Omee D Capsule in Hindi

दोस्तों आज के समय में एसिड से जुडी बीमारी होना आम बात है। कई बार गलत तरीके से खान – पान की वजह से हम हम बीमार पड़ जाते है ऐसे में हमें अपने शरीर की देखभाल करना बहुत जरुरी है। जब भी हम एसिड जैसी समस्या से ग्रसित होते है तो डॉ के पास जाते है जहां हमें अलग – अलग तरह की कई दवाई दी जाती है। ऐसे में दवाई कैसी है , उसमें कौन – कौन से तत्व मिले हुए है इसकी जानकारी रखना भी जरुरी है ऐसे में आज के इस ब्लॉग में हम एक ऐसी दवाई लेकर आये है जिसके माध्यम से आप आपने पेट में होने वाले एसिडिटी को आसानी से खत्म कर सकते है। दोस्तों उस दवाई का नाम है Omee D Capsule in Hindi . इसका प्रयोग करने से पेट का गैस और दर्द दोनों में आराम मिल सकता है लेकिन इसका प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर करनी चाहिए।

ओमी डी कैप्सूल क्या है? | What is Omee D Capsule in Hindi?

ओमी डी कैप्सूल क्या है?

Omee D Capsule दो घटकों Omeprazole और Domperidone का एक संयोजन है जो पेट में एसिड की समस्याओं से मुक्त होने में मदद करता है। यह मुख्य रूप से पेट की समस्याओं जैसे गर्ड, एसिडिटी, पेट में अल्सर, एसिड रिफ्लक्स और सीने में जलन से राहत देने के लिए उपयोग किया जाता है। मुख्य रूप से कहा जाए तो, ओमी डी कैप्सूल का उपयोग पेट में उत्पन्न होने वाली गैस और एसिडिटी से राहत दिलाने में मदद करता है।

ओमी डी कैप्सूल एक Proton Pump Inhibitors (PPIs) वर्ग की दवा है, जिसका उपयोग पेट की गैस और एसिडिटी के उपचार व रोकथाम के लिए किया जाता है। दोस्तों इसके अलावा भी हम इस दवाई का प्रयोग एसिडिटी, पेट में अल्सर, गर्ड, सीने में जलन, जोलिंगर एलिसन सिंड्रोम रोग के लिए कर सकते है। दोस्तों इस दवाई का निर्माण Alkem Laboratories Limited द्वारा किया गया है। यह भारत में बिकने वाली सबसे अच्छी दवाई में से एक है , जिसे किसी भी दवाई की दुकान से आसानी से ख़रीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें –Uprise D3 60k Capsule Uses in Hindi क्या है?

Omee D Capsule कैसे काम करती है?

Omee D Capsule में पाए जानें वाला ओमेप्राज़ोल मुख्य घटक के रूप में काम करता है। जो हमारे पेट में होने वाले एसिड को कम करता है।

Omeprazole घटक को हम प्रोटॉन पंप अवरोधक के रूप में मानते है। यह हमारे पेट में बनने वाले एसिड को कम करता है जिससे हमारे पेट में होने वाला अपच आसानी से ठीक हो जाता है। ऐसे में यह दवाई पेट के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए।

Omee D Capsule में पाए जानें वाली सामग्री / Ingredients of Omee D Capsule

Omeprazole:

दोस्तों दवाई को कई तरह के तत्व से मिलाकर बनाया जाता है ऐसे में अगर आप इस दवाई का प्रयोग करने जा रहे है तो इसमें मौजूद तत्व की जानकारी ले सकते है। दोस्तों इस दवाई में Omeprazole (20mg) शामिल है। यह एक तरह के इन्हिबिटर के रूप में जानी जाने वाली दवा का रूप है। जिससे हमारे पेट में होने वाले ऐठन से राहत मिलती है। इसके साथ ही यह दवाई पेट में जलन, एसिडिटी, गैस्ट्रिक जलन आदि को ठीक करने में सहायक है।

डॉम्परिडोन:

इसमें डॉम्परिडोन (10mg) होता है। Domperidone एक डोपामाइन विरोधी(Dopamine Antagonist) है और यह दवा के एक वर्ग के तहत आता है जिसे Antiemetic दवाओं के रूप में जाना जाता है। यह आमतौर पर मतली और उल्टी(Nausea and Vomiting) के लक्षणों का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है।

