Pilex tablet uses in Hindi

पोस्ट में सम्मिलित विषय – हिमालय पाइलेक्स टैबलेट (उपयोग, दुष्प्रभाव, लाभ, आयुवर्ग, मात्रा, सामग्री) | Pilex tablet uses in Hindi (benefits, dosage, age limit, side effects, ingredients, price, adult, in hindi, in india)

दोस्तों आज के समय में लोग आयुर्वेद की तरफ से भाग रहें है। कोरोना काल आने के बाद से लोगों के दिमाग में आयुर्वेद को लेकर एक सकारात्मक प्रभाव देखनें को मिला है। इन्हीं आयुर्वैदिक दवाई में एक दवाई है Pilex tablet uses in Hindi . शायद इसका नाम भी आप सभी ने बखूबी सुना होगा। लेकिन यह दवाई किस काम में आती है , शायद इसके बारे में जानकारी न हो इसलिए हम आपके लिए लेकर आए है आज Pilex tablet uses in Hindi के बारें में पूरी जानकारी , कैसे और कब करना चाहिए Pilex tablet uses in Hindi का प्रयोग और क्या है इस दवाई के फायदें। लेकिन दोस्तों आप से एक निवेदन है की ब्लॉग को पूरा पढियेगा और इसे शेयर करना न भूलिएगा।

आप यह ब्लॉग yadavji.in के माध्यम से पढतें है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी पहुचानें का काम करते है। अगर आप भी किसी दवाई की जानकारी चाहतें है तो हमें फॉलो करते रहें। दोस्तों आप हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर अपने दवाई से सम्बंधित जानकारी के लिए हमें कमेंट भी कर सकते है। अगर हमारे ब्लॉग आपको अच्छे लगें तो इसे शेयर करना न भूलें।

दोस्तों पाइलेक्स एक आयुर्वेदिक दवा है ! जिसका प्रयोग हम बवासीर से जुडी बीमारी को खत्म करने के लिए करते है। इस दवाई में लज्जालु और यशद भस्म मिला होता है। यह दवाई हमारे मांस को सिकोड़ता है और रक्तस्राव को नियंत्रित करता है ,इसके प्रयोग से सूजन भी खत्म हो जाता है। Pilex tablet uses in Hindi का प्रयोग मलाशय से रक्तस्राव, दर्द, खुजली में भी कर सकते है। यह दवाई एक तरह की एंटी बैक्टीरियल के रूप में भी कार्य करती है और हमारे शरीर में माइक्रोबियल संक्रमण को बढ़ने से रोकनें में भी बहुत मदद करती है। लेकिन भाइयों इस दवाई का प्रयोग हमें डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए।

Pilex tablet uses in Hindi दोस्तों हिमालया कंपनी के द्वारा निर्मित आयुर्वेदिक फार्मूला है ! जिसका प्रयोग सबसे ज्यादा बवासीर और एनोरेक्टल विकारों को खत्म करने के लिए किया जाता है। यह दवाई हमारे ऊतकों को ठीक करने में भी मदद करती है। यह नियमित और आसान आंत्र निकासी की सुविधा भी देता है। एनाल्जेसिक गुण शौच के दौरान और बाद में दर्द से राहत देता है। हिमालया कंपनी के द्वारा निर्मित Pilex tablet uses in Hindi पूरी तरह से आयुर्वेदिक और हर्बल टैबलेट है।

Pilex tablet uses in Hindi का मुख्य घटक

Pilex tablet uses in Hindi के दो मुख्य तत्व लज्जालु और यशद भस्म हैं ! Pilex tablet uses in Hindi

छुई मुई: यह हमारे शरीर में होने वालें दर्द को कम करता है और जल्द ही इस दर्द से आराम भी दिलाता है। इसलिए Pilex tablet uses in Hindi में दवाई का प्रयोग किया जाता है। छुई मुई हमारे शरीर में लगे हुए चोट को भी कम करता है और घाव भी इससे आसानी से भर जाते है।

यसद भस्म: यह हमारे शरीर में से निकलनें वाले खून को रोकने का काम करता है। इसलिए इस दवा में इसका प्रयोग किया जाता है। बवासीर के लिए हिमालय Pilex tablet uses in Hindi में जड़ी-बूटियां और आयुर्वेदिक तत्व होते हैं !

