Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi

दोस्तों हमारे बीच में कई दवाईयां बिकती है कुछ तो ब्रांडेड होती है और कुछ बिना ब्रांड के। इन दवाई की वजह से कभी – कभी हमें बहुत बड़े नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर हम अपने दवाई के बारे में जानकारी रखें तो नुकसान से बच सकते है। दोस्तों इन्हीं दवाई में से एक है nexpro rd 40 uses in hindi जिसका प्रयोग हम अपच को ठीक करने के लिए करते है। तो दोस्तों अगर आप nexpro rd 40 uses in hindi के बारे में जानना चाहते है तो आज का यह ब्लॉग पूरा पढ़िएगा और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर कीजिएगा।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है हम आपके लिए दवाई सुर स्वास्थ्य से जुडी जानकारी को आसानी से पहुचानें का काम करते है। दोस्तों अगर आप भी एक जागरूक नागरिक की तरह अपने दवाई की सभी जानकारी को रखना चाहते है तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें। लेकिन एक बात का ध्यान रखें की आप जब भी किसी दवाई का प्रयोग करें तो इसकी जानकारी अपने डॉ से जरूर ले लें। किसी भी तरह की दिक्क्त या परेशानी होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। दोस्तों ब्लॉग के अंत में आप हमें अपना सुझाव भी भेज सकते है।

यह भी पढ़ें – ओमेज डी टैबलेट के फायदे 

nexpro rd 40 uses in hindi क्या है :-

दोस्तों आज के समय में अनियमित तरीके से खान – पान की वजह से गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज होना आम बात हो गयी है। इस बीमारी से अगर देखा जाए तो हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। डॉ इस समस्या के समाधान के लिए Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi का प्रयोग करने के लिए कहते है। जो गैस्ट्रो-इसोफेजियल रिफ्लक्स डिजीज को खत्म करने वाली सबसे अच्छी दवाई में से एक है। Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi दवा में डोमपेरिडोन + एसोमप्राजोल (Domperidone+ Esomeprazole) नाम के सक्रिय पदार्थ मौजूद होते हैं। इस दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स रोग (एसिड रिफ्लक्स) और अपच को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi दो ड्रग्स (डोमपेरिडोन+ एसोमप्राजोल (Domperidone+ Esomeprazole)) को मिलाकर बनाई जाती है। डोमपेरिडोन एक डोपामाइन रिसेप्टर होता है जो अपच के कारण ऊपरी पाचन तंत्र में आई समस्या को कम करने में मदद करता है।Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi में मौजूद दूसरा सक्रिय पदार्थ एसोमप्राजोल एक प्रोटोन पंप इन्हीबिटर (PPI) होता है जो पेट में बने एसिड को खत्म करता है। इस दवा का प्रयोग अन्य बीमारी को भी ठीक करने के लिए किया जा सकता है।

Nexpro RD 40 tablet or capsule के घटक द्रव्य

इस दवाई को निम्नलिखित दो घटक के सहयोग से बनाया जाता है।

  • Domperidone
  • Esomeprazole

Nexpro 40 Tablet कब निर्धारित की जाती है? / When Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi is prescribed

GERD (गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज):

यह एक बीमारी है जब पेट का एसिड भोजन नली (esophagus) में वापस चला जाता है। यह पेट का एसिड भोजन नली के अस्तर को परेशान कर सकता है। Nexpro RD 40 tablet पेट के एसिड के गठन को कम करने में मदद करती है और GERD के लक्षणों को दूर करने में मदद करती है।

पेप्टिक अल्सर:

यह तब होता है दोस्तों जब हमारी पेट, छोटी आंत, या भोजन नली में घाव जैसा कुछ हो जाता है। ऐसे में अगर आप Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi का प्रयोग करते है तो इस बीमारी में आराम मिल सकता है यह दवाई पेट के एसिड को कम करती है और अल्सर को जल्द से जल्द खत्म करती है। लेकिन ध्यान रहें की दवाई का प्रयोग आपको डॉ की सलाह पर ही करना है।

ज़ोलिंगर-

एलिसन सिंड्रोम: यह एक ऐसी स्थिति है जब अग्न्याशय(Pancreas) या डुओडेनम(Duodenum) में एक या एक से अधिक ट्यूमर(Tumor) विकसित हो जाता है। इसके कारण पेट बहुत अधिक गैस्ट्रिक एसिड का उत्पादन करता है। यह अतिरिक्त एसिड पेप्टिक अल्सर का कारण बन सकता है। Nexpro RD 40 tablet का उपयोग अतिरिक्त गैस्ट्रिक एसिड के गठन को कम करने और ज़ोलिंगर-एलिसन सिंड्रोम के कारण होने वाले अल्सर को ठीक करने में मदद के लिए किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें – ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन टेबलेट

नेक्सप्रो फ़ास्ट 40एमजी टेबलेट के नुकसान (Side Effects Of Nexpro RD 40 tablet In Hindi)

