दोस्तों आज के समय में मांसपेशी में दर्द होना आम बात हो गयी है। शुरुआत में यह बीमारी हमें पता नहीं चलती लेकिन धीरे – धीरे हमारे शरीर को यह नुकसान पहचानें लगती है ऐसे में हमें इससे जुडी दवाई की जानकारी रखना जरुरी है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको मांसपेशी में होने वाले दर्द को ठीक करने के लिए एक ऐसी दवाई की जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिससे कुछ ही घंटों में आपका दर्द खत्म हो जायेगा और आप फिर से दुगनी रफ़्तार से काम करने लगेंगे। दोस्तों उस दवाई का नाम है Intagesic-MR Tablet Use In Hindi . यह एक ऐसी टैबलेट है, जो मांसपेशियों की ऐंठन के उपचार के लिए निर्धारित है। इसके साथ ही इस टैबलेट का उपयोग पीठ दर्द, मांसपेशियों में चोट जैसी स्थिति के उपचार हेतु भी किया जाता है। हम अपने पिछले आर्टिकल में जहां आपको Montair Fx Tablet Uses In Hindi के विषय में जानकारी दी थी , आज हम आपको इस ब्लॉग में Intagesic-MR Tablet Use In Hindi से जुडी जानकारी प्रदान करेंगे।
दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है , जो अलग – अलग तरह की दवाई से जुडी जानकारी प्रदान करता है। आज के समय में हम कब किस बीमारी से ग्रसित हो जाए हमें पता नहीं होता ऐसे में अगर अच्छे से दवाई का प्रयोग किया जाए तो बीमारी को शुरुआत में ही खत्म किया जा सकता है। इसलिए Yadavji.in वेबसाइट बहुत ही आसानी से आपको सभी तरह की दवाई से जुडी जानकारी प्रदान करता है। अगर आप एक जागरूक नागरिक बनकर दवाई से जुडी जानकारी रखना चाहतें है तो हमें फॉलो करते रहें। हमारे ब्लॉग अगर आपको अच्छे लगें तो शेयर करना न भूलें।
यह भी पढ़ें – Immu C Plus Tablet कैसे काम करता है?
Intagesic MR Tablet टैबलेट क्या है? | What is Intagesic MR Tablet in Hindi?
इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट के सेवन से हम अपनी मांसपेशियों को आसानी से ठीक कर सकते है। यह दवाई हमारे शरीर में होने वाले ऐंठन और दर्द को आसानी से कम कर सकती है। इसके अलावा इस दवाई का प्रयोग सिरदर्द, बदन दर्द, शरीर में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, मांसपेशियों में ऐंठन, मासिक धर्म ऐंठन, क्रोनिक मस्कुलोस्केलेटल दर्द की इलाज में भी आसानी से किया जा सकता है। यह सस्ती और सबसे ज्यादा असरदार दवाई है , जिसे हम अपने नजदीकी किसी भी मेडिकल स्टोर पर खरीद सकते है। Intagesic MR Tablet को Intas Pharmaceuticals Ltd कंपनी के द्वारा बनाया गया है।
Intagesic MR Tablet कैसे काम करती है?
Intagesic MR Tablet में 3 महत्वपूर्ण घटक होते हैं, जिसमें से Diclofenac की मात्रा 50 mg, Paracetamol की मात्रा 325 mg और Chlorzoxazone की मात्रा 250 mg है। ये सभी घटक एक साथ मिलकर काम करते हैं, जिससे रोगियों को अधिक लाभ मिलती है। Diclofenac शरीर में रसायनों की रिहाई को रोकता है जो दर्द और सूजन को बढ़ावा देते हैं। इसकी वजह से शरीर को दर्द और सूजन से राहत मिलती है। Paracetamol को शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए एक प्रभावी घटक माना जाता है। यह शरीर के तापमान को कम करता है जिससे शरीर की थकान दूर होती है। Chlorzoxazone का उपयोग मांसपेशियों में खिंचाव और मोच के कारण होने वाले दर्द को के। करने के लिए किया जाता है।
Intagesic MR Tablet में उपलब्ध घटक
इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट तीन घटकों का एक संयोजन है, जो मांसपेशियों में ऐंठन के कारण होने वाले दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। Intagesic MR Tablet के 10 टैबलेट की कीमत 94 रुपये है। इन्टाजेसिक एमआर टैबलेट में निर्धारित मात्रा में निम्नलिखित घटक होते हैं।
