Hemfer syrup : उपयोग, दुष्प्रभाव, लाभ, आयुवर्ग, मात्रा, सामग्री (Hemfer syrup uses in hindi) (Hemfer syrup benefits in hindi) (Hemfer syrup price) (Hemfer syrup: uses, benefits, dosage, age limit, side effects, ingredients, price, in hindi)
जब भी हमारे शरीर में पोषक तत्व की कमी होती है तो बहुत सी बीमारी हमारे शरीर को ख़राब करने लगती है। क्योंकि बहुत से पोषक तत्व ऐसे है जिसकी वजह से हमारा शरीर काम नहीं करता है और इसके कारण ही तरह – तरह के रोग हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते है। लेकिन अगर आप बचपन से ही पोस्टिक आहार का सेवन कर रहें है तो आपको पोषक तत्व की कमी कभी नहीं होगी। इसके लिए आपको ज्यादा तले हुए और मसालेदार भोजन से दूर रहना है।
परन्तु आज की जीवनशैली ऐसी हो गयी है कि हम ज्यादातर खाना बाहर ही खातें है और इसी कारण से हमारे शरीर में खून नहीं बनता है और आयरन की कमी तथा फोलिक एसिड आदि की कमी हो जाती है। आपने भी कई बार डॉ की कहते हुए सुना होगा कि आपके शरीर में खून की कमी हो गयी है या खून जम गया है। इस समस्या का मुख्य कारण हीमोग्लोबिन की कमी होती है, जिससे खून सही रूप से नहीं बन पाता है। इसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इस समस्या से हाथों में पीलापन आने लगता है और शरीर में कमजोरी और ढीलापन आने लगता है। इस समस्या के इलाज के लिए वैसे तो कई दवाईयां है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारें में बताएँगे , जो आपके शरीर में होने वाली कमी को पूरा कर देती है उस दवाई का नाम है Hemfer syrup . आज इस ब्लॉग में हम Hemfer syrup के बारें में जानेंगे।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in के द्वारा पढ़ रहें है। हम आप तक आपके स्वास्थ्य से जुडी दवाइयों कि जानकारी लेकर आते है। आप अपने बीमरी से जुडी किसी भी दवा के बारें में यहां बहुत ही आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Hemfer syrup क्या है ? – What is Hemfer syrup in Hindi?
Hemfer syrup एक एलोपैथिक सिरप है, जो आपके शरीर में आयरन की कमी को पूरा करके हीमोग्लोबिन की संख्या को बढ़ाता है। जिससे खून सही मात्रा में बनने लगता है। यह दवा आमतौर पर डॉ के द्वारा जिस मरीज को ढेर सारी बीमारी होती है उसे दिया जाता है। अगर इस दवाई की बात करें तो यह ज्यादातर महिलाओं को ही दी जाती है। परन्तु पोषक तत्व की जरुरत सभी को होती है इसलिए इस दवाई का प्रयोग पुरुष और बच्चे भी कर सकते है। अगर किसी औरत या पुरुष को आयरन की कमी हो जाती है या फिर गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो वह Hemfer syrup का प्रयोग कर सकता है।
अगर किसी मरीज को फोलिक एसिड की कमी है तो वह भी डॉ की सलाह पर इस दवाई का प्रयोग कर सकता है। इसके आलावा भी Hemfer syrup कई बिमारी को खत्म करता है लेकिन इसके लिए आपको उस बीमारी की जानकारी अच्छे से होना जरुरी है। अगर हो सकें तो आप डॉ की सलाह पर ही इस दवाई का प्रयोग करें क्योंकि इस दवाई के बहुत से साइड इफेक्ट भी देखे गए हैं जो कि जानलेवा साबित होते हैं।
Hemfer syrup का क्या उपयोग – Hemfer Syrup Uses in Hindi
Hemfer syrup का उपयोग इन समस्याओं के लिए किया जाता है –
- आयरन की कमी
- एनीमिया
Hemfer syrup कैसे काम करती है – How the Hemfer syrup work in Hindi?
