आज के समय में हमारे बाजारों में अनेकों दवाई बिक रही है , जिसका नाम , काम हम सभी को नहीं पता होता है। शायद हमनें कभी यह सोचा भी नहीं होगा की हमें दवाई की जानकारी रखनी चाहिए , क्योंकि जल्द हमें जरूरत ही नहीं पड़ती। लेकिन दोस्तों आज के इस दौर में दवाई की जानकारी रखना भी एक जागरूक नागरिक की पहचान है। भले ही हमें दवाई की जरुरत न पड़ती हो लेकिन हम इसकी जानकारी रखकर दूसरे लोगों की मदद कर सकते है। दोस्तों ऐसे में Yadavji.in वेबसाइट लगातार लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। आप नियमित रूप से हमारे ब्लॉग को पढ़कर अपने दवाई की जानकारी लें सकते है। दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतानें वाले है omez d capsule uses in hindi का प्रयोग कैसे करते है और किस – किस रोग में इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। तो दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढियेगा और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करिएगा।
दोस्तों ओमेज़-डी (Composition Of Omez D) ओमेप्राजोल और डॉम्परिडोन नामक सॉल्ट से मिलकर बनी हैं। ओमेप्राजोल प्रोटॉन पंप का अवरोध करने में काम आता है। जब ये अपना काम करना शुरू करता है तो एसिड का निकलना रूक जाता है। वहीं डोम्परिडोन एक एंटीमैटिक के रूप में काम करता है।
omez d capsule uses in hindi डॉक्टर की सलाह पर मिलने वाली अंग्रेजी दवा है । omez d capsule uses in hindi का उपयोग मुख्य रूप से पेट दर्द, सीने में जलन, सामान्य जलन, एसिड रिफ्लक्स तथा पेप्टिक अल्सर डिजीज में किया जाता है । omez d capsule uses in hindi पेट में बनने वाले एसिड को नष्ट कर देती है, इस दवा की वजह से ही हमारे पेटों में होने वाला दर्द बहुत आसानी से खत्म हो जाता है।
omez d capsule uses in hindi को डॉक्टर के द्वारा निर्देशों के अनुसार केवल निर्धारित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए । अगर आप इस दवा का गलत तरीके से प्रयोग करते है तो इससे आपको दिक्क्त हो सकती है। वैसे तो इस दवा के ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन कभी – कभी अचानक से पेट में दर्द होना, सिर दर्द, गैस बनना इत्यादि लक्षण देखे जा सकते है।
ओमेज डी टैबलेट के फायदे — Benefits of Omez D Tablet
omez d capsule uses in hindi का उपयोग गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal Reflux Disease) के मरीज के उपचार में किया जाता है। इस रोग को आम भाषा में ‘भाटापा’ कहा जाता है। जिसे यह रोग होता है उसके पेट में अम्ल अधिक मात्रा में बनने लगता है जिससे फूड पाइप को नुकसान होने लगता है।
यदि आपको इरोसिव एसोफैगिटिस (Erosive Esophagitis) रोग की समस्या है तो आपको omez d capsule uses in hindi का प्रयोग करना चाहिए। इस रोग में फूड पाइप अर्थात खाद्य नली में सूजन आ जाती है। जिसके उपचार के लिए ओमेज डी टैबलेट का प्रयोग किया जाता है। लेकिन यह दवा आपको डॉ के द्वारा लिखे हुए पर्चे पर ही मिलेगी इसलिए हमेशा से इस दवा को खरीदते समय यह ध्यान रखें।
डूआडनल अल्सर (Duodenal Ulcer) के उपचार के लिए भी omez d capsule uses in hindi का प्रयोग किया जाता है। जिसे यह बिमारी हो जाती है उसकी छोटी आंत की परत में घाव होने लगते हैं। इसके उपचार के लिए रोगी को ओमेज़ डी की 20 एमजी कैप्सूल का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से डूआडनल अल्सर का उपचार हो जाता है।
यदि किसी व्यक्ति को ‘जोलिंजर-एलिसन सिंड्रोम’ (Zollinger-Ellison Syndrome) हो जाये तो उसे भी omez d capsule uses in hindi के सेवन को कहा जाता है। इस रोग में छोटी आंत के ऊपरी भाग में ट्यूमर बनना शुरू हो जाता है। और पेट में अधिक मात्रा में एसिड बन जाता है। इसके उपचार के लिए ओमेज़ डी की बीस मिलीग्राम कैप्सूल का प्रयोग किया जाता है।
हेलिकोबैक्टर पाइलोरी संक्रमण (Helicobacter Pylori Infection) के उपचार के लिए भी omez d capsule uses in hindi का प्रयोग किया जाता है। यह दवा पलमोनरी इन्फ़ेक्शन के रोग में फायदेमंद होती है।
उपरोक्त बिमारियों के अतिरिक्त भी इस दवा का प्रयोग कई और बिमारी के उपचार में किया जाता है। जिसे हम आगे बताने जा रहे हैं।
ओमेज़ डी टैबलेट कैसे खाएँ — How to eat Omez D Tablet?
