दोस्तों कुछ समय से आँख , नाक और त्वचा की बीमारी बढ़ती जा रही है। लोग बढ़ते प्रदूषण की वजह से इस बीमारी से ग्रसित है। हम जब भी घर से बाहर निकलते है तो चेहरे पर फेस मास्क लगाकर निकलते है। लेकिन इसके बावजूद भी हमारे चेहरे पर अलग – अलग तरह के दाग धब्बे निकल आते है। ऐसी स्थिति में अगर सही समय पर इसका उपचार नहीं मिलता है तो यह हमारे पूरे चेहरे को ख़राब कर देता है। इसलिए जब भी ऐसा हो आपको तुरंत डॉ से सम्पर्क करना चाहिए या फिर सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम का प्रयोग करना चाहिए। लेकीन दोस्तों सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम है क्या , इसका प्रयोग कैसे किया जाता है और हम इसे कहां पर खरीद सकते है आज के इस ब्लॉग में हम (Soframycin skin cream uses in hindi) के बारें में जानेंगे।
दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से अलग – अलग तरह की दवाइयों की जानकारी आप तक आसान और सरल भाषा में पहुचानें का काम करते है। हमारा मिशन है की भारत के सभी लोगों के पास उसके दवाई से जुडी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो। अगर आप अपने दवाई से जुडी किसी भी तरह की अन्य जानकारी चाहते है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है। लेकिन यह ध्यान रहें किसी भी दवाई का प्रयोग तभी करें जब डॉ आपको उसे लेने की सलाह दें। किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
संरचना – Composition of soframycin skin cream in Hindi
सोफ्रामिसिन त्वचा क्रीम एवेन्टिस फार्मा लिमिटेड (Aventis Pharma Ltd) द्वारा निर्मित है। फरामासिटिन (Framycetin) सलफेट , सोफ्रामिसिन में प्रमुख घटक है। सोफ्रामिसिन त्वचा क्रीम की कीमत बहुत महंगा नहीं है। सानोफी (सोनोफी)इंडिया लिमिटेड द्वारा निर्मित सोफ्रामिसिन त्वचा की मरहम और यहां तक कि आंखों और कान में डालने की बूंदों के रूप में भी उपलब्ध है।
सोफ्रामिसिन के कुछ ब्रांड उत्पादक – Some Brand Manufacturers of Soframycin skin cream in Hindi
सोफ्रामिसिन मरहम बनाने वाली कुछ कंपनियां हैं –
- एवेन्टिस फार्मा लिमिटेड – Aventis Pharma Ltd
- सैनोफी इंडिया लिमिटेड – Sanofi India Limited
- क्रॉसबो एक्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड – Crossbo Exim Private Limited
यह दवा सोफ्रामिसिन इंजेक्शन, सोफ्रामिसिन पाउडर, और सोफ्रामिसिन एंटीसेप्टिक क्रीम जैसे अन्य फॉर्मूलेशन के रूप में भी उपलब्ध है।
Must Read About: Dermiford Cream Uses In Hindi
क्या है सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin skin cream uses in hindi) :-
दोस्तों Soframycin skin cream uses in hindi एक तरह की एंटीबायोटिक दवाई है जिसे हम एमिनोग्लाइकोसाइड के नाम से भी जानते है। इसका उपयोग ज्यादातर आँख , नाक , त्वचा में वैक्टीरिया की वजह से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए करते है। जीवाणु संक्रमण एक तरह की बहुत खतरनाक बीमारी है। जीवाणु संक्रमण के कारण हमारे शरीर में वैक्टीरिया बढ़ जाती है , जो शरीर को पूरी तरह से प्रभावित करती है। जीवाणु संक्रमण इतने खतरनाक होते है की कम समय में यह पूरे शरीर में फ़ैल जातें है और हमारे अंदर ही अंदर शरीर को प्रभावित करते है।
