Sachi Saheli Syrup Benefits in Hindi

सच्ची सहेली (Sachi Saheli Syrup Benefits in Hindi) एक तरह की आयुर्वेदक दवाई है। इसे खास तौर पर औरतों के लिए बनाया गया है। जब महिला किशोर अवस्था से बड़ी होती है तो उनके शरीर में कई तरह के बदलाव आते है। उन्ही बदलाव में से एक है मासिक धर्म का आना। मासिक धर्म आने की वजह से महिलाओं को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। जैसे क़मर दर्द,पेट दर्द,जी मचलाना,भूख नही लगना, हाथ पैरों में दर्द और पीरियड्स के दौरान खून का जाएदा आना,कम आना,पीरियड्स का लंबे समय तक बने रहना आदि। कभी – कभी तो यह भी देखा गया है कि औरतों को 5-6 महीने तक पीरियड ही नहीं आता है। ऐसे में वह काफी परेशान रहती है और उन्हें दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। इन सभी तरह की समस्या के लिए डॉ सच्ची सहेली सिरप लेने के लिए कहते है। जिससे यह पीरियड्स में होने वाले दर्द को कम करता है। आज के इस ब्लॉग में हम सच्ची सहेली सिरप के बारें में जानेगे।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक दवाई से जुडी जानकारी लेकर आते है। आप हमारे माध्यम से उन सभी दवाई के बारें में जान सकते है, जो आपके लिए उपयोगी है। दोस्तों , आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर भी करें , जिससे और भी लोग इस जानकारी को हांसिल कर सकें।

Table of Contents

सच्ची सहेली क्या है? – What is Sachi Saheli Syrup in Hindi?

सच्ची सहेली को आयुर्वेदिक औषधि के रूप में तैयार किया गया है। यह मुख्य रूप से महिलाओँ की बीमारी को खत्म करता है। औरतें इसका प्रयोग मासिक चक्र से जुड़ी सभी समस्याओं में करते है।

सच्ची सहेली को लेने का तरीका/How to take Sachi Saheli Syrup in Hindi?

अगर आप इस दवा को ठीक तरीके से नहीं लेंगे तो यह काम नहीं करेगा और आपको दिक्क्त हो सकती है। इसे हर रोज महिलाओं को 15ml पानी में मिलाकर लेना चाहिए। अगर हो सकें तो इसका टेबलेट भी आप डॉ की सलाह पर लें सकते है। यह हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है और खून की कमी को दूर करता है। अगर इसके विधि की बात करें तो इसका सेवन आप दिन में सुबह और शाम को कर सकती है। लेकिन जब भी आप यह दवाई खाएं तो खाली पेट न रहें। दवाई खाने से कुछ देर पहले खाना जरूर खा लें। इस सिरप को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि सच्ची सहेली सिरप का इस्तेमाल 3 से 4 महीने तक करना चाहिए तभी इसके फायदे देखने को मिलते है।

Sachi Saheli Syrup Benefits in Hindi
Sachi Saheli Syrup Benefits in Hindi

सच्ची सहेली का प्रयोग क्यों करें और इसके फायदें क्या है / Why use Sachi Saheli Syrup and Sachi Saheli Syrup Benefits in Hindi

सच्ची सहेली खून की कमी को दूर करती है और महिलाओं को स्वस्थ्य बनाती है। लड़कियों और महिलाओं को पीरियड्स आना एक आम बात है। कभी – कभी यह भी होता है कि हार्मोन्स गड़बड़ी, की वजह से या फिर खून की कमी की वजह से पीरियड्स नहीं आते है। इसकी वजह से महिलाओं को कई तरह की समस्या से गुजरना पड़ता है। इसलिए महिलाएं सच्ची सहेली सिरप को लेती है और खून की कमी को दूर करती है।

इसका प्रयोग महिलाएं नसों की सूजन को दूर करने के लिए करती है। जिसकी वजह से उन्हें दर्द में काफी राहत मिलता है। महिलाओं के किसी भी स्थान पर अगर सूजन है तो इस सिरप का प्रयोग कर सकती है।

कुछ समय से महिलाओं को पेडू नामक बीमारी की वजह से कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर महिलायें चाहें तो इस सिरप का प्रयोग कर सकती है। लेकिन डॉ की सलाह पर ही इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए।

यह कमर में होने वाली दर्द को भी कम करता है लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर करनी चाहिए।

महिलाओं में कमजोरी की वजह से चिड़चिड़ापन बना रहता है , इस वजह से वह न घर का काम अच्छे से कर पाती है और न ऑफिस का। सच्ची सहेली का सेवन करने से महिलाओं को होने वाली इस बीमारी से भी निजात मिलता है।

Also Read About: जानिए किस बीमारी में कर सकते है Levolin Syrup uses in hindi का प्रयोग , डॉ क्यों देते है इस दवाई को लेकर सलाह

क्या है सच्ची सहेली को लेकर डॉ की सलाह / What is the doctor’s advice regarding the Sachi Saheli Syrup in Hindi?