Hemfer syrup में में कुछ एक्टिव इनग्रेडिएंट ( Active Ingredient ) होते हैं जो न्यूक्लियोटाइड बायोसिंथेसिस ( Nucleotide Biosynthesis ) से लेकर होमोसिस्टाइन ( Homocysteine ) के पुनर विभाजन तक बहुत ही शारीरिक क्रियाओं के लिए आवश्यक होते हैं, Hemfer syrup तेजी से कोशिका विभाजन तथा विकास के समय अच्छे ढंग से महत्वपूर्ण होते है। यह दवा बच्चों और वयस्क दोनों को ही लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करने के लिए फोलिक एसिड प्रदान करता है।

Hemfer syrup के फायदें – Benefits Of Hemfer syrup in Hindi?
Hemfer syrup के बहुत से फायदे हैं जिसकी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।
यदि किसी महिला पुरुष या बच्चे के अंदर आयरन की कमी है तो वह इस दवाई का प्रयोग कर सकते है क्योंकि यह दवाई बहुत कम समय में आयरन को पूरा करता है और बीमारी को ख़त्म करता है। लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करें।
यदि कोई महिला गर्भवती है और उसके शरीर में किसी पोषक तत्व की कमी है तो उसे यह दवा दें सकते है लेकिन कुछ मामलों में ही इस दवा को देना चाहिए जैसे आयरन की कमी होना या फिर पोस्टिक मूल की कमी होने पर। लेकिन देने से पहले एक बार आप डॉ की सलाह जरूर लें जिससे उस महिला को किसी भी प्रकार के दिक्क्त का सामना न करना पड़े।
यदि कोई बच्चा या फिर व्यक्ति के अंदर खून की कमी है तो यह दवाई काफी फायदेमंद साबित हो सकती है लेकिन समय समय पर अपनी बीमारी के बारें में डॉ को अवश्य दिखाएँ।
यदि छोटे बच्चों को पोषक तत्व नहीं मिल पा रहा है तो आप उन्हें इस दवाई को दे सकते है लेकिन बच्चा छोटा है इसलिए पहले बच्चे की बीमारी को जानना जरुरी है। इसके साथ – साथ डॉ द्वारा निर्धारित खुराक के आधार पर ही दवाई पिलाएं।
अगर किसी व्यक्ति के शरीर में फोलिक एसिड की कमी दिखाई पड़ रही है तो उस व्यक्ति को हम यह दवाई खानें के लिए दें सकते है।
यदि किसी व्यक्ति या फिर छोटे बच्चे को भूख कम लगता है तो ऐसी परिस्थिति में भी हम इस दवाई का प्रयोग कर सकते है वह भी डॉ के कहने पर।
किसी भी महिला के गर्भावस्था के दौरान शरीर में ब्लड की आवश्यकता में वृद्धि होने पर यह दवाई लें सकते है लेकिन डॉ की उचित सलाह जरूर लें।
Also Read About: Alkasol Syrup Uses in Hindi : जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम ?
Hemfer syrup की खुराक – Dosage of Hemfer syrup in Hindi?
हमें कोई भी दवाई अपने मर्जी के हिसाब से नहीं खानी चाहिए। आप भी अगर Hemfer syrup का प्रयोग कर रहें है तो डॉ की सलाह अवश्य लें। क्योंकि डॉ ही है जो इस दवा की मात्रा को आपके बीमारी के हिसाब से निर्धारित करेंगे। इसलिए अपने आप इस सिरप का प्रयोग न करें और न किसी को करने दें। ऐसा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है। डॉ हमेशा किसी भी दवाई का निर्धारण जरूरत, समस्या, उम्र आदि को ध्यान में रखकर ही बताते है। यह एक ऐसी दवाई है जिसका उपयोग केवल डॉ की देखरेख में ही किया जाता है। इस दवाई को अच्छे समझदार डॉक्टर ही खानें की सलाह देते है। आप अपने मर्जी से इस दवाई को खरीद भी नहीं सकते है। कई बार इस दवाई के साइड इफेक्ट भी देखे गए है इसलिए यह दवाई उचित मात्रा में लेना जरुरी है।
Hemfer syrup का इस्तेमाल कैसे करें – How to Use Hemfer syrup in Hindi?
