immu c plus tablet uses in hindi

नमस्कार दोस्तों , आप सभी के लिए आज हम एक और नई दवाई की जानकारी लेकर आये है , जिसके माध्यम से सभी आप इम्युनिटी बढ़ाने, विटामीन की कमी और स्कर्वी रोग को आसानी से खत्म कर सकते है। आज हम आपको immu c plus tablet uses in hindi के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है। दोस्तों आखिर immu c plus tablet uses in hindi का प्रयोग कब और कैसे करते है , इस दवाई के साइड इफेक्ट क्या है , इसका सेवन कौन कर सकता है आदि चीजों की जानकारी चाहिए तो आज का यह ब्लॉग आपके लिए है। आप हमारे उस ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा अगर अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करिएगा।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है , जो आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी पहुचानें का काम करता है। Yadavji.in वेबसाइट लगातार नई – नाई दवाई की जानकारी ढूंढता है और उन्हें अच्छे से आपके सामनें ब्लॉग के रूप में पेश करता है। ऐसे में अगर आप जागरूक नागरिक बनना चाहते है और दवाई से जुडी जानकारी अपने पास रखना चाहतें है तो हमें फॉलो करते रहें। दोस्तों आप अन्य लोगों तक जानकारी पहुचानें के लिए हमारे ब्लॉग को शेयर भी कर सकते हैं।

इम्मू सी प्लस टैबलेट क्या है | What is Immu C Plus Tablet in Hindi

दोस्तों आपको immu c plus tablet uses in hindi के बारे में बतानें से पहले आपको immu c plus के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। आखिर immu c plus क्या है। immu c plus की जानकारी देख लेते है तो सब से पहले वैजिटैरियन दवा है और उसके साथ ही पूरी तरह एलोपैथी दवा है और इस दवा को सब से बड़ी और ट्रस्टेड कंपनी यानि की MANKIND Pharma Limited कम्पनी ने निर्माण किया है तो उसके कारन आप इस दवा पर विस्वास रख सकते हो । दोस्तों अगर हम बहुत कम शब्दों में immu c plus tablet uses in hindi के बारे में जानकारी दें तो यह दवाई इम्युनिटी बढ़ाने, विटामीन की कमी और स्कर्वी जैसे बीमारी ठीक करने के लिए प्रयोग की जाती है। इस दवा का उपयोग सिर्फ यही बीमारी को ठीक करने के लिए नहीं किया जाता है बल्कि और भी कई बीमारी को ठीक करने में यह दवाई काफी मददगार है। दोस्तों आप हमेशा यह ध्यान रखें की दवाई का प्रयोग आपको डॉ की सलाह पर ही करनी है।

यह भी पढ़ें – जानिए किस बीमारी में काम आती है Evict Syrup In Hindi और कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल

Immu C Plus Tablet Ingredient | Immu C Plus Tablet in Hindi

दोस्तों अब हम आपको बतानें जा रहें है कि Immu c plus tablet Ingredient क्या है , कौन – कौन से तत्वों को डालकर इस दवाई को बनाया गया है। दोस्तों अगर हम इस दवाई की बात करें तो इसमें चार तरह की सामग्री मिली हुई होती है। जिससे हमारे शरीर के अंदर फैलनें वाली बीमारी को ठीक किया जा सकता है।

1 Vitamin D2
2 Vitamin C
3 सुक्रोस
4 Zinc

Immu C Plus Tablet कैसे काम करता है?

तो चलिए दोस्तों अब हम आपको बतानें जा रहें है कि Immu c plus tablet कैसे काम करता है? दोस्तों इस दवाई में विटामीन सी और एस्कॉर्बिक के तत्व काफी मात्रा में पाए जाते है , जिसकी वजह से हमारे शारीरिक ग्रोथ में मदद मिलती है। इसी तरह से इसमें पाए जानें वाला विटामिन सी कॉलेजेन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है। सबसे अंत में अगर हम इम्युनिटी की बात करें तो यह भी स्ट्रांग करने के काम में आता है , जिससे हमारे शरीर के घाव भरने , हड्डियों की मरम्मत और दांतों के दर्द को ठीक करने में मदद करता है। ऐसे ही Immu c plus tablet में जिंक और विटामीन डी भी बड़े मायनो में तत्व पाए जाते है उसके कारन शरीर को जिंक और विटामीन डी का भी पोषण मिल जाता है ।

यह भी पढ़ें – Alkasol Syrup Uses in Hindi : जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम 

