Regestrone 5 MG Tablet in Hindi

महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्क्त पीरियड्स के समय पर होता है। ऐसे में उन्हें ये समझ में नहीं आता की वो करें तो क्या करें। कई बार महिलाएं बाहर से दवाई भी खरीदकर लाती हैं लेकिन फिर भी उनकी तबियत ठीक होती हुई नहीं दिखाई देती हैं। कहा जाता है कि पीरियड्स ही वह समय है, जब महिलाओं को सबसे ज्यादा दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज एक ऐसी दवाई की जानकारी लेकर आये हैं, जिससे महिलाओं को परियडस में काफी आराम मिलेगा। दोस्तों उस दवाई का नाम है Regestrone 5 MG Tablet in Hindi. ये दवाई पीरियड्स के समय होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।

दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी पहचानें का काम करते है। अगर आप एक जागरूक नागरिक बनाना चाहते हैं और दवाई से जुड़ी जानकारी हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहें। हम हमेशा दवाई से जुडी जानकारी को रिसर्च करके आपके पास तक पहचानें का काम करते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगे तो शेयर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें – Limcee Tablet Uses In Hindi का उपयोग कैसे करें ?

रेगेस्ट्रोने 5 एमजी टैबलेट क्या है? Regestrone 5 MG Tablet kya hai?

इस दवाई का प्रयोग मुख्य रूप से महिलाओं से जुड़ी हुई बीमारी में किया जाता है। डॉक्टर की मानें तो महिलाओं की समस्या से जुड़ी चीजों में हम इस दवाई का प्रयोग करते हैं। इस दवाई का प्रयोग अनचाहे गर्भधारण समस्या को खत्म करने के लिए किया जाता है। शुरुआत में इस दवाई का प्रयोग 8 सप्ताह के लिए करना चाहिए। उसके बाद डॉक्टर की सलाह पर इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए।

Regestrone 5 MG Tablet in Hindi के साइड इफेक्ट

दोस्तों इस दवाई के वैसे तो साइड इफेक्ट सामनें नहीं आये है लेकिन कभी – कभी इसके प्रभाव देखे जा सकते है ऐसे में दवाई को खानें से पहले अपने डॉ से सलाह जरूर ले लेना चाहिए।

डिक्लोजेम के साधारण दुष्प्रभाव ( side effect )

  • साधारण
  • उल्टी
  • मतली
  • आमाशय पीड़ा / अधिजठर पीड़ा
  • आमाशय में दाह
  • डायरिया
  • भूख में अभाव

कैसे प्रयोग करें Regestrone 5 MG Tablet in Hindi :-

इस औषधि को अपने डॉक्टर द्वारा बताई गई डोज़ और अवधि में लें। इसे पूरा निगल लें। इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं। डिक्लोजेम गोली को आहार के साथ लेना अच्छा होता है। अगर आप डिक्लोजेम गोली अवधारित समय पर लेना भूल गए हैं तो जितनी शीघ्र हो सके ले लें। यद्यपि, अगर यह आपकी अगली डोज़ के लिए करीब-करीब अवधि है, तो छूटी हुई डोज़ को छोड़ दें और अपने नित्य अवधि पर वापस जाएं। डोज़ को दुगना न करें।

सुरक्षा संबंधी सलाह :-

प्रेग्नेंसी ( pregnency )

दोस्तों अगर आप प्रेग्नेंसी की स्थिति में आप इस दवाई का प्रयोग करने जा रहें है तो आपको बता दूँ ऐसे में यह दवाई असुरक्षित है। इसलिए दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से और डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए।

स्तनपान ( breastfeeding )

स्तनपान करवाने वाली महिला इस दवाई का प्रयोग कर सकती हैं। लेकिन दवाई खाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। दवाई के उचित मात्रा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

गुर्दा ( kidney )

गुर्दे से जुड़ी रोग से दुःखित रोगी एहतियात के साथ डिक्लोजेम गोली का उपयोग करें। डिक्लोजेम गोली की डोज़ को कम या अधिक करना पड़ सकता है। कृपया अपने डॉक्टर से सलाह करें।

यह भी पढ़ें – Zerodol Sp Tablet का प्रयोग कब करना चाहिए

Regestrone tablet uses hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों जब भी हम किसी दवाई को खरीदते हैं तो कई बार सही से नहीं रखने की वजह से ख़राब होने लगती है। ऐसे में हमें इस दवाई को अच्छी जगह पर रखना चाहिए दवाई को रखते समय इस बात का जरूर ध्यान देना चाहिए की दवाई ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा धूप न आती हो। वहीं इस दवाई को बच्चों से भी दूर रखना चाहिए। कई बार बच्चे इस दवाई को अपने मुँह में डालने लगते हैं ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान रखें।

Regestrone 5 MG Tablet in Hindi मूल्य –

दोस्तों किसी भी दवाई को खरीदते समय हमें सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। दवाई को खरीदने के लिए हम जितनी भी दुकानों पर जाते हैं हर जगह इसके दाम बदले हुए रहते हैं। कई बार हमें दवाई के कीमत से भी ज्यादा पैसा देकर चले आते हैं। ऐसे में हमें इसके सही कीमत की जानकारी रखना बहुत जरुरी है। दोस्तों अगर आप Regestrone 5 MG Tablet in Hindi को खरीदने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि ये दवाई बहुत ही सस्ती है। दवाई के कीमत की जानकारी आप ऑनलाइन या फिर किसी मेडिकल स्टोर पर ही जाकर पता कर सकते हैं।

कहाँ से खरीदें Regestrone 5 MG Tablet in Hindi :-

दोस्तों अगर आप Regestrone tablet uses hindi को खरीदनें जा रहें है तो आपको बता दें कि यह दवाई भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। जहां से आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन अगर दवाई मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलती है तो आप ऑनलाइन तरीके से घर बैठे भी मंगा सकते हैं। दोस्तों दवाई को खरीदने के लिए आपको डॉक्टर के पर्ची की जरुरत पड़ेगी इसमें डॉक्टर की पर्ची को हमेशा अपने पास रखें। सबसे जरुरी बात यह दोस्तों कि जब भी आप दवाई को खरीदें तो उसके बारे में डॉ से जानकारी जरूर ले लें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें Regestrone 5 MG Tablet in Hindi के बारे में जानकारी हांसिल की। आशा है कि हमारे पाठकों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी। दोस्तों आप सभी इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर जरूर करें। आपके शेयर करने से लोग जागरूक होंगे और अपने दवाई का सेवन सही ढंग से करेंगे। दोस्तों अगर आप किसी अन्य दवाई की जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके पूंछ सकते हैं। दोस्तों दवाई का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर करें। अगर दवाई के सेवन के बाद किसी भी तरह की दिक्क्त होती है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें – Enzoflam Tablet पीठ दर्द, दांत दर्द या कान और गले में दर्द और सूजन में कारगर

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.