omee d capsule uses in hindi

दोस्तों आज के समय में हम कब बीमार पड़ जाए है,हमें खुद पता नहीं होता है। मौसम में जिस तरह से बदलाव हो रह है , उसी तरह से अलग – अलग रोग भी हमारे देश में बढ़ते जा रहे है। ऐसे में हमें बहुत ही सावधानी रखने की जरूरत है। दोस्तों इसके अलावा आपको इन बीमारी से जुड़ी दवाई की भी जानकारी रखना चाहिए। आज के समय में हमें पेट से जुड़ी बीमारी अचानक हो जाती है जिसमें अम्लता, गैस, नाराज़गी, पेट की परिपूर्णता आदि प्रमुख है। ऐसे में यह बीमारी हमें बहुत परेशान करती है , जिसके लिए अलग – अलग तरह की दवाई का प्रयोग करते है लेकिन फिर भी हमें आराम नहीं मिलता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है एक बेहतरीन दवाई जिसके प्रयोग मात्र से आपकी यह बीमारी खत्म हो जाएगी। दोस्तों उस दवाई का नाम है omee d capsule uses in hindi . आइए आज के इस ब्लॉग में हम इस दवाई के बारे में विस्तार से जानते है साथ ही हम आपको बताएँगे की कैसे इस दवाई का प्रयोग करना है। दोस्तों आप हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा और अच्छा लगे तो शेयर भी करियेगा।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहे है। हम आपके लिए अलग – अलग तरह के दवाई की जानकारी लेकर आते है। ऐसे में आप अगर दवाई से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहे। आज के समय में तरह – तरह की बीमारियां फैल रही है ऐसे में हमारे पास उनसे जुड़ी दवाई की जानकारी होना जरुरी है। दोस्तों अगर आप किसी भी तरह की दवाई का प्रयोग करने जा रहे है तो अपने डॉ की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें – Omez dsr Capsule Uses in Hindi का कब और कैसे करें प्रयोग

Omee D Capsule uses in Hindi क्या है :-

omee d capsule uses in hindi अम्लता, गैस, नाराज़गी, पेट की परिपूर्णता और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए उपयोग की जाने वाली एक संयोजन दवा है। omee d capsule uses in hindi पेट में उत्पादित एसिड की मात्रा को कम करता है और एसिड रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) के लक्षणों को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। omee d capsule uses in hindi पेट में बनने वाले एसिड की मात्रा को कम करके पेट और अन्नप्रणाली की समस्याओं जैसे घावों या अल्सर के जोखिम को कम करता है।

omee d capsule की सामग्री – Ingredients/Composition of omee d capsule

दोस्तो omee d capsule uses in hindi यह टैबलेट मुख्य रूप से डॉम्परीडोन और omeprazole के मिश्रण से बनाया जाता है।जो की अल्केम कंपनी की आती है। इस दवा का मुख्य कंपोजिशन :–

  • Domperidone IP – 10 mg
  • Omeprazole IP – 20 mg

Omee D Capsule uses in Hindi कैसे काम करती है? | (How does Omee D tablet works in Hindi) :–

दोस्तों omee d capsule uses in hindi का प्रयोग अगर आप करते है तो यह भी जानना जरुरी है की दवाई काम कैसे करती है। चलिए आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी प्रदान करते है। दोस्तों omee d capsule प्रोटॉन पंप अवरोधक है जो हमारे पेट में होने वाले एसिड को कम करता है , जिससे हमारे शरीर में होने वाला अपच और सीने के जलन आसानी से ठीक किया जा सकता है।

Omee D Capsule uses in Hindi का उपयोग और फायदा | (omee d capsule uses in Hindi uses and benefits in Hindi) :–

omee d capsule uses in Hindi uses and benefits in Hindi

दोस्तों यह दवाई असरदार के साथ – साथ काफी सस्ती भी है। लोगों ने इस दवाई के फीडबैक भी अच्छा दिया है ऐसे में आप इस दवाई प्रयोग आसानी से कर सकते है। लेकिन दवाई का प्रयोग करने से पहले डॉ की सलाह जरुरी है। हम आपको नीचे omee d capsule uses in hindi का उपयोग और फायदा से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे है।

