Pediasure Powder, : उपयोग, दुष्प्रभाव, लाभ, आयुवर्ग, मात्रा, सामग्री (Pediasure Powder uses in hindi) (Pediasure Powder benefits in hindi) (Pediasure Powder price) (Pediasure Powder: uses, benefits, dosage, age limit, side effects, ingredients, price, in hindi)
अगर आपका बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर है तो खान – पान का ध्यान देना भी परिवार की जिम्मेदारी होती है। क्योंकि आमतौर पर यह देखा गया है कि बच्चे खाने – पिने के चीजों में बहुत लापरवाही करते है। जिसकी वजह से अक्सर उनके शरीर में कमजोरी जैसी बनी रहती है। बच्चों के खान – पान का ध्यान देना सभी जिम्मेदारी में प्रमुख है। जिससे वह बिना किसी रोग के स्वस्थ रह सकें। डॉ बताते है कि छोटे बच्चों के शरीर में प्रतिदिन संतुलित आहार , विटामिन, खनिज, वसा और प्रोटीन का सेवन करना काफी फायदेमंद माना गया है। यह सभी चीजें बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बहुत जरुरी है। अगर आपके बच्चों के अन्दर इन सभी चीजों की कमी दिखाई पड़ती है तो डॉ उनके आहार में Pediasure Powder का उपयोग करने के लिए कहते है। Pediasure का उपयोग हम बच्चों के शारीरिक विकास के लिए करते है। आज के इस ब्लॉग में हम जानेगे कि Pediasure powder uses in hindi क्या है , इसका उपयोग हम कैसे कर सकते है इत्यादि।
आप यह ब्लॉग yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक दवाई और स्वास्थ्य से जुडी जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाते है। आप हमारे इस ब्लॉग के माध्यम से अपनी बीमारी से जुडी दवाई की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है। दोस्तों , हमारी इस जानकारी को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें , जिससे यह जानकारी आसानी से लोगों तक पहुँच सकें।
पीडियाश्योर पाउडर के फायदे: Pediasure Ke Fayde In Hindi
पीडियाश्योर पाउडर को Abbot कंपनी के द्वारा निर्मित किया जाता है। यह एक प्रकार का स्वास्थ्य पेय पूरक है। इसका प्रयोग हम तभी करते है जब बच्चों में मानसिक और शारीरिक विकास धीमी गति से होता है। दोस्तों आपको बता दें कि इसमें कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन डी और विटामिन बी के साथ-साथ मिल्क प्रोटीन जैसे पोषक तत्व उपलब्ध होते है। जो बच्चों को बीमारी से दूर रखता है और उनकी लंबाई और वजन बढ़ाने में मदद करता है।
दोस्तों आपको बता दें कि पीडियाश्योर पाउडर इसके अलावा इम्यूनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी, ई, जिंक, सेलेनियम और कॉपर जैसे पोषक तत्व के मिश्रण से बना होता है जो हमारी इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है। इसका नियमित रूप से सेवन करने पर संक्रमण का भी खतरा कम होता है और बच्चों के शारीरिक-मानसिक विकास तेजी से होते है। आइये निचे हम Pediasure Ke Fayde Aur Nuksan के बारें में और विस्तार से जानते है।
Must Read About: जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम ?
Hight बढ़ाने में Pediasure Powder uses in Hindi
दोस्तों , आज – कल हमारे बच्चे घर की चीज़े कम और बाहर की चीजें ज्यादा कहते है , जिसकी वजह से उनकी शरीर पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। अच्छे से खान -पान न होने के कारण उनके शरीर का विकास भी रुक जाता है जिससे उनकी हाइट छोटी रह जाती है। अब तो लोग अपनी हाइट बढ़ानें के लिए तरह के मेडिसिन का भी प्रयोग कर रहें है , जिसकी जानकारी हम आपको दूसरे ब्लॉग में देंगे। लेकिन बच्चों के हाइट न बढ़ने से लोग उनका मज़ाक भी उडाते है , जिसकी वजह से बच्चों में चिड़चिड़ापन आने लगता है।
हालंकि बच्चों की हाइट न बढ़ने के बहुत से कारण है लेकिन इसमें पोषण की कमी प्रमुख है। ऐसे में डॉ हमें Pediasure Powder प्रयोग करने के लिए कहते है। यह आपके बच्चे की हाइट बढ़ाने में कारगर साबित हो सकते हैं। pediasure powder uses in hindi में प्रोटीन के साथ – साथ कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते है , जो बच्चों की हाइट बढ़ानें में काफी मददगार साबित होते है। ऐसे में माँ – बाप चाहे तो बच्चे को एक गिलास दूध के साथ Pediasure पाउडर दे सकते है , जो उनकी डाइट को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
वजन बढ़ाने में Pediasure Powder Milk Peene Ke Fayde