नीम :– नीम एक ऐसा उपयोगी पौधा होता है जो कई प्रकार के इन्फेक्शन को इलाज करता है क्योंकि इसमें मौजुद सक्रिय घटकों को रोगाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है। नीम हमारे शरीर में फैलने वाले संक्रमण को रोकनें का काम करता है और यह हमारे शरीर में बवासीर को भी बढ़ने से रोकता है। दोस्तों हम सभी नीम का प्रयोग दो तरीके से करते है। नीम के पत्ते के साथ हम फल का भी प्रयोग करते है। यह हमारे लिए अत्यंत लाभकारी होता है। नीम के पत्ते खाने में अत्यंत कड़वे जरूर होता है। लेकिन इसका लाभ बहुत है यह हमारे शरीर मैं मौजूद कीड़े मकोड़े को को नष्ट करने का भी कार्य करता है । दोस्तों नीम का पौधा हमारे बहुत काम आता है। इसलिए सभी दवाई में इसका प्रयोग जरूर किया जाता है।

हरितकी :– हरितकी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण उपस्थित होते हैं, जो बवासीर की स्थिति में दर्द और सूजन से राहत दिलाने में मदद करते हैं। यह बवासीर से जुड़े कब्ज को भी दूर करता है।

मेसुआ फेरिया :– यह हेमोस्टैटिक यानी की ब्लीडिंग कंट्रोल गुण के लिए जाना जाता है। यह हमारे शरीर से निकलनें वाले खून को खत्म करता है और बवासीर के लिए भी यह सबसे ज्यादा फायदेमंद है। लेकिन हमेशा इसका प्रयोग आपको डॉ की सलाह पर ही करना है।

दोस्तों जैसा की हमनें अभी तक जाना की Himalaya pilex tablet uses in Hindi के क्या – क्या फायदें है और इस दवाई को कैसे बनाया जाता है। लेकिन दोस्तों अब हम जानेगें की इसके फायदे, उपयोग क्या है और किस प्रकार से इस टैबलेट का सेवन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- जानिए कब और कैसे करना चाहिए Peedanil Gold in Hindi का प्रयोग 

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के फायदे | Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के फायदे और उपयोग बवासीर और पाचन तंत्र से संबंधित रोगो के इलाज के लिए किया जाता है। बवासीर मरीज को इसके इस्तेमाल से बहुत फायदे मिलता है। Pilex टैबलेट का उपयोग कुछ नीचे दिए गए हैं।

दोस्तों Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi का सबसे ज्यादा प्रयोग बवासीर को खत्म करने के लिए ही किया जाता है। अगर आपको बवासीर है तो आप डॉ की सलाह पर इस दवाई का प्रयोग आसानी से कर सकते है।

दोस्तों Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi भगंदर में भी इस दवा का प्रयोग आसानी से किया जा सकता है लेकिन यह ध्यान रहें की अपने बीमारी की जाँच हमें पहले ही करवा लेनी है।

कभी – कभी हम बाहर की चीजें खा लेते है , जिससे हमारे पेट ,में बदहजमी हो जाता है और हम परेशान रहते है ऐसे में अब घबरानें की जरूरत नहीं है इसके लिए भी आप डॉ की सलाह पर Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi का प्रयोग कर सकते है।

Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi हमारे पाचन क्रिया को भी ठीक करती है। अगर आप कुछ भी खातें है और वह ठीक से पचता नहीं है तो इसके लिए आप इस दवाई का प्रयोग जरूर करें।

आज के समय में हम घर की चीजों को खानें से ज्यादा बहार की चीजों पर विश्वाश रखते है ऐसे में आप कब्ज को दूर करने के लिए भी इस दवाई का प्रयोग कर सकते है। कब्ज को दूर करने के लिए Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi बहुत अच्छी दवाई है , लेकिन यह ध्यान रहें कभी भी दवाई को खुद से नहीं खाना है इसके लिए आप डॉ की सलाह जरूर लें।

जब भी आपके शरीर में जलन जैसा महसूस हो आप Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi का सेवन कर सकते है लेकिन यह दवाई कितना अच्छा साबित होगी इसके लिए आपको डॉ से सम्पर्क करना पड़ेगा।