वैसे तो इस दवा का प्रयोग डॉ आपको बता देते है। लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि यह दवाई आप भोजन के साथ या फिर भोजन के बाद लें सकते है। कभी भी आप Hemfer syrup का प्रयोग खाली पेट न करें , यह आपके लिए घातक साबित हो सकता है। परंतु कभी -कभी डॉ आपको खाली पेट भी इस दवाई के सेवन के लिए कह सकते है। यह डॉ पर निर्भर करता है कि आपकी बीमारी कैसी है।
इस दवाई को आप दूध या फिर गर्म पानी के साथ लें सकते है , परन्तु कभी भी इस दवाई का सेवन कोल्ड ड्रिंक के साथ न करें। कोल्ड ड्रिंक के साथ दवाई लेने पर आपको दिक्क्त हो सकती है।
डॉ जब भी आपको यह दवाई लिखकर देते है और आप कहीं बाहर से खरीदते है तो खरीदने से पहले इस दवाई की एक्सपायर डेट अच्छे से चेक कर लेनी चाहिए। क्योंकि कई बार एक्सपायर डेट की दवाई भी हम खरीद लेते हैं और हमें पता भी नहीं लगता इसीलिए दवाई खरीदने से पहले स्पाइरी डेट चेक करके लें। एक्सपायर दवाई खाने पर हमें काफी नुकसान होता है और हम कोमा में भी जा सकते है।
Hemfer syrup के नुकसान – Side Effect of Hemfer syrup In Hindi?
इस दवाई के बहुत से साइड इफेक्ट देखने को मिला है और यह तभी होता है जब हम डॉ द्वारा निर्धारित डोज से ज्यादा इस दवाई का सेवन करते है। कभी – कभी दवाई का गलत ढंग से सेवन करने पर हमें नुकसान पहुंच सकता है। इस दवाई के साइड इफेक्ट बहुत खतरनाक होते है जिसकी जानकारी हम नीचे दें रहें है।
अगर आप Hemfer syrup का प्रयोग अधिक मात्रा में करते है तो आपको पेट से जुडी बीमारी हो सकती है , जैसे की पेट फूलना या फिर दस्त आना , शरीर में उलझन इत्यादि।
Hemfer syrup का गलत ढंग से प्रयोग करने पर आपको अत्यधिक मात्रा में उल्टी भी हो सकती है और चक्कर भी आ सकता है जिसकी वजह से आप अपना ध्यान एक जगह केंद्रित नहीं कर पाएंगे। ऐसी स्थिति में हमारा दिमाक भी काम नहीं करता है जिसके कारण हम अच्छे से ना तो सोच पाते और ना ही कुछ समझ पाते हैं।
Hemfer syrup को अगर ज्यादा मात्रा में पी लेते है तो हमें पेशाब करने में भी दिक्क्त होती है। पेशाब के रास्ते में जलन हो सकती है या फिर पेशाब का रंग पीला पड़ सकता है।
कई लोगों में Hemfer syrup के पिने के बाद साइड इफेक्ट के रूप में चिड़चिड़ापन नींद ना आना, या फिर मुंह का स्वाद बेकार हो ना और बेचैनी जैसी समस्याएं देखने को मिली है इसलिए हमेशा डॉ की सलाह पर और दिए हुए डेट को देखकर ही दवाई खाएं।
अगर ह्रदय का कोई रोगी है तो उसे यह दवाई नहीं खानी चाहिए , नहीं तो उसे काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे रोगी जब दवाई खाते है तो उनके दिल की धड़कन बढ़ जाती है और उन्हें दिल का दौरा पड़ने लगता है।
कभी – कभी इस दवा के पिने के बाद शरीर में दानें निकलने लगते है इसलिए हमेशा डॉ की सलाह पर दवाई पिए।
Hemfer syrup ओवरडोज की स्थिति में क्या करें – What to do in the event of an overdose of Hemfer syrup in Hindi?
यदि आप Hemfer syrup का अधिक मात्रा में सेवन करते है तो आपको तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए और उन्हें इसके बारे में बताना चाहिए। फिर डॉ जो भी सलाह दे उसे अवश्य पालन करें नहीं तो आप गंभीर भीमारी से ग्रसित हो सकते है। कभी – कभी तो ओवरडोज लेने पर लोगों की मौत तक हो जाती है।
Hemfer syrup से संबंधित कुछ चेतावनी – Some Warning Related to Hemfer syrup In Hindi?