बच्चों का दुबला – पतला होना माँ – बाप के लिए हमेशा से ही चिंता का विषय रहता है। कुछ मामले में यह भी देखा गया है कि बच्चे डाइट तो अच्छे से लेते है लेकिन उनका वजन नहीं बढ़ता है। बहुत कम बच्चे ही शरीर से फिट और बिना किसी बीमारी के होते है। ऐसे में अक्सर माता-पिता की एक ही शिकायत होती है कि उनका बच्चा पतला और कम वजन का है।आपको बता दें कि सक्रिय रहने के बावजूद बच्चों का पतलापन माता-पिता को परेशान करता है। अगर आपका बच्चा भी वजन में कम और शरीर भी पतला है तो आप उसे दूध के साथ Pediasure पिने के लिए दे सकते है। Pediasure में कैल्शियम और Milk प्रोटीन जैसे पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में मौजूद होते हैं जो बच्चों का वजन बढ़ाने में बेहद कारगर साबित होते हैं। ऐसे में अगर आप नियमित रूप से Pediasure सेवन करते है तो आपके शरीर में पोषक तत्व की कमी नहीं रहेगी।
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में पीडियाश्योर के फायदे – Pediasure Powder uses in Hindi
डॉ बताते है कि बड़े लोगों की तुलना में अगर देखा जाये तो बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है , जिसकी वजह से बच्चे अक्सर बीमार पड़ जाते है। उनकी बीमारी सबसे पहले उनके खान – पान पर हाबी होती है और वह खाना – पीना छोड़ देते है। जिसकी वजह से उनके शरीर में पोषक तत्व की कमी हो जाती है और इसका प्रभाव बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है। ऐसे में डॉ बच्चे की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उनकी डाइट में Pediasure Peene के लिए कहते है।
Pediasure बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी मददगार साबित होता है। क्योंकि इसमें विटामिन सी और मिनरल्स बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में काफी अच्छा साबित होते है। ऐसे में अगर आप बच्चों को नियमित रूप से इसका सेवन करवाते है तो इसा असर काफी अच्छा होता है। आप इसका प्रयोग करने से पहले डॉ की सलाह जरूर लें। जिससे आपको किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना न करना पड़े।
हड्डियों को मजबूत बनता है पीडियाश्योर – Pediasure Powder Milk
बच्चों की हड्डियों और मांसपेशियों की मजबूती के लिए Pedia Shor फायदेमंद होता है। पेडियासुरे पाउडर 37 प्रकार के पोषक तत्वों से युक्त पूरक है। जो मांसपेशियों के निर्माण में फायदेमंद होते हैं। आपको बता दें कि इसमें मौजूद कैल्शियम और प्रोटीन बच्चों की मांसपेशियों के विकास में बेहद मददगार साबित होता है। इसके अलावा यह बच्चों के शरीर में कैल्शियम की कमी भी दूर करता है। ऐसे में सुबह-शाम एक गिलास दूध के साथ पीडियाश्योर पाउडर का प्रयोग करने से बच्चों की हड्डियां मजबूत होती हैं।

मस्तिष्क के विकास में Pediasure Pine के फायदे – Pediasure Powder uses in Hindi
पीडियाश्योर पाउडर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और इसका मुख्य कारण यह है कि यह स्वास्थ्य पूरक बच्चों की हड्डियों को मजबूत करता है। पीडियाश्योर वसा और प्रोटीन का एक स्वस्थ स्रोत है और बहुत सारी ऊर्जा भी प्रदान करता है। जो कि बच्चे के शुरूआती दौर में दिमाग के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है।
आपको बता दें कि Pediasure के सेवन से बच्चे अधिक ऊर्जावान रहते हैं और बच्चों के विकास के लिए ऊर्जा बहुत जरूरी है। पीडियाश्योर पाउडर बहुत आसानी से पच भी जाता है और साथ ही बच्चे के मस्तिष्क के विकास में बेहद मददगार होता है। हमें उम्मीद है कि आप इसके फायदें जान गए होंगे लेकिन लोगों के मन में हमेशा एक सवाल रहता है कि पीडियाश्योर का प्रयोग हम कितने साल के बच्चों को करवा सकते है। तो आइये इसके बारें में विस्तार से जानते है।
Must Read About: आखिर किस काम में आती है Coscopin Plus Syrup , जानिए इसका किस बीमारी में करते है प्रयोग
पीडियाश्योर पाउडर हमें कब लेना चाहिए Pediasure Powder Age Limit :-
पीडियाश्योर पाउडर लेने की आयु सीमा की बात करें तो यह 7 साल से ऊपर के बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी कारगर साबित होता है। pediasure powder age limit एक ओवर-द-काउंटर एलोपैथिक हेल्थ सप्लीमेंट है। जो विशेष रूप से बच्चों को पोषण प्रदान करता है। Pediasure पाउडर को आप किसी मेडिकल स्टोर से आसानी से खरीद सकते हैं। इसके अलावा pediasure powder age limit आनलाइन भी खरीदा जा सकता है।