जब भी यह संक्रामक या हानिकारक बैक्टीरिया हमारे शरीर में प्रवेश करते है उसी समय यह प्रजनन भी कर सकते है। डॉ की मानें तो यह हानिकारक बैक्टीरिया टॉक्सिन्स नामक रसायन की वजह से हमारे शरीर में पाए जाते है। जो ऊतक को नुकसान पहुँचाकर हमें बीमार कर देते है। Soframycin skin cream uses in hindi हमारे शरीर में फैलने वाले वैक्टीरिया को रोकने का काम करती है। Soframycin skin cream uses in hindi का प्रयोग करने से जीवाणु कोशिका का खात्मा हो जाता है और फंगल या वायरल संक्रमण हमारे शरीर में दोबारा नहीं फैलता है। लेकिन दवाई का प्रयोग करते समय यह ध्यान रखना है की डॉ जिस हिसाब से दवाई का प्रयोग करने के लिए कहें उसी हिसाब से करना है।
सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम आपकी स्थिति और संक्रमण के आधार पर भिन्न हो सकती है इसलिए यह दवा डॉ के द्वारा निर्धारित की जाती है। कभी इस दवा का प्रयोग बीच में नहीं रोकना चाहिए , नहीं तो इसकी वजह से आपके शरीर में फिर से दिक्क्त हो सकती है। यह एक तरह का मलहम है जिसका इस्तेमाल डॉ स्किन के जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए करते है। यह ज्यादातर कटने, घाव और मामूली जलने के उपचार में प्रयोग किया जाता है। Soframycin skin cream uses in hindi हमारे शरीर में बैक्टीरिया को बढ़ने से भी रोकता है।

कब करते है सोफ्रामाइसिन का प्रयोग :- Soframycin Cream Uses in Hindi
- आँखों में इन्फेक्शन होने पर
- घाव होने पर
- जलन होने पर
- कट लगने पर
- स्किन में इन्फेक्शन होने पर
- कान में इन्फेक्शन होने पर
ऐसी स्थिति दिखाई देने पर आप इस दवाई का प्रयोग कर सकते है।
Must Read About: Roop Mantra Cream
सोफ्रामाइसिन क्रीम का कैसे करें उपयोग और क्या है लाभ Soframycin skin cream uses in hindi :-
Soframycin skin cream uses in hindi एक तरह की एंटीबायोटिक क्रीम है ! जो हमारे शरीर की त्वचा पर बढ़ने वाले जीवाणु को रोकने का काम करता है। डॉ की मानें तो Soframycin skin cream uses in hindi हमारे शरीर में उपस्थित बैक्टीरिया के जिवित रहने के लिए जरुरी प्रोटीन के संश्लेषण को रोकने का काम आसानी से करता है। इसका प्रयोग हल्की चोट , फोड़े , हल्के घाव में भी कर सकते है। लेकिन यह ध्यान रहें की कभी भी इस दवाई का प्रयोग बिना डॉ की अनुमति के न करें।
आँख के संक्रमण में :-
दोस्तों कभी – कभी हमारे आँख के पास छोटे – छोटे फोड़े हो जाते है, जो हमारी आँख को बहुत नुकसान पहुचातें है। इसके लिए डॉ Soframycin skin cream uses in hindi का प्रयोग करने के लिए बोलते है। लेकिन दवाई का उचित मात्रा में ही प्रयोग करना है और समय – समय पर डॉ की सलाह भी जरुरी है।
बाहरी कान संक्रमण External otitis
कान में कभी – कभी मिट्टी धूल के कारण इंफेक्शन हो जाता है। जिसकी वजह से हम बहुत परेशान हो जाते है। लेकिन अब आप इस बीमारी में Soframycin skin cream uses in hindi का प्रयोग कर सकते है लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करें। यह भी ध्यान रहें की यह दवाई कान के बाहरी हिस्से को ठीक करती है कभी भी इस दवा को अंदर डालने की कोशिश न करें नहीं तो यह नुकसान पंहुचा सकता है।
बैक्टीरियल त्वचा संक्रमण
डॉ इस दवा का प्रयोग क्रीम, डस्टिंग पाउडर त्वचा संक्रमण को रोकने और इलाज के लिए करते है। इसके आलावा Soframycin skin cream uses in hindi का प्रयोग जलन, घाव, त्वचा के छालों आदि में भी जीवाणु संक्रमण को रोकने के लिए भी कर सकते है। लेकिन इन सभी बीमारियों के लिए डॉ की सलाह जरुरी है।
Must Read About: Thrombophob Uses in Hindi
सोफ्रामाइसिन क्रीम की खुराक कैसे लें Doses of Soframycin skin cream in hindi :-
