Peedanil Gold in Hindi

पोस्ट में सम्मिलित विषय – पीड़ानील गोल्ड कैप्सूल (उपयोग, दुष्प्रभाव, लाभ, आयुवर्ग, मात्रा, सामग्री) | Peedanil Gold in Hindi (benefits, dosage, age limit, side effects, ingredients, price, adult, in hindi, in india)

दोस्तों आज के इस भाग – दौड़ भरी जिंदगी में शरीर में दर्द होना आम बात है लेकिन कभी – कभी यही दर्द बड़ी बीमारी का रूप धारण कर लेता है जिसके वजह से हम बहुत परेशान हो जाते है। इसी लिए आज हम आपके लिए लेकर आये है एक नई दवाई की जानकारी जिसका प्रयोग करके आप आसानी से अपनी बीमारी में निजात पा सकते है। वैसे तो दोस्तों आपको मेडिकल स्टोर पर कई दवाई आसानी से मिल जाएँगी लेकिन यह दवाई सबसे ज्यादा असरदार है जिसके नाम है Peedanil Gold in Hindi . यह दवाई पतंजलि कंपनी के द्वारा बनाई जताई है जिसे आप अपने किसी भी नजदीकी स्टोर पर जाकर दर्द को खत्म करने के लिए खरीद सकते है। आज हम इस लेख में Peedanil Gold in Hindi के फायदे बारे मैं जानेंगे एवम इसका सेवन किस प्रकार से करना चाहिए तथा Peedanil Gold in Hindi से संबंधित सावधानियों और दुष्प्रभावों के बारे मैं भी जानेंगे।

दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक दवाई से जुडी छोटी – बड़ी जानकारी पहुचानें का काम करते है। आप हमारे वेबसाइट की नियमित रूप से फॉलो करके अपने दवाई से जुडी जानकारी को आसानी से प्राप्त कर सकते है। दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट बहुत ही रिसर्च करके दवाई की जानकारी को आपके समक्ष लाती है , जिससे आप दवाई के प्रति जागरूक हो सकें , इसलिए आप भी एक जागरूक नागरिक की तरह हमारे इस ब्लॉग को शेयर भी जरूर करें।

Table of Contents

Also Read About: Zandu Vigorex Gold Uses in Hindi

पीड़ानील गोल्ड क्या है?- What is Peedanil Gold? –

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम बात करने जा रहें है Peedanil Gold in Hindi के बारें में जिसे पतंजलि की दिव्य फार्मेसी के द्वारा बनाया जाता है। यह दवाई हमारे शरीर में होने वाले दर्द को पल भर में खत्म कर देती है। यह दिव्य फार्मेसी की एक आयुर्वेदिक और औषधि है। पीड़ानील गोल्ड इसके नाम में ही उसका काम भी छुपा हुआ है पीला + नील अर्थात पीड़ा को खत्म करने वाली। शरीर में कहीं भी दर्द हो तो उसके लिए यह एक रामबाण औषधि है। यह आयुर्वेदिक तत्वों से मिलकर बनाई गई है जो कि एक आयुर्वेदिक औषधि है। यह और भी कई जड़ी- बूटियों को मिलाकर बनाई गई है। इसलिए यह शरीर में कहीं भी दर्द हो उसे बहुत ही सरलता पूर्वक खत्म कर देती हैं। गठिया का दर्द , कंधों का दर्द या हड्डी टूटने या चोट लगने से होने वाले दर्द में यह बहुत ही लाभ देती है, तथा हाथों- पैरों के जोड़ो में हो रहे दर्द तथा सूजन को बहुत ही सरलता के साथ खत्म कर देती हैं।

पीड़ानील गोल्ड के मुख्य घटक:- (Components of Peednil Gold:) –

दोस्तों कोई भी दवाई कई तरह के घटक को मिलाकर बनाई जाती है , जिससे आपकी बीमारी आसानी से खत्म किया जा सकता है। लेकिन भाइयों इसके बारें में जानकारी रखना आपकी भी जिम्मेदारी है , इसलिए हमनें पीड़ानील गोल्ड के मुख्य घटक की जानकारी नीचे दिया हुआ है।

