Limcee 500 Tablet

विटामिन सी हमारे शरीर के लिए बहुत जरुरी है। इसकी कमी से कई तरह के रोग होने लगते हैं। ऐसे में हमें इसकी कमी को दूर करने के लिए पौष्टिक फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए। वहीं आज के समय में इसकी कमी को दूर करने के लिए लोग कई तरह की दवाइयों का सेवन भी कर रहें हैं। इन दवाइयों में कई हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होती हैं और कई नुकसान पहुंचाती है। ऐसे में हमें पहले इन दवाई के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए उसके बाद ही प्रयोग करना चाहिए। दोस्तों विटामिन सी की कमी को दूर करने के लिए एक सबसे बेहतरीन दवाई है, जिसका नाम हैं Limcee 500 Tablet In Hindi . यह दवाई बहुत ही अच्छी है और आपको बाजार में भी आसानी से मिल जाएगी। ऐसे में आइए जानते हैं कि हमें कब और कैसे इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए।

Limcee 500 Tablet In Hindi क्या है :-

आजकल विटामिन सी की कमी के लिए लिम्सी टेबलेट ( LIMCEE Tablet ) का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है। चाहे महिला हो और चाहे पुरुष हो, लिम्सी का सेवन हर कोई कर रहा हैं। दरअसल लिम्सी (Limcee) विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है। यह आपको आपके नजदीकी मेडिकल स्टोर में आसानी से मिल जाती है और यह इतनी महंगी भी नहीं है। और तो और यह खाने में भी बहुत स्वादिष्ट है।इस चबाने वाली टेबलेट का स्वाद संतरे जैसा होता है। जैसा कि हमने पहले बताया लिम्सी एक विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है तो इसमें विटामिन सी पाया जाता है जो कि आपको एस्कोरबिक एसिड के रूप में मिलता है।

विटामिन सी हमारे बॉडी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी विटामिन है। विटामिन सी पानी में घुलनशील होता है अगर यह ज्यादा भी ले लिया जाए तो कोई खतरे की बात नहीं, यह आपके मूत्र के द्वारा बाहर निकल जाता है। यह एक बहुत अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट है। इसके इलावा यह प्रोटीन संश्लेषण और टिशु रिपेयर में बहुत अच्छा काम करता है। अगर आपका स्किन ग्लोइंग नहीं है तो स्किन पर ग्लो लाने के लिए भी आप लिम्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं। विटामिन सी अपने आप में एक बहुत अच्छा एंटी ऑक्सीडेंट भी है जो कि शरीर से फ्री रेडिकल्स को भी खत्म करता है। इसके इलावा यह शरीर से कैंसर सेल्स, हृदय की बीमारी और अर्थराइटिस जैसी बीमारियों को भी उत्पन्न होने से बचाता है।

यह भी पढ़ें – Regestrone Tablet Uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें 

क्या है विटामिन सी और क्यों जरूरी है?

विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जिसे एल-एस्कोरबिक एसिड के नाम से भी जाना जाता है। जैसा कि मैंने पहले भी बताया, विटामिन सी एक पानी में घुलनशील विटामिन है। विटामिन सी नए उसको को बनाने और पुराने ऊतकों को खत्म करने में बहुत अच्छा काम करता है। यह एक बहुत बढ़िया एंटीऑक्सीडेंट है जो कि फ्री रेडिकल्स को खत्म करता है।

Limcee Chewable Tablet एक बहुत ही प्रचलित और सस्ती Health Supplement है, जो हमारे शरीर में Vitamin C की कमी को पूरा करने में बहुत सहायक होता है। आमतौर पर, Limcee 500 Tablet हमारे शरीर की IImmunity Power को बढ़ाने और बेहतर बनाने में बहुत उपयोगी है। इसके अलावा, लिम्सी टैबलेट एनीमिया और स्कर्वी जैसी बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है।

Limcee 500 Tablet कैसे काम करती है?