Soframycin skin cream in hindi का प्रयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकते है। इस क्रीम का प्रयोग आपको प्रभावित स्थान पर 24 घंटे में 2 -3 बार करना है। अगर आप दवाई लगाना भूल गए है तो जल्द से जल्द दवाई लगाए। लेकिन इस दवा को लगाते समय डॉ से इसका निर्धारण जरूर करवा लेना चाहिए की दवाई को कब और कितनी मात्रा में लगाना है। क्योंकि सभी दवाई अलग – अलग मरीजों के लिए अलग तरीके से ही काम करती है। कभी भी इसका प्रयोग निगलने या भी ज्यादा मात्रा में लगाने की कोशिश भी न करें।
Soframycin skin cream in hindi केवल बाहरी उपयोग के लिए है। हमेशा उपयोग से पहले इसके दिशा निर्देश को जानना बहुत जरुरी है। इसलिए उपयोग करने से पहले लेबल पर दिया हुआ दिशा निर्देश जरूर पढ़ें। दवा लगाने के बाद हतः को अच्छी तरह से धुलें।
सोफ्रामाइसिन क्रीम के साइडइफेक्ट Side effect of soframycin skin creem in Hindi :-
सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम के साइड इफेक्ट नीचे दिए जा रहें है
- खुजली और त्वचा पर लाल चकत्ते
- बहरापन
- त्वचा में जलन का अहसास
- आंख में जलन
- आँखों में जलन या खुजली
- कान की परेशानी
- धुंधली दृष्टि
सोफ्रामाइसिन क्रीम प्रभाव अन्य दवा के साथ कैसा है Interaction of Soframycin skin cream in hindi :-
दोस्तों किसी भी दवाई को लेने से पहले हमें यह जानना जरुरी है की इसका इंटरेक्शन अन्य दवाई के साथ कैसा है। अगर आप किसी अन्य बीमारी से भी ग्रसित है और दवा का प्रयोग कर रहें है तो इसकी जानकारी आप अपने डॉ को अवश्य दें इससे भविष्य में आपको किसी भी प्रकार के खतरे का सामना नहीं करना पड़ेगा। Soframycin skin cream interaction in hindi कुछ दवाओं के साथ लेने पर बुरा प्रभाव डाल सकता है जिसकी जानकारी हमने नीचे दी हुई है
- Omeprazole
- Levocetirizine
- Capreomycin
- Amikacin
महत्वपूर्ण सावधानियां :-
गर्भावस्था-
जिस तरह से हम अन्य दवाई का प्रयोग गर्भावस्था में नहीं करते है उसी तरह से हमें Soframycin skin cream in hindi का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए। इसका प्रयोग गर्भवती महिला को तभी करें जब डॉ इसे लगानें के लिए सलाह दें अन्यथा यह आपके शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव डाल सकता है।
स्तनपान-
जब तक बिल्कुल आवश्यक न हो, स्तनपान कराने वाली महिलाओ को इस दवा की सिफारिश नहीं की जाती है। इस दवा का उपयोग / प्रशासन करने से पहले डॉक्टर के साथ परामर्श आवश्यक है ! Soframycin skin cream uses in hindi
नेत्र के पास –
यह दवा आँख के पास लगाने पर भी जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इस दवा का प्रयोग आप जब भी आंख के पास करें तो डॉ की सलाह पर ही करें अगर जरुरी न हो तो , इस दवाई का प्रयोग न करें नहीं तो यह आपके आँख को तकलीफ दे सकता है।
दृश्य गड़बड़ी-
इस दवा के नेत्र के आसपास उपयोग से कुछ रोगियों में दृश्य गड़बड़ी हो सकती है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि यदि आप इस दवा के साथ उपचार के दौरान किसी भी दृश्य गड़बड़ी का अनुभव करते हैं तो आप कोई भी गतिविधि नही करें जिसमें उच्च मानसिक सतर्कता की आवश्यकता होती है जैसे वाहन चलाना या भारी मशीनरी चलाना इत्यादि !
Must Read About: Asthakind Syrup Uses in Hindi
सोफ्रामाइसिन के इस्तेमाल में बरतें यह सावधानियां Warnings Related to soframycin skin cream in hindi
- अगर आपको इस दवा से एलर्जी हो रही है तो इस दवा को यूज़ करना बंद कर दे या डॉक्टर से सलाह लेकर यूज़ करें.
- प्रेगनेंसी के दौरान डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें.
- स्तनपान के दौरान भी अपने डॉक्टर से सलाह ले.
