laborate tablet uses in hindi

दोस्तों आज के समय में बहुत से ऐसी चीजें है , जो हमें दिखाई नहीं पड़ती है। इन्हीं में कुछ ऐसी है जो हमें बहुत नुकसान पहुँचाती है। अगर हम इन्हीं चीजों में सबसे ज्यादा हानिकारक चीज की बात करें तो वह है बैक्टीरिया। जी हाँ दोस्तों जो हमारे शरीर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन जैसी बीमारी का कारण बन सकती है। ऐसे में हमें इस बीमारी से बचनें के लिए सही तरीके से अपना उपचार करना चाहिए , साथ ही इस बीमारी से जुड़ी दवाई का भी ध्यान रखना चाहिए। तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतानें जा रहें है Laborate tablet uses in Hindi के बारे में , जो बैक्टीरिया से जुड़ी बीमारी को आसानी से खत्म कर सकता है। तो दोस्तों आज का यह ब्लॉग आप सभी पूरा पढ़ें और अच्छा लगे तो शेयर करना न भूलें।

दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी को पहचानें का काम करते है। अगर आप एक जागरूक नागरिक बनकर दवाई से जुडी सभी गतविधियों के बारे में जानना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहें। अगर आप दवाई से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहते है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते है। दोस्तों अगर आप गलत तरीके से दवाई का सेवन कर रहें है तो Yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी , इसलिए दवाई का प्रयोग आप डॉ की सलाह पर ही करें।

Laborate tablet ka uses क्या है :-

दोस्तों Laborate tablet uses in Hindi का प्रयोग हम बैक्टीरियल इन्फेक्शन के दौरान करते है। यह दवाई आंख का संक्रमण, कान का संक्रमण, यूरिन का संक्रमण आदि को आसानी से ठीक कर सकता है। लेकिन दोस्तों इन सभी संक्रमण में एक बात सेम है की ये सब संक्रमण bacteria से तो होते ही है, लेकिन इनका इलाज भी बैक्टीरिया को खत्म करके ही होता है। जिसके लिए, सिर्फ एक अच्छी गोली ही काफी हो सकती है। ऐसे में आप Laborate tablet uses in Hindi का प्रयोग कर सकते है।

Laborate tablet uses in Hindi कैप्सूल एक एंटीबायोटिक है जो बैक्टीरिया से लड़ता है। इसका इस्तेमाल बैक्टीरिया से होने वाले कुछ ख़ास किस्म के गंभीर संक्रमण के इलाज में तब किया जाता है जब अन्य एंटीबायोटिक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। यह ऐसी समस्याओं का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को मारकर काम करता है। हालांकि, यह किसी वायरल इन्फेक्शन को ठीक नहीं करेगा। दोस्तों आज के समय में हमारे बाजारों में और भी कई दवाई है जो बैक्टीरिया को खत्म करने का काम करती है लेकिन इन्हीं दवाई में Laborate tablet uses in Hindi सबसे अच्छी दवाई है।

यह भी पढ़ें:- CTZ Tablet Ka Use का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए

Laborate tablet uses in Hindi का प्रयोग :-

आपको निम्नलिखित बीमारी में Laborate tablet uses in Hindi का प्रयोग करना चाहिए।

  • Bacterial infection
  • यूरिन संक्रमण
  • आंख का संक्रमण
  • कान का संक्रमण

Laborate tablet uses in Hindi कैप्सूल के लाभ :-

दोस्तों Laborate tablet uses in Hindi एक तरह की एंटीबायोटिक दवा है जो आपके शरीर में इन्फेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारकर काम करती है। यह दवाई आपकी बीमारी को कम से कम 24 घंटे में आराम दिला सकती है लेकिन दवाई का प्रयोग आपको बताए हुए नियम के अनुसार ही करना चाहिए।

  • Laborate tablet इन्फेक्शन से जुड़ी समस्याओं से के लिए फायदेमंद है क्योंकि यह दवाई बैक्टीरिया के विकास को कम करती है।
  • Laborate tablet बैक्टीरिया के विकास को कम करती है। जिससे बैक्टीरियल संक्रमण हमारे शरीर से धीरे – धीरे खत्म हो सके।
  • ये टेबलेट विशेष यूरिन, कान और आंख से जुड़े संक्रमण को ठीक कर सकता है।
  • इसलिए अगर आपको किसी भी प्रकार की इंफेक्शन से जुडी दिक्क्त हो तो आप इस दवाई का प्रयोग कर सकते है।

ये Laborate tablet एक antibiotic है, जो एक बैक्टीरियल एंजाइम DNA–gyrase के कार्य को रोककर काम करती है। जिससे जो बैक्टीरिया है, वो न प्रजनन कर पाता और न अपने आप को ठीक कर पाता है। ऐसे आखिर में बैक्टीरिया मर जाता है, जिससे संक्रमण आगे नहीं फैलता है और धीरे-धीरे इसके लक्षण भी कम होने लगते है।