ओमी डी कैप्सूल के उपयोग कब करें | Omee D Capsule Uses in Hindi

Omee D Capsule Uses

दोस्तों आप नीचे दी हुई जानकारी के अनुसार दवाई का प्रयोग कर सकते है।

GERD (गैस्ट्रोएसोफेगल रिफलक्स डिजीज):

यह एक बीमारी है जब पेट का एसिड(Stomach acid) भोजन नली (esophagus) में वापस चला जाता है। यह पेट का एसिड अन्नप्रणाली की परत(lining of esophagus) को परेशान कर सकता है। Omee D Capsule पेट के एसिड को कम करने और GERD के लक्षणों से राहत देने में मदद करता है।

मतली और उल्टी:

मतली और उल्टी आमतौर पर पाचन तंत्र के विकारों के कारण होती है। Omee D Capsule में Domperidoneमिला होता है जो हमारे पेट की आंत को सही करता है। इससे मतली और उल्टी के लक्षणों को दूर किया जा सकता है। लेकिन इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करना सही है।

पेप्टिक अल्सर:

यह एक ऐसी स्थिति है जब छोटी आंत, पेट, या भोजन नली में घाव हो जाता है। Omee D Capsule पेट के एसिड के निर्माण को कम करता है और अल्सर को प्राकृतिक रूप से ठीक होने में मदद करता है। यह पेप्टिक अल्सर के लक्षणों जैसे मतली और उल्टी को दूर करने में भी मदद करता है।

यह भी पढ़ें – Dexona Tablet Uses In Hindi

omee d capsule uses in hindi के नुक़सान — Side Effects of omee d capsule uses in hindi

Side Effects of omee d capsule

दोस्तों जब भी हम किसी दवा का प्रयोग करते है तो उस दवाई के साइड इफेक्ट के बारे में हमारे पास जानकारी नहीं होती। ऐसे में हम कई बार गंभीर तरह की बीमारी से ग्रसित हो जाते है। इसलिए yadavji.in वेबसाइट आपके दवाई से जुड़ी साइडइफेक्ट की जानकारी आसानी से पहुंचाने का काम कर रहा है। अगर आप भी दवाई से जुड़ी साइड इफेक्ट की जानकारी चाहते है तो हमें फॉलो कर सकते है। दोस्तों अगर हम omee d capsule uses in hindi दवाई की बात करें तो इस दवाई के ज्यादा साइड इफेक्ट नहीं है। लेकिन इस दवाई में मौजूद किसी तत्व से आपको परेशानी हो सकती है ऐसे में दवाई का प्रयोग बंद करके इसकी जानकारी डॉ को देना चाहिए। दोस्तों नीचे हम omee d capsule uses in hindi से जुड़े साइड इफेक्ट की जानकारी प्रदान कर रहे है।

दस्त :-

दस्त हमें दवाई की अधिक मात्रा लेने की वजह से आती है ऐसे में इस दवाई का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करें। अगर दवाई के प्रयोग के बाद दस्त आने लगे तो दवाई बिलकुल भी न खाएं। ऐसी किसी भी समस्या के होने पर इसकी जानकारी डॉ को देनी चाहिए।

चक्कर आना :-

दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi का प्रयोग करते है आपको चक्कर आ सकता है ऐसे में दवाई का प्रयोग न करें और इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।

पेट दर्द :-

omee d capsule uses in hindi के प्रयोग के बाद कुछ लोगों को पेट में दर्द होने लगता है। पेट में दर्द की वजह से कई बार पेट में गैस जैसा बनने लगता है। ऐसे में बहुत ही सावधानी से दवाई का प्रयोग करें और समय – समय पर डॉ की सलाह जरूर लें।

घबराहट :- दोस्तों जब भी हम omee d capsule uses in hindi का सेवन करते है तो , कई बार ज्यादा डोज का सेवन कर लेते है जिसकी वजह से हमें घबराहट महसूस होने लगती है ऐसे में दवाई का प्रयोग सावधानी से करें।

omee d capsule uses in hindi का इस्तेमाल कैसे करें :-

दोस्तों जब भी हम दवाई खरीदते है तो हमें दवाई के इस्तेमाल के बारे में जानकारी अवश्य ले लेनी चाहिए। आप चाहें तो डॉ से भी इसके बारे में जानकारी ले सकते है। दोस्तों कई बार हमारे पास जानकारी न होने के कारण हम गलत तरीके से दवाई का सेवन कर लेते है जिसकी वजह से गंभीर प्रभाव देखने को मिलता है। ऐसे में हमें बहुत ही सावधानी से दवाई का सेवन करना चाहिए।