वैसे तो इस दवा का प्रयोग हम कई तरह की बीमारी में करते है। लेकिन इस दवाई का प्रयोग करने के लिए डॉ क्या सलाह देते है आइये इसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे।

महिला बांझपन :

माँ बनना हर महिला का पहला सपना होता है। हर लड़की चाहती है की वह शादी के कुछ दिन बाद माँ बनें। लेकिन कभी – कभी शरीर में पोषण तत्व की कमी के कारण वह माँ नहीं बन पाती है। जिसका दुःख उन्हें हमेशा झेलना पड़ता है। कुछ महिला का बाँझपन ऐसा होता है की ठीक होने की सम्भावना ही नहीं रहती। लेकिन कुछ बांझपन डॉ अपने इलाज से ठीक कर देते है। जिससे आप दवा के जरिये इससे छुटकारा पा सकते है। इस तरह की समस्या के लिए भी डॉ यह दवाई प्रयोग करने के लिए कहते है। लेकिन जब भी इस तरह की समस्या हो पहले अच्छे से जाँच करवा लें उसके बाद ही दवाई का प्रयोग करें।

पोषण की कमी :

हमारे शरीर को पोषण की हमेशा जरूरत पड़ती है। पोषण की कमी के कारण कई तरह के रोग हो जाते है। इसका प्रमुख कारण आहार का अच्छे से प्रयोग न करना है। हमारे शरीर को सुचारु रूप से चलाने के समय – समय पर आहार का सेवन जरूर करना चाहिए। यह कमी महिलाओं में ज्यादातर शादी के बाद देखने को मिलता है। ऐसे में महिला सच्ची सहेली का सेवन कर सकती है। जिसके माध्यम से उनके शरीर में विटामिन, मिनरल और खनिज की कमी को पूरा किया जा सकता है। इसका प्रयोग आपको डॉ की सलाह पर ही करना चाहिए।

मासिक धर्म की समस्या :

मासिक धर्म ऐसी समस्या है जिससे हर महिला को गुजरना पड़ता है। लेकिन कभी – कभी इसमें भी दिक्क्त आ जाती है , जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की समस्या से सामना करना पड़ता है। इसका असर महिलाओं के पुरे शरीर पर रहता है। इसका दर्द इतना ज्यादा होता है कि बुखार तक हो जाता है। ऐसे में सभी तरह से छुटकारा पानें के लिए डॉ सच्ची सहेली सिरप प्रयोग करने के लिए कहते है। सच्ची सहेली सिरप प्रयोग करने वाली महिलाएं बताती है की , जल्द ही ही मासिक धर्म में होने वाली समस्या से निजात मिल जाता है। लेकिन यह सिरप हमेशा डॉ की सलाह पर ही लेनी चाहिए।

सच्ची सहेली सिरप में प्रयोग होने वाली सामग्री-Ingredients used in Sachi Saheli Syrup in Hindi

दोस्तों जैसे की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक तरह की आयुर्वेदिक सिरप है। इसलिए इसमें आयुर्वेदिक औषधियां का प्रयोग ज्यादा होता है। इसमें उपयोग की गयी सामग्री की जानकारी नीचे है।

  • आंवला
  • अशोक
  • अर्जुन की छाल
  • अश्वगंधा
  • शतावरी
  • दशमूल
  • शंखपुष्पी
  • नीम की पत्ती

सच्ची सहेली महिलाओं की आयुर्वेदिक सिरप है जिसे 67 जड़ी बूटियों से मिलकर बनाया गया है। इसके अंदर 

अशोक
दशमूल
पीपली
मूसली
चित्रक
अर्जुन
असवगंधा
कुटज
शीतलचीनी
इंदर मूलन

सच्ची सहेली के नुकसान – Side effect of Sachi Saheli Syrup in Hindi

यह सिरप महिलाओं से जुडी समस्या के लिए सबसे अच्छी टॉनिक मानी जाती है। जिसे कई तरह की बीमारी खत्म करने के लिए प्रयोग किया जाता है। लेकिन बिना डॉ के सलाह के उपयोग करना भी नुकसान पंहुचा सकता है। डॉ द्वारा बताए हुए डोज के मुताबिक ही सिरप को पीना चाहिए। इसे कभी भी ज्यादा नहीं लेना चाहिए अगर आप इसका ज्यादा प्रयोग कर लेती है तो कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। वहीँ दोस्तों , इस सिरप के कई सारे साइड इफेक्ट भी सामने आए है। अगर हम Sachi saheli के नुकसान कि बात करे, इसका सेवन करने से ज्यादा मात्रा में करने पर हमेशा पेट से जुडी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसके जब भी लें डॉ के द्वारा तय किये हुए मानक के अनुसार लें। अगर इसमें मौजूद किसी भी घातक से औरत को एलर्जी है तो इस सिरप का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