Laborate Tablet साइड इफेक्ट

उल्टी :-

दोस्तों अगर आप इस दवाई का प्रयोग कर रहें है तो आपको कभी – कभी उल्टी आ सकती है। इसलिए इसको लेकर ज्यादा घबरानें की जरूरत नहीं है। आपको दवाई का प्रयोग तुरंत बंद करके डॉ से संपर्क करना चाहिए।

डायरिया (दस्त) :-

दोस्तों Laborate tablet का प्रयोग करने वाले लोगों का कहना है की , इस दवाई को खानें के बाद आपको दस्त का अनुभव हो सकता है ऐसे में आप इस दवाई का प्रयोग बंद कर दें और इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।

स्वाद में बदलाव :-

दोस्तों इस दवाई को खानें से कई बार आपके स्वाद में बदलाव भी आ सकता है ऐसे में आपको घबरानें की जरूरत नहीं है। इसकी जानकारी आपको सही समय पर अपने डॉ को देनी चाहिए और दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- Bifilac Tablet का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए

Laborate tablet का कब उपयोग न करे | Laborate tablet uses in Hindi

दोस्तों अगर आप इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करते है तो आपको ज्यादा दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन हर दवाई के जैसे इस दवाई की भी एक समस्या है , जिससे ऐसे वक्त पर दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए और अगर कर भी रहें है तो डॉ की निगरानी में करना चाहिए।

  • एट्रियल फाइब्रिलेशन (Atrial Fibrillation)
  • हार्ट फेल होना
  • कैल्शियम की कमी
  • पोटेशियम की कमी
  • थायराइड (thyroid)
  • मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia gravis)
  • गुर्दे की बीमारी
  • शुगर

दोस्तों आपको यह ध्यान रखना होगा की अगर इसमें से कोई परेशानी या दिक्क्त आपके साथ होती है तो इसकी जानकारी आपको अपने डॉ को जरूर देना चाहिए। कभी भी अपने आप इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए , जिससे आपको किसी भी दुष्प्रभाव का सामना न करना पड़ें।

Laborate tablet की खुराक कैसे लें :-

दोस्तों अगर आप किसी भी दवाई की शुरआत करने जा रहें है तो , उससे जुडी जानकारी रखना भी हमारी जिम्मेदारी है , जिससे भविष्य में आपको किसी भी तरह के दिक्क्त का सामना न करना पड़े। दोस्तों , अगर आप Laborate tablet की खुराक के बारे में जानना चाहते है तो इसकी जानकारी आप अपने डॉ से लें सकते है। कभी भाई दवाई को अपने मन से नहीं खाना चाहिए ऐसा करना आपके लिए नुकसानदेय हो सकता है।

बैक्टीरिया के अन्य एंटीबायोटिक्स के सामने प्रतिरोधक होने के बाद भी लैब्क्लोर 250mg कैप्सूल प्रभावी हो सकता है। इसे खाली पेट नहीं लेना चाहिए। इसलिए इस दवाई को हमेशा डॉ के द्वारा बताए हुए नियम के अनुसार ही लेना चाहिए। अगर आप प्रतिदिन एक सही समय पर दवाई लेते है तो आपको दवाई लेने का समय भी याद रहेगा और आपकी बीमारी भी जल्दी ठीक हो जाएगी। दोस्तों हमेशा दवाई के डोज का निर्धारण डॉ से करवाना सही रहता है क्योंकि डॉ हमारी बीमारी , उम्र , आदि चीजों को ध्यान में रखकर दवाई खानें की सलाह देते है। अगर आप इसे समय से पहले लेना बंद करते हैं, तो कुछ बैक्टीरिया जीवित रह सकते हैं और इन्फेक्शन वापस आ सकता है।

यदि आप लिवर या किडनी की बीमारी से ग्रसित है तो आपको इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर देनी चाहिए , जिससे आगे आपको दिक्क्त का सामना न करना पड़ें। गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को इसका प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए। जब भी आप इस दवा का प्रयोग कर रहें हो तो यह ध्यान दे की किसी भी नशे के हालत में दवाई का प्रयोग न करें।

Laborate tablet use in hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों अगर आप Laborate tablet use in hindi का प्रयोग करने जा रहें है तो इसे सुरक्षित रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। क्योंकि दवाई इतनी महंगी होती है की इसे जल्दी नहीं खरीदा जा सकता। कई बार तो दवाई आसानी से मिलती भी नहीं है , जिसे ढूढ़ने के लिए हमें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में दवाई को हमेशा सुरक्षित स्थान पर रखें , जिससे दवाई को आप लम्बे समय तक प्रयोग कर सकें।

