Himalaya Mentat tablet Uses in Hindi

दोस्तों आज के समय में अनिद्रा बहुत ही गंभीर बीमारी में से एक है। इसकी वजह से लोग बहुत ज्यादा परेशान रहते है। कई बार तो लोग अनिद्रा के कारण डिप्रेशन में भी चले जाते है। ऐसी समस्या से छुटकारा पाने के लिए हमारे देश के वैज्ञानिक ने एक आयुर्वैदिक दवाई बनाई है जिसका नाम है हिमालय मेंटेट टेबलेट। जो हिमालय ड्रग कंपनी के द्वारा निर्मित किया जाता है। यह दवा आपको सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। लेकिन इसके लिए ज्यादातर दुकानदार डॉ की सलाह पर ही दवाई देते है। मुख्य रूप से अगर देखा जाये तो Himalaya Mentat Tablet in Hindi प्रयोग मानसिक रोगो के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। आज के इस ब्लॉग में हम जानने वाले है की Himalaya Mentat Tablet in Hindi क्या है और किस – किस बीमारी में हम इस दवाई का प्रयोग कर सकते है।

दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। Yadavji.in वेबसाइट इस दवाई के अंतर्जाल में से आपके लिए उनसे जुडी जानकारी आसानी से व सरल भाषा में उपलब्ध करवाती है। आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपनी बीमारी से जुडी दवाई के बारें में जानकारी आसानी से पा सकते है। Yadavji.in वेबसाइट का मिशन है कि भारत के सभी नागरिकों के पास दवाई से जुडी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकें। आप हमारे इस मिशन में ब्लॉग को शेयर करके इसे आगे बढ़ा सकते है।

What is Himalaya Mentat Tablet in Hindi – हिमालया मेंटेट टैबलेट क्या है?

दोस्तों जब भी आप मेडिकल स्टोर पर गए होने तो Himalaya Mentat Tablet in Hindi का न जरूर सुना होगा। लेकिन आप इसके बारें में नहीं जानते है की यह दवा किस काम आती है। तो आपको बता दूँ दोस्तों कि हिमालया मेंटेट टैबलेट का प्रयोग हम चिंता, अवसाद, अनिद्रा और सेंट्रल नर्वस सिस्टम के विकारों जैसी भिन्न मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए ज्यादातर प्रयोग करते है। डॉ के मुताबिक इस दवा को खाने से आपके याददाश्त और सीखने की क्षमता में ग्रोथ होता है। Himalaya Mentat Tablet in Hindi में एंटीस्पास्मोडिक गुण पाए जाते हैं जो अल्जाइमर और पार्किंसंस रोग के उपचार में बहुत कामगार साबित होते है। इस दवाई में पाए जानें वाला प्रमुख तत्व ब्राह्मी और अश्वगंधा हैं जो मानसिक बीमारी के लिए शक्तिशाली औषधि के रूप में काम करता है। लेकिन इस दवाई का प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए।

कभी – कभी देखा गया है कि कुछ बच्चे रात में सोते समय बिस्तर पर पेशाब कर देते है और अगर ऐसा हर रोज होता है तो डॉ Himalaya Mentat Tablet in Hindi लेने के लिए कहते है। इसके अलावा आप इस दवा का प्रयोग चिंता, मानसिक थकान, भ्रम, अल्जाइमर, पर्किसंस, मिर्गी, बहुत अधिक गुस्सा आना, स्वभाव का चिड़चिड़ा होना, एकाग्रता में कमी, जुबान का तुतलाना आदि बीमारी में प्रयोग कर सकते है। इस दवा में एक ऐसी जड़ी बूटी पाई जाती है जो मानसिक तनाव को दूर कर मानसिक शक्ति एवं एकाग्रता को बढ़ाने का काम भी करती है। इस दवा का प्रयोग आप मस्तिष्क के लिए एक टॉनिक के रूप में भी कर सकते है। लेकिन यह ध्यान रहें की दवाई आपको डॉ के द्वारा लिखी पर्ची पर ही मिलेगी और बिना डॉ के सलाह के Himalaya Mentat Tablet in Hindi का प्रयोग भी नहीं करना चाहिए।

Also Read About: Primolut N tablet uses in hindi 

Health Benefits of Mentat Tablets in Hindi – मेंटेट टेबलेट्स के स्वास्थ्य के लिए लाभ

चिंता और तनाव संबंधी विकार को कम करें

Himalaya Mentat Tablet in Hindi ट्राइबुलिनटॉप के स्तर को कम करके हमारे शरीर को चिंता और तनाव मुक्त करता है। इस दवाई में एक तरह का मोनो-अमीन ऑक्सीडेज इनहिबिटर जो चिंता को कम करके दिमाग के ग्रोथ को बढ़ाता है। लेकिन यह दवाई आपको डॉ के द्वारा बताए अनुसार ही खाना चाहिए।