  • पुनर्नावादिमंडूर (Punarnavadi Mandoor)
  • शुद्ध गुग्गुल (Guggul Suddh)
  • आमवातारी रस (Amvatari Ras)
  • मुक्ता शुक्ति भस्म ( Mukta Shukti Bhasma)
  • महावात विद्वंस रस (Mahavat Vidhwansan Ras)
  • वृहत वात चिंतामणी रस (Vrihat Vatchintamani Ras)

पतंजलि पीड़ा नील गोल्ड के फायदे।Peedanil gold patanjali benefits in Hindi

इस दवाई का निर्माण पतंजलि कंपनी के द्वारा किया जाता है तो इसके फायदें भी अच्छे ही होंगे आइये आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से जानते है की इसके फायदें क्या – क्या है ?

1. सिवियर पैन मैं लाभकारी पीड़ानील गोल्ड।

सिवियर पेन एक गंभीर और असहनीय दर्द की स्थिती होती है जो की आपके इंद्रियों पर हावी हो जाती हैं तथा यह दर्द इतना बढ़ जाता है की आपके दैनिक जीवन की गतिविधियों को प्राभावित करता है। जिसके कारण कभी कभी नींद भी नहीं आती है।

सिवियर पैन से राहत पाने के लिए Patanjali divya peedanil gold in hindi एक अत्यंत उपयोगी ओर फायदेमंद दवाई है। सीवियर पैन मैं लाभ लेने के लिए पीड़ानील गोल्ड का उपयोग किया जाता हैं।

2. पीड़ानील गोल्ड दर्द मै दिलाए आराम।

दोस्तों , आज के समय में अचानक हमारे शरीर में दर्द होने लगता है , ज्यादातर यह दर्द हमारे कंधे, हाथ, पैर, मांसपेशियों और जोड़ो मैं होते हैं। जिसके लिए आप अपने नजदीकी मेडिकल की दुकान पर जाकर यह दवाई खरीद सकते है। क्योंकि Patanjali divya peedanil gold in hindi एक दर्द निवारक दवाई तो यह इन सभी प्रकार के दर्द से आराम दिलाने का कार्य बखूबी रूप से करती है।

3. सूजन को कम करे पीड़ानील गोल्ड।

वात रोग,गठिया रोग या किसी प्रकार की चोट एवम मोच के कारण शरीर होने वाली सूजन के लिए भी Patanjali divya peedanil gold in hindi एक अति उपयोगी ओर फायदेमंद औषधि है जिससे हमारे शरीर में होने वाला सूजन आसानी से ठीक किया जा सकता है। लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करें।

4. आर्थराइटिस के उपचार हेतु उपयोगी।

दोस्तों आज के समय में गठिया रोग से भी काफी लोग प्रभावित है। इसे ही हम आर्थराइटिस बोलते है। इस रोग के प्रमुख लक्षण जोड़ो मैं दर्द,चलने पर उठने बैठने पर हड्डियों जोड़ो मैं आवाजे आना ,जोड़ो मैं सूजन ,अकड़न आदि दिखाई पड़ते है। इस रोग को ख़त्म करनेके लिए पतंजलि दिव्य फार्मेसी की Patanjali divya peedanil gold in hindi बहुत ही अच्छी दवाई है इससे गठिया का रोग आसानी से खत्म किया जा सकता है।

5. मोच मैं आराम दिलाए पीड़ानील गोल्ड।

कई बार चलते हुए हमारे पैरों में मोच आ जाता है। जिससे हमारे शरीर पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। जब भी मोच वाली जगह को हम छुनें की कोशिश करते है तो हमें दर्द का अहसास होता है। ऐसे में अगर आप Patanjali divya peedanil gold in hindi का प्रयोग करते है तो मोच से निजात मिल सकता है। मोच के लिए यह फायदेमंद दवाई है और मोच के लक्षण को भी आसानी से कम कर देता है। जिससे आपकी समस्या जल्द से जल्द खत्म हो जाती है।