- इस दवा का इस्तेमाल करने से पहेल हाथों को अच्छे से धोकर साफ़ कर ले.
- जिस जगह पर दवा लगा रहे है उस जगह को भी साफ़ पानी से धो ले.
- इस क्रीम को बच्चों से दूर रखें.
- अगर इस दवा से पहले आप कोई विटामीन की दवा ले रहे है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस दवा को ले.
- इस दवा को लगाने के बाद तंग कपड़े ना पहने.
- अगर आप स्किन के लिए इस क्रीम को यूज़ कर रहे है तो ज्यादा मात्रा में ना करें अन्यथा लाल निशान पड़ सकते है, इसलिए डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसे यूज़ करें.
- सोफ्रामाइसिन एक्सपायर होने के बाद इस दवा का यूज़ ना करें, क्योंकि इसके बाद यह दवा काम नहीं करती है बल्कि आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव डाल सकती है. अगर आपने गलती से इसकी एक्सपायर दवा का इस्तेमाल कर लिया है तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में सलाह जरुर ले.
- डॉक्टर द्वारा बताई गई अवधि के बाद इस दवा का इस्तेमाल ना करें अन्यथा इसके साइड इफ़ेक्ट हो सकते है.
- इस दवा को बीच में बंद नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह एक एंटीबायोटिक दवा है और एंटीबायोटिक दवा को बीच में बंद करने संक्रमण तेजी से फ़ैल सकता है.
- यह दवा केवल बाहरी यूज़ के लिए ही हे.
सोफ्रामाइसिन क्रीम की कीमत :-
अगर हम सोफ्रामाइसिन क्रीम के कीमत की बात करें तो, यह बहुत ही सस्ती और कामगार दवा है। आप इसे अपने नजदीकी दुकान पर जाकर आसानी से खरीद सकते है। यह दवा दोस्तों ऑनलाइन भी उपलब्ध है जिसे आप किसी भी अच्छी साइट पर जाकर घर बैठे भी माँगा सकते है। आम आदमी इस दवा को आसानी से खरीद सकते है। इसके कीमत की जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते है। भारत में यह दवाई आसानी से सभी प्रकार के मेडिकल स्टोर पर बेचीं जा सकती है।
- कीमत – 143.52 रूपए में (100 Gm क्रीम)
- मैन्यूफ्रैक्चरर – Sanofi India Ltd.
निष्कर्ष :- आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है हम आप तक दवाई और आपके स्वास्थ्य से जुडी जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाते है। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है। अगर आपको भी किसी दवाई की जानकारी चाहिए तो हमसे कमेंट के माध्यम से पूंछ सकते है। लेकिन यह ध्यान रहें आपको दवाई डॉ की सलाह पर ही लेनी है किसी भी तरह की दिक्क्त परेशानी होने पर हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।
Must Read About: Grilinctus Syrup Uses
डॉक्टर दानिश ने दिए Soframycin Skin Cream से जुड़े कुछ सवालों के जवाब (FAQ)
प्रश्न: क्या मैं फंगल संक्रमण के लिए सोफ्रामाइसिन त्वचा क्रीम का उपयोग कर सकता हूं? – Uses of soframycin skin cream for fungal infection
उत्तर: नहीं, यह दवा एक एंटीबायोटिक दवा है जो फंगल संक्रमण के खिलाफ प्रभावी नहीं है।
प्रश्न: क्या सोफ्रामाइसिन का उपयोग बवासीर के लिए किया जा सकता है? – Uses of soframycin skin cream in piles
उत्तर: नहीं, यह दवा बवासीर के खिलाफ प्रभावी नहीं है। पाइल्स एक ऐसी स्थिति है जिसमें गुदा क्षेत्र में गांठ और आंसू के साथ सूजन और सूजन होती है। यह जीवाणु संक्रमण के कारण नहीं होता है।
