हर महिला का सपना होता है कि वह भी बच्चा पैदा करें। एक उम्र के बाद माँ बनने की तमन्ना हर औरत को होती है। ऐसे में अगर उस महिला को ये पता चले की वह माँ नहीं बन सकती है तो जरा सोचिए उसके दिल पर क्या बीतेगी शायद इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है। आज के समय में बहुत सी ऐसी महिलाएं हैं जो माँ नहीं बन पा रही हैं। इस माँ न बन पाने की समस्या को डॉक्टर बांझपन कहते हैं। जो बहुत ही गंभीर समस्या होती है। कई बार माँ न बन पाने के कारण महिलाओं का बसा – बसाया घर भी टूट जाता है। ऐसे में अब इस सपने को पूरा करने के लिए एक बहुत ही अच्छी दवाई आ गई है जिसके प्रयोग से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। दोस्तों उस दवाई का नाम है Fertyl f tablet uses in hindi . आज के इस ब्लॉग में हम दवाई के बारे में जानकारी हासिल करने वाले हैं। तो दोस्तों ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा और अच्छा लगे तो इस ब्लॉग को शेयर भी जरूर करिएगा।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहे हैं। हम आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने का काम करते हैं। दोस्तों आज के समय में इन दवाइयों की जानकारी रखना बहुत जरुरी हैं। एक जागरूक नागरिक इन दवाइयों की जानकारी बा खूबी रखता है।
यह भी पढ़ें –Meftal Forte Tablet Uses in Hindi क्या है, जानिए इसके उपयोग और फायदें
Fertyl f Tablet Uses in Hindi क्या है :-
Fertyl f tablet uses in hindi यह ऐसी दवाई है जो बाँझपन को खत्म करने में सहायक है। इस दवाई का प्रयोग ऐसी महिलाओं को करना चाहिए जो ओवुलेशन प्रॉब्लम्स या पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम जैसी समस्या से ग्रसित रहती हैं। इस दवाई का प्रयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करनी चाहिए।
फर्टिश्योर एम टैबलेट (Fertisure F Tablet) पोषण संबंधी कमियों के उपचार में उपयोग की जाने वाली दवाओं का एक कॉम्बिनेशन है। इसका उपयोग मेल इंफर्टिलिटी (male infertility) के इलाज के लिए भी किया जाता है। यह शरीर में पोषक तत्वों की कमी को पूरा करता है और शुक्राणुओं की मात्रा और गतिशीलता को बढ़ाता है।
फर्टिश्योर एम टैबलेट (Fertisure F Tablet) पांच दवाओं का एक संयोजन है: लेवो-कार्निटाइन (Levo-carnitine), कोएंजाइम Q10 (Coenzyme Q10), जस्ता (Zinc), लाइकोपीन (Lycopene) और एस्टैक्सैंथिन (Astaxanthin)। लेवो-कार्निटाइन, जिंक और लाइकोपीन आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करते हैं। कोएंजाइम (Coenzyme Q10) और एस्टैक्सैंथिन (Astaxanthin) एंटीऑक्सिडेंट हैं जो फ्री-रेडिकल्स (free radicals) से शरीर को बचाते हैं।
यह भी पढ़ें –कब और कैसे करें Japani M Capsule Uses in Hindi का प्रयोग, यहां जानिए दवाई से जुड़ी पूरी जानकारी
Fertyl f Tablet Uses in Hindi के फायदे
महिला बांझपन में
यह दवाई बांझपन को खत्म करने के लिए बनाई गई है। जिन महिलाओं को काफी समय से बच्चा नहीं हो रहा है और वो इस समय से परेशान ही वो इस दवाई का प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर कर सकती हैं। अगर इस दवाई को खाने पर किसी भी तरह की दिक्क्त या समस्या महसूस हो तुरंत इसकी जानकारी डॉक्टर को दें और दवाई को खाना बंद कर दें।
Fertyl f Tablet Uses in Hindi के साइड इफेक्ट
इस दवाई का प्रयोग करने के बाद कुछ महिलाओं को बुखार होने लगता है और कुछ के पेट में दर्द देखा गया है। ऐसे में महिलाओं को दवाई का सेवन करने से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी रखना जरुरी है। जिससे भविष्य में किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें – Enzoflam In Hindi का प्रयोग कब और कैसे करें जानिए इस दवाई के बारे में ये जानकारी
सुरक्षा संबंधी सलाह
गर्भावस्था :-
गर्भवती औरतों को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। डॉ की मानें तो ऐसी महिलाओं के लिए यह दवाई नुकसानदेय है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें की दवाई का प्रयोग तभी करें जब डॉक्टर इसे करने के लिए कहें।
ड्राइविंग:-
दोस्तों ड्राइविंग करते समय Fertyl f tablet uses in hindi का सेवन नहीं करना चाहिए। कई बार Fertyl f tablet uses in hindi को खाने के बाद नीद आने लगती है। जिसकी वजह से हमारा एक्सीडेंट भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहें है तो दवाई का सेवन करके आराम करें।
