Primolut N Tablet Uses in Hindi:- दोस्तों बीमारी कब किसे अपने चपेट में ले लेगी किसी को पता नहीं होता है। इसके लिए जो सबसे ज्यादा जरुरी चीज है वह है , अपने अगल -बगल सफाई रखना ,साथ ही अच्छा भोजन करना। इसके साथ ही जब भी हम आप बीमार हो तो डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए , बिना उनसे पूछे हमें किसी भी तरह की दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम लेकर आये है Primolut N tablet uses in hindi की जानकारी। जिसे आप सभी ने कभी न कभी मेडिकल स्टोर से जरूर ख़रीदा होगा। आज हम आपको इस दवा के बारे में सभी तरह की जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
क्या है प्रिमोलुट एन टैबलेट :-
इस दवा को हम एक तरह का ड्रग भी कह सकते है। जिसका काम एंडोमेट्रिओसिस, पीरियड्स में दर्द, एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग जैसी दिक्क्त को खतम करना है। इसका निर्माण जायडस हेल्थकेयर नाम की कंपनी करती है। यह दवा कई तरह के रोगो में काम करती है , जिसकी जानकारी हम आपको निचे देंगे। इस दवा का सेवन हमे डॉक्टर के इजाजत के बाद ही करना चाहिए। इस दवा के बारें में जो सबसे खास बात है वह यह कि इसका सेवन केवल महिलाएं कर सकती है , पुरुष इस दवा को नहीं खा सकते है। प्रिमोलुट एन टैबलेट के एक स्ट्रिप में 10 गोलियां मौजूद होती है। हम सभी यही चाहते है कि जब कोई दवाई का सेवन करें तो उसमें अंदर मौजूद सामग्री की जानकारी हमें अवश्य हो। इसलिए हम आपको प्रिमोलुट एन टैबलेट में मौजूद सामग्री की जानकारी भी रहे, जिससे आपको यह पता चल सके की इस दवा में क्या मौजूद है।
Also Read About: Alkasol Syrup Uses in Hindi : जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम ?
कैसे काम करता है प्रिमोलुट एन टैबलेट :-
इस दवा के काम करने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है। अगर साफ लफ्जों में कहा जाए, तो primolut N tablet ओव्यूलेशन और शुक्राणुओं द्वारा अंडे के निषेचन को रोकने का कार्य करती है। यह आपके गर्भाशय से फर्टिलजड अंडे को अच्छे तरीके से जोड़नें का काम करता है। अगर हम इस दवाई के निर्माण की कंपनी की बात करें तो इसे Zydus Cadila नाम की कंपनी बनती है। यह भारत के दवा निर्माता कंपनी में से एक है। इस दवा का सेवन हमेशा डॉ की सलाह पर करना चाहिए साथ ही पुरुष को यह दवा नहीं खाना चाहिए।
यहाँ जानिए प्रिमोलुट एन टैबलेट के फायदें :-
primolut N tablet के फायदे कि बाते करे, इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलओं को होता है वह भी मासिक धर्म के समय में। यह अनियमित मासिक चक्र को रोकने का काम करता है। यदि आपको भी मासिक धर्म के समय में पीड़ा होती है तो , आप इसका सेवन कर सकते है। लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉ की सलाह जरूर लेनी चाहिए। जाने अंजाने में अगर आपके गर्भ में बच्चा रह जाता है, जिससे आप नहीं चाहते है, तो यह आपके गर्भ से बच्चे को गिरानमें मदद करता है, यह primolut N tablet गर्भनिरोधक दवा के रूप में कार्य करता है। यह आपको गर्भधारण से बचने में भी मदद करता है। अगर आपके भी पीरियड में दिक्क्त है तो , यह दवा आपके लिए कामगार साबित हो सकती है।
Also Read About: क्या होता है ESR TEST ? क्यों देते है डॉ इसके जाँच की सलाह ?