यह भी पढ़ें – Aciloc rd Tablet Uses in Hindi क्या है? कैसे और कब करना चाहिए
Intagesic MR Tablet के उपयोग | Intagesic MR Tablet Uses in Hindi

दोस्तों इस दवाई का प्रयोग निम्नलिखित स्थितियों में करना चाहिए लेकिन दवाई का प्रयोग करने से पहले डॉ की सलाह लेना जरुरी है। अगर आप किसी अन्य बीमारी की दवा ले रहे है तो इसकी जानकारी भी अपने डॉ को देनी चाहिए। कभी डॉ की सलाह के बिना इस दवाई का प्रयोग न करें , नहीं तो गंभीर प्रभाव देखने को मिलता है।
- सिरदर्द
- बदन दर्द
- शरीर में दर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- मांसपेशियों में ऐंठन
- मासिक धर्म ऐंठन
- क्रोनिक मस्कुलोस्केलेटल दर्द
Intagesic MR Tablet के दुष्प्रभाव | Intagesic MR Tablet Side Effects in Hindi

Intagesic MR Tablet एक बहुत ही अच्छी और सुरक्षित दवाई है ज्यादातर मामले में इसके दुष्प्रभाव नहीं होते है। लेकिन अगर आपको इसे खाने के बाद दिक्क्त होती है तो तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए। नीचे हम इस दवाई के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है।
दस्त :- दोस्तों कभी – कभी इस दवाई के सेवन के बाद हमें दस्त आने लगती है ऐसे में दवाई का सेवन बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। ऐसा तभी होता है जब आप गलत तरीके से दवाई का प्रयोग करते है। ऐसे में डॉ की सलाह पर इस दवाई का सेवन करना चाहिए।
चक्कर आना :- कभी -कभी इस दवाई के सेवन के बाद चक्कर आने लगता है ऐसा तब होता है जब आप खाली पेट दवाई का सेवन करते है ऐसे में अभूत सावधानी से इस दवाई का सेवन करना चाहिए।
पेट दर्द :- दवाई के प्रयोग के बाद आपके पेट में दर्द हो सकता है ऐसे में दवाई का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें। अगर आपके पेट में दर्द बार – बार हो रहा है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को दें और दवाई का प्रयोग बंद कर दें।
घबराहट :- दोस्तों जब भी हम दवाई का सेवन करते है तो , कई बार ज्यादा डोज का सेवन कर लेते है ऐसे में हमें घबराहट होने लगती है। डॉ की मानें तो दवाई का सेवन बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। अगर बार – बार घबराहट हो तो दवाई का प्रयोग बंद कर दें।
Intagesic-MR Tablet Use In Hindi का इस्तेमाल कैसे करें :-
दोस्तों अगर आप इस दवाई का प्रयोग कर रहें है तो , दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। आप जब भी दवाई खरीदें तो एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें। दोस्तों कभी – कभी हम गलती से एक्सपायर दवाई का सेवन कर लेते है , जो हमें बहुत नुकसान पहुँचाती है। अगर आ Intagesic-MR Tablet Use In Hindi की जानकारी चाहतें है तो अपने डॉ से संपर्क करें। यहां हम जो जानकारी प्रदान कर रहें है वह इंटरनेट द्वारा ही ली गई है ऐसे में अगर आपको दवाई के प्रयोग के बाद कोई दिक्क्त होती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
दोस्तों इस दवाई का प्रयोग सुबह और शाम दोनों समय आसानी से किया जा सकता है। ध्यान रहें दवाई का प्रयोग खाना खाने के बाद ही करें , कभी भी दवाई का सेवन खाली पेट न करें। इसके अलावा दवाई का सेवन डॉ के मुताबिक करें क्योंकि डॉ ही आपके दवाई का निर्धारण बेहतर तरीके से करते है। कभी भी इस दवाई को चबाना नहीं चाहिए ऐसा करने से दवाई में मौजूद तत्व खत्म हो जाते है , जिससे आपको नुकसान पहुँच सकता है।
यह भी पढ़ें – Wikoryl 10 Tablet uses in Hindi- विकोरील टैबलेट क्या है?