प्रश्न: क्या खुले घावों के लिए सोफ्रामाइसिन का उपयोग किया जा सकता है? – Uses of soframycin skin cream open wounds
उत्तर: नहीं, इस दवा का उपयोग खुले घावों पर नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि खुले घाव से इस दवा के अवशोषण की संभावना है जिससे आंशिक बहरापन या पूर्ण बहरापन हो सकता है।
प्रश्न: क्या सोफ्रामाइसिन क्रीम का इस्तेमाल फोड़े-फुंसियों के लिए किया जा सकता है? – Uses of soframycin skin cream for boils
उत्तर: हां, इसका उपयोग बैक्टीरिया के संक्रमण के संदेह वाले फोड़े के इलाज के लिए किया जा सकता है।
प्रश्न: क्या सोफ्रामाइसिन क्रीम का इस्तेमाल पिंपल्स के लिए किया जा सकता है? – Uses of soframycin skin cream for pimples
उत्तर: नहीं, इस क्रीम का उपयोग निर्धारित के अलावा किसी भी स्थिति के लिए नहीं किया जाना चाहिए। आपको इसे चेहरे पर इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्योंकि आपके चेहरे की त्वचा बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है।
प्रश्न: क्या हम बच्चों के लिए सोफ्रामाइसिन का उपयोग कर सकते हैं? – Uses of soframycin skin cream for babies
उत्तर: नहीं, इस दवा का उपयोग बच्चों के लिए बाल रोग विशेषज्ञ से परामर्श के बिना नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह आपके बच्चे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। शिशुओं की त्वचा नाजुक होती है। इसलिए, शिशुओं के लिए उपयोग की जाने वाली कोई भी दवा चिकित्सकीय देखरेख में उपयोग की जानी चाहिए।
प्रश्न: मुझे अन्य सामयिक क्रीमों के उपयोग के साथ चकत्ते का अनुभव हुआ है, क्या मैं सोफ्रामाइसिन क्रीम का उपयोग कर सकता हूं? – Uses of soframycin skin cream rashes
उत्तर: सोफ्रामाइसिन क्रीम शरीर में गंभीर एलर्जी प्रतिक्रियाओं के लिए चकत्ते भी पैदा कर सकती है। इसलिए, हमेशा सलाह दी जाती है कि आप अपने डॉक्टर को अपनी दवाओं की एलर्जी के इतिहास के बारे में पहले ही बता दें।
प्रश्न: क्या सोफ्रामाइसिन क्रीम एक एंटीबायोटिक है? – Is soframycin skin cream an antibiotic
उत्तर: हाँ, यह सामयिक त्वचा की स्थिति के लिए उपयोग की जाने वाली एंटीबायोटिक दवा है।
प्रश्न: कौन सा बेहतर सोफ्रामाइसिन या नियोस्पोरिन है? – Which is better Soframycin or Neosporin?
उत्तर: सोफ्रामाइसिन क्रीम में सक्रिय घटक के रूप में फ्रैमाइसेटिन होता है जबकि नियोस्पोरिन में तीन अवयवों नियोमाइसिन, पॉलीमीक्सिन बी सल्फेट और बैकीट्रैसिन का संयोजन होता है। इन दोनों दवाओं का उपयोग मामूली त्वचा या बाहरी संक्रमण, कट, जलन आदि के इलाज के लिए किया जाता है। आपका डॉक्टर आपकी स्थिति और गंभीरता के आधार पर इनमें से किसी एक का सुझाव दे सकता है।
प्रश्न: क्या सोफ्रामाइसिन क्रीम को जलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? – Uses of soframycin skin cream for burns
उत्तर: हां, जीवाणु संक्रमण होने के संदेह में जलने के इलाज के लिए सोफ्रामाइसिन का उपयोग किया जा सकता है।
प्रश्न: क्या मैं सोफ्रामाइसिन का उपयोग फंगल संक्रमण के लिए कर सकता हूं? – Uses of soframycin skin cream for fungal infections
उत्तर: नहीं, यह फंगल संक्रमण के खिलाफ प्रभावी नहीं है।
प्रश्न: सोफ्रामाइसिन को काम करने में कितना समय लगता है? – How long does Soframycin cream take to work?