लिम्सी 500 टैबलेट एक Vitamin C Chewable Tablet है, जो Scurvy जैसी खतरनाक बीमारि से राहत दिलाने में बहुत प्रभावी माना जाता है। स्कर्वी विटामिन सी की कमी से होने वाली एक आम बीमारी है, जिसके कारण एनीमिया, कमजोरी और मसूड़ों से खून आना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

Vitamin C शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार करता है जिससे संक्रमण को रोकने और लड़ने में मदद मिलती है। विटामिन सी शरीर के ऊतकों की मरम्मत और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Limcee 500 Tablet में उपलब्ध घटक

लिमसी 500 टैबलेट में मौजूद विटामिन सी स्कर्वी रोग के कारण होने वाले लक्षणों को ठीक करने में मदद करता है। Limcee Chewable Tablet के 15 टैबलेट की कीमत 23.05 रुपये है। लिमसी 500 टैबलेट में निर्धारित मात्रा में निम्नलिखित घटक होते हैं।

लिम्सी 500 टैबलेट की खुराक | Limcee 500 Tablet Dose in Hindi

लिमसी 500 टैबलेट की खुराक डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाती है। वे व्यक्ति की उम्र, वजन, लिंग और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इसकी मात्रा बढ़ा या घटा सकते हैं। यदि आप समय पर Limcee Chewable Tablet की खुराक नहीं लेते हैं या बार-बार खुराक बदलते हैं, तो आपको वांछित परिणाम प्राप्त करने में कठिनाई हो सकती है। Limcee Vitamin C Tablet के लंबे समय तक इस्तेमाल से स्वास्थ्य के प्रति खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, इसे लंबे समय तक उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है। यदि आप गलती से लिमसी 500 टैबलेट की एक खुराक लेने से चूक जाते हैं, तो आप यह खुराक को समय रहते ले सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें, यदि यह आपकी अगली खुराक लेने का समय है, तो दोनों खुराक को एक साथ लेने से बचें।

Limcee Chewable Tablet की खुराक दिन में 1 बार ली जा सकती है और डॉक्टर द्वारा रोगी की स्थिति के अनुसार दी जाती है। इसलिए, डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस कैप्सूल का नियमित सेवन शुरू करें।

यह भी पढ़ें – Colicaid Drops in Hindi को इस्तेमाल करने का तरीका

Limcee Tablet Uses In Hindi – Limcee टैबलेट के उपयोग

अगर आप ये जानना चाहते है कि Limcee Tablet Uses In Hindi तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपे सारे Doubts समाप्त हो जाएंगे | क्योंकि आज हम आपको Limcee टैबलेट के उपयोग (ascorbic acid chewable tablets uses) के बारें में सारी जानकारी देने वाले है | Limcee 500 Tablet Uses in Hindi | यह tablet कई तरह के रोगों और बीमारियों या फिर साधारण Health related कारणों में Doctors द्वारा दी जा सकती है | आइये जानते है Limcee Tablet Uses के बारे में

दांतों से संबन्धित समस्याओं में –

दांतों से संबबधित कई प्रकार की समस्याओं में Vitamic C की जरूरत होती है | इसके लिए Limcee Tablet दांत के डॉक्टर द्वारा Prescribe की जाती है | दांत से संबन्धित समस्या जैसे की दांत के मसूड़ों में सूजन तथा मसूड़ों से खून आना , दांतों तथा मुंह से बदबू आना , दांतों में कमजोरी आदि अनेक समस्याओं में Limcee का उपयोग किया जाता है |

त्वचा से संबन्धित समस्याओं में –

Skin Desease में भी Vitamic C की जरूरत होती है | ऐसे में यदि दैनिक खानपान से Vitamic C की कमी पूरी नहीं होती तो त्वचा से संबन्धित बीमारियों में Limcee Tablet का उपयोग किया जाता है | त्वचा से संबन्धित जैसे कि किसी प्रकार की Alergic Reaction के कारण यदि शरीर में कहीं पर लाल दाग धब्बे आ जाते है तथा वहाँ पर खुजली महसूस होती है तो उसके लिए भी Vitamic C की Tablet को Doctor द्वारा prescribe की जाती है |

