sporlac tablet ka prayog kis bimari ke liye kiya jata hai , yahaan jaanie davaee se judee jaanakaaree Listen
दोस्तों आज के समय में हम पेट की अनेक बीमारी से परेशान है। जिसका प्रमुख कारण है तली – भुनी चीजों का ज्यादा सेवन करना , ऐसे में इसकी वजह से हमें पेट में आँत की गैस के असंतुलन का होना भी स्वाभाविक है। जिसके उपचार के लिए हम तरह – तरह की दवाई का उपयोग करते है लेकिन फिर भी हमें जल्दी आराम नहीं मिलता है। ऐसे में हम आज इस ब्लॉग के माध्यम से बतानें जा रहें है एक ऐसी दवाई के बारे में , जो न सिर्फ पेट में आँत की गैस को खत्म करता है बल्कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जैसी समस्या को भी आसानी से खत्म कर सकता है। उस दवाई का नाम है दोस्तों Sporlac ds tablet uses in Hindi . दोस्तों आइये आज इस ब्लॉग के माध्यम से Sporlac ds tablet uses in Hindi के बारे में विस्तार से जानतें है कि कब और कैसे इस दवाई का प्रयोग कर सकते है और इसके फायदें क्या – क्या है ?
दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। Yadavji.in वेबसाइट लगातार इस दवाई के अंतर्जाल में से नई – नई जानकारियां ढूंढ के लाता है और आपको जागरूक करता है। अगर आप भी एक जागरूक नागरिक बनकर दवाई से जुड़ी सभी तरह की जानकारी अपने पास रखना चाहते है तो , हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें और अच्छा लगें तो शेयर भी जरूर करें। दोस्तों , दवाई का प्रयोग आपको हमेशा डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए , क्योंकि जरा सी चूंक आपको बहुत बड़े दिक्क्त में डाल सकती है। ऐसे में अगर आप खुद से किसी दवाई का प्रयोग करते है और आपको दिक्क्त होती है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें:- Cetirizine Tablet Uses in Hindi जानिए कैसे करें प्रयोग
Sporlac ds Tablet क्या है / Sporlac ds tablet ka use kya hai
दोस्तों Sporlac ds tablet uses in Hindi को Sanzyme Ltd कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जिसका प्रयोग दस्त के लक्षणों और लंबे समय तक पाचन तंत्र की सूजन के उदाहरणों के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग पाचन विकारों जैसे कि चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम, सूजन आंत्र रोग, पेट के अल्सर, कब्ज आदि के लक्षणों को दूर करने के लिए भी किया जाता है।

यह प्रकृति में एक प्रोबायोटिक है। यह मानव जठरांत्र संबंधी मार्ग में माइक्रोफ्लोरा के वातावरण को बेहतर बनाने और पाचन तंत्र के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करता है। इसका उपयोग एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग से जुड़े दस्त के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है। और पाचन और प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार करने में मदद करता है।
यह आंत में अच्छे बैक्टीरिया के संतुलन को बहाल करने में भी मदद करता है जो एंटीबायोटिक के उपयोग के बाद या आंतों के संक्रमण के कारण कम हो जाते हैं।
Sporlac DS Tablets की सामग्री | Sporlac DS Tablets Ingredients in HindI
दोस्तों इस दवाई को दो तरह के तत्व से मिलाकर बनाया गया है , जो कई तरह के रोगों को आसानी से खत्म करता है। Sporlac DS Tablets Ingredients in HindI में मिली हुई सामग्री की जानकारी हम नीचे प्रदान कर रहें है।

Sporlac DS Tablets में लैक्टिक एसिड बेसिली (Lactic acid bacilli) को लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेन्स (Lactobacillus sporogenes) के द्वारा बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:- जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम ?
