की वजह बनते हैं।

यह भी पढ़ें – जानिए कैसे करना चाहिए Montair Fx Tablet Uses In Hindi का प्रयोग क्या है

सूमो टैबलेट के लाभ | Benefits of Sumo Tablet

Benefits of Sumo Tablet

sumo tablet दो दवाओं का मिश्रण है जो नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स एनएसएआईडीएस नामक दवाओं के एक समूह से संबंधित। इसका उपयोग जोड़ों और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली स्थितियों में दर्द सूजन और सूजन को दूर करने के लिए किया जाता है। यह यह रूमेटॉयड आर्थराइटिस और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी स्थितियों में दर्द से राहत दिलाने में मददगार हो सकता है। अधिकतम फायदे के लिए इसे डॉक्टर के बताए दिशानिर्देश के अनुसार ही लें । इसका अधिक मात्रा में या लंबे समय तक सेवन न करें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है।

सामान्य तौर पर आपको सबसे कम मात्रा में बिजली लेनी चाहिए जो अल्पावधि के लिए सबसे अच्छा काम करती है। यह आपको रोजमर्रा के कामों को आसानी से करने में और एक बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा।

सूमो टैबलेट किस प्रकार काम करता है | How does the sumo tablet work

sumo tablet दो दवाओं का मिश्रण है। नैमस्लिड और पैरासिटामोल। यह कुछ रासायनिक दूतों के स्राव में बाधा डालता है जो बुखार, दर्द और सूजन (सूजन और सूजन) का कारण बनता है।

  1. किडनी

किडनी की बीमारियों से पीड़ित मरीजों में सूमो टैबलेट का इस्तेमाल सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। सुमो टैबलेट की खुराक समायोजन की आवश्यकता हो सकती है। कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श लें। किडनी की गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को sumo tablet का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।

  1. ड्राइविंग

यह ज्ञात नहीं है कि सूमो टैबलेट का गाड़ी चलाने की क्षमता पर असर पड़ता है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे। अतो गाड़ी ना चलाएं।

  1. दात के दर्द में
    दात मे दर्द होना यह एक भयानक अनुभव है। कभी-कभी आप रात को सो नहीं पाते हैं या खाना भी नहीं खाते हैं, ऐसे में sumo tablet आपको 100% राहत दे सकती है केवल एक गोली आपको 24 घंटे तक दात के दर्द से राहत दिलाती है।

  1. लिवर

ऐसे मरीज जिन्हें लीवर से जुड़ी कोई बीमारी है उनके सूमो टैबलेट के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी बहुत कम है. कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

यह भी पढ़ें – Manforce Tablet in Hindi क्या है? कब और कैसे करना चाहिए इस दवाई का प्रयोग

सूमो टैबलेट की खुराक — Sumo Tablet Supplements

Sumo Tablet का प्रयोग अलग—अलग बिमारी में अलग—अलग प्रकार से किया जा सकता है। इसका प्रयोग डॉक्टर द्वारा बनाई गई मात्रा के अनुसार ही किया जाना चाहिए। इस दवा को खाली पेट नहीं लेना चाहिए इसको आप भोजन करने के बाद ही लें। इसको लेते समय यह ध्यान रखें इसको चबाएं नहीं। इस दवा को आप सीधे पानी के साथ लेकर निगलें। यह अपना प्रभाव खाने के 30 मिनट में शुरू कर देती है और जिसका असर लगभग 6 घंटे तक रहता है। डॉक्टर इसकी दो खुराक एक सुबह एवं एक शाम को लेने को कहते हैं। यह दवा आपको आसानी से किसी भी मेडिकल की दुकान में मिल जायेगी।

Side effects of sumo tablet/सुमो टैबलेट के साइड इफेक्ट

Side effects of sumo tablet

इस दवा का वैसे तो कोई बड़ा साइड इफेक्ट नहीं है परंतु इस दवा का थोड़ा बहुत साइड इफेक्ट पड़ सकता है यह ज्यादातर अनियमित दवा का सेवन करने और लंबे समय तक इस दवा का इस्तेमाल करने से के कारण होता है इसके साइड इफेक्ट अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं लेकिन अगर साइड इफेक्ट समाप्त नहीं होता है तो आप इसको दूर करने के लिए डॉक्टर की से दवा भी ले सकते हैं।