इसके अलावा भी यदि शरीर में किसी भी चोट आदि के कारण किसी प्रकार का घांव बन जाता है तो उसके इलाज के दौरान में इसका उपयोग किया जाता है | चेहरे में भी Vitamic C की कमी से यदि दाग धब्बे, Pimples आदि हो जाते है तो इसके लिए भी इस Tablet को दिया जाता है | इसके अतिरिक्त अन्य कई प्रकार की समस्याओं में Vitamic C की Tablet Limcee ka use किया जाता है |

Limcee Tablet के दुष्प्रभाव – limcee tablet side effects

दोस्तों Limcee एक दवाई है ऐसे में आपको पता ही होगा कि लगभग सभी दवाइयों में Side Effect होता ही है | इसलिए Limcee Tablet side effects के बारें जानना आवश्यक है |

चूंकि लिमसी में Ascoric Acid होता है इसलिए इसके ज्यादा side effect नहीं होते है | चूंकि Vitamin C यानि की Ascorbic Acid हमारे शरीर के लिए आवश्यक होता है | इसलिए हमें कोशिश यह करनी चाहिए कि Vitamin C की कमी को दूर करने के लिए या शरीर के लिए आवश्यक Vitamic C की आपूर्ति के लिए फलों और सब्जियों तथा दैनिक खान पान परध्यान देना चाहिए | जितना हो सके फलों और सब्जियों से Vitamin C की आपूर्ति को पूरा करना चाहिए | Vitamic C की Tablet लेने की आदत नहीं बनानी चाहिए | आगे पोस्ट में हम जानेंगे कि महिला (female) और पुरुष (male) की प्रतिदिन कम से कम कितने Miligram विटामिन सी की जरूरत होती है | लेकिन इससे पहले आइये जान लेते है Limcee Tablet Ke Side Effect के बारे में

Limcee के Side Effect साधारणतः नहीं देखे गए है , लेकिन अगर आप इसको अधिक मात्रा में ले रहे है तो इसके कुछ side effect निम्म प्रकार के हो सकते है।

आमतौर पर Limcee Tablet Side effects निम्न प्रकार के देखें गए है

  • पेट में Gas का बनाना
  • पेट में जलन होगा
  • Diarrhea होना
  • पेट में दर्द होना
  • उल्टी होना
  • जी मचलाना
  • किडनी से संबंधी side effect जैसे kidney में Stone बनना |
  • मतली ( Nausea )

यह भी पढ़ें – Vasograin Tablet Uses in Hindi क्या है

Limcee 500 Tablet In Hindi का उपयोग कब नहीं करना चाहिए :-

यहाँ पर नीचे कुछ ऐसी बीमारियों के सूची दी गयी है, जिसके दौरान एसिलोक RD टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए और अगर करे तो उसके पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर करे।

गर्भावस्था :-

अगर कोई गर्भवती महिला इस दवाई का प्रयोग करने जा रही है तो उन्हें डॉ से सलाह लेने के बाद ही दवाई का प्रयोग करना चाहिए। दवाई का प्रयोग अगर कोई महिला बिना सलाह के कर रही है तो इसका प्रभाव उसके बच्चे पर पड़ सकता है।

ड्राइविंग:-

दोस्तों अगर आप इस दवाई का प्रयोग करके गाड़ी चलानें जा रहें है तो दवाई न खाएं या फिर कुछ देर तक ड्राइव न करें। कई बार दोस्तों , इस दवाई के खानें के बाद नीद जैसा आने लगता है ऐसे में दवाई खाकर आराम करना चाहिए।