अगर हम omee d capsule uses in hindi की बात करे तो इस दवाई का प्रयोग सुबह और शाम को डॉ की सलाह पर किया जा सकता है। इस दवाई की खुराक का निर्धारण डॉ के द्वारा ही किया जाता है लेकिन एक बात ध्यान रहे की खाना खाने के बाद ही दवाई का सेवन करें।

यह भी पढ़ें –Omez dsr Capsule Uses in Hindi

सुरक्षा संबंधी सलाह

गर्भावस्था :-

गर्भवती औरतों को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। डॉ की मानें तो ऐसी महिलाओं के लिए यह दवाई नुकसानदेय है।

ड्राइविंग:-

दोस्तों ड्राइविंग करते समय omee d capsule uses in hindi का सेवन नहीं करना चाहिए। कई बार omee d capsule uses in hindi को खाने के बाद नीद आने लगती है। जिसकी वजह से हमारा एक्सीडेंट भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहें है तो दवाई का सेवन करके आराम करें।

किडनी:-

किडनी के मरीजों को भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। किडनी के मरीजों को इस दवाई के सेवन के बाद दिक्क्त हो सकती है। इसके साथ ही अगर किडनी से जुडी कोई समस्या है तो इसकी भी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए।

लिवर :-

दोस्तों लिवर की बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है , ऐसे में आपको omee d capsule uses in hindi दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपको लिवर से जुडी बीमारी की जानकारी भी डॉ को देनी चाहिए।

omee d capsule uses in hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों दवाई को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है तो ऐसे में हमारे पास इसे रखने की जानकारी भी होनी चाहिए। दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi को खरीदने जा रहे है तो इसे कैसे और कहां रखना है , इसकी भी जानकारी आप अपने डॉ से ले सकते है। कई बार हम महंगी दवाई खरीदकर लाते है और सुरक्षित तरीके से न रखने की वजह से हमारे दवाई ख़राब हो जाती है। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई सुरक्षित रखने की भी जानकारी प्रदान करता है।

दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi को ख़रीदा है तो इस दवाई को अपने रूम में आसानी से रख सकते है। इस दवाई को सामान्य तापमान की जरूरत पड़ती है। कभी भी इस दवाई को धूप या फिर कहीं खुली जगह पर न रखें क्योंकि ऐसे में दवाई के तत्व खत्म हो जाते है और दवाई काम करना भी बंद कर देती है। दोस्तों अगर दवाई की बची हुई खुराक है तो इधर -उधर न फेकें इसे भी आप कही सुरक्षित स्थान पर रख दें। कई बार हम दवाई को फेक देते है लेकिन छोटे बच्चे और जानवर इसे अपने मुँह में डाल लेते है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें –Bifilac Capsule Uses In Hindi

omee d capsule uses in hindi मूल्य –

दोस्तों यह दवाई बहुत ही सस्ती है इसलिए आप इसे आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों यहां पर हम omee d capsule uses in hindi दवाई के सही कीमत की जानकारी नहीं दे रहें है क्योंकि इसके कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है ऐसे में आप इसके कीमत की जानकारी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर ले सकते है। अगर आप और भी आसानी से इसकी कीमत जानना चाहते है तो ऑनलाइन तरीके से इसके कीमत की जानकारी ले सकते है।

कहाँ से खरीदें omee d capsule uses in hindi :-

दोस्तों अगर आप omee d capsule uses in hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो आपको बता दें कि omee d capsule uses in hindi को भारत के सभी मेडिकल की दुकान से आसानी से ख़रीदा जा सकता है। अगर मेडिकल स्टोर पर यह दवाई न मिले तो आप ऑनलाइन तरीके से इस दवाई को खरीद सकते है। दोस्तों इस दवाई के लिए आपको पर्ची दिखाने की जरुरत है ऐसे में आप अपने पास पर्ची जरूर रखें। जब भी आपको omee d capsule uses in hindi करना हो तो डॉ की सलाह जरूर लें।

कहाँ से खरीदें omee d capsule

यह भी पढ़ें –Intagesic-MR Tablet Use In Hindi

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें omee d capsule uses in hindi के बारे में जानकारी हांसिल की , आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर आप दवाई के बारे में अन्य को जानकारी चाहतें है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। yadavji.in वेबसाइट सभी तरह की दवाई की जानकारी प्रदान करता है। किसी भी दवाई का प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी स्वतः की होगी। किसी भी परिस्थिति में yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसलिए आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.