अगर आपको शुगर जैसी बीमारी है तो इस दवाई को न पिए , नहीं तो उसके शरीर को नुकसान पहुंच सकता है।
यदि आप शराब पीते है तो भी इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आप गलती से भी शराब पिने के बाद इस दवाई का सेवन करते है तो या आपको मौत के दरवाजे तक लेकर जा सकती है।
अगर आपको कोई अन्य बीमारी भी है तो उसे डॉ को जरूर बताएं जिससे वह उस बीमारी के हिसाब से आपको यह दवा निर्धारित करें। बहुत सी दवाईयां ऐसी है जो किसी और दवाई के साथ खाने पर नुकसान पहुंचा सकती है।
किन बीमारियों में Hemfer syrup का सेवन नहीं करना चाहिए – At what Diseases You Should Not Be Consumed Hemfer syrup In Hindi?
बहुत सी ऐसी बीमारी है जिसमें हम Hemfer syrup का प्रयोग नहीं कर सकते है अगर आप उस समय भी इस दवाई का प्रयोग करते है तो यह आपके लिए नुकसानदेय साबित हो सकता है। नीचे हम आपको बता रहें है कि कब Hemfer syrup का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
यदि किसी व्यक्ति को किडनी से जुडी हुई बीमारी है तो वह व्यक्ति इस दवाई को न खाएं। क्योंकि किडनी से जुडी बीमारी में इस दवाई का सेवन करना घातक हो सकता है।
शुगर के मरीजों को भी यह दवाई फायदा नहीं करती है। अगर आपको शुगर की बीमारी है तो डॉ को अवश्य इसकी जानकारी दें। जिससे डॉ सही तरीके से आपके दवा का निर्धारण कर सकें।
अगर आपको हाइपरटेंशन की समस्या है तो आप इसकी सुचना डॉ को अवश्य दें।
Also Read About: जानिए किस बीमारी में काम आएगी Dexorange syrup , फायदें जानकार चौक जायँगे आप
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का इस्तेमाल कब ना करें
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup के लिए अतिसंवेदनशीलता एक निषेध है। इसके अतिरिक्त, यदि आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं तो हेमफर सिरप / Hemfer Syrup नहीं लिया जाना चाहिए:
- अतिसंवेदनशीलता
- आमाशय को हटाने के लिए शल्य चिकित्सा
- दवा के लिए असहिष्णुता
- रक्त में पोटैशियम की कम मात्रा
- लीबर की आनुवंशिक दृष्टिपरक शोष
- शोषग्रस्त जठरशोथ
संरचना और सक्रिय सामग्री
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup निम्नलिखित सक्रिय सामग्रियों (औषधीय नमक) से निर्मित किया गया है
- Zinc Sulphate – 7 MG
- Folic Acid – Vitamin B9 – 0.5 MG
- Ferrous Glysine Sulphate – 50 MG
- Vitamin B12 – 7.5 MCG
कृपया ध्यान दें कि ऊपर सूचीबद्ध की गयी प्रत्येक सक्रिय सामग्री के लिए यह दवा विभिन्न क्षमताओं में उपलब्ध हो सकती है।
पैकेज और क्षमताएं
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup निम्नलिखित पैकेज और क्षमताओं में उपलब्ध है
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup पैकेज: 300ML Syrup, 225ML Syrup, 200 ml
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup क्षमता: 200ML
निष्कर्ष :-
आज हमने जाना की Hemfer syrup का प्रयोग हम कब और किस बीमारी में कर सकते है। आप यह ब्लॉग ABC के माध्यम से पढ़ रहें है। हम उम्मीद करते है कि आपको Hemfer syrup से जुडी यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है , जिससे और भी लोगों तक यह जानकारी पहुँच सकें और वह भी अपने दवाई को लेकर जागरूक हो सकें। अंत में सबसे जरुरी बात यह है की जब भी आप किसी भी दवाई का सेवन करें डॉ की सलाह अवश्य लें अगर भविष्य में आपको इससे जुडी कोई दिक्क्त होती है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।
Also Read About: जानिए किस बीमारी में काम आता है Cycloset Syrup, कैसे किया जाता है इसका प्रयोग
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
क्या खून की कमी और लोहे की कमियां के लिए हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का प्रयोग किया जा सकता है?