  • पेट में दर्द को कम करने के लिए भी omee d capsule uses in hindi का प्रयोग कर सकते है।
  • पेट में हो रहे अल्सर को खत्म करने के लिए omee d capsule uses in hindi बहुत ही अच्छी दवाई है। लेकिन इसका प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर करना चाहिए।
  • जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम में omee d capsule uses in hindi आपको राहत दिला सकती है लेकिन डॉ के मुताबिक ही दवाई का प्रयोग करें।
  • पाचन तंत्र से जुड़े रोगों को खत्म करने के लिए इस दवाई का प्रयोग किया जा सकता है।
  • अगर आपको बार – बार मुँह में छाले निकल रहे है तो आप omee d capsule uses in hindi का प्रयोग कर सकते है।
  • कई बार दोस्तों हम कुछ भी खाते है , जिसकी वजह से हमारे पेट में गैस जैसा बनने लगता है ऐसे में आप गैस को खत्म करने के लिए omee d capsule uses in hindi का प्रयोग कर सकते है।
  • प्रेगनेंसी में एसिडिटी हो तो आप डॉ की सलाह पर omee d capsule uses in hindi का प्रयोग कर सकते है।
  • सीने में जलन होने पर omee d capsule uses in hindi का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन इसके लिए डॉ की अनुमति होना जरुरी है।

यह भी पढ़ें – Dexona Tablet Uses In Hindi – उपयोग, साइड इफ़ेक्ट, कीमत और विकल्प देखें

Omee D Capsule uses in Hindi के नुक़सान — Side Effects of Omee D Capsule uses in Hindi

Side Effects of Omee D Capsule uses in Hindi

दोस्तों जब भी हम किसी दवा का प्रयोग करते है तो उस दवाई के साइड इफेक्ट के बारे में हमारे पास जानकारी नहीं होती। ऐसे में हम कई बार गंभीर तरह की बीमारी से ग्रसित हो जाते है। इसलिए Yadavji.in वेबसाइट आपके दवाई से जुड़ी साइडइफेक्ट की जानकारी आसानी से पहुंचाने का काम कर रहा है। अगर आप भी दवाई से जुड़ी साइड इफेक्ट की जानकारी चाहते है तो हमें फॉलो कर सकते है। दोस्तों अगर हम omee d capsule uses in hindi दवाई की बात करें तो इस दवाई के ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन इस दवाई में मौजूद किसी तत्व से आपको परेशानी हो सकती है ऐसे में दवाई का प्रयोग बंद करके इसकी जानकारी डॉ को देना चाहिए। दोस्तों नीचे हम omee d capsule uses in hindi से जुड़े साइड इफेक्ट की जानकारी प्रदान कर रहे है।

दस्त :- दस्त हमें दवाई की अधिक मात्रा लेने की वजह से आती है ऐसे में इस दवाई का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करें। अगर दवाई के प्रयोग के बाद दस्त आने लगे तो दवाई बिलकुल भी न खाएं। ऐसी किसी भी समस्या के होने पर इसकी जानकारी डॉ को देनी चाहिए।

चक्कर आना :- दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi का प्रयोग करते है आपको चक्कर आ सकता है ऐसे में दवाई का प्रयोग न करें और इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।

पेट दर्द :- omee d capsule uses in hindi के प्रयोग के बाद कुछ लोगों को पेट में दर्द होने लगता है। पेट में दर्द की वजह से कई बार पेट में गैस जैसा बनने लगता है। ऐसे में बहुत ही सावधानी से दवाई का प्रयोग करें और समय – समय पर डॉ की सलाह जरूर लें।

घबराहट :- दोस्तों जब भी हम omee d capsule uses in hindi का सेवन करते है तो , कई बार ज्यादा डोज का सेवन कर लेते है जिसकी वजह से हमें घबराहट महसूस होने लगती है ऐसे में दवाई का प्रयोग सावधानी से करें।

Omee D Capsule uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें :-

दोस्तों जब भी हम दवाई खरीदते है तो हमें दवाई के इस्तेमाल के बारे में जानकारी अवश्य ले लेनी चाहिए। आप चाहें तो डॉ से भी इसके बारे में जानकारी ले सकते है। दोस्तों कई बार हमारे पास जानकारी न होने के कारण हम गलत तरीके से दवाई का सेवन कर लेते है जिसकी वजह से गंभीर प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में हमें बहुत ही सावधानी से दवाई का सेवन करना चाहिए।