दोस्तों वैसे तो इस दवाई के साइड इफेक्ट बहुत कम ही देखनें को मिलते है लेकिन कभी – कभी दवाई का गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से यह हमें नुकसान भी पहुँचा सकता है। ऐसे में हमें दवाई का प्रयोग करते समय सावधान रहने की जरूरत है। दोस्तों अगर हो सकें तो आप दवाई का प्रयोग बिना डॉ के सलाह के न करें। अगर आप Nexpro RD 40 tablet In Hindi का प्रयोग कर रहें है तो आपको निम्नलिखित दुष्प्रभाव देखनें को मिल सकते है।

सरदर्द :-

  • जी मिचलाना
  • पेट फूलना
  • पेट दर्द
  • त्वचा के लाल चकत्ते
  • गंभीर दस्त
  • असामान्य थकान और कमज़ोरी
  • बुखार
  • भूख ना लगना

Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi कैप्सूल के लाभ और उपयोग करने का तरीका

Nexpro RD 40 केवल डॉक्टरों द्वारा मरीजों को दी जाती हैं। आप इसका उपयोग स्वयं नहीं कर सकते बिना डॉक्टर की सलाह के इसके उपयोग पेट में सूजन ,गर्ड, बदहजमी , डयबिटिक गेस्ट्रोपैरिसिस आदि दिक्कतों में दी जाती हैं। अगर इसकी खुराख की बात करे तो इस कैप्सूल को डॉक्टर मरीज की स्थिति उसकी उम्र और उसके लिंग के अनुसार देते हैं। रोगी की आयु और उसके पिछले चिकित्सीय इतिहास को देखकर Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi कैप्सूल दी जाती हैं चलिए इसकी खुराख के बारे में समझते हैं।

वयस्क के लिए Nexpro RD 40

अगर आपकी उम्र भी 30 से अधिक हैं और आपको गैस की दिक्कत हैं तो आप आसानी से Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi का प्रयोग कर सकते है। दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi को खानें के बारें में जानकारी ढूंढ रहें है तो आपको बता दूँ की यह दवाई पेट से जुडी बीमारी के लिए प्रयोग कर सकते है। Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi को दिन में केवल एक बार खाना चाहिए। 30 साल तक के उम्र के लोगों के लिए यह दवाई 8 हफ्ते तक ही प्रयोग करना चाहिए , अगर आपकी बीमारी इन 8 हफ़्तों में नहीं ठीक हो रही है तो दवाई का प्रयोग बंद करके डॉ से सलाह लेनी चाहिए।

यह भी पढ़ें – Bandy Plus tablet

बुजुर्ग के लिए Nexpro RD 40 कैप्सूल

अगर आप की उम्र 50 से ऊपर हैं और आप को गैस की दिक्कत हैं और डॉक्टर ने आपको ये दवा लेने की सलाह दी हैं तो आपको Nexpro RD 40 दवा को आपकी उम्र के अनुसार कैसे लेना हैं इसकी जानकारी होना चाहिए। इस दवा को खाने से पहले लिया जाता हैं और इसकी अधिकतम मात्रा 70MG और इसको दिन में एक बार लेना हैं। और इसकी अवधि 8 हफ्ते से ज्यादा नहीं होना चाहिए अगर आपको ये लगे की आप को ये Nexpro RD 40 दवा थोड़ा और लेने की जरुरत हैं तो आप इस बारे में में अपने डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।

Nexpro RD 40 कैप्सूल साबधानियॉ :-

Nexpro RD 40 कैप्सूल के साइड इफ़ेक्ट और सावधानियों की बात करे तो इसमें आपको मुँह सूखने की समस्या आ सकती हैं। हलाकि इसके साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक नहीं रहते हैं पर अगर आप को इस दवा के साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक हैं तो आप को अपने नजदीकी डॉक्टर से इस बारे में सलाह जरूर लेना चाहिए। ये जानना आपके लिए बहुत जरुरी हैं की गर्भवती महिलाओं में Nexpro RD 40 दवा के साइड इफ़ेक्ट होने के संभावना माध्यम हैं। परन्तु स्तनपान करने वाली महिलाओं में इसके साइड इफ़ेक्ट गंभीर हो सकते हैं। अगर आपको पहले से लिवर सम्बन्धी कोई समस्या हैं तो डॉक्टर इस दवा को लेने की सलाह नहीं देते क्युकी इसके कुछ दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य समस्याएं भी हैं जो इस दवा के साइड इफ़ेक्ट के रूप में देखा गया हैं।

Nexpro RD 40 कैप्सूल के नुक्सान

रिसर्च के आधार पर ये पता चला हैं की Nexpro RD 40 दवा का ह्रदये पर बुरा साइड इफ़ेक्ट देखा गया हैं। इस दवा को लेने से कई लोगो को ह्रदये से जुडी समस्याएं देखने को मिलती हैं। पर ये साइड इफ़ेक्ट सब के साथ हो ऐसा हो जरुरी नहीं हैं। इसके आलावा उलझन ,डिप्रेशन ,एडिमा ,धुंधली दृष्टि ,स्टोमाटायटिस (मुँह की सूजन) ,सीने में दर्द ,पेरिफेरल एडिमा ,इसके आलावा इसके हलके प्रभाव में मतली पेट दर्द ,दस्त ,पेट की गैस आदि चीजें हो सकती है ऐसे समय में आपको घबराना नहीं है बल्कि अपने डॉ से संपर्क करना है और दवाई का प्रयोग बंद कर देना है।