Also Read About: DIVYA Mukta vati Patanjali Uses in Hindi

पतंजलि पीड़ानील गोल्ड के नुकसान।Peedanil gold side effects in hindi

दोस्तों हम सभी जानते है कि अगर किसी दवाई के फायदें है तो उसके नुकसान भी जरूर होते है , जिसे जानना हम सभी की जिम्मेद्दारी है। इसके बारें में जानने से आप अन्य बीमारी की चपेट में आने से बच सकते है। इसलिए आज Yadavji.in वेबसाइट आपको Peedanil gold side effects in hindi के बारें में जानकारी प्रदान कर रहा है। जिसे आप ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें।

Patanjali divya peedanil gold in hindi एक आयुर्वेदिक औषधि है यही कारण है की इसे सुरक्षित माना जाता है एवम इसके साइड इफेक्ट्स के बारे मैं चिकित्सा जगत मैं ज्यादा अधिक जानकारी उपलब्ध नहीं है अथवा अज्ञात हैं। लेकिन कुछ स्थितियों में Patanjali divya peedanil gold in hindi के नुकसान देखने को मिल सकते है तो आइए जानते है की किन स्थितियों मैं इसके नुकसान हो सकते।

दोस्तों किसी भी दवाई का प्रयोग आप जब भी करें तो डॉ की सलाह जरूर लें। अगर आप कभी – कभी निर्धारित मात्रा से अधिक और गलत तरीके से Patanjali divya peedanil gold in hindi का सेवन करते है तो पेट की खराबी, अपच, बैचेनी और घबराहट जैसी समस्या हो सकती है। ऐसे समय में आपको तुरंत डॉ की सलाह लेनी चाहिए।

दोस्तों कभी भी Patanjali divya peedanil gold in hindi का प्रयोग शराब पिने के बाद नहीं करना चाहिए , यह हमारे शरीर को नुकसान पहुँचा सकता है। इसलिए कभी भी इस दवाई का प्रयोग शराब के साथ न करें।

इसमें मौजूद किसी घटक सामग्री से यदि किसी प्रकार की एलर्जी या समस्या होने के बावजूद इसका उपयोग किया जाता है तब भी इसके नुकसान हो सकते है। इसलिए Patanjali divya peedanil gold in hindi का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए।

एक्सपायरी हो चुके Patanjali divya peedanil gold in hindi का सेवन करने से भी इसके नुकसान हो सकते हैं।

Patanjali divya peedanil gold in hindi से संबंधित सावधानी।

  • पीड़ानील गोल्ड का सेवन करने से पहले कुछ सावधानियां है जो की बरतनी जरूरी है जिन्हे यदि आप रखते है तो अनजाने मैं होने वाली हानि से बच सकते हैं।
  • गर्भवति महिलाओं को पीड़ानील गोल्ड का सेवन नही करना चाहिए यदि किसी कारण से करते भी है तो चिकित्सक की देखरेख मैं और सलाह के बाद ही करे।
  • वह लोग जो गंभीर बीमारी से पीड़ित है और अपना उपचार करवा रहें है उन्हें भी इस दवाई का सेवन करने से बचना चाहिए। अगर जरूरत लगने पर आप दवाई का सेवन कर रहें है तो डॉ की सलाह जरूर लें।
  • हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को पीड़ानील का सेवन डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए।
  • ऐसी महिलाएं जो की हालही मैं मां बनी है और शिशु को स्तनपान कराती है उन्हे पीड़ानील गोल्ड का सेवन नही करना चाहिए।
  • कभी भी छोटे बच्चो को Peedanil Gold Tablet का सेवन नही करना चाहिए।

Also Read About: Migran Tablet Uses in Hindi

पीड़ानील गोल्ड टैबलेट की खुराक – Peedanil Gold Tablet Dosage in Hindi

इस दवाई को हमेशा डॉ की सलाह पर ही लेना चाहिए ,अगर बिना डॉ के सलाह के बिना दवाई खातें है तो कई तरह की घातक बीमारी हो सकती है। इसे हमेशा एक निश्चित समय पर लेना चाहिए और अगर एक खुराक छूट जाए, तो छूटी खुराक जल्द से जल्द लें, अगर अगली खुराक निकट हो, तो छूटी हुई खुराक ना लें। इस दवा का प्रयोग आप सुबह और शाम को एक गोली के रूप में कर सकते है। अगर आप चाहें तो दवाई को खानें के लिए दूध का प्रयोग भी कर सकते है।