कब करना चाहिए Sporlac Ds Tablet का उपयोग :-
डॉ के अनुसार दोस्तों Sporlac Ds Tablet का प्रयोग हमें नीचे दी हुई परिस्थिति में करना चाहिए।
- इसका प्रयोग हम दस्त को ठीक करने के लिए आसानी से कर सकते है , लेकिन अगर दस्त ज्यादा हो रही हो तो आपको डॉ से संपर्क करना चाहिए।
- Sporlac ds tablet uses in Hindi पाचन से जुड़ी समस्या को भी आसानी से खत्म कर सकता है।
- यह दवाई कम प्रतिरक्षा के मामले में भी मददगार साबित हो सकता है।
- चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम (IBS) के लिए Sporlac ds tablet uses in Hindi का प्रयोग कर सकते है। लेकिन दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए।
- जठरांत्र संबंधी समस्याओं में आराम के लिए Sporlac ds tablet uses in Hindi का प्रयोग कर सकते है। लेकिन दवाई का प्रयोग करने से पहले इसके खुराक की जानकारी अपने डॉ से जरूर लें।
अगर आपको अपच से जुडी कोई भी समस्या है तो आप इस दवाई का प्रयोग आसानी से कर सकते है।
Sporlac Ds Tablet की सामान्य डोज / खुराक
Sporlac Ds Tablet का उपयोग प्रोबायोटिक के रूप में दस्त और प्रतिरक्षा-बढ़ाने को रोकने के लिए किया जाता है। दवा की प्रभावशीलता सख्ती से रोगी की गंभीरता और स्थिति पर निर्भर करती है। यह रोगी के आयु वर्ग, लिंग और चिकित्सा इतिहास के अनुसार अलग-अलग तरीकों से काम करता है। डॉक्टर द्वारा निर्धारित अनुसार दवा की खुराक का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।
- Sporlac Ds बाजार में टैबलेट के रूप में मिलती है लेकिन इसका प्रयोग डॉ के बताए अनुसार ही करना चाहिए।
- दोस्तों , इस दवाई का प्रयोग आपको खाना खानें के बाद ही करना चाहिए। अगर आप खाली पेट दवाई का सेवन करते है तो यह आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
- दवाई को पूरी तरह से लेना चाहिए , कभी भी कुचला नहीं जाना चाहिए , भागों में तोडना और चबाना नहीं चाहिए।
- दवाई को हमेशा सही समय और निर्धारित समय पर लेने से ही फायदा मिलेगा। अगर आप ज्यादा या कम दवाई का सेवन करते है तो आपको नुकसान पहुँच सकता है।
यह भी पढ़ें:- जानिए किस बीमारी में काम आएगी Dexorange syrup
दोस्तों अगर हम Sporlac ds tablet uses in Hindi की बात करें तो यह दवाई पूरे दिन में तीन बार अथवा दिन में दो बार 1 पाउच 5 से 7 दिन तक लेना सही रहता है। यदि दवाई के किसी खुराक को लेना भूल गए है तो तुरंत लें ले और यदि अगली खुराक का समय हो गया है तो छूटी हुई खुराक को छोड़ दें। कभी भी छूटी हुई खुराक की भरपाई के लिए ज्यादा दवाई का सेवन न करें , ऐसा करना आपके लिए नुकसान देय हो सकता है। दवाई लेने के बाद अगर किसी भी तरह की दिक्क्त हो रही है तो , इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।
स्पोरलैक डीएस टैबलेट का उपयोग कैसे करें How to use sporlac ds tablet in Hindi
दोस्तों हम हमेशा दवाई के उपयोग को लेकर चिंतित रहते है ऐसे में Yadavji.in वेबसाइट आपके इस समस्या को आसानी से खत्म कर सकती है। अगर आप किसी भी दवाई के इस्तेमाल के बारे में जानना चाहते है तो हमें फॉलो करते रहें और आसानी से नाम डालकर गूगल पर सर्च कर लें और दवाई से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त करें।
दोस्तों अगर आप sporlac ds tablet in Hindi का उपयोग करने जा रहें है तो , इसका प्रयोग आप डॉ की सलाह पर ही करें। इसके साथ – साथ दोस्तों दवाई को निर्धारित समय पर लें , कभी भी दवाई का ओवर डोज न लें।
स्पोरलैक डीएस टैबलेट से सम्बन्धित सावधानियां precautions
दोस्तों अगर आप Sporlac ds tablet uses in Hindi का प्रयोग कर रहें है तो आपकी नीचे बताई जा रही सावधानी को जरूर ध्यान देना चाहिए। अगर आप इन सावधानियों को ध्यान नहीं देते है तो आपको दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।
दोस्तों Sporlac ds tablet uses in Hindi के प्रयोग के बाद आपको किसी भी तरह के एलर्जी का सामना करना पड़े तो इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दवाई का उपयोग 3 साल से कम उम्र के बच्चे को नहीं देना चाहिए , यह उनके लिए नुकसान देय हो सकता है।
- अगर कोई महिला गर्भवती है तो उसे भी दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए , यह माँ और बच्चे दोनों को नुकसान पहुँचा सकता है।