उत्तर: सोफ्रामाइसिन क्रीम इसे लगाने के तुरंत बाद अपना असर दिखाना शुरू कर देता है। चूंकि यह एक सामयिक एंटीबायोटिक दवा है, इसलिए संक्रमण के प्रति पूर्ण प्रभाव कुछ दिनों के बाद देखा जा सकता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि लक्षणों में सुधार महसूस होने पर भी डॉक्टर की सलाह के अनुसार इसका नियमित रूप से उपयोग करते रहें। यह सभी हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद करेगा और त्वचा के संक्रमण को दोबारा होने से रोकेगा।
प्रश्न: क्या मैं अपने चेहरे पर सोफ्रामाइसिन का उपयोग कर सकता हूं? – Uses of soframycin skin cream Face
उत्तर: आपका चेहरा एक ऐसा क्षेत्र है जहां त्वचा बहुत नाजुक और पतली होती है। इसलिए, आपको इसे सीधे अपने चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। स्व-दवा न करें।
Must Read About: Hamdard Cinkara Syrup Uses
प्रश्न: कौन सा बेहतर सोफ्रामाइसिन या नियोस्पोरिन है? – Which is better Soframycin or Neosporin?
उत्तर: सोफ्रामाइसिन और नियोस्पोरिन दोनों दो अलग-अलग दवाएं हैं जिनमें अलग-अलग नमक अणु होते हैं। फ्रैमाइसेटिन सोफ्रामाइसिन का सक्रिय घटक है जबकि नियोस्पोरिन में संयोजन में नियोमाइसिन, पॉलीमीक्सिन बी सल्फेट और बैकीट्रैसिन होता है। दोनों दवाएं त्वचा के संक्रमण का इलाज करने में मदद करती हैं जो मामूली और बाहरी हैं।
प्रश्न: क्या हम सोफ्रामाइसिन को योनि के अंदर लगा सकते हैं? – Uses of soframycin skin cream inside the vagina
उत्तर: आप योनि के बाहरी हिस्से पर सोफ्रामाइसिन क्रीम लगा सकती हैं। इस क्रीम का उपयोग बाहरी बैक्टीरिया और मामूली त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए किया जाना चाहिए।
प्रश्न: Soframycin Skin Cream क्या है?
उत्तर: Soframycin Skin Cream एक ऑइंटमेंट है, जिसमें सक्रिय तत्व के रूप में फ्रैमाइसेटिन टोपिकल होता है। यह एक जीवाणुरोधी दवा है। यह मरहम प्रोटीन संश्लेषण को प्रतिबंधित करने वाले बैक्टीरिया को मारकर और संक्रमण के विकास की संभावना को कम करने के लिए इसे आगे प्रजनन को रोकने के द्वारा अपना काम करता है। इसका उपयोग आंखों और कानों में संक्रमण, ओटिटिस एक्सटर्ना, त्वचा के घावों में जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।
प्रश्न: क्या मैं soframycin skin cream for scars?
उत्तर: निशान को हल्का करने के लिए सोफ्रामाइसिन क्रीम उपयोगी नहीं है।
प्रश्न: Soframycin Skin Cream का उपयोग किस लिए किया जाता है?
उत्तर: Soframycin Skin Cream एक मलहम है जिसका उपयोग निम्नलिखित स्थितियों के उपचार, नियंत्रण और रोकथाम के लिए किया जाता है जैसे: त्वचा के घाव में जीवाणु संक्रमण आंख या कान का जीवाणु संक्रमण अतिसंवेदनशील बैक्टीरिया के कारण सतही आंख का संक्रमण अतिसंवेदनशील बैक्टीरिया के कारण ओटिटिस एक्सटर्ना। नीचे दी गई स्थितियों के लिए भी प्रयोग किया जाता है जैसे: मामूली कटौती, छाले, घर्षण, गर्मी, फोड़े, जलन
प्रश्न: Soframycin Skin Cream के साइड इफेक्ट्स क्या है?
उत्तर: Soframycin Skin Cream के कुछ ज्ञात दुष्प्रभाव हैं जो हमेशा हो सकते हैं या नहीं भी हो सकते हैं और उनमें से कुछ दुर्लभ और गंभीर हैं। यदि नीचे दिए गए कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई देते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें। इस दवा को अपने डॉक्टर के पर्चे के अनुसार ही लें। सोफ्रामाइसिन 1 क्रीम के दुष्प्रभाव इस प्रकार हैं: त्वचा पर चकत्ते, खुजली, जलन और चुभन संवेदीकरण त्वचा में जलन कान की विषाक्तता आंखों में जलन त्वचा की लाली सूखी, रूखी त्वचा
प्रश्न: क्या Soframycin Skin Cream चेहरे के लिए अच्छी है? – Soframycin Skin Cream Uses on face
उत्तर: इस ऑइंटमेंट के चेहरे के उपयोग के बारे में कोई नियंत्रित अध्ययन डेटा उपलब्ध नहीं है। इस मरहम के उपयोग से पहले आपको सावधानी बरतनी चाहिए। अपने डॉक्टर से सोफ्रामाइसिन 1 के सभी लाभों और जोखिमों के बारे में चर्चा करें। बिना किसी परामर्श के उपयोग करने पर कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
प्रश्न: क्या गर्भावस्था के दौरान Soframycin Skin Cream का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?