आपको बता दें Pediasure पाउडर बच्चों की ग्रोथ बढ़ाने में सहायक होता है। इसके अलावा यह बच्चों के दिमाग को मजबूत बनाने के साथ-साथ इमूनिटी मजबूत करने में भी फायदेमंद होता है। ऐसे में 7 वर्ष से कम Age वाले बच्चों को इसका सेवन करने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
pediasure powder साइड इफेक्ट – Pediasure Powder Side Effect
चिकित्सा साहित्य में Pediasure के कोई साइड इफेक्ट नहीं बताए गए हैं। लेकिन फिर भी Pediasure का हेल्थ सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
इन लोगों को Pediasure पाउडर नहीं लेना चाहिए।
Pediasure Powder का उपयोग करने से पहले, डॉक्टर को अपनी वर्तमान स्थिति के बारे में बताना सुनिश्चित करें। इस Powder के डिब्बे पर कुछ दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पहले इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और इनका पालन करें। ऐसी ही कुछ सावधानियां निम्नलिखित हैं।
- अगर आप किसी भी तरह के विटामिन की दवाई का प्रयोग करते है तो आपको Pediasure Powder का सेवन करने से पहले डॉ की उचित सलाह अवश्य लेनी चाहिए।
- अगर आप किडनी या फिर लीवर से जुडी किसी बीमारी से परेशान है तो इसके सेवन से पहले डॉ से जरूर पूछ लें।
- किसी भी तरह का नशीला पदार्थ खाने – पिनें के बाद आप Pediasure Powder uses in Hindi का प्रयोग नहीं कर सकते है।
- यदि आपको बुखार है और आप नियमित रूप से इसका सेवन करते है तो , इसके प्रयोग से पहले आपको डॉ से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
- अगर कोई महिला बच्चों को स्तनपान करवाती है तो Pediasure पाउडर का प्रयोग करने से पहले डॉ की सलाह लें और उनके द्वारा बताये हुए नियम के हिसाब से ही बच्चों को पिलायें।
- अगर आप Pediasure का प्रयोग कर रहें है और आपको एलर्जी जैसा कुछ महसूस हो रहा है तो आप इसका सेवन तुरंत बंद करके डॉ के पास जाएँ।
दोस्तों , हमें हमेशा से ही यह सलाह दी जाती है की किसी भी दवा का प्रयोग आवश्यकता से अधिक नहीं करना चाहिए। नहीं तो यह हानिकारक साबित हो सकता है। इसलिए आप जब भी Pediasure Powder uses in Hindi का प्रयोग करें तो इसको ज्यादा मात्रा में न लें और इसका सेवन हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाहिए।
Must Read About: V Wash Uses in Hindi – वी वाश के उपयोग और दुष्प्रभाव
पीडियाश्योर की कीमत – Pediasure Powder Price
अगर बाजार में इसके दाम की बात करें तो आप मेडिकल स्टोर पर जाकर इसकी कीमत पता कर सकते है , जहां आपको इसके कीमत से जुडी सही जानकरी मिल जाएगी।
Pediasure Powder प्रयोग करने से पहले जानें यह जरुरी बात :-
इस पाउडर का प्रयोग हम बच्चों में ग्रोथ के लिए करते है। जब भी आपको लगे की आपका बच्चा दुबला – पतला है और सही तरीके से उसका ग्रोथ नहीं हो पा रहा है तो आप Pediasure Powder का प्रयोग कर सकते है। डॉ की मानें तो इस पाउडर का प्रयोग आप 3 -3 महीने पर शरीर में होने वाले विकास के हिसाब से कर सकते है। लेकिन इसे खाने से पहले एक बार डॉ की सलाह लेना जरुरी है।
डॉ की माने तो आप Pediasure Powder uses in Hindi का प्रयोग दिन में दो बार कर सकते है। लेकिन आपको कितनी बार खाना है यह जानकरी आपको डॉ देंगे। इसके लिए जरुरी यही है कि जब भी आपको इस दवा का प्रयोग करना हो डॉ की सलाह जरूर लें। आप अगर इसे खाने से पहले डर रहें है तो , जो भी व्यक्ति इसका प्रयोग कर रहा है आप उससे भी इसकी जानकरी आसानी से लें सकते है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज हमने Pediasure Powder uses in Hindi के बारें में जानकारी हासिल की। आशा है आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। आप यह ब्लॉग yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक स्वास्थ्य और दवाई से जुडी जानकारी इसी तरह से पहुचातें रहेंगे। लेकिन सबसे जरुरी बात यह कि जब भी आप किसी दवाई या पाउडर का प्रयोग करें अपने डॉ को अवश्य बता दें , और उनकी सलाह भी लें। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है। जिससे और भाइयों तक यह जानकारी पहुँच सकें।
Must Read About: Hemfer Syrup Uses in Hindi सबसे ज्यादा प्रभावी और सुरक्षित खून बढ़ाने की और कमजोरी दूर करने की दवा