  • पेट दर्द में भी ये टैबलेट हेल्पफुल होता है।
  • बाबासीर की कंडिशन में ब्लीडिंग
  • भी होता है जिसको ट्रीट करने के लिए भी ये मेडिसिन दिया जाता है।
  • गुदा में परेशानी या दर्द होता है तो भी ये मेडिसिन हेल्पफुल होता है।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के फायदे :–

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट का सेवन बवासीर के आलावा कई प्रकार के रोगों में किया जाता है। जिसमे लोगो को हिमालय पाइलेक्स टैबलेट का सेवन करने से काफी लाभ मिलता है। हम टैबलेट के फायदे के बारे में बात करेंगे। जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी इस दवाई के बारे में पता चल सकें।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के फायदे बवासीर की समस्या में | Benefits of Himalaya Pilex Tablet in the problem of piles :-

दोस्तों आज के समय में बवासीर होना आम बात हो गयी है। यह एक ऐसी समस्या है , जिसे बतानें में भी लोग शर्मिंदगी महसूस करते है। यह बीमारी मरीज के गुदा व बवासीर मलाशय मैं मौजूद नशों में सूजन और तनाव आने के कारण होता है , जिससे अक्सर हम चलनें में या मल को त्याग करने में दिक्क्त जैसा महसूस करते है। दोस्तों अगर बवासीर होने के कारण को देखे तो डॉ के मुताबिक यह कई कारणों से हो सकता है।

यह ज्यादातर उन लोगों को होता है , जिनमें कब्ज होने की सम्भावना ज्यादा होती है। डॉ की मानें तो जब इंसान मल को त्यागते हुए ज्यादा जोर लगाता है तो तब यह समस्या हो सकती है। कई बार तो गर्भवती महिला को भी यह बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में डॉ Himalaya Pilex tablet Uses in Hindi का प्रयोग करने की सलाह देते है। लेकिन इस दवाई को खानें से पहले डॉ से इसके बारें में पूरी जानकारी जरूर लें लें।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट सेवन विधि | Himalaya Pilex Tablet dosage in Hindi :-

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट की सेवन विधि :–

दोस्तों , किसी भी दवाई का प्रयोग हमें खानें से पहले अपने बीमारी की जाँच डॉ से जरूर करवानी चाहिए। इसके अलावा दोस्तों यह भी जानना जरुरी है इसकी सही खुराक क्या है? इसे किस तरीके से सेवन करना चाहिए। इसलिए आपको खुराक की उचित जानकारी देना ही हमारा लक्ष्य है। जिससे आपको अधिक जानकारी प्राप्त हो सके।

वयस्क यानी एडल्ट में :– सामान्य व्यस्क व्यक्ति के लिए इसकी खुराक निर्धारित है। जैसा की एक व्यस्क व्यक्ति एक दिन मैं इसकी दो खुराक ले सकता है। एक खुराक लेते समय एक ही टैबलेट को उपयोग करना चाहिए और इसकी खुराक आपको खाना खाने के बाद लेना चाहिए। जैसा की दोस्तो पता ही है आयुर्वेद मेडिसिन की खुराक लंबे समय तक चलती है।

बुजुर्ग :– बुजुर्ग व्यक्ति और एक सामान्य व्यस्क व्यक्ति के खुराक मैं किसी भी तरह का अंतर नही है।कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति इस दवाई की खुराक वयस्क व्यक्ति की तरह ले सकते हैं एक दिन मैं दो बार तक ले सकता है। बुजुर्ग व्यक्ति को इसकी खुराक खाना खाने के बाद ही लेनी चाहिए।खाली पेट में इसकी खुराक नही लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- DIVYA Mukta vati Patanjali Uses in Hindi

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट के नुकसान |Himalaya Pilex Tablet Side Effects in Hindi :–

दोस्तों जैसा की आपको पता है की आयुर्वेदिक होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्ट यानी नुकसान नहीं के बराबर है। अगर आप दवाई के साइड इफेक्ट से बचना चाहते है तो इसके नुकसान के बारें में आपको पहले से जानकारी रखना होगा। क्योंकि सभी दवाई उम्र, शारीरिक बीमारी और बीमारी के प्रभावों के आधार पर ही निर्धारित की जाती है।

अगर Himalaya Pilex Tablet Side Effects in Hindi में मौजूद किसी घटक द्रव्य से एलर्जी है, तो आपको इसका सेवन करने से बचना चाहिए।