सुरक्षा संबंधी सलाह for Using Intagesic-MR Tablet
गर्भावस्था :-
गर्भवती महिलाओं को दवाई का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। अगर हम Intagesic-MR Tablet Use In Hindi की बात करें तो यह दवाई भी गर्भवती औरतों को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में अगर आप इस दवाई का सेवन करने जा रही है तो अपने डॉ को इसके बारे में जरूर बताए।
ड्राइविंग
दोस्तों दवाई का प्रयोग करके कभी भी गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। कई बार हम जब दवाई खाते है तो नीद आने लगती है और ऐसी परिस्थिति में हमारा एक्सीडेंट हो सकता है। इसलिए दवाई का प्रयोग करके आपको कुछ देर आराम करना चाहिए। दोस्तों Intagesic-MR Tablet Use In Hindi का प्रयोग करके कभी भी गाड़ी न चलाएं।
किडनी
किडनी के मरीज को भी इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए। डॉ अगर इस दवाई का प्रयोग करने के लिए न कहें तो दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। किडनी के मरीज अपनी बीमारी की जानकरी डॉ को जरूर दें , ऐसे में डॉ सही तरीके से आपका इलाज कर पाएंगे।
लिवर :-
लिवर की बीमारी बहुत खतरनाक होती है , ऐसे में लिवर के मरीजों को बहुत ही सावधानी से इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए। डॉ अगर दवाई के प्रयोग की सलाह न दें तो दवाई का प्रयोग न करें। अपने इस बीमारी की जानकारी डॉ को जरूर दें।
Intagesic-MR Tablet Use In Hindi को कैसे स्टोर करें :-
दोस्तों आज के समय में दवाई को सुरक्षित रखना भी जरुरी है क्योंकि कई बार दवाई को सही तापमान में नहीं रखने की वजह से दवाई ख़राब हो जाती है। ऐसे में आप जब भी दवाई खरीदकर लाएं तो इसे सुरक्षित रखने की जानकारी डॉ से अवश्य ले लें। अगर आपको और अभी आसानी से इसकी जानकारी चाहिए तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें।
दोस्तों अगर आपने Intagesic-MR Tablet Use In Hindi को ख़रीदा है तो आपको बता दूँ यह दवाई सामान्य तापमान में ही रखी जानी चाहिए। अगर ज्यादा ठंड या धूप वाली जगह पर दवाई रखते है तो इसमें मौजूद तत्व खत्म हो जाएंगे और दवाई काम करना बंद कर देगी। आप इस दवाई को अपने रूम में किसी भी सुरक्षित स्थान पर रख सकते है। दोस्तों अगर दवाई की खुराक बच जाए तो उसे कभी भी खुले स्थान पर न फेकें , ऐसे में कई बार बच्चे दवाई को अपने मुँह में डाल लेते है जिसकी वजह से उन्हें बहुत नुकसान पहुँचता है।
यह भी पढ़ें – Betnesol Tablet Uses In Hindi- कैमिकल कंपोजीशन क्या है?
Intagesic-MR Tablet Use In Hindi मूल्य –
दोस्तों दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है , ऐसे में कई बार हम इसके कीमत को लेकर भर्मित हो जाते है। दोस्तों लेकिन अब से आपको दवाई के कीमत को लेकर परेशान नहीं होना पड़ेगा क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपको सभी तरह के दवाई की सही कीमत की जानकारी प्रदान करता है। दोस्तों अगर आप Intagesic-MR Tablet Use In Hindi को खरीदने जा रहें है तो आपको बता दूँ यह दवाई बहुत ही सस्ती है , जिसे आम नागरिक भी आसानी से खरीद सकते है। अगर इस दवाई के सही कीमत की बात करें तो इसकी जानकारी आप मेडिकल स्टोर पर ही जाकर ले सकते है क्योंकि हम नहीं चाहते है कि आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान की जाए। आज के समय में दोस्तों इस दवाई के कीमत की जानकारी ऑनलाइन तरीके से भी प्राप्त हो सकती है।
कहाँ से खरीदें Intagesic-MR Tablet Use In Hindi :-
दोस्तों अगर आप Intagesic-MR Tablet Use In Hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो आप भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर जाकर इस दवाई को आसानी से खरीद सकते है। कई बार दवाई मेडिकल स्टोर पर नहीं मिलती ऐसे में ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई को ख़रीदा जा सकता है। दोस्तों इस दवाई के लिए डॉ की पर्ची दिखाना जरुरी है , इसलिए आप जब भी दवाई खरीदनें जाये तो पर्ची अपने पास जरूर रखें। दवाई खरीदते समय मेडिकल स्टोर पर इसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें और इसका सेवन डॉ की सलाह पर ही करें।
Intagesic-MR Tablet Ka निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमनें Intagesic-MR Tablet Use In Hindi दवाई के बारे में जानकारी हांसिल की। यह दवाई कई तरह के रोगों को आसानी से खत्म कर सकती है। ऐसे में इस दवाई को खरीदकर अपने घर में रखे रहना चाहिए। दोस्तों आज का यह ब्लॉग अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करें। अगर आप Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से किसी अन्य दवाई की जानकारी चाहतें तो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर दें। किसी भी दवाई का प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी स्वतः होगी। किसी भी परिस्थिति में Yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है।
यह भी पढ़ें – जानिए कैसे करना चाहिए Montair Fx Tablet Uses In Hindi का प्रयोग क्या है