कब नहीं करना चाहिए प्रिमोलुट एन टैबलेट का प्रयोग :-
हर चीज का जिंदगी में फायदा और नुकसान दोनों होता है। कुछ दवाई हमें फायदा करती है और कुछ दवाई नुकसान इसलिए हमें नुकसान के बारें में भी जान लेना चाहिए। जिससे आप होने वाले नुकसान से आसानी से बच सकें। अगर आप कोई और भी दवाई खा रहें है तो इस दवा का प्रयोग न करें। निचे दिए हुए साइड इफेक्ट अगर आपके शरीर में नज़र आये तो तुरंत डॉ से संपर्क साधना चाहिए।
बालों का लगातार झड़ना :-
प्रिमोलुट एन टैबलेट का खाने के बाद कभी – कभी बल झड़नें लगते है। ऐसा होने पर आपको तुरंत किसी स्किन के डॉ से सम्पर्क करना चाहिए। अगर डॉ इस दवा को खानें की सलाह दें तभी खाएं , इसके आलावा कभी भी अपनी मर्जी से इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
चक्कर आने लगना :-
सिर में चक्कर आने के भी कई कारण है। ऐसा जरुरी नहीं है की दवाई के प्रयोग से ऐसा होता हो लेकिन अगर आप इस दवा का प्रयोग कर रहें है और आपको चक्कर आ रहा है तो आपको डॉ की सलाह लेनी चाहिए।
डिप्रेशन की समस्या :-
भाग – दौड़ भरी जिंदगी में डिप्रेशन भी बहुत बड़ी समस्या है। कभी – कभी लोग छोटी सी बात पर भी गुस्सा होने लगते है। ऐसे में लोगों को इस दवा का सेवन करना फायदेमंद होता है। लेकिन इसके लिए आप पहले डॉ की सलाह जरूर ले लें।
बार – बार पेट फूलना :-
कभी – कभी आप इस दवा का सेवन करते है तो आपका पेट फूलने लगता है। यह समस्या तब आती है , जब आप इस दवा का सेवन अत्यधिक मात्रा में करते है। इसलिए इस दवा का प्रयोग आपको सीमित मात्रा में करना चाहिए। अधिक मात्रा में इस दवा के खाने से पेट में जलन ,गैस की समस्या उत्पन्न होती है।
Also Read About: जानिए आखिर क्या है CBC TEST, आखिर क्यों देते है डॉक्टर इसे करवानें की सलाह
कब करना चाहिए हमें प्रिमोलुट एन टैबलेट का प्रयोग :-
हमें अक्सर ज्यादा दवाई के प्रयोग से बचना चाहिए। अगर इस तरह की दवाई है तो हमें और भी सावधानी बरतनी चाहिए। इस दवा से आपके फायदें की जगह नुकसान ज्यादा होगा। अगर आप निचे दिए हुए रोग में इस दवा का सेवन करते है तो , सबसे पहले इसके लिए डॉ की सलाह लेना जरुरी है।
गुर्दे की बीमारी में प्रयोग :-
आम तौर पर यह दवाई गुर्दे पर किसी भी तरह का प्रभाव नहीं डालता है। लेकिन अगर कोई गुर्दे का मरीज इस दवा का सेवन कर रहा है तो उसे पहले डॉ से संपर्क करना चाहिए और उनके बताये मुताबिक ही यह दवा खानी चाहिए। कभी – कभी इसकी वजह से गुर्दे की परेशानी बढ़ जाती है।
दमा में प्रयोग :-
दमा के रोगियों को इस दवा का उपयोग करने से पहले बचना चाहिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि इस दवा का उपयोग करने के बाद इसकी समस्या और बढ़ सकती है , जिससे मरीज को परेशानी का सामना करना पद सकता है।
शुगर में प्रयोग :-
शुगर के रोगी को भी इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आप मधुमेह के मरीज है तो , इस दवा के प्रयोग से पहले डॉ की सलाह अवश्य लें। डॉ के कहने पर ही आप इस दवाई का सेवन करें।
ब्रेस्ट कैंसर में प्रयोग :-
ब्रेस्ट कैंसर एक बहुत ही घटक बीमारी है , इससे महिलाओं का जान जानें का खतरा बना रहता है। आज इस समस्या से लोग बहुत ज्यादा जागरूक हो चुकें है। जिससे अब इस रोग में गिरावट देखी गयी है। कुछ समय पहले यह भारत की गंभीर बीमारी में से एक थी। अगर किसी महिला को ब्रेस्ट कैंसर है तो , उसे इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
Also Read About: Intagesic MR Tablets- जानिए इनटैजेसिक-एमआर टैबलेट का उपयोग और प्रयोग करने की विधि
प्रिमोलुट एन टैबलेट की सेवन/खुराक – Primolut N Tablet Dosage in Hindi
अगर आप इस दवा का सेवन कर रहें है तो , इससे पहले यह जान लेना चाहिए की इस दवा को किसा तरह से खाना है। इस दवा का सेवन हमेशा डॉ की सलाह पर ही करें। क्योंकि बहुत सी ऐसी बीमारी है जिसमें इस दवा का जरा भी प्रभाव नहीं दीखता बल्कि रोगी और बीमारी से ग्रसित हो जाता है। इसलिए इस दवा का प्रयोग निश्चित समय पर ही करना चाहिए। अगर हम प्रिमोलुट एन टैबलेट की बात करें तो , इसके लिए आपको डॉ की सलाह पर कहानी चाहिए।