दस्त एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना किसी भी मरीज को कोई भी दवाई का सेवन करने के बाद कभी भी हो सकता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमे हमारा पाचन तंत्र ठीक तरीके से कार्य नहीं कर पाता है, जिससे हमे काफी पतला मल आने लगता है।

कई बार आप जब Himalaya Pilex Tablet dosage in Hindi का प्रयोग करते है तो इससे पेट में दर्द की समस्या हो सकती है ऐसे में आपको इस दवाई को खानें से बचना चाहिए। यह कोई गंभीर समस्या तो नहीं है , लेकिन इसका बचाव करना बहुत जरुरी है।

यदि कोई भी मरीज इसका उपयोग करना चाहता है, तो ऐसे मरीज को डॉक्टर से सलाह लेने के बाद इसका उपयोग करना चाहिए। इससे मरीज को पूरी तरह से संतुष्टि मिल जाती है कि इससे मरीज को किसी तरह का खतरा नहीं है। इसके अलावा 18 साल से कम के बच्चो को भी इसका उपयोग करने से पूर्व अवश्य ही डॉक्टर से उचित सलाह लेना चाहिए।

दोस्तों अब आगे हम जानेंगे Himalaya pilex tablet uses in Hindi में Himalaya pilex tablet का नुकसान, सावधानियां, कीमत, आदि के बारे में तो बने रहे हमारे इस आर्टिकल के साथ।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट सावधानियां :–

दोस्तों जैसा की आपको पता है की आयुर्वेदिक होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्ट यानी नुकसान नहीं के बराबर है। हालांकि, साइड इफेक्ट से बचने के लिए, आपको उम्र, शारीरिक बीमारी और बीमारी के प्रभावों को ध्यान में रखकर डॉ दवाई का निर्धारण करते है।

दोस्तों अगर आपको कोई अन्य बीमारी है और उसकी भी दवा चल रही है तो इसका उपयोग करने से पहले आपको इसकी सुचना डॉ को जरूर देनी चाहिए। अगर जब भी आपको दिक्क्त महसूस हो इसकी सुचना आप अपने डॉ को जरूर दें।

स्तनपान करवानें वाली औरतों को इस दवाई का प्रयोग करने से बचना चाहिए। अगर ऐसी महिलाएं यह दवाई लेती है तो इसका प्रभाव उनके बच्चे पर भी देखा जा सकता है।

बच्चों को भी यह दवाई देने से पहले डॉ की सलाह लेनी जरुरी है। बिना डॉ के आदेश के यह दवाई बच्चों को न खिलाएं।

गर्भवती महिलाओं को भी यह दवाई डॉ की सलाह पर ही लेनी चाहिए। कई बार ऐसी महिलाएं जब दवाई खाती है तो इसका प्रभाव बच्चे पर पड़ता है , जो नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए ऐसी औरतें डॉ की सलाह जरूर लें।

अगर आप नियमित रूप से दवाई का प्रयोग कर रहें है लेकिन फिर भी आपको आराम नहीं मिल रहा है ऐसी स्थिति में भी आपको डॉ से संपर्क करना चाहिए। और दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट की कीमत | Himalaya Pilex Tablet Price :–

हिमालय पाइलेक्स टैबलेट 60 टैबलेट के एक पैक की कीमत 150 रुपये होता है। दूसरा,एक शीशी की कीमत करीब ₹125 रुपया है जिसमें 60 गोलियां होती है। यह आपके नजदीकी दवाई की दुकान नहीं मिलेगी अगर मिलेगी भी तो डिस्काउंट नहीं मिलेगी इसलिए इसे आप ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते है वह भी डिस्काउंट के साथ। फिलहाल अभी तक यह दवा भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाती है लेकिन कभी – कभी इसके लिए पर्ची भी ले जानी पड़ती है इसलिए आप हमेशा डॉ से जाँच करवाकर ही इस दवाई को खरीदें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की Himalaya pilex tablet uses in Hindi क्या है। आशा है कि yadavji.in के द्वारा बताई गयी यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। आप इसी तरह से अपने दवाई से जुडी जानकारी के लिए हमें फॉलो करते रहें। अगर आपको हमारी यह जानकारी पसंद आयी होतो हमारे इस ब्लॉग को भी जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें:- आखिर Patanjali Divya Medha Vati खानें के क्या है

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.