Himalaya Ophthacare Eye Drop

हॅलो ! इस पोस्ट मे हम आपको Himalaya Ophthacare Eye Drop क्या है , इसका इस्तेमाल करे ,Himalaya Ophthacare Eye Drops Uses क्या है , फायदे ,नुकसान , किंमत , किधर से खरीदें , क्या सावधानी रखें और यह आई ड्रॉप बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया हैं इसके बारे मे जानकारी देने वाले है । Himalaya Ophthacare Eye Drop यह एक हर्बल आई ड्रॉप हैं । इस आई ड्रॉप से आंखों के संबंधित सारी बीमारियां ठीक हो जाती हैं । इस आई ड्रॉप को आप DOCTOR के पर्ची के बिना भी ले सकते हैं लेकिन अगर आप यह आई ड्रॉप लेने से पहले एक बार DOCTOR की सलाह लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा साबित होगा । क्योंकी Doctor आपकी आंख की बीमारी देखकर आपको यह आई ड्रॉप दिन में कितनी बार लेना चाहिए और किस मात्रा में लेना चाहिए यह भी बताएंगे।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें हैं। हम आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप एक जागरूक नागरिक की तरह इसकी जानकारी हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं तो हमें फॉलो करते रहें। किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Himalaya Ophthacare Eye Drop का उपयोग आंखों में संक्रमण , आंखों में थकान महसूस होना , आंखों में भारीपन लगना इन समस्याओं के लिए किया जाता है । इसके अलावा और भी समस्या है जिसके लिए इस आई ड्रॉप का उपयोग किया जाता है । हिमालया के सभी प्रोडक्ट बहुत ही लोकप्रिय हैं । बहुत देशों में इनकी बिक्री हो रही है । Himalaya Ophthacare Eye Drop क्या है , उसका इस्तेमाल करे , Himalaya Ophthacare Eye Drop का उपयोग क्या है , फायदे , नुकसान , किंमत , किधर से खरीदें , क्या सावधानी रखें और यह आई ड्रॉप बनाने के लिए किस सामग्री का उपयोग किया हैं इसके बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी यह पोस्ट अंत तक जरुर पढ़े ।

यह भी पढ़ें – Enzoflam In Hindi का प्रयोग कब और कैसे करें जानिए इस दवाई के बारे में ये जानकारी

Himalaya Ophthacare Eye Drop का उपयोग –

Himalaya Ophthacare Eye Drop का उपयोग आंख की सिर्फ एक ही समस्या के लिए नहीं बल्की बहुत समस्याओं के लिए किया जाता है । जैसे की आंख में एलर्जी होना , आंख में भारीपन महसूस होना , दर्द होना , आंख में कोई चोट लगना , आंख में कोई संक्रमण होना या आंख में थकान महसूस होना । इसके अलावा और भी आंखों की समस्याएं हैं जिनके लिए इस आई ड्राॅप का उपयोग किया जाता है ।

Himalaya Ophthacare Eye Drop के फायदे –

• थकान – अगर आपकी आंखों में थकान महसूस हो रही हैं तो आपको DOCTOR की सलाह से यह आई ड्रॉप लेना चाहिए । इससे आपकी आंखों की थकान दूर हो जाएगी ।

• आंखों की सफाई – इस आई ड्रॉप से आंखों की सफाई होती हैं । इस आई ड्रॉप से आपके आंखों में गए हुए धुल मिट्टी के कण और कचरा बाहर निकल जाता हैं ।

• दर्द और सूजन – यह आई ड्रॉप आंखों का दर्द और सूजन ठीक करने के लिए भी लाभदायक हैं । अगर आपके आंख में दर्द और सूजन हैं तो आपको यह आई ड्रॉप DOCTOR की सलाह से लेना चाहिए । इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा ।

• आंख आना – बहुत लोगों की आंख आ जाती हैं और तब उन्हें बहुत तकलीफ का सामना करना पड़ता हैं । उस समय अगर आप DOCTOR की सलाह से यह आई ड्रॉप लेते हैं तो आपको बहुत ही जल्दी इस समस्या से आराम मिल जाएगा ।

• आंखों का संक्रमण और एलर्जी – बहुत लोगों को आंखों के संक्रमण का सामना करना पड़ता हैं और कुछ लोगों को आंखों की एलर्जी भी हो जाती हैं । ऐसी स्थिति में यह आई ड्राॅप आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है ।

• जलन – अगर आप आंखों में जलन महसूस कर रहे हैं तो आपको इस आई ड्रॉप का इस्तेमाल करने से लाभ मिल सकता है ।