अगर हम omee d capsule uses in hindi की बात करे तो इस दवाई का प्रयोग सुबह और शाम को डॉ की सलाह पर किया जा सकता है। इस दवाई की खुराक का निर्धारण डॉ के द्वारा ही किया जाता है लेकिन एक बात ध्यान रहे की खाना खाने के बाद ही दवाई का सेवन करें।

यह भी पढ़ें – Intagesic-MR Tablet Use In Hindi- इंटाजेसिक-एमआर टैबलेट की जानकारी

सुरक्षा संबंधी सलाह

गर्भावस्था :-

गर्भवती औरतों को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। डॉ की मानें तो ऐसी महिलाओं के लिए यह दवाई नुकसानदेय है।

ड्राइविंग:-

दोस्तों ड्राइविंग करते समय omee d capsule uses in hindi का सेवन नहीं करना चाहिए। कई बार omee d capsule uses in hindi को खाने के बाद नीद आने लगती है। जिसकी वजह से हमारा एक्सीडेंट भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहें है तो दवाई का सेवन करके आराम करें।

किडनी:-

किडनी के मरीजों को भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। किडनी के मरीजों को इस दवाई के सेवन के बाद दिक्क्त हो सकती है। इसके साथ ही अगर किडनी से जुडी कोई समस्या है तो इसकी भी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए।

लिवर :-

दोस्तों लिवर की बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है , ऐसे में आपको omee d capsule uses in hindi दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपको लिवर से जुडी बीमारी की जानकारी भी डॉ को देनी चाहिए।

Omee D Capsule uses in Hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों दवाई को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है तो ऐसे में हमारे पास इसे रखने की जानकारी भी होनी चाहिए। दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi को खरीदने जा रहे है तो इसे कैसे और कहां रखना है , इसकी भी जानकारी आप अपने डॉ से ले सकते है। कई बार हम महंगी दवाई खरीदकर लाते है और सुरक्षित तरीके से न रखने की वजह से हमारे दवाई ख़राब हो जाती है। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई सुरक्षित रखने की भी जानकारी प्रदान करता है।

दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi को ख़रीदा है तो इस दवाई को अपने रूम में आसानी से रख सकते है। इस दवाई को सामान्य तापमान की जरूरत पड़ती है। कभी भी इस दवाई को धूप या फिर कहीं खुली जगह पर न रखें क्योंकि ऐसे में दवाई के तत्व खत्म हो जाते है और दवाई काम करना भी बंद कर देती है। दोस्तों अगर दवाई की बची हुई खुराक है तो इधर -उधर न फेकें इसे भी आप कही सुरक्षित स्थान पर रख दें। कई बार हम दवाई को फेक देते है लेकिन छोटे बच्चे और जानवर इसे अपने मुँह में डाल लेते है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें – जानिए कैसे करना चाहिए Montair Fx Tablet Uses In Hindi का प्रयोग

Omee D Capsule uses in Hindi मूल्य –

दोस्तों यह दवाई बहुत ही सस्ती है इसलिए आप इसे आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों यहां पर हम omee d capsule uses in hindi दवाई के सही कीमत की जानकारी नहीं दे रहें है क्योंकि इसके कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है ऐसे में आप इसके कीमत की जानकारी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर ले सकते है। अगर आप और भी आसानी से इसकी कीमत जानना चाहते है तो ऑनलाइन तरीके से इसके कीमत की जानकारी ले सकते है।

कहाँ से खरीदें Omee D Capsule uses in Hindi :-

दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो आपको बता दें कि omee d capsule uses in hindi को भारत के सभी मेडिकल की दुकान से आसानी से ख़रीदा जा सकता है। अगर मेडिकल स्टोर पर यह दवाई न मिले तो आप ऑनलाइन तरीके से इस दवाई को खरीद सकते है। दोस्तों इस दवाई के लिए आपको पर्ची दिखाने की जरुरत है ऐसे में आप अपने पास पर्ची जरूर रखें। जब भी आपको omee d capsule uses in hindi करना हो तो डॉ की सलाह जरूर लें।

BUY FROM AMAZON

Omee D Capsule निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें omee d capsule uses in hindi के बारे में जानकारी हांसिल की , आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर आप दवाई के बारे में अन्य को जानकारी चाहतें है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह की दवाई की जानकारी प्रदान करता है। किसी भी दवाई का प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी स्वतः की होगी। किसी भी परिस्थिति में Yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसलिए आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें – Cor 3 Tablet Uses in Pregnancy in Hindi क्या है

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.