जी हाँ, खून की कमी और लोहे की कमियां हेमफर सिरप / Hemfer Syrup के सबसे सामान्य प्रयोग बताये गए हैं। कृपया, पहले चिकित्सक से परामर्श लिए बिना खून की कमी और लोहे की कमियां के लिए हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का प्रयोग ना करें। हेमफर सिरप / Hemfer Syrup के सामान्य प्रयोगों के रूप में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह जानने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें।
अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले मुझे कितने समय तक हेमफर सिरप / Hemfer Syrup प्रयोग करने की जरुरत होती है?
yadavji.in वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं ने 1 महीना और 1 दिन को अपनी स्थितियों में सुधार देखने से पहले लगने वाले सबसे सामान्य समय के रूप में बताया है। ये समय यह नहीं दर्शाते हैं कि आप क्या अनुभव कर सकते हैं या आपको इस दवा का प्रयोग कैसे करना चाहिए। आपको कितने समय तक हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का सेवन करने की जरुरत है इसके बारे में जानकारी पाने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से संपर्क करें। हेमफर सिरप / Hemfer Syrup की प्रभावशीलता के बारे में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें।
आपको कितनी बार हेमफर सिरप / Hemfer Syrup प्रयोग करने की जरुरत होती है?
yadavji.com वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं ने दिन में दो बार और दिन में एक बार को हेमफर सिरप / Hemfer Syrup प्रयोग करने की सबसे सामान्य आवृत्ति के रूप में बताया है। आपको कितनी बार हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का प्रयोग करने की जरुरत है इस पर अपने चिकित्सक की सलाह का पालन करें। हेमफर सिरप / Hemfer Syrup प्रयोग करने की आवृत्ति के रूप में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें।
क्या मुझे इस उत्पाद का उपयोग पेट से पहले या भोजन के बाद खाली पेट का उपयोग करना चाहिए?
yadavji.in वेबसाइट के प्रयोगकर्ताओं ने सबसे सामान्य तौर पर खाने के बाद हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का सेवन करने के बारे में बताया है। हालाँकि, यह इस बात को नहीं दर्शाता है कि आपको यह दवा कैसे लेनी चाहिए। आपको यह दवा कैसे खानी चाहिए इस पर अपने चिकित्सक के सुझाव का पालन करें। हेमफर सिरप / Hemfer Syrup प्रयोग करने के समय के रूप में अन्य मरीज क्या बताते हैं यह पता लगाने के लिए यहां क्लिक करें और सर्वेक्षण परिणामों को देखें।
क्या इस उत्पाद का उपयोग करते समय भारी मशीनरी को चलाने या संचालित करना सुरक्षित है?
यदि हेमफर सिरप / Hemfer Syrup दवा का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में आपको निद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप या सिरदर्द का अनुभव होता है तो गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। यदि दवा खाने पर आपको नींद आती है, चक्कर आता है या आपका रक्तचाप बेहद कम हो जाता है तो आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। दवा विक्रेता दवाओं के साथ शराब ना पीने की सलाह देते हैं क्योंकि शराब नींद के दुष्प्रभाव को तेज कर देता है। हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का प्रयोग करते समय कृपया इन प्रभावों का ध्यान रखें। अपने शरीर और स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार सुझाव पाने के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
क्या यह दवा या उत्पाद व्यसनी या आदत बनाने वाला है?
ज्यादातर दवाओं में व्यसन का दुरूपयोग की संभावना नहीं होती है। आमतौर पर, सरकार उन दवाओं को नियंत्रित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत कर देती है जो व्यसनी हो सकती हैं। भारत में अनुसूची H या X और अमेरिका में अनुसूची II-V इसके उदाहरण के लिए रूप में शामिल हैं। आपकी दवा दवाओं की ऐसी किसी विशेष श्रेणी से संबंधित नहीं है इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कृपया उत्पाद पैकेज देखें। अंत में, चिकित्सक की सलाह के बिना खुद दवाएं ना लें और दवाओं के लिए अपने शरीर की निर्भरता ना बढ़ाएं।
क्या मैं तुरंत इस उत्पाद का उपयोग करना बंद कर सकता हूं या क्या मुझे धीरे-धीरे उपयोग को कम करना है?