किडनी:-
किडनी के मरीजों को भी इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। किडनी के मरीजों को इस दवाई के सेवन के बाद दिक्क्त हो सकती है। इसके साथ ही अगर किडनी से जुडी कोई समस्या है तो इसकी भी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए।
लिवर :-
दोस्तों लिवर की बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है , ऐसे में आपको Fertyl f tablet uses in hindi दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। आपको लिवर से जुडी बीमारी की जानकारी भी डॉ को देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – Zerodol Sp Tablet का प्रयोग कब करना चाहिए, यहां जानिए दवाई से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
Fertyl f Tablet Uses in Hindi का उपयोग कैसे करें
इस दवा को अपने चिकित्सक द्वारा बताई गई खुराक और अवधि में लें। इसे पूरा निगल लें। इसे चबाएं, कुचलें या तोड़ें नहीं।Fertyl f tablet uses in hindi को भोजन के साथ या बिना भोजन किए इसे लिया जा सकता है, लेकिन बेहतर यह होगा कि इसे एक नियत समय पर इसका सेवन करे। इस दवाई का सेवन सुबह और शाम को करना सही होता है। डॉ की मानें तो खाना खानें के बाद इस दवाई को खाना सही रहता है। एक बात हमेशा ध्यान रहें की दवाई का प्रयोग कभी भी खुद से नहीं करना है। वहीं इस दवाई को कहते समय हमेशा डॉक्टर से संपर्क बनाकर रखना चाहिए। कोई भी दिक्क्त समझ में आए तो दवाई का प्रयोग बंद करके तुरंत डॉक्टर को इसकी जानकारी देनी चाहिए।
Fertyl f Tablet Uses in Hindi को कैसे स्टोर करें :-
दोस्तों दवाई को जब भी हम खरीदते हैं तो इसे स्टोर करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। इसलिए दवाई को जब भी खरीदे तो इसे अच्छे स्टोर करें। अगर आप दवाई को सही से स्टोर नही करेंगे तो यह खराब होने लगती है। इसलिए हम सभी की यह पहली जिम्मेदारी है की दवाई को सुरक्षित स्थान पर रखें। जब भी आप Fertyl f tablet uses in hindi को खरीद कर लाएं तो ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा धूप न आती हो। धूप में रखने से दवाई के खराब होने की संभावना ज्यादा होती हैं। वहीं इस दवाई को ऐसी जगह पर रखनी चाहिए जहां पर बच्चे न आते जाते हो। कई बार बच्चे दवाई को मुंह में डाल लेते हैं इसकी वजह से उन्हें नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ें –पीरियड्स में करें Regestrone 5 MG Tablet in Hindi का प्रयोग
Fertyl f Tablet Uses in Hindi की कीमत:-
अब बारी आती है दवाई के कीमत की। दोस्तों अक्सर आप जब भी मेडिकल स्टोर पर दवाई खरीदने जाते होंगे तो दवाई के कीमत को लेकर परेशान हो जाते होंगे क्योंकि दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है। ऐसे में अगर हम Fertyl f tablet uses in hindi दवाई की बात करें तो ये दवाई बहुत ही सस्ती है। आम नागरिक भी इस दवाई को आसान से खरीद सकता है। यहां हम दवाई के सही कीमत देने में असमर्थ है क्योंकि दवाई के कीमत में बदलाव होता रहता है और हम नहीं चाहते हैं कि हमारे पाठकों को किसी भी तरह की गलत जानकारी दी जाए।
Fertyl f Tablet Uses in Hindi को कहां से खरीदें :-
इस दवाई को आप भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से खरीद सकते। इस दवाई को खरीदने से पहले आपको डॉक्टर की पर्ची दिखना पड़ेगा इसलिए अपने पास पर्ची जरूर रखें। आज के समय में आप दवाई की खरीदारी ऑनलाइन तरीके से भी कर सकते हैं। कई ऐसी ऐप हैं जो इन दवाइयों की सप्लाई ऑनलाइन तरीके से करते हैं। ऐसे में आप घर बैठे ही दवाई को आसानी से खरीद सकते हैं।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें Fertyl f tablet uses in hindi के बारे में जानकारी हांसिल की , आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर आप दवाई के बारे में अन्य को जानकारी चाहतें है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह की दवाई की जानकारी प्रदान करता है। किसी भी दवाई का प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी स्वतः की होगी। किसी भी परिस्थिति में Yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसलिए आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।
यह भी पढ़ें – कब करें A to Z tablet uses in Hindi का प्रयोग, यहां जानिए दवाई से जुड़ी जानकारी