इस दवा के साइड इफेक्ट

  • उल्टी
  • मतली
  • चक्कर आन
  • डायरिया
  • सांस फूलना
  • पेट दर्द
  • भूख न लगना
  • त्वचा का लाल होना
  • खून की कमी
  • थकान

Sumo Tablet in Hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों हम दवाई तो खरीद लेते है पर दवाई को कैसे रखा जाए इसके बारे में हमारे पास जानकारी नहीं होती। दवाई को सुरक्षित न रखने की वजह से कई बार दवाईयां खराब हो जाती है ऐसे में Yadavji.in वेबसाइट दवाई को सुरक्षित रखने में मदद कर सकता है। दोस्तों अगर आपने sumo tablet in hindi को खरीदा है तो आपको बता दूँ इस दवाई को सामान्य तापमान की जरूरत पड़ती है। ऐसे में आप sumo tablet in hindi दवाई को अपने रूम में आसानी से रख सकते है लेकिन आपको एक बात का ध्यान देना होगा की दवाई को ऐसी जगह न रखें जहां धूप ज्यादा आती हो। धूप में दवाई को रखने से इसमें मौजूद तत्व खत्म हो जाते है , जिसकी वजह से हमें बहुत नुकसान पहुंचता है। आप इस दवाई को अपने रूम में किसी भी सुरक्षित स्थान पर रख सकते है। दोस्तों अगर दवाई की खुराक बच जाए तो उसे कभी भी खुले स्थान पर न फेकें , ऐसे में कई बार बच्चे दवाई को अपने मुँह में डाल लेते है जिसकी वजह से उन्हें बहुत नुकसान पहुँचता है।

Sumo Tablet in Hindi मूल्य –

दोस्तों दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है ऐसे में हमें दवाई के कीमत को लेकर दिक्क्त होती है। इसलिए अगर आपके साथ यह समस्या अभी तक आपके साथ हो रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपके साथ है। दोस्तों अगर आप sumo tablet in hindi को खरीदने जा रहें है तो आपको बता दूं कि यह दवाई बहुत सस्ती है , इसे आम नागरिक भी आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों इस दवाई की कीमत हम यहां नहीं बता रहें है क्योंकि इस दवाई के सही कीमत की जानकारी हमारे पास भी नहीं है। ऐसे में हम नहीं चाहतें है की हमारे पाठकों को किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान की जाए।

दोस्तों अगर आप इस दवाई की सही कीमत जानना चाहतें है तो अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जा सकते है। इसके अलावा आप इस दवाई के सही कीमत की जानकारी ऑनलाइन तरीके से भी देख सकते है।

यह भी पढ़ें – Vasograin Tablet Uses in Hindi क्या है

कहाँ से खरीदें Sumo Tablet in Hindi :-

दोस्तों अगर आप sumo tablet in hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो आप भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर इस दवाई को आसानी से खरीद सकते है। कई बार दवाई मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलती ऐसे में ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई को ख़रीदा जा सकता है। दोस्तों इस दवाई के लिए डॉ की पर्ची दिखाना जरुरी है , इसलिए पर्ची पहले अपने पास रखें।दवाई खरीदते समय मेडिकल स्टोर पर इसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें और इसका सेवन डॉ की सलाह पर ही करें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें sumo tablet in hindi के बारे में जानकारी हांसिल की , आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर आप दवाई के बारे में अन्य को जानकारी चाहतें है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह की दवाई की जानकारी प्रदान करता है। किसी भी दवाई का प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी स्वतः की होगी। किसी भी परिस्थिति में Yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसलिए आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें – कब करें A to Z tablet uses in Hindi का प्रयोग

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.