यादाश्त और सीखने की क्षमता को बढ़ाता है

दोस्तों आज लोगों को कोई भी चीज भूलने की आदत बढ़ती जा रही है। ऐसे में जब आप डॉ के पास जाते है तो डॉ Mentat Tablets in Hindi लेने की सलाह देते है। Himalaya Mentat Tablets in Hindi यादाश्त और सीखने की क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करता है। लेकिन यह ध्यान रहें कभी भी दवाई को जरूरत से ज्यादा न खाएं।

मूड स्टेबलाइजर को ठीक करने के लिए :-

न्यूरोलॉजिकल रोगों वाले लोग अक्सर कई तरह के बीमारी से ग्रसित होते है ऐसे लोग भी Himalaya Mentat Tablets in Hindi का प्रयोग डॉ की सलाह पर कर सकते है। यह कई तरह की प्राकृतिक जड़ी बूटी से मिलकर बनाई जाती है।

हिमालया मेंटेट टैबलेट के दुष्प्रभाव – Himalaya Mentat Tablet Side Effects in Hindi

दोस्तों जब भी हम कोई दवाई प्रयोग करते है अगर उसके फायदें है तो नुकसान भी जरूर होते है। इसलिए कोई भी दवाई बहुत सोच समझकर ही खानी चाहिए। अगर आप Himalaya Mentat Tablet Side Effects in Hindi का प्रयोग करते है तो इसके निम्नलिखित प्रभाव देखने को मिल सकते है

  • सिरदर्द
  • शारीरिक अकड़न
  • अत्यधिक गर्मी
  • अरुचि

सिरदर्द :-

जब भी आप Himalaya Mentat Tablets in Hindi का प्रयोग करेंगे तो कभी – कभी सिर में दर्द हो सकता है। ऐसे समय पर आपको तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए। अगर हो सके तो इस दवा का प्रयोग भी बंद कर देना चाहिए। फिलहाल ऐसे मामले बहुत कम ही देखने को मिलते है।

शारीरिक अकड़न :-

दोस्तों कभी – कभी हम दवाई का प्रयोग खाली पेट कर लेते है ऐसे में यह हमारे शरीर को नुकसान पहुँचता है। आप अगर Himalaya Mentat Tablets in Hindi दवाई का प्रयोग करेंगे तो शरीर में अकड़न देखने को मिल सकती है लेकिन इसके लिए घबरानें की जरुरत नहीं है। आप बस दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर दें इससे कुछ समय के बाद आपको आराम मिल जायेगा। इसके बाद जब भी आप दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।

Also Read About: Dexona 0.5 MG Tablet Uses In Hindi

अत्यधिक गर्मी :-

यह परिणाम तभी देखने को मिलता है जब आप आवश्यकता से अधिक दवाई का प्रयोग कर लेते है या फिर खाली पेट दवाई खाने से आपके साथ ऐसा हो सकता है। इसलिए जब भी आप Himalaya Mentat Tablets in Hindi का प्रयोग करें तो कुछ न कुछ जरूर खा लें।

Himalaya Mentat tablet Uses in Hindi
Himalaya Mentat Tablet

हिमालय मेंटेट टेबलेट में पाए जानें वाले मुख्य घटक – Himalaya Mentat tablet ingredients in hindi

दोस्तों कोई भी दवाई कई तरह के मिश्रण से तैयार होती है। बिना किसी मिश्रण के दवाई फायदा नहीं करती। आपको बता दें की हिमालय मेंटेट टेबलेट में निम्नलिखित मुख्य घटक पाए जाते है। जो हमारे शरीर के लिए बहुत ही फयदेमंद है।

  • ब्राह्ममी – 136मिलीग्राम
  • अश्वगंधा – 32मिलीग्राम
  • विष्णुकांक्ति – 52मिलीग्राम
  • जातामानसी – 52मिलीग्राम
  • तगारा – 50मिलीग्राम
  • मंडूकापरनी – 70मिलीग्राम
  • आमलाकी – 36मिलीग्राम
  • ज्योतिषमति – 32 मिलीग्राम
  • हरिताकी – 36मिलीग्राम

अन्य दवा के साथ Himalaya Mentat tablet का इंटरैक्शन

यदि आपको कोई अन्य बीमारी है और Himalaya Mentat tablet के साथ अन्य दवा भी लें रहें है तो यह आपके शरीर पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। इसके साथ – साथ इसका प्रभाव भी बदल सकता है। कभी – कभी ऐसी परिस्थिति में आदमी की जान भी जा सकती है और आपकी अन्य दवाई काम करना भी बंद कर देगी। ऐसी परिस्थिति होने पर इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें , जिससे वह आपका बेहतर तरीके से इलाज व दवाई का निर्धारण कर सकें। नीचे हम कुछ दवाइयों के नाम दें रहें है जो Himalaya Mentat tablet और अन्य उत्पादों के साथ परस्पर क्रिया कर सकते है :

  • Aspirin
  • Azathioprine
  • Basiliximab
  • Clonazepam
  • Cytochrome P450 enzymes
  • Glimepiride
  • Insulin
  • Lorazepam
  • Phenobarbital
  • Warfarin