प्रिमोलुट एन टैबलेट का कहा करें उपयोग :-
इस दवा का ज्यादातर प्रयोग गर्भ निरोधक के रूप में किया जाता है। इसलिए यह बहुत ही खतरनाक दवा है अगर आप इस दवा को किसी को खिला रहें है तो , डॉ की सलाह जरूर लें।
एंडोमेट्रियोसिस :
एंडोमेट्रियम एक प्रकार का ऊतक होता है , जो हमारे गर्भाशय को प्रभावित करता है। यह समस्या ज्यादातर महिलाओं को होती है। इसकी वजह से गर्भाशय बाहर निकल आता है। इनकी वृद्धि वहां होने लगती है जहां नहीं होना चाहिए। भारत में इस बीमारी के लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस बीमारी से ग्रसित है। भारत में हर 10 विन महिला इस बीमारी से ग्रसित है। अगर इसके लक्षण की बात किया जाये तो महिलाओं को पीरियड्स के दौरान अत्यधिक पीड़ा होने लगती है , इसके साथ ही बिना किसी कारण ही उनकी योनि में जलन होने लगता है। इसके आलावा मूत्र से खून आना , गुदा से खून आना , शौच के वक्त दिक्क्त होने लगना आदि चीजें शामिल है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इस दवा का उपयोग कर सकते है लेकिन डॉ की सलाह जरूर लें।
एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग :
एब्नार्मल यूटराइन ब्लीडिंग की समस्या में महिलओं के गर्भाशय से खून निकलनें लगता है। जिससे महिलाऐं बहुत ज्यादा चिंतित रहती है। कभी – कभी इसकी वजह से महिलाएं बेहोश भी हो जाती है। इसका प्रमुख लक्षण रक्त का प्रसव है। इस समस्या से छुटकारा पानें के लिए आप इस दवा का उपयोग कर सकते है। लेकिन हम सलाह देंगे की आप एक बार डॉ से इसके बारें में जरूर बताएं और उनके कहने पर ही यह दवाई कहानी चाहिए।
मासिक धर्म का न आना :
मासिक धर्म महिलाओं में होने वाली एक तरह की सामान्य प्रक्रिया है। मासिक धर्म महिलाओं के शरीर के अंदर होने वाले बदलाव के कारण होता है। यह एक स्वस्थ्य महिला को 28 दिन के बाद आता है। लेकिन हर महिला के साथ ऐसा नहीं है। कुछ महिलाओं को देर में भी मासिक धर्म आता है। मासिक धर्म न आने के कारन होते है। इसमें आपके कुछ दवाओं का सेवन भी शामिल है। कई बार गर्भ निरोधक दवाई की वजह से भी होता है। ऐसे किसी भी दिक्क्त में आप इस दवा का सेवन कर सकते है लेकिन डॉ के सलाह के बाद।
सावधानियां और चेतावनियां:
प्रिमोलुट एन प्रोजेस्टोजन का सिंथेटिक रूप है, जिसे नोरेथिस्टरॉन के रूप में भी जाना जाता है। जो नोरेथिस्टरॉन हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी के लिए काम करता है, ये गर्भाशय में मौजूद एस्ट्रोजन की मात्रा भी बदल सकता है। इसका उपयोग अपने चिकित्सक से परामर्श करने के बाद ही करें। बीना डॉक्टर के निर्देश के आपको इस दवा को नहीं लेना चाहिए। प्रिमोलुट एन का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक की वर्तमान दवाई के बारे में डॉ को जरूर बताना चाहिए।
Also Read About: जानिए कौन सी बीमारी में कर सकते है Meftal Spas 500 Mg Tablet का प्रयोग और क्या है इसके फायदें और नुकशान
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज हमनें जाना की primolut N tablet Uses क्या है और किस बीमारी में हमें यह दवा लेनी चाहिए। आशा है कि आप सभी हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो। आप इसी तरह से अपने स्वाथ्य और दवाई से जुडी जानकारी के लिए हमारे साथ बनें रहें। हम आपतक इसी तरह की जानकारी लेकर आते रहेंगे। समय जरुरी बात यह है दोस्तों कि जब भी आप कोई दवाई खाएं डॉ से सलाह अवश्य लें , किसी भी तरह की परेशानी होने पर हमारी जिम्मेद्दारी नहीं होगी। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है।
प्रिमोलट एन टैबलेट (Primolut N Tablet) के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:
Ques: प्रिमोलट एन टैबलेट (Primolut N Tablet ) क्या है?