दोस्तों बाजार में यह दवाई टैबलेट और कैप्सूल के रूप में आसानी से खरीदी जा सकती है। दोस्तों इसे खानें से पहले डॉ से सम्पर्क करें और उनके द्वारा बताए हुए तरीके से ही दवाई का सेवन करें नहीं तो आपको बहुत ज्यादा दिक्क्त हो सकती है। डॉ हमारे उम्र , बीमारी , वजन इत्यादि चीजों को ध्यान में रखकर दवाई का निर्धारण करते है।
omez d capsule uses in hindi को खाना खानें के बाद ही लेना चाहिए और खाना और दवा के बीच कम से कम 30 मिनट का अंतराल अवश्य रखें। इसको लेते समय ध्यान रहे इसका चबाएं नहीं इसको पानी के साथ सीधे निगलें। एक बार दवा शुरू करने के बाद यदि आपकी बिमारी कम हो गई तो इसका प्रयोग तब तक करें जब तक की आपका डॉक्टर दवा को बन्द करने को नहीं कहता है।
दोस्तों डॉ की मानें तो हमें omez d capsule uses in hindi का प्रयोग सबसे पहले 14 दिनों तक करना चाहिए अगर हमारे शरीर में कोई बदलाव न दिखें तो हमें इसकी जानकारी डॉ को देनी चाहिए और दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए। जिससे हम और रोगों से बच सकें।
Omee D Capsule के दुष्प्रभाव / Side effects of Omee D Capsule in Hindi
Omee D Capsule किसी भी गंभीर दुष्प्रभाव का कारण नहीं है। Omee D Capsule के कारण कुछ मामूली दुष्प्रभाव हो सकते हैं जैसे:
दस्त :-
दोस्तों कभी – कभी हम बिना जानकारी के ही दवाई का सेवन कर लेते है ऐसे में दवाई हमें फायदा करने की बजाय नुकसान पहुचानें लगती है। इसलिए जब भी किसी दवा का प्रयोग करना हो तो डॉ से जरूर सम्पर्क करें। उसके बताए हुए डोज के मुताबिक ही दवाई का सेवन करना चाहिए। दोस्तों अगर आप Omee D Capsule in Hindi का प्रयोग कर रहें है तो कभी – कभी आपको दस्त की समस्या हो सकती है ऐसे में आपको घबराना नहीं है बल्कि दवाई का प्रयोग बंद करके डॉ से संपर्क करना है।
सिर चकराना :-
दोस्तों कई बार देखा गया है कि जब हम खाली पेट दवा का सेवन कर लेते है तो हमारा सिर चकराने लगता है ऐसे में हमें कुछ खाना या फिर जूस पीकर ही दवाई का प्रयोग करना चाहिए। खाली पेट दवाई का प्रयोग करने से बचना चाहिए। दोस्तों अगर आप Omee D Capsule in Hindi का प्रयोग कर रहें है तो आपको यह ध्यान रखना है की इस दवाई को कभी भी खाली पेट न खाएं इससे आपके सिर में चककर जैसा आ सकता है।
सरदर्द
दोस्तों अक्सर दवाई खानें के बाद हमारा सर दर्द से फटनें लगता है, ऐसे में हमें दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए। जब भी आप Omee D Capsule in Hindi को सही तरीके से नहीं खायेंगे तो सर में दर्द हो सकता है। ऐसे में आपको डॉ से सम्पर्क करना चाहिए।
पेट दर्द
दोस्तों अगर आप नियमित रूप से Omee D Capsule in Hindi का प्रयोग कर रहें है और आपके पेट में दर्द हो रहा है तो आपको इस दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए। ऐसे में कई बार आपके लिवर में भी समस्या हो सकती है। इसलिए दवाई का प्रयोग जब भी करें डॉ की सलाह पर ही करें।
मुंह में सूखापन
मुँह में सूखापन तभी होता है जब आप दवाई का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं करते है या फिर खाली पेट दवाई खाते है। दोस्तों कभी – कभी Omee D Capsule in Hindi का प्रयोग करने के बाद मुँह सुख जाता है ऐसे में दवाई न खाएं और डॉ से संपर्क करें।
कौन सी दवा का सेवन Omee D Capsule in Hindi के साथ नहीं करना चाहिए :-
अगर आप कोई अन्य दवा ले रहे हैं तो उसके साथ ओमेज डी रिएक्ट कर सकती है। इससे दवा का एक्शन प्रभावित होने के साथ साइड इफेक्ट्स होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। इससे बचने के लिए आप उन दवाओं (जिनमें प्रिस्क्रिप्शन ड्रग, नॉनप्रिस्क्रिप्शन ड्रग और हर्बल प्रोडक्ट शामिल हैं) की लिस्ट रखें और उन्हें डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ शेयर करें। सुरक्षा के लिहाज से आप बिना डॉक्टर के सहमति के ना तो कोई दवा अपने से शुरू करें, न ही बंद करें और ना ही उसकी खुराक को बदलें।