Himalaya Mentat tablet की खुराक कैसे लें :-

Himalaya Mentat tablet लेने वाले रोगियों की मानें तो 3-6 महीने के अंदर ही आपको अपनी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है लेकिन ऐसा तभी होगा जब आप सही तरीके से और नियमित रूप से दवाई का प्रयोग करेंगे। यदि दवा खानें पर नीद आ रही है तो दवा खाकर घर से बाहर न जाएँ। डॉ के मुताबिक Himalaya Mentat tablet USE IN HINDI का प्रयोग खाना खाने के बाद ही करना चाहिए। आप इस दवाई को 1 -2 गोली खा सकते है। लेकिन कभी भी एक साथ ज्यादा दवाई न खाएं। Himalaya Mentat tablet USE IN HINDI का उपयोग करने से पहले अपने डॉ को अपनी वर्तमान में चल रही दवाई की जानकरी जरूर दें। यह दवाई ज्यादातर डॉ के द्वारा निर्धारित की हुई पर्ची पर ही मिलती है। अगर इस दवाई के दुष्प्रभाव दिखे तो दवाई को तुरंत बंद कर दें।

सावधानियां

इस दवाई का प्रयोग आप डॉ की देखरेख में ही कर सकते है। अगर आपको कोई अन्य बीमारी है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को अवश्य दें उसके बाद ही इस दवाई का प्रयोग करें। कभी – कभी आपको Himalaya Mentat Tablets in Hindi प्रयोग करने पर ज्यादा तकलीफ हो सकती है। इसके लिए जरुरी यही है की इस दवाई का प्रयोग हमेशा अपने डॉ की सलाह पर करें। कभी भी दवाई को कम या ज्यादा न लें क्योंकि खुराक आपके बीमारी और स्थिति को देखकर निर्धारित की जाती है। यदि निरंतर दवाई के प्रयोग से आपकी बीमारी ठीक नहीं हो रही है तो इसकी जानकरी अपने डॉ को जरूर दें। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण परामर्श बिंदुओं को नीचे बताया गया है ऐसी परिस्थिति में भी Himalaya Mentat Tablets in Hindi का प्रयोग डॉ की सलाह पर करनी चाहिए।

  • गर्भवती, गर्भवती होने की योजना या स्तनपान
  • गर्भवती, गर्भवती होने या स्तनपान कराने की योजना बना रही हैं
  • गर्भावस्था
  • जिगर की बीमारी
  • रक्त शर्करा के स्तर की नियमित रूप से निगरानी करें
  • शल्यचिकित्सा के दौरान और बाद
  • स्तनपान

खुराक छूटना

कभी भी अगर आप दवाई लेना भूल गए है तो जल्दबाजी में दवाई को ज्यादा न खाए। अगर आपके दवाई की अगली खुराक का समय निकट है तो छूटी हुई खुराक छोड़ दें और अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा शुरू करें। यदि आप दवाई खानें को लेकर हर रोज भूल जा रहें है तो घर के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए बोल दें या फिर अलार्म लगाए। यदि आपको बीमारी नियमित दवाई खाने से ठीक नहीं हो रही है तो इसकी जानकरी अपने डॉ को दें जिससे वह आपका बेहतर इलाज कर सकें।

Also Read About: Azithromycin 500 Uses in Hindi

हिमालया Mentat टैबलेट की कीमत | Himalaya Mentat tablet Price in India

दोस्तों किसी भी दवाई के दाम को लेकर हम हमेशा चिंतित रहते है। लेकिन अब आपको दवाई की कीमत को लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम आपतक आपके दवाई से जुडी जानकरी आसानी से पंहुचा सकते है। अगर आप Himalaya Mentat tablet Price in India दवा खरीद रहें है तो यह दवाई आपको बहुत ही कम दाम में आसानी से मिल जाएगी। आज के समय में आप इस दवाई को ऑनलाइन तरीके से भी खरीद सकते है। इसके आलावा यह दवाई सभी तरह के मेडिकल की दुकान पर आसानी से उपलब्ध है। मेडिकल स्टोर पर जाकर न आप दवाई खरीद सकते है बल्कि सही दाम भी जान सकते है। इसके दाम हमेशा बदलते रहते है इसलिए हम इसकी जानकारी यहाँ नहीं उपलब्ध करा रहें है।

निष्कर्ष :- आज के इस ब्लॉग में हमने जाना कि Himalaya Mentat tablet Uses in Hindi का प्रयोग कैसे करते है और इसकी कीमत क्या है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग बहुत पसंद आया होगा। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है। Yadavji.in हमेशा आप तक दवाई से जुडी जानकारी उपलब्ध करवाता है। अगर आप भी इस दवाई के अंतर्जाल में आसानी से इसकी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमें फॉलो कर सकते है। लेकिन सबसे जरुरी बात यह है कि दवाई का प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर ही करें किसी भी तरह की दिक्क्त या समस्या होने पर हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Also Read About: Meftal Spas 500 Mg Tablet

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.