- स्तनपान करवाने वाली महिला को भी इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- अगर आपको मधुमेह उच्च रक्तचाप, गुर्दे या यकृत की समस्या है तो , आपको इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- अगर आप इस दवाई के अलावा कोई और दवाई का सेवन कर रहें है तो , इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।
sporlac ds tablet in Hindi को कैसे स्टोर करें :-
दोस्तों दवाई को सुरक्षित रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। हमें दवाई को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहाँ बच्चे , और जानवर न पहुँच पाए। कई बार तो हम महंगी दवाई खरीद कर लेट है और सही ढंग से उसका रख – रखाव न कर पानें के कारण पूरी दवाई खराब हो जाती है। ऐसे में अब से इस तरह की गलती नहीं करना है और दवाई से जुड़े रख रखाव के बारे में जानकारी के लिए Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करना है।
दोस्तों अगर आप sporlac ds tablet in Hindi को खरीदकर लाए है तो इस दवाई को आसानी से अपने रूम में रख सकते है। sporlac ds tablet in Hindi को कभी भी ऐसी जगह न रखें जहाँ , ज्यादा धूप या फिर ज्यादा ठंड हो , ऐसे में यह दवाई खराब हो जाती है। इसके अलावा आपको कभी भी बची हुई दवाई को खुलें में नहीं छोड़ना है , अगर आप दवाई को किसी खुलें स्थान पर फेक देते है , या छोड़ देते है तो जानवर और बच्चे अपने मुंह में डाल सकते है और उन्हें नुकसान पहुँच सकता है। डॉ के मुताबिक इस दवाई के लिए सामान्य तापमान की जरूरत पड़ती है।
यह भी पढ़ें:- जानिए किस बीमारी में काम आता है Cycloset Syrup
sporlac ds tablet in Hindi का मूल्य –
sporlac ds tablet in Hindi को खरीदनें जा रहें है तो आपको बता दूँ दोस्तों यह दवाई बहुत सस्ती है। इस दवाई को आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है। ऐसे में अगर आप इस दवाई के सही कीमत की जानकारी चाहते है तो अपने नजदीकी मेडिकल की दुकान पर जाकर लें सकते है। अगर वहां भी दवाई से जुडी सही जानकारी न मिलें तो आप ऑनलाइन तरीका भी आज़मा सकते है।
दोस्तों यहाँ पर हमनें sporlac ds tablet in Hindi के कीमत के बारे में नहीं बताया है , क्योंकि इस दवाई के दाम बदलते रहते है , ऐसे में Yadavji.in वेबसाइट आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी नहीं देना चाहती जिससे आपको भविष्य में दिक्क्त का सामना करना पड़े।
कहाँ से खरीदें sporlac ds tablet in Hindi :-
दोस्तों अब बात आती है दवाई के खरीदनें की , कई बार हम दवाई खरीदनें के लिए दुकान तक जातें है और वहां हमें दवाई नहीं मिलती ऐसे में आपको भटकना पड़ता है। लेकिन अब आपको साथ Yadavji.in वेबसाइट है , जो इसके बारे में सभी तरह की जानकारी आसानी से पहुचानें का काम कर रही है। इसलिए अब से कभी भी अगर आपको दवाई खरीदना हो तो हमारे ब्लॉग को जरूर पढ़ें और बताई हुई जगह पर जाकर आसानी से दवाई को खरीदें।
यह भी पढ़ें:- Laborate Tablet क्या है
दोस्तों अगर आपको sporlac ds tablet in Hindi दवाई को खरीदना है तो आपको बता दें की यह दवाई भारत के सभी मेडिकल की दुकान पर आसानी से उपलब्ध है। जहाँ से आप इसे आसानी से खरीद सकते है , अगर दवाई मेडिकल स्टोर पर नहीं मिल रही है और आप भटक रहें है तो ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई को आसानी से माँगा सकते है। जो कम समय में और आसानी से आपके घर तक पहुँच जाएगी। फिलहाल इस दवाई को लेकर अभी तक किसी भी तरह की पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन अगर आप पहले से डॉ से दवाई के बारे में लिखवाकर लातें है तो यह आपके लिए सुविधा जनक हो सकता है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से हमनें sporlac ds tablet in Hindi के बारें में जाना। आशा है कि यह जानकारी आपको आसानी से समझ में आगयी होगी। अगर sporlac ds tablet in Hindi से जुडी कोई भी चीज आपको न समझ में आया हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है। इसके साथ ही दोस्तों , आपको किसी भी तरह की दवाई का प्रयोग बहुत ही सावधानी से और डॉ के निर्देश पर करना चाहिए। अगर आपको दवाई खानें के बाद किसी भी तरह की दिक्क्त होती है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है। आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें
यह भी पढ़ें:- Top viz eye drops का प्रयोग कैसे करें