Ans: यह प्रोजेस्टिन का एक सिंथेटिक रूप है और महिला हार्मोन, प्रोजेस्टेरोन के समान ही इसकी क्रिया है। यह मुख्य रूप से महिलाओं में मासिक धर्म संबंधी विकारों(डिसऑर्डर्स) और योनि से असामान्य रक्तस्राव के इलाज के लिए उपयोग की जाती है जो हार्मोनल असंतुलन के कारण होता है।
Ques: प्रिमोलट एन टैबलेट (Primolut N Tablet) के क्या प्रयोग हैं?
Ans: प्रिमोलट एन 5 एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) का उपयोग एंडोमेट्रियल कैंसर, गर्भाशय से असामान्य रक्तस्राव, और रक्तस्राव जैसे रोगों की स्थितियों और लक्षणों के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है।
Ques: प्रिमोलट एन 5 एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) के क्या दुष्प्रभाव हैं?
Ans: दुष्प्रभाव में वजन कम होना, मुँहासे, चक्कर आना आदि शामिल हैं।
Ques: क्या गर्भावस्था में प्रिमोलट एन 5 एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) का सेवन करना सुरक्षित है?
Ans: यह उन महिलाओं के लिए उपयोग के लिए सुरक्षित नहीं है जो गर्भवती हैं।जो महिलाएं गर्भवती हैं या गर्भवती होने की योजना बना रही हैं, उन्हें डॉक्टर से इस दवा के प्रभाव के बारे में परामर्श लेना चाहिए। गर्भवती महिलाओं द्वारा उपयोग किए जाने पर यह दवा एक अजन्मे बच्चे को नुकसान पहुंचा सकती है।
Ques: अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले मुझे कब तक प्रिमोलट एन five एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) का उपयोग करने की आवश्यकता होती है?
Ans: रोग के पूर्ण उन्मूलन तक इसका सेवन करना चाहिए।इसलिए आपके डॉक्टर द्वारा निर्देशित अवधि तक इसका उपयोग करने की सलाह दी जाती है। साथ ही निर्धारित समय की तुलना में अधिक समय तक नहीं लेना, अन्यथा रोगी पर अपर्याप्त प्रभाव भी पड़ सकता है। तो कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
Ques: मुझे प्रिमोलट एन 5 एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) का प्रयोग किस आवृत्ति पर करना चाहिए?
Ans: प्रिमोलट एन 5 एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) के प्रभाव की अवधि रोगी की स्थिति की गंभीरता पर निर्भर करती है।इसलिए इस दवा के सेवन की आवृत्ति एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न होगी। इसलिए डॉक्टर के उचित प्रिस्क्रिप्शन का पालन करने की सलाह दी जाती है, जिसे स्थिति के अनुसार निर्देशित किया जाता है।
Ques: क्या मुझे खाली पेट, खाने से पहले या खाने के बाद प्रिमोलट एन five एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) का उपयोग करना चाहिए?
Ans: प्रिमोलट एन 5 एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) आमतौर पर मुंह से मौखिक रूप से ली जाती है और इस दवा में शामिल लवण की क्रिया। यह सलाह दी जाती है कि उपयोग करने से पहले एक डॉक्टर से परामर्श करें और इसे एक दिन में निश्चित समय पर लें।
Ques: प्रिमोलट एन five एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) के स्टोरेज और डिस्पोजल के लिए क्या निर्देश हैं?
Ans: प्रिमोलट एन 5 एमजी टैबलेट (Primolut N Tablet) में नमक होता है, जो 25c तापमान पर स्टोर करने के लिए उपयुक्त होता है और इस दवा को ऊपर या नीचे के तापमान पर रखने से अपर्याप्त प्रभाव हो सकता है। इसे नमी और प्रकाश से बचाएं। इस दवा को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। इसकी अपर्याप्त प्रभाव से बचने के लिए, एक्सपायर्ड या अप्रयुक्त दवा का डिस्पोजल करने की सलाह दी जाती है।
Also Read About: जानिए किस काम में आती है L Hist Mont Tablet और कैसे किया जाता है इसका प्रयोग