• आंखों का स्वास्थ्य और दृष्टि – यह आई ड्रॉप लेने से आपके आंख का स्वास्थ्य अच्छा हो जाता हैं और आपके आंखों की दृष्टि भी बढ़ जाती है ।

• इसके अलावा अगर आपको आपके काम के लिए लॅपटाॅप और मोबाइल का उपयोग करना पड़ रहा हैं या आपको चष्मा लगा हैं तो आपके लिए भी यह आई ड्रॉप मददगार साबित हो सकता है ।

Himalaya Ophthacare Eye Drop का इस्तेमाल –

Himalaya Ophthacare Eye Drop यह आई ड्रॉप बहुत आंखों के बिमारियों के लिए दिया जाता हैं । यह EYE DROP लेने से पहले मरीज की आयु , रोग और अन्य आंख की और शारीरिक बीमारियां ध्यान में रखकर यह आई ड्रॉप देने की सलाह दी जाती है । यह आई ड्रॉप ज्यादा से ज्यादा मामलों में दिन में दो से तीन बार लेने की और हर बार एक ड्राॅप आंख में डालने की सलाह दी जाती है । यह आई ड्रॉप आप खाना खाने से पहले या बाद में कभी भी ले सकते हैं ।

Himalaya Ophthacare Eye Drop लेने की स्टेप –

इस EYE DROP का उपयोग DOCTOR की सलाह से करें । सबसे पहले DOCTOR से यह आई ड्रॉप कितनी मात्रा में और दिन में कितनी बार लेना हैं यह निश्चित किजिए ।

• Himalaya Ophthacare Eye Drop में लगाने से पहले उसको अच्छी तरह से धूल लें।
• अब हाथों को हॅंडवाॅश और साबुन से अच्छी तरिके से धो लें।

• अब आंखें धीरे धीरे से बंद करें । एक दो मिनिट तक आंखें बंद करके ही रखें । अब धिरे धिरे आंखें खोलिए ।

• आपको डॉक्टर ने जिस मात्रा में दवाई डालने की सलाह दी ही उसी के हिसाब से प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें – METHYLPREDNISOLONE USE IN HINDI का प्रयोग कब और कैसे करें ?

Himalaya Ophthacare Eye Drop में इस्तेमाल की हुई सामग्री –

• शहद – इस आई ड्रॉप को बनवाने के लिए शहद का उपयोग किया जाता है । शहद आंखों की बीमारी ठिक करने के लिए बहुत ही लाभदायक होती हैं । शहद सुक्ष्मजीवों को नष्ट करने का कार्य करता है । शहद से आंखे शीतल हो जाती हैं । इसके साथ साथ शहद के उपयोग से आंखों के घांव भी बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं । इसलिए यह आई ड्रॉप बनाने के लिए शहद का उपयोग मुख्य रूप से किया जाता हैं ।

• गुलाब जल – गुलाब के फूल से भी आंखें शीतल हो जाती है । इससे आंखों का तनाव भी दूर हो जाता हैं । गुलाब में anti – inflammatory गुण होते हैं । इससे आंखों का लाल रंग कम हो जाता हैं । गुलाब जल से एलर्जी और इरिटेशन जैसी समस्या भी ठीक हो जाती हैं । गुलाब जल से आंखों में गई हुई गंदगी और कचरा भी आंखों से बाहर आ जाता हैं । इस तरह से गुलाब जल के भी बहुत फायदे होते हैं । इसलिए इस आई ड्रॉप को बनवाने के लिए गुलाब जल का भी उपयोग किया जाता है ।

इसके अलावा यह आई ड्रॉप बनाने के लिए अन्य सामग्री का भी उपयोग किया जाता है जैसे की –

• कपूर

• शतपत्री

• अमलाकी

• हरिद्रा

• यावानी

• विष्णुप्रिया

• विभितकी

Himalaya Ophthacare Eye Drop कहां से खरीदें ? –

यह आई ड्रॉप आप किसी भी मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं । यह आई ड्रॉप किसी भी मेडिकल स्टोर में बहुत ही आसानी से प्राप्त हो जाता हैं । इसके अलावा यह आई ड्रॉप ऑनलाइन भी बहुत वेबसाइट्स पर उपलब्ध हैं । आप उन वेबसाइट्स से भी यह आई ड्रॉप खरीद सकते हैं ।

Himalaya Ophthacare Eye Drop की किंमत कितनी होती हैं ?