इन बीमारियों के होने पर Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi का इस्तेमाल करने से बचे

कुछ ऐसी बीमारिया हैं जिनके होने पर Nexpro RD 40 दवा का सेवन करना बहुत नुकसानदायक हो सकता हैं , ऐसे में आपको इस दवाई के प्रयोग से बचना चाहिए। इस दवाई का प्रयोग करने से पहले अपने डॉ की सलाह जरूर लें। आइये आपको बताते है कि Nexpro Rd 40 Capsule Sr Uses In Hindi का प्रयोग कौन सी बीमारी में नहीं करना चाहिए। दोस्तों अगर डॉ की मानें इस दवाई का प्रयोग लिवर रोग ,गुर्दे की बीमारी ,ब्रेस्ट कैंसर ,ड्रग एलर्जी ,दस्त ,पेट का कैंसर ,पेट दर्द ,मैग्नीशियम की कमी ,ऑस्टिओपोरोसिस जैसी बीमारी में नहीं करना चाहिए। इससे आपको और भी ज्यादा दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें –हिमालय पाइलेक्स टैबलेट 

Nexpro RD 40 tablet In Hindi का मूल्य – Price of Nexpro RD 40 tablet In Hindi

दोस्तों आज के समय में दवाई के कीमत के बारे में जानकारी रखना भी बहुत जरुरी है क्योंकि कई बार हम अपने घरों से एक अनुमान के अनुसार दवाई लेनें निकलते है और जब दवाई की दुकान पर जाते है तो दाम सुनकर हमारी हालत ख़राब हो जाती है। ऐसे में अगर आप दवाई के कीमत की जानकारी रखते है तो बाजार में आसानी से खरीद सकते है। लेकिन दोस्तों हमारे बीच एक परेशानी और आती है की इसके कीमत की जानकारी हम कहाँ से प्राप्त करें तो दोस्तों इसके लिए आपका साथी ABC वेबसाइट आपके साथ है। जहाँ से अब आप आसानी से सभी तरह के दवाई के कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों अगर हम Nexpro RD 40 tablet In Hindi की बात करें तो यह दवाई बिल्कुल सस्ती है , जिसे एक आम आदमी भी आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों यहाँ पर हमनें दवाई के कीमत की जानकारी इसलिए नहीं दिया है क्योंकि इसके दाम हमेशा बढ़ते घटते रहते है। अगर आप इस दवाई के कीमत की जानकारी चाहते है तो आसानी से ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते है या फिर अधिक जानकारी के लिए डॉ या मेडिकल स्टोर पर संपर्क कर सकते है। जहां आपको Price of Nexpro RD 40 tablet In Hindi के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

कहाँ से खरीदें Nexpro RD 40 tablet In Hindi :-

दोस्तों आज इस डिजिटल की दुनिया में कोई भी सामान खरीदना अब बहुत आसान हो गया है। क्योंकि कई तरह की अब ऐसी वेबसाइट और ऐप आगये है जो आपके घर तक दवाई पहुचानें का काम करते है अगर आप Nexpro RD 40 tablet In Hindi को खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन तरीके से खरीद सकते है। यह दवाई भारत में बैन नहीं है , इसलिए इसे आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर भी जाकर खरीद सकते है। दोस्तों कभी – कभी इस दवाई के लिए पर्ची ले जानी पड़ती है , तो आप हमेशा डॉ के द्वारा पर्ची को तैयार रखें , जिससे आपको किसी भी तरह की दिक्क्त न हो सके।

Nexpro RD 40 – Strip of 10 Capsules

Brand: Nexpro RD

-15% ₹137.87
M̵.̵R̵.̵P̵.̵:̵ ̵₹̵1̵6̵2̵.̵2̵0̵

BUY NOW

fastest delivery Today 2 PM – 6 PM. Order within 1 hr 15 mins

निष्कर्ष :-

दोस्तों yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से आपने जाना की Nexpro RD 40 tablet In Hindi दवाई का प्रयोग कब और कैसे कर सकते है। आगे भी आप इसी तरह से दवाई से जुडी जानकारी के लिए Yadavji.in वेबसाइट के साथ जुड़ें रहें। दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें जिससे और भी लोग अपने दवाई के प्रति जागरूक हो सकें। अगर दवाई से जुड़े हुए आपके कुछ सवाल है तो आप हमारे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूंछ सकते है। इसके अलावा दोस्तों , आप जब भी किसी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें , जिससे भविष्य में आपको किसी भी तरह का नुकसान न हो सके। दोस्तों अगर दवाई के सेवन के बाद किसी भी तरह की दिक्क्त या परेशानी होती है तो Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें –Supradyn Tablet Benefits

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.