Nutraceutical Tablets Uses in Hindi

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपने शरीर को बनाना चाहता है हम सभी रेग्यूलर हेल्थ सप्लिमेंट्स के रूप में अलग – अलग तरह की दवाई का प्रयोग करते है। कुछ तो लाभदायक होती है और कुछ बहुत ही हानिकारक होती है। एक सर्वे में पता चला है की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के नाम पर बाजार में मिलने वाले ज्यादातर हेल्थ सप्लीमेंट्स यानी न्यूट्रास्यूटिकल्स में आवश्यकता से ज्यादा या कम पौष्टिक तत्वों का इस्तेमाल किया जाता है। आज के इस ब्लॉग में हम nutraceutical tablets uses in hindi के बारें में जानेंगे। आखिर कैसे nutraceutical tablets uses in hindi का प्रयोग कैसे किया जाये जिससे इसके दुष्प्रभाव कम देखने को मिलें।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के जरिये से पढ़ रहें है। Yadavji.in वेबसाइट लोगों तक आसानी से उनके दवाई की जानकारी पहचानें का काम करता है। आज के समय में सभी तरह की दवाई की जानकारी रखना बहुत मुश्किल काम है। इसलिए Yadavji.in वेबसाइट इस दवाई के अंतर्जाल से जानकारी निकालकर आप तक पहचानें का काम करती है। हमारा मिशन है की भारत के सभी लोगों तक उनके दवाई से जुडी जानकारी हमेशा उपलब्ध हो। आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर करके हमारे इस ,मिशन को आगे बढ़ा सकते है।

आखिर क्या है Nutraceutical Tablets Uses in Hindi

Nutraceutical tablets uses in hindi एक तरह का न्यूट्रिशियन और फार्मास्यूटिकल्स के मिश्रण से बनी हुई दवाई है। हालांकि न्यूट्रास्यूटिकल्स के प्रकार या कैटेगरी से जुड़ी जानकारियों को भी साझा करना जरूरी है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार न्यूट्रास्यूटिकल्स को डायटरी फाइबर (Dietary fibre), प्रीबायॉटिक्स (Prebiotics), प्रोबायोटिक्स (Probiotics), पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड्स (Polyunsaturated fatty acids) एवं एंटीऑक्सिडेंट्स (Antioxidants) जैसे अन्य कैटेगरी में होती है। नीचे हम Nutraceutical tablets uses in hindi के प्रकार के बारें में बताएंगे।

न्यूट्रास्युटिकल्स एक तरह का ऐसे उत्पाद हैं, जिसका उपयोग हम पोषसँ प्राप्त करके के अलावा दवा के रूप में करते है। यह हमारे शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाता है साथ ही पुरानी बीमारी को भी आसानी से खत्म करता है। Nutraceutical tablets uses in hindi का उपयोग हम स्वास्थ्य में सुधार, उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में देरी, पुरानी बीमारियों को रोकने, जीवन प्रत्याशा में वृद्धि, या शरीर की संरचना या कार्य का समर्थन करने के लिए करते है। आज के समय में लोग Nutraceutical tablets uses in hindi का प्रयोग काफी अधिक मात्रा में कर आरहें है।

Also Read About: Primolut N tablet uses in hindi 

किस बीमारी में कर सकते है Nutraceutical Tablets Uses in Hindi का प्रयोग :-

एलर्जी और न्यूट्रास्युटिकल्स

एलर्जी प्रतिरक्षा प्रणाली का एक अतिसंवेदनशीलता विकार है। एलर्जी की प्रतिक्रिया आमतौर पर तब होती है जब किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली सामान्य रूप से हानिरहित पदार्थों पर प्रतिक्रिया करती है। एलर्जी की प्रतिक्रिया विशिष्ट सफेद रक्त कोशिकाओं के अत्यधिक सक्रिय होने के कारण विशिष्ट होती है जिन्हें इम्युनोग्लोबुलिन ई नामक एक प्रकार के एंटीबॉडी द्वारा मस्तूल कोशिकाएं और बेसोफिल कहा जाता है। इस प्रतिक्रिया के परिणामस्वरूप एक भड़काऊ प्रतिक्रिया होती है जो असुविधाजनक से खतरनाक तक हो सकती है।

क्वेरसेटिन कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन (एलडीएल-सी) को क्षतिग्रस्त होने से बचाता है, खासकर रक्त वाहिकाओं को। एलडीएल-सी हृदय रोग का एक अंतर्निहित कारण है और क्वेरसेटिन एक एंटीऑक्सिडेंट के रूप में कार्य करता है और मुक्त कणों को नष्ट करता है। मधुमेह के रोगियों को ऑक्सीडेटिव तनाव से रक्त वाहिकाओं के क्षतिग्रस्त होने का अधिक खतरा होता है। इसलिए इन रोगियों में भी Nutraceutical tablets uses in hindi काफी फायदेमंद होता है।