Also Read About: Hemfer Syrup Uses in Hindi  सबसे ज्यादा प्रभावी और सुरक्षित खून बढ़ाने की और कमजोरी दूर करने की दवा

सच्ची सहेली का मूल्य – Sachi Saheli price

सच्ची सहेली के मूल्य की अगर हम बात करें तो इसकी जानकारी आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर लें सकते है। यह दवा सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध रहती है। यह दवा वैसे तो बहुत सस्ती है , जिसकी वजह से लोगों में यह डर बना रहता है कि इसका कोई फायदा होगा या नहीं लेकिन इसका पता तभी चल पायेगा जब आप इसका प्रयोग करेंगे। आप इस दवा को आप ऑनलाइन तरीके से भी खरीद सकते है। यह अलग – अलग वेबसाइट पर ऑनलाइन भी उपलब्ध है।

निष्कर्ष :-

आपने यहाँ पर जाना की Sachi Saheli सिरप का प्रयोग हम कैसे और किन बीमारी में कर सकते है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। आप हमारे इस ब्लॉग को सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है , जिससे और भी लोगों तक यह जानकारी आसानी से पहुँच सकें। आप यह ब्लॉग ABC के माध्यम से पढ़ रहें थे। हम आप तक इसी तरह से स्वास्थ्य से जुडी जानकारी लेकर आते रहेंगे। लेकिन आप जब भी किसी दवा का प्रयोग करें उसमें दिया हुआ डेट जरूर चेक कर लें इसके साथ ही इसके बारें में डॉ की सलाह भी जरूर लें। किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। अगर आपको अपने दवाई से जुडी किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Also Read About: आखिर किस काम में आती है Coscopin Plus Syrup , जानिए इसका किस बीमारी में करते है प्रयोग

सच्ची सहेली सिरप (Sachi Saheli syrup ke fayde /Benefits) से जुड़े सवालों के जवाब।

प्रश्न 1. सच्ची सहेली सिरप को लेने से वजन बढ़ता है क्या ? (sachi saheli syrup uses in weight gain)

उत्तर: सच्ची सहेली सिरप (Sachi Saheli syrup) को महिलाओं के लिए बनाया गया हैं।माहवारी के टाइम होने वाली तकलीफ को दूर करने के लिए इसके रोजाना इस्तेमाल करने से सभी समस्यओं से छुटकारा मिलता हैं।इसको लेने से वजन नही बढ़ता है।बल्कि यह वजन को मेंटेन करती है । शरीर को चुस्ती प्रधान करती है।

प्रश्न 2.  सच्ची सहेली आयुर्वेदिक सिरप को पीरियड्स में भी ले सकते है क्या?(sachi saheli syrup uses in periods)

उत्तर: सच्ची सहेली आयुर्वेदिक सिरप को महिलाओं के लिए ही बनाया गया है !जिसे पीरियड्स के टाइम होने वाली तकलीफ को दूर किया जा सके.जैसे पेट दर्द,कमर दर्द,चिड़चिड़ापन,जैसी बहुत सी समस्या के लिए ही इन सिरप को पीरियड्स में भी लिया जाता है!

प्रश्न 3. सच्ची सहेली आयुर्वेदिक सिरप को प्रेग्नन्सी में ले सकते है क्या ? (sachi saheli syrup uses in pregnancy)

उत्तर: Sachi Saheli syrup को प्रेग्नन्सी में नही ले सकते है प्रेग्नन्सी में हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है जिसे वजह से प्रेग्नन्सी misscarrige होने का डर रहता है!

प्रश्न 4. सच्ची सहेली सिरप को किस उम्र से लेना चाहिए? (At what age sachi saheli syrup uses should be taken)

उत्तर: सच्ची सहेली आयुर्वेदिक सिरप को पीरियड्स के लिए लिया जाता है. जिसे किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम नही हो साथ ही पीरियड्स रेगुलर रहे.इसे लेने की कोई उम्र नही है किसी भी उम्र से इसे लेना स्टार्ट कर सकते हैै!

प्रश्न 5. सच्ची सहेली आयुर्वेदिक सिरप के कोई साइड इफेक्ट्स तो नहीं है जैसे वजन बढ़ने लग जाये ? (Side Effect of Uses sachi saheli syrup)

उत्तर: सच्ची सहेली आयुर्वेदिक सिरप के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है यह एक आयुर्वेदिक मेडिसिन है.इसको लेने से वजन मेन्टेन होता है?

Also Read About: जानिए किस बीमारी में काम आता है Cycloset Syrup, कैसे किया जाता है इसका प्रयोग

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.