निम्नलिखित ड्रग्स के साथ ओमेज डी का इंटरैक्शन हो सकता है;
- सिलॉस्टाजॉल (Cilostazol)
- क्लोपिडॉग्रेल (Clopidogrel)
- मेथोट्रिकसेट (Methotrexate)
- रिफैम्पिन (Rifampin)
- सेंट जॉन वर्ट (St. John wort)
- एटाजानावीर (Atazanavir)
- इर्लोटिनिब (Erlotinib)
- नेलफिनावीर (Nelfinavir)
- पैजोपैनिब (Pazopanib)
एजोल एन्टीफंगल जैसे इट्राकोनाजोल, (Itraconazole), कीटोकोनाजोल (Ketoconazole), पोसाकोनाजोल (Posaconazole)
यह दवा लैबोरेटरी टेस्ट को बाधित कर सकती है जिससे टेस्ट का रिजल्ट गलत हो सकता है। इसलिए लैब कर्मी और डॉक्टर को बताएं कि आप इस दवा का इस्तेमाल कर रहें हैं।
Omez D Tablet in hindi का मूल्य – Price of Omez D Tablet in hindi
दोस्तों जिस तरह से आये दिन हमारे जरुरत की सामान महँगी हो रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की दवाई के दाम भी जरूर बढ़ें होंगे। ऐसे में जब भी हम कोई दवाई खरीदनें जातें है तो उसके कीमत को लेकर चिंतित रहते है की दवाई की कीमत आखिर हमारे बजट में होगी या नहीं। कई बार तो हम घर से अनुमान के हिसाब से पैसा लेकर दवाई लेने जातें है और दुकान पर उसके बढ़ें हुए दाम सुनकर लौट आते है। लेकिन दोस्तों अब आपको इसके कीमत को लेकर घर लौटनें की जरूरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपके साथ है , जो सभी तरह के दवाई के कीमत की जानकारी आसानी से पहुँचाती है।
अगर आप नियमित रूप से Yadavji.in वेबसाइट पर डालें गए ब्लॉग को पढ़ते है तो अवश्य ही इसकी जानकारी आपको आसानी से मिल जाएगी। दोस्तों अगर हम Price of Omez D Tablet in hindi की बात करें तो यह दवाई बहुत आसानी से आपको अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी जहाँ से आप इसके कीमत की जानकारी लें सकते है। दोस्तों दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होने के कारण हम इसकी जानकारी नहीं दें रहें है ऐसे में आप ऑनलाइन तरीके से इसके कीमत की जानकारी लें सकते है। फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह दवाई बजट में है और आम आदमी भी इस दवाई को खरीद सकता है। लेकिन ध्यान रहें यह दवाई बाहर आपको डॉ जा पर्चा दिखानें पर ही मिलेगी। ऐसे में आपको पर्चा साथ में लेकर जाना है।
कहाँ से खरीदें Omez D Tablet in hindi :-
दोस्तों आज के इस डिजिटल के दुनिया में सभी काम आसान हो गए है ऐसे में अगर आप दवाई खरीदनें जा रहें है तो घबरानें की जरूरत नहीं है क्योंकि अब घर बैठे भी यह दवाई आसानी से मिल जायेगी। दोस्तों आपको बस इतना करना है किसी भी दवाई पहुचानें वाली एप्प पर जाना है और अपनी दवाई का नाम , पता , कीमत , मोबाइल नंबर डालकर माँगा लेना है। इसके अलावा दोस्तों Price of Omez D Tablet in hindi सभी तरह की दवाई के दुकान पर भी आसानी से उपलब्ध है। इसलिए आप अपने नजदीकी दवाई की दुकान पर भी जाकर Price of Omez D Tablet in hindi को खरीद सकते है।
निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमें जाना की Price of Omez D Tablet in hindi क्या है और इसका प्रयोग कैसे किया जाता है। आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें थे। Yadavji.in वेबसाइट दवाई से जुडी जानकारी को पहुचानें का काम करता है। दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर भी जरूर करें , जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग अपने दवाई के प्रति जागरूक हो सकें। दोस्तों हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय भी जरूर दें। जिससे हम और भी बेहतर तरीके से आपके लिए दवाई की जानकारी उपलब्ध करवा सकें। इसके अलावा दोस्तों आप जब भी किसी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह अवश्य लें क्योंकि अगर दवाई खानें के बाद किसी भी तरह की दिक्क्त होती है तो Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।