उत्तर: नहीं, सोफ्रामाइसिन गर्भावस्था के दौरान उपयोग करने के लिए अनुशंसित दवा नहीं है, क्योंकि यह भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकती है।
प्रश्न: क्या Soframycin Skin Cream का इस्तेमाल घावों पर किया जा सकता है?
उत्तर: हाँ। सोफ्रामाइसिन 1 क्रीम एक जीवाणुरोधी दवा के रूप में कार्य करती है जिसका उपयोग घावों पर किया जाता है। यह जीवाणु संक्रमण और त्वचा पर चकत्ते का इलाज करता है।
प्रश्न: क्या Soframycin Skin Cream का इस्तेमाल कट्स के लिए किया जा सकता है?
उत्तर: हां, सोफ्रामाइसिन 1 क्रीम एक जीवाणुरोधी दवा है जो कि कटौती के लिए कुशलतापूर्वक उपयोग की जाती है।
प्रश्न: Soframycin Skin Cream के स्टोरेज और डिस्पोजल के लिए निर्देश क्या हैं?
उत्तर: सोफ्रामाइसिन 1 क्रीम को कमरे के तापमान पर, गर्मी और सीधी रोशनी से दूर रखना चाहिए। इसे बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दूर रखें। प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए अप्रयुक्त दवाओं और एक्सपायरी दवाओं का उचित निपटान करना महत्वपूर्ण है।
प्रश्न: सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम कैसे स्टोर करें?
उत्तर: सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम को किसी ठंडी जगह पर रखना ठीक रहता है। ध्यान रखिए जहां आप इसको रखें उस जगह का टेंमप्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से कम होना चाहिए। सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Cream Uses) को जमाने यानी फ्रीज़ करने की कोशिन न करें। ऐसी जगह स्टोर करें जहां से बच्चे दूर रहें।
प्रश्न: यदि मैं एक्सपायर सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम का उपयोग करता हूं तो क्या होगा?
उत्तर: एक्सपायर्ड सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम किसी भी अवांछनीय प्रभाव का कारण नहीं हो सकता है, लेकिन समय-समय पर दवा का उपयोग करने से बचने के लिए सलाह दी जाती है क्योंकि यह आवश्यक परिणाम प्रदान करने के लिए पर्याप्त प्रभावकारी नहीं हो सकता है और एक्सपायर्ड दवा का उपयोग करने के बाद किसी भी अवांछनीय लक्षणों के मामले में डॉक्टर से तुरंत परामर्श किया जाना चाहिए।
प्रश्न: सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम से कब बचें?
उत्तर: वायरल संक्रमण: सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream) को चिकनपॉक्स और हर्पीज सिम्प्लेक्स जैसे वायरल संक्रमणों में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम प्रकृति में एंटीबायोटिक है।
एलर्जी / अतिसंवेदनशीलता: एलर्जी या अतिसंवेदनशीलता के ज्ञात मामलों में सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम या इसकी किसी भी सामग्री के लिए।
फंगल आई संक्रमण: इसका उपयोग फंगल, वायरल या मवाद के संक्रमण या तपेदिक से पीड़ित रोगियों के मामलों में नहीं किया जाना चाहिए।
ग्लूकोमा: ग्लूकोमा के रोगियों में सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम से बचना चाहिए।
क्षतिग्रस्त कान के ड्रम: क्षतिग्रस्त कान के ड्रम वाले मरीजों को सोफ्रामाइसिन स्किन क्रीम (Soframycin Skin Cream Price) कान की बूंदों के उपयोग से बचना चाहिए।
फंगल त्वचा संक्रमण: फंगल, एथलीट फुट जैसे फंगल त्वचा संक्रमण से पीड़ित रोगियों के मामलों में इसका उपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
आपको इस दवा का उपयोग कैसे करना है इसकी सलाह अपने डॉक्टर से लें चाहिए, इस बारे में अपने डॉक्टर की सलाह का पालन करें।