किडनी:-

किडनी बीमारी के मरीज को दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करनी चाहिए , किडनी के मरीजों के लिए यह दवाई नुकसानदेय है। कई बार किडनी के मरीज यह दवाई खा लेते है उन्हें बाद में नुकसान पहुंचता है। ऐसे में दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए।

लिवर :-

लिवर के मरीज को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए और अपने लिवर की बीमारी के बारे में डॉ को बताना चाहिए। जिससे भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्क्त का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें – कब करें A to Z tablet uses in Hindi का प्रयोग

Limcee 500 Tablet In Hindi को कैसे स्टोर करें :-

Limcee 500 Tablet In Hindi दवाई को अगर आप खरीदकर लाएं है तो उन्हें आप अपने रूम में आसानी से रख सकते है। दोस्तों रूम में रखते समय यह ध्यान होना चाहिए की रूम का तापमान सामान्य हो। दोस्तों कभी भी दवाई को खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि दवाई खुली जगह पर जल्द ही खराब हो जाती है। दोस्तों दवाई हमारे जरुरी सामान में से एक है , कई बार दवाई इतनी महंगी होती है कि हम दोबारा उसे खरीद भी नहीं पातें है। ऐसे में दवाई को जब भी घर लाए किसी साफ़ सुथरी जगह पर रखें।

दोस्तों दवाई की बची हुई खुराक को कभी भी इधर – उधर न फेकें। कई बार बच्चे और जानवर इसे मुँह में डाल लेते है , जिससे उन्हें नुकसान पहुंचता है। इस दवाई को कभी भी ऐसी जगह पर भी नहीं रखनी चाहिए जहां ठंड ज्यादा आती हो।

Limcee 500 Tablet In Hindi मूल्य –

दोस्तों दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है , जिसकी वजह से हमें खरीदनें में दिक्क्त आती है। कई बार तो हम अंदाज के हिसाब से पैसे लेकर जातें है और दवाई उससे कई गुना महंगी होती है। ऐसे में दवाई के सही कीमत की जानकारी होना जरुरी है। दोस्तों अगर आप Limcee 500 Tablet In Hindi को खरीदनें जा रहें है तो इसके दाम की जानकारी उसी मेडिकल स्टोर पर जाकर लें सकते है। अगर वहाँ भी इस दवाई के सही कीमत न मिलें तो आप ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई के कीमत की जानकारी लें सकते है। दोस्तों एक बात याद रहें कि आपको दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करना चाहिए।

कहाँ से खरीदें Limcee 500 Tablet In Hindi :-

दोस्तों आज के समय में दवाई खरीदना आसान हो गया है क्योंकि सभी दवाई ऑनलाइन तरीके से आपके घर तक आसानी से आ जाती है। अगर हम Limcee 500 Tablet In Hindi की बात करें तो यह दवाई भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। जहां से कोई भी व्यक्ति दवाई को खरीद सकता है अगर यह दवाई वहां भी न मिले तो आप ऑनलाइन तरीके से खरीदें। इस दवाई के लिए किसी भी तरह के पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती है अगर आप पर्ची रखते है तो दवाई खरीदनें में आसानी होगी। अगर आपको किसी भी दवाई की जानकारी न मिल रही है तो आप Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें जहां आपको हर दिन एक नई दवाई की जानकारी मिलेगी।

निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हमनें Limcee 500 Tablet In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। आशा है कि हमारे पाठकों को यह जानकारी पसंद आई होगी , इसलिए हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर इसी तरह से दवाई से जुडी जानकारी चाहिए तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें। Yadavji.in वेबसाइट हर दिन एक नई दवाई की जानकारी लेकर अपने पाठकों के सामने आता है। अगर आप किसी अन्य दवाई की जानकारी चाहतें है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों एक बात का ध्यान रहें यहां पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप दवाई का सेवन करते है और आपको दिक्क्त होती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसलिए आप हमेशा डॉ की सलाह पर ही दवाई का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें – Sumo Tablet in Hindi : सूमो टैबलेट क्या है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.