Peedanil Gold Tablet का ओवरडोज़ लेने से कई तरह की अन्य बीमारी हो सकती है या फिर यह दवाई आपको नुकसान पहुंचा सकती है , इसलिए कभी भी इसका ओवर डोज लेने की कोशिश न करें। अगर गलती से आपने ओवर डोज ले लिए है तो इसकी जानकारी तुरंत अपने नजदीकी डॉ को दें।

कहा खरीदें Patanjali divya peedanil gold in hindi :-

दोस्तों जब भी हम कोई दवाई प्रयोग करने जातें है तो उसके कीमत को लेकर हमेशा चिंतित रहते है। क्योंकि दवाई की कीमत कभी – कभी हमारी जानकारी से कई गुना ज्यादा महंगी होती है , जिसे हम आसानी से नहीं खरीद पाते। इसलिए Yadavji.in वेबसाइट अब आपके इस समस्या का समाधान करने जा रहा है। अगर आप कोई दवाई खरीदनें जा रहें है तो , हमारे ब्लॉग को जरूर पढ़ें जहां आपको इसके बारें में जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

पीड़ानील गोल्ड  20 टैबलेट की कीमत – 400₹

दोस्तों अगर आप पतंजलि पीड़ानील गोल्ड का उपयोग करने जा रहें है तो इसके कीमत की जानकारी भी आप मेडिकल स्टोर पर लें सकते है। हमनें इस दवाई की जानकारी इसलिए नहीं दिया है क्योंकि दवाई के दाम हमेशा बढ़ते घटते रहते है। आप ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई का दाम जान सकते है।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हमनें Patanjali divya peedanil gold in hindi के बारें में जानकारी हांसिल की। आशा है कि आप सभी भाइयों को यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है , जिससे और भी लोग अपने दवाई के प्रति जागरूक हो सकें। दोस्तों अगर आप किसी अन्य दवाई के बारें में जानना चाहते है तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है , हम जल्द से जल्द उस टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर आपके बीच लानें की कोशिश करेंगे। दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट लगातार आपके लिए दवाई और आपके स्वास्थ्य से जुडी जानकारी पहचानें का काम करता आ रहा है। लेकिन यह ध्यान रहें आपको दवाई डॉ के सलाह पर ही प्रयोग करनी है , किसी भी तरह की दिक्क्त या समस्या होने पर Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Also Read About: Patanjali Divya Medha Vati

FAQ – Patanjali Divya Peedanil Gold

Q :पीड़ानील गोल्ड का सेवन कितनी मात्रा मैं करना चाहिए ?

ANS: अधिक दर्द होने पर पीड़ानील गोल्ड का सेवन दिन मैं दो बार 2 -2 गोली किया जा सकता अन्यथा सामान्य दर्द मैं 1 -1 गोली भी पर्याप्त हैं।

Q :क्या पीड़ानील गोल्ड एड़ी के दर्द मैं उपयोगी हैं?

ANS : पीड़ानील एक दर्द निवारक औषधि हैं की एड़ी के दर्द मैं भी प्रभावी ढंग से कार्य करती हैं।

Q: क्या अन्य दवाइयों के साथ पीड़ानील का सेवन किया जा सकता हैं?

ANS: अन्य दवाइयों के साथ भी थोड़ा समय का अंतराल दे कर पीड़ानील गोल्ड का सेवन किया जा सकता हैं।

Q: पीड़ानील का सेवन कितने समय तक किया जा सकता हैं?

ANS : पीड़ानील गोल्ड लेने की अवधि निश्चित नहीं हैं यह आपके बीमारी पर पूर्ण रूप से निर्भर करती हैं जितनी पुरानी और गंभीर बीमारी होगी उतना ही समय लगेगा।

Q : पीड़ानील गोल्ड का सेवन सिर दर्द मैं भी किया जा सकता हैं?

ANS : पीड़ानील जोड़ो मासपेशियों और हड्डियों मैं होने वाले दर्द के लिए होता हैं सिर दर्द के लिए यह उपयोगी नहीं होता हैं।

Also Read About: Vitamin B Complex Capsule in Hindi

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.