Immu C Plus Tablet के फायदे और उपयोग | Immu C Plus Tablet uses in Hindi –

immu c plus tablet uses in hindi

दोस्तों किसी भी दवाई का हमें सही तरीके से उपयोग करने आना चाहिए , जिससे साइड इफेक्ट न हो सके। अगर कोई व्यक्ति immu c plus tablet uses in hindi का प्रयोग करने जा रहा है तो उसे बता दूँ कि यह दवाई इम्युनिटी बूस्टर के काम आती है जिसका सेवन करने से हमारी इम्युनिटी यानि की रोग प्रतिरोधक क्षमता और भी ज्यादा स्ट्रांग बन जाती है। वहीं दोस्तों यह दवाई स्कर्वी रोग को ठीक करने के लिए भी जानी जाती है। स्कर्वी एक ऐसी बीमारी है जो की बॉडी में विटामिन सी के आभाव के कारण होती है। ऐसे में स्कर्वी के मरीज को यह दवाई दी जा सकती है लेकिन प्रयोग से पहले डॉ की सलाह जरुरी है। दोस्तों , इसके अलावा विटामिन सी की कमी को पूरा करने के लिए आप इस दवाई का उपयोग कर सकते है। डॉ की मानें तो इस दवाई का प्रयोग संक्रमण और सूजन के इलाज में भी किया जा सकता है।

Immu C Plus Tablet के नुकसान –

immu c plus tablet uses in hindi

दोस्तों अभी तक हमनें Immu c plus tablet के फायदें के बारे में जानकारी हांसिल की अब हम इसके कुछ नुकसान के बारे में भी जानकारी हांसिल कर लेते है। तो दोस्तों आपको सबसे पहले हम बता दें कि दवाई का प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर ही करें , कई बार इसके साइड इफेक्ट भी देखने को मिले है। दोस्तों अगर आपको Immu c plus tablet प्रयोग करने के बाद कुछ असहजता महसूस होती है इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें और उनसे इसके बारे में राय लें। दोस्तों अगर हम इसके साइड इफेक्ट की बात करें तो इस दवाई को खानें के बाद उलटी जैसा फील होना , सिर में दर्द होना , चक्कर जैसा फील होना, पूरा दिन सुस्ती जैसा लगाना ये कुछ कॉमन साइड इफ़ेक्ट देखने को मिल सकता है। ऐसे में आपको घबराना नहीं है और अपने डॉ से संपर्क करना है।

यह भी पढ़ें – जानिए किस बीमारी में काम आता है Cycloset Syrup, कैसे किया जाता है इसका प्रयोग

Immu C Plus Tablet की खुराक –

अभी हम देख लेते है की इस Immu c plus tablet की खुराक क्या है तो आपको बता दें कि जब भी आप दवाई को खरीदनें जाए तो डॉ से या फिर मेडिकल स्टोर पर इसके खुराक के बारे में जानकरी जरूर हांसिल कर लें। दोस्तों डॉ ही निर्धारित करते है कि हमें दवाई की कितनी मात्रा लेनी है इसके अलावा अहम्रे शरीर में बीमारी कौन सी है। इन सब का ध्यान रखकर दवाई के खुराक का निर्धारण किया जाता है। अगर हम एक जर्नल खुराक की बात करे तो इसकी एक गोली दिन में एक बार लेनी होती है । दोस्तों कभी भी दवाई का ओवर डोज लेने की कोशिश न करें नहीं तो आपको दिक्क्त हो सकती है। अगर किसी ने गलती से ओवरडोज ले लिया है तो , इसकी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए। दोस्तों अगर कभी दवाई की खुराक छूट गई है तो , छूटी हुई खुराक की पूर्ति के लिए ज्यादा दवाई नहीं खानी चाहिए।

Precaution or safety advice –

तो चलिए दोस्तों अब हम जान लेते है की इस दवाई को खाते समय हमें कौन – कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए। उस में अगर आप प्रेग्नेट हो तो , या फिर ब्रेस्ट फीडिंग कर रहे हो तो इस कंडीशन में आपको इस दवा का सेवन ये नहीं करना है ।

अगर आपको कोई सीरियस बीमारी जैसी की किडनी की बीमारी है या फिर लिवर , मधुमेह , उच्च रक्तचाप की प्रॉब्लम है तो आपको इस दवा का सेवन नहीं करना है । इसके आलावा अगर आपको कोई भी बिमारी है या फिर दवा चल रही है तो आप बिना कुछ भूले आप अपने डॉक्टर को बता दीजिये ।

दोस्तों , कभी भी डॉ की रॉय के बिना दवाई का प्रयोग न करें , डॉ आपको जितनी खुराक बताए उतना ही प्रयोग करें कभी भी खुद से खुराक की मात्रा को बढ़ाना या घटाना नहीं चाहिए।

दोस्तों इस दवाई का सेवन कभी भी शराब या नशीली चीजों के साथ नहीं करना चाहिए। अगर आप नशीले पदार्थ के साथ दवाई का प्रयोग करते है तो आपको दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें – Cor 3 Tablet Uses in Pregnancy in Hindi क्या है

Immu C Plus Tablet की कीमत कितनी होती है?