अल्जाइमर रोग और न्यूट्रास्यूटिकल्स

अल्जाइमर रोग मनोभ्रंश का सबसे आम रूप है। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है और अंततः मृत्यु की ओर ले जाती है। प्राय: 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस रोग को ज्यादा देखा गया है।

पुरुषों की तुलना में महिलाएं लगभग 2:1 के अनुपात में अधिक प्रभावित होती हैं। साक्ष्य की कई पंक्तियों से पता चलता है कि ऑक्सीडेटिव तनाव AD सहित कई न्यूरोडीजेनेरेटिव विकारों से संबंधित हो सकता है। न्यूट्रास्युटिकल एंटीऑक्सिडेंट जैसे करक्यूमिन, ल्यूटिन, लाइकोपीन, हल्दी और β-कैरोटीन ऑक्सीडेटिव तनाव का मुकाबला करके विशिष्ट रोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। इसलिए आप डॉ की सलाह पर Nutraceutical tablets uses in hindi का प्रयोग कर सकते है। ऐसी बीमारी के लिए यह सबसे अच्छी और उपयोगी दवाई में से एक है।

Also Read About: Nutraceutical Tablets Uses in Hindi

हृदय रोग और न्यूट्रास्यूटिकल्स

आज के समय में ह्रदय रोग से भी काफी लोग प्रभावित है। जिसकी वजह से उन्हें और भी कई तरह की बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। यह हमरे शरीर में बाई तरफ उपस्थित होता है। यह हर धड़कन के साथ शरीर में रक्त को धकेलता है। हमारे ह्रदय को पोषण और आक्सीजन इसकी वजह से ही मिलता है। लेकिन आज के समय में पर्यावरण प्रदूषण की वजह से लोगों को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है की नवजवान लोग इस बीमारी से ज्यादा ग्रसित है। ऐसी बीमारी में आप Nutraceutical tablets uses in hindi का प्रयोग कर सकते है। लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए।

कैसे करना चाहिए Nutraceutical Tablets Uses in Hindi का प्रयोग –

न्यूट्रास्यूटिक्लस ऐसे खाद्य पदार्थ हैं, जो किसी भी बीमारी की रोकथाम एवं इलाज की तरह कारगर माना जाता है। अगर पौष्टिक तत्वों का सेवन ठीक तरह से किया जाए, तो यह सेहत के लिए लाभकारी होता है। वहीं हमारे पारंपरिक खानपान में सभी पोषक तत्व मौजूद है, जिससे हम शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। आप प्रतिदिन इसकी दो गोली का सेवन आसानी से कर सकते है। लेकिन इसके लिए डॉ की सलाह जरुरी है। दोस्तों यह ध्यान रहें की कभी भी हमें कोई दवाई खाली पेट नहीं खाना है। अगर आप समय से दवाई लेना भूल गए है तो आप अत्यधिक मात्रा में दवाई का प्रयोग न करें। ऐसा करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है।

कहाँ से खरीदें Nutraceutical Tablets Uses in Hindi :-

आज के समय में यह दवाई सभी तरह के मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। आप वहां जाकर खरीद सकते है लेकिन इसके लिए डॉ की पर्ची ले जाना बहुत जरुरी है। बिना डॉ के पर्ची के आपको यह दवाई नहीं मिलेगी। अगर हम इस दवाई के कीमत की बात करें तो Nutraceutical tablets uses in hindi काफी सस्ती दवाई है। लेकिन इसके मूल्य की जानकारी आपको मेडिकल स्टोर पर जाकर ही मिलेगी। इस ऑनलाइन के दौर में आप दवाई को घर बैठे भी माँगा सकते है। लेकिन यह ध्यान रहें की इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करना है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमने जाना की Nutraceutical tablets uses in hindi क्या है और कैसे हम इस दवाई का प्रयोग कर सकते है। आशा है की आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें , आपके शेयर करने से हम एक हौसले के साथ काम करते है और इस दवाई के अंतर्जाल में से आसानी से दवाई की जानकारी ढूंढ के लातें है। दोस्तों यहाँ पर दी हुई जानकारी से यदि आपको किसी भी तरह का नुकसान पहुँचता है तो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Also Read About: Multivitamin Multimineral Capsules Uses

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.