प्रतिघात प्रभावों की वजह से कुछ दवाओं को धीरे-धीरे कम करने की जरुरत होती है या उन्हें तुरंत बंद नहीं किया जा सकता है। अपने शरीर, स्वास्थ्य और आपके द्वारा प्रयोग की जाने वाली अन्य दवाओं के अनुसार सुझाव पाने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
Also Read About: आखिर किस काम में आती है Coscopin Plus Syrup , जानिए इसका किस बीमारी में करते है प्रयोग
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup – अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
खुराक छूटना
यदि आपकी कोई खुराक छूट जाती है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी खुराक का सेवन करें। यदि आपकी अगली खुराक का समय निकट है तो छूटी हुई खुराक छोड़ दें और अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा शुरू करें। छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवा का सेवन ना करें। यदि आप नियमित रूप से अपनी खुराक लेना भूल जा रहे हैं तो अलार्म लगाएं या अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए कहें। यदि हाल में आपने कई खुराकें छोड़ दी हैं तो छूटी हुई दवाओं की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन और नए समय के बारे में चर्चा करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup की अधिक मात्रा
- निर्देशित खुराक से ज्यादा का सेवन ना करें। ज्यादा दवा के उपयोग से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा, बल्कि इससे विषाक्तता या गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने या किसी और ने हेमफर सिरप / Hemfer Syrup की ज्यादा खुराक ले ली है तो कृपया अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के आपातकालीन विभाग में जाएँ। आवश्यक जानकारी पाने में चिकित्सकों की सहायता करने के लिए अपने साथ मेडिसिन बॉक्स, कंटेनर या लेबल ले जाएँ।
- यदि आपको पता है कि किसी व्यक्ति की स्थिति आपके समान है या यदि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी बीमारी आपके जैसी है तो भी कभी अपनी दवाएं दूसरे लोगों को ना दें। इसकी वजह से दवा की अधिमात्रा हो सकती है।
- ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता या उत्पाद पैकेज से परामर्श लें।
हेमफर सिरप / Hemfer Syrup का संग्रहण
- दवाओं को गर्मी और सीधी रोशनी से दूर, कमरे के तापमान पर रखें। दवाओं को फ्रीज़ में ना रखें जब तक कि अंदर दिए गए पैकेज के अनुसार ऐसा करने का निर्देश ना दिया गया हो। दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
- दवाओं को शौचालय या नाली में ना बहाएं जब तक कि ऐसा करने के लिए निर्देशित नहीं किया है। इस प्रकार से फेंकी गयी दवाएं पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकती हैं। हेमफर सिरप / Hemfer Syrup को सुरक्षित रूप से समाप्त करने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अपने दवा विक्रेता या चिकित्सक से परामर्श लें।
एक्स्पायर्ड हेमफर सिरप / Hemfer Syrup
- एक्स्पायर्ड हेमफर सिरप / Hemfer Syrup की एक खुराक लेते हुए प्रतिकूल घटना उत्पादन की संभावना नहीं है। हालाँकि, उचित सलाह के लिए या यदि आप बीमार या बेचैन महसूस करते हैं तो कृपया अपने प्रमुख स्वास्थ्य प्रदाता या दवा विक्रेता से संपर्क करें। एक्स्पायर्ड दवाएं आपकी निर्देशित स्थितियों का उपचार करने में अप्रभावी हो सकती हैं। जोखिम से बचने के लिए, एक्स्पायर्ड दवा ना लेना महत्वपूर्ण होता है। यदि आपको कोई पुरानी बीमारी है जिसके लिए आपको निरंतर दवा लेने की आवश्यकता होती है जैसे हृदय रोग, मिर्गी, और प्राणघातक एलर्जी तो अपने प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता के साथ संपर्क में रहना ज्यादा सुरक्षित होता है ताकि आपके पास दवाओं की बिल्कुल नयी आपूर्ति उपलब्ध रह सके।
खुराक की जानकारी
कृपया अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता से परामर्श लें या उत्पाद पैकेज देखें।
Also Read About: जानिए किस बीमारी में काम आती है Evict Syrup In Hindi और कैसे किया जाता है इसका इस्तेमाल