Himalaya Ophthacare Eye Drop की किंमत 60 से 75 रूपए होती हैं । अगर आप यह आई ड्रॉप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आपको अलग अलग वेबसाइट्स पर इस आई ड्रॉप की अलग अलग किंमत देखने को मिलेगी । अभी कुछ वेबसाइट्स पर यह आई ड्रॉप 50 रूपए में भी उपलब्ध हैं ।

Himalaya Ophthacare Eye Drop की खुराक लेना भुल गए तो क्या करें ? –

Himalaya Ophthacare Eye Drop की खुराक लेना भुलना नहीं चाहिए । लेकिन आप इस आई ड्रॉप की खुराक लेना भूल गए हैं तो उसे जल्दी ही लें और अगर खुराक लेने का समय निकल गया हैं तो वह खुराक छोड़ दें और अगली खुराक समय से लें । अगली खुराक निश्चित मात्रा में ही लें । दोगुना नहीं लें । आपको इस बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो आप DOCTOR की सलाह लें सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – Digene Uses In Hindi : डाइजीन टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग 

Himalaya Ophthacare Eye Drop के नुकसान –

इस आई drop का उपयोग करने से ज्यादा दुष्प्रभाव नहीं होता हैं । लेकिन कुछ मामलों में कुछ दुष्प्रभाव देखने को मिलता हैं , जैसे की –

• आंखों में जलन बढ़ना । यह समस्या कुछ ही मामलों में देखने को मिलती हैं । अगर आपके आंख में यह आई ड्रॉप लेने के बाद जलन महसूस हो रही हैं तो आपको जल्दी से DOCTOR की सलाह लेनी चाहिए ।

• अगर आपने इस आई ड्राॅप का उपयोग ज्यादा मात्रा में किया तो आपको यह आई ड्राॅप आपके गले में यां नाक में महसूस हो सकता हैं । इसलिए हमेशा DOCTOR की सलाह से सही मात्रा में यह EYE DROP लें ।

Himalaya Ophthacare Eye Drop लेते समय सावधानी –

यह आई ड्रॉप लेते समय आपको कुछ सावधानी लेनी चाहिए नहीं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।

सावधानियां –

• गर्भवती स्त्रिया और जो स्त्रिया स्तनपान कर रही है उनको यह आई ड्रॉप लेने से पहले DOCTOR की सलाह जरूर लेनी चाहिए ।

• अगर कम उम्र के बच्चे को आप यह आई ड्रॉप देना चाहते हैं तो उसके लिए भी DOCTOR की सलाह जरूर लें ।

• अगर आपको किसी एलर्जी की समस्या हैं तो यह आई ड्रॉप लेने से पहले DOCTOR की सलाह जरूर लें ।

• आंख में जिस जगह पर समस्या हैं उस जगह पर यह आई ड्रॉप लेते समय गर्म पानी का उपयोग नहीं करना चाहिए ।

• यह आई ड्रॉप लेते समय नोजल टीप को हाथ नहीं लगाना चाहिए ।

• इस आई‌ ड्राॅप को गर्म जगह और धूप से दूर रखें ।

• यह आई ड्रॉप छोटे बच्चे और जानवरों के हाथ नहीं लगने चाहिए । इस बात का ध्यान रखें ।

• आई ड्रॉप आंख में डालने के बाद एक दो मिनट के लिए आंखें बंद करके ही रखिए । ज्यादा पलकें नहीं झपकानी चाहिए ।

• अगर Drop ज्यादा हो गया हैं और आंखों से बाहर आ रहा हैं तो टिशू से पोछिए ।

• अगर आपके आंख में Contact लेंस लगी हुई हैं तो उसे आई ड्रॉप डालते समय निकालें ।

• जब आप आंख में आई ड्रॉप डालेंगे तब 1 से 2 मिनट के लिए आंख के पास मतलब जिधर नाक होता हैं उधर दबाकर रखिए ।

इन बातों का ध्यान रखें –

• जिस मात्रा में DOCTOR आपको इस आई ड्रॉप का उपयोग करने के बोलेंगे और दिन में जितनी बार यह आई ड्रॉप लेने की सलाह देंगे । उतनी बार ही यह आई ड्रॉप लें । नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है ।

• यह आई ड्रॉप फ्रिज में नहीं रखना चाहिए । इस आई ड्रॉप को किसी अच्छे और सुखी जगह पर रखें ।

• इस आई ड्रॉप को लेने के बाद आपको नींद भी आ सकती हैं या आपको सब कुछ धुंधला दिखाई दे सकता हैं । इसलिए यह आई ड्रॉप लेने के बाद कोई वाहन चलाने से बचें या कोई मशीन चलाने से बचें ।

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में Himalaya Ophthacare Eye Drops Uses से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त की। हमने इस दवाई का उपयोग, उसका मूल्य और आप कैसे इस दवाई का उपयोग कर सकते हो इससे संबधित जानकारी दी। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसको शेयर करना न भूलें। इसी तरह से दवाई से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.