Laborate tablet को 20 और 30 डिग्री तापमान के आस – पास रखना चाहिए। जिससे इस दवाई पर मौसम का कोई भी प्रभाव न पड़ सके। दोस्तों हमें दवाई को कभी भी सूखी और ठंडी जगह पर नहीं रखना है क्योंकि नमी और गर्मी इस दवाई को ख़राब कर सकती है। यह दवाई सूरज के प्रभाव के कारण भी ख़राब हो जाती है ऐसे में इस दवाई को रखनें से पहले यह ध्यान दें की कहीं सूर्य की रोशनी सीधे दवाई पर तो नहीं पड़ रही है। जिससे दवाई के असर पर कोई प्रभाव न हो । इस Laborate tablet को अपने बच्चों और पालतू जानवरो की पहुँच से भी दूर रखे, जिससे उनको कोई नुक्सान न पहुंचे । इस बात का भी विशेष ध्यान रखे है, की इस टेबलेट को खुले environment में न डाले । इससे हमारे पर्यावरण या जंगली जानवरो को नुक्सान पहुँच सकता है।

यह भी पढ़ें:- Vizylac Tablet का प्रयोग हमें कब और कैसे करना चाहिए

Laborate tablet use in hindi का मूल्य –

दोस्तों आज के समय में दवाई को सही दाम पर खरीदना बहुत बड़ा चैलेंज का काम होता है क्योंकि जितने भी दुकान पर हम जातें है सभी पर इसके दाम अलग – अलग होते है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है की इसके कीमत की सही जानकारी रखें। दोस्तों अब आप सोच रहें होंगे की इसके कीमत की सही जानकारी हमें कहाँ से मिलेगी तो आपको बता दें की Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह के दवाई कीमत की जानकारी आसानी से उपलब्ध करवा देती है। जिससे कभी भी आपको दिक्क्त का सामना न करना पड़ें।

दोस्तों अगर आप Laborate tablet use in hindi का मूल्य जानना चाहती है तो आपको बता दूँ यह दवाई बहुत सस्ती है , इसे आसानी से ख़रीदा जा सकता है। दोस्तों , यहां पर हमनें दवाई के कीमत की जानकारी नहीं दिया है क्योंकि इसके दाम हमेशा बदलते रहते है ऐसे में आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर इस दवाई के कीमत के बारे में जान सकते है। दोस्तों आज के इस डिजिटल के दुनिया में आप ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई के कीमत की जानकारी का पता लगा सकते है।

कहाँ से खरीदें Laborate tablet use in hindi:-

दोस्तों हम सभी दवाई ख़रीदनें को लेकर हमेशा परेशान रहते है क्योंकि कई बार ऐसा होता है की दवाई खरीदनें हम चलें जाते है लेकिन मेडिकल स्तरपर दवाई नहीं मिलती है , जिसको लेकर हम बहुत चिंतित हो जाते है। ऐसे में आज हम आपको बतानें जा रहें है की Laborate tablet use in hindi को कहाँ से ख़रीदा जा सकता है।

Laborate tablet use in hindi की बात करें तो यह दवाई भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से खरीदी जा सकती है। ऐसे में आप अपने नजदीकी दुकान पर जाकर आसानी से खरीद सकते है। अगर वहां यह दवाई न मिले तो आप ऑनलाइन तरीका भी आजमा सकते है। ऑनलाइन तरीके से बिना कहीं दौड़ – भाग किये आपके घर तक दवाई आसानी से मिल जाएगी। फिलहाल इस दवाई के लिए सरकार ने किसी भी पर्ची को दिखानें का आदेश नहीं दिया है , लेकिन अगर आप पहले से इसकी पर्ची तैयार रखते है तो दवाई खरीदनें में आपको आसनी होगी।

निष्कर्ष :-

दोस्तों दवाई के इस श्रृंखला में आज हमनें Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से जाना की Laborate tablet use in hindi क्या है और इसका प्रयोग कैसे किया जा सकता है। आशा है कि आप सभी दोस्तों को हमारे द्वारा दी हुई यह जानकारी आसानी से समझ में आगयी होगी। दोस्तों अगर आपके दवाई से जुड़े कोई सवाल है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूंछ सकते है। दोस्तों अगर आप हमारे ब्लॉग को पढ़नें के बाद दवाई का प्रयोग करते है और किसी भी तरह की दिक्क्त होती है तो इसमें Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसलिए दवाई का प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर करें। इसी तरह से दवाई से जुडी अन्य जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहें और जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें:- Aciloc 150 Tablet का उपयोग क्या है

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.