दोस्तों अगर हम दवाई के कीमत की बात करें तो , यह दवाई बहुत ही सस्ती है जिसे आसानी से ख़रीदा जा सकता है। Immu c plus tablet आपको 10 गोलियों के पत्ते के रूप में मिलती है। दोस्तों आज के समय में दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होते रहते है ऐसे में दवाई के सही कीमत की जानकरी दे पाना बहुत मुश्किल है। इसलिए यहां पर हम इस दवाई के कीमत की जानकारी नहीं प्रदान कर रहें है , हम नहीं चाहतें है कि हमारे पाठकों को गलत जानकारी दी जाएं। अगर आप इस दवाई के कीमत की जानकारी लेना चाहते हैं तो किसी भी दवाई की दुकान पर जाकर लें सकते है , या फिर ऑनलाइन तरीका आजमा सकते है।

Immu C Plus Tablet को कैसे स्टोर करें –

दोस्तों दवाई हमारे घर के जरुरी सामान में से एक है इसलिए इसके सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है। दोस्तों कई बार हम दवाई खरीदकर लातें है और घर के किसी भी कोने में रख देते है , जिसकी वजह से दवाई कुछ समय के बाद ख़राब हो जाती है। कई बार तो दोस्तों हमें इसकी जानकारी भी नहीं होती है की दवाई खराब हो गयी है और हम उसे खा या पी लेते है , जिसकी वजह से भी हमें दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को दिक्क्त न हो Yadavji.in वेबसाइट आपको इसे सुरक्षित रखने की जानकारी प्रदान कर रहा है।

दोस्तों दवाई को हमेशा किसी साफ़ – सुथरी जगह पर रखना चाहिए , जगह ऐसी हो जहां पर चीटियां , काक्रोच या फिर चूहें न पहुँच सकें। कई बार यह दवाई को खराब कर देते है और बाद में हमें पैसे देकर दोबारा दवाई खरीदनी पड़ती है। दोस्तों , अगर हम Immu c plus tablet की बात करें तो इसे आप अपने कमरे के अंदर रख सकते है लेकिन यह ध्यान रहें की रूम का तापमान सामान्य होना चाहिए। कभी भी दवाई के बचे हुए टुकड़े या फिर बची हुई दवाई को इधर – उधर न फेकें , ऐसे में कई बार बच्चे या फिर जानवर दवाई को निगल लेते है , जिसकी वजह से उन्हें दिक्क्त हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Diclogem Tablet uses Hindi का प्रयोग कब और कैसे करते है

कहां से खरीदें Immu C Plus Tablet –

दोस्तों अगर हम Immu c plus tablet को खरीदनें की बात करें तो इस दवाई को भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से ख़रीदा जा सकता है। आज के समय में आप चाहें तो ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई को खरीद सकते हैं। फिलहाल अभी इस दवाई के लिए किसी भी तरह की पर्ची लाने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आप पर्ची पहले से रखते है तो दवाई खरीदनें में आसानी होगी। दोस्तों जब भी दवाई खरीदनें जाएं तो इसके बारे में मेडिकल स्टोर पर या फिर डॉ से जानकारी जरूर ले लें , जिससे दवाई खानें के बाद किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Immu C Plus Tablet निष्कर्ष –

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें immu c plus tablet uses in hindi के बारे में जानकारी दी। आशा करता हूँ कि हमारे पाठकों को यह जानकारी पसंद आई होगी ,इसलिए आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें। आपके शेयर करने से दवाई के बारे में और लोग पढ़ेंगे और उन्हें भी इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त होगी। दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट आपके लिए अलग – अलग तरह की दवाई के बारे में जानकारी लेकर आता है ऐसे में अगर आप भी किसी दवाई के बारे में जानना चाहतें है तो कमेंट बॉक्स में पूंछ सकतें है। इसके अलावा दोस्तों आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह पर करें , जिससे किसी भी तरह की दिक्क्त न हो , अगर कभी आपको दवाई खानें के बाद दिक्क्त होती है तो , Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें – No Scars Cream in Hindi का प्रयोग कैसे करना चाहिए

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.