Evict Syrup In Hindi

दोस्तों , आप सभी ने Evict Syrup in Hindi का नाम आप सभी ने बखूबी सुना होगा। अक्सर जब भी हमें पेट से जुडी कोई बीमारी होती है तो डॉ यह दवा जरूर लिखते है। यह दवा एक प्रकार की सिंथेटिक चीनी है। जिसके प्रयोग के बाद दवाई कोलन में से एक तरह का हल्का एसिड निकालता है ,या यों कहें की जो हमारे शरीर से पानी की मात्रा की खींचता है। यह दवा अगर आप उपयोग करते है तो यह बीमारी को ठीक करने के लिए आपके आंत से पानी को खींचकर मल के माध्यम से बाहर निकालता है। डॉ के मुताबिक अगर आप पेट या फिर लिवर से जुडी बीमारी में इस दवा का उपयोग कर रहें है तो आपको आराम मिलने में 3-4 दिन का समय लग सकता है। इसका प्रयोग के पेट के साथ – साथ मस्तिष्क की बीमारी के लिए भी कर सकते है। आइये आज हम आपको Evict Syrup IN HINDI के बारें में विस्तार से बताते है।

यह दवाई जब भी आप मुँह में लेंगे एक तरल पदार्थ के रूप में जाकर घुल जाती है। अगर आपको कब्ज से जुडी हुई बीमारी है तो इस दवा का प्रयोग कर सकते है। कब्ज से जुडी समस्या के लिए आपको यह दवाई दिन में एक बार और लिवर से जुडी बीमारी के लिए दिन में दो बार प्रयोग कर सकते है।लेकिन अपनी बीमारी के बारें में पहले अच्छे से जान लें फिर दवाई खाएं। कोशिश करें कि डॉ को अपनी बीमारी से जुडी हुई चीजों को बताये और उनके द्वारा बताये हुए सलाह के मुताबिक ही दवाई लें।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है , जो आपको सभी तरह की दवाई की जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाती है। आप दवाई से जुडी किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमारे पेज को फॉलो कर सकते है। हमारी कोशिश है कि हिंदुस्तान के हर नागरिक के पास उसके दवाई से जुडी सही जानकारी हो। जिससे वह अपनी बीमारी को आसानी से ख़त्म कर सकें।

नाम (Name)Evict Syrup
दवा के प्रकार (Drug Type)Laxative
सरंचना (Composition)Lactulose (10 gm)
चिकित्सा वर्ग (Medical Class)Gastrointestinal
निर्माता (Manufacturer)Albert David Ltd
कीमत (Price)Rs 230.12 प्रति 200 ml की बोतल (कीमत बदल सकती है)
उपयोग (Uses)कब्ज़, गर्भावस्था में कब्ज, हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी
डॉक्टर पर्ची (Doctor Prescription)जरूरी है

Table of Contents

एविक्ट ओरल सोल्यूशन क्या है? – What is Evict Syrup in Hindi?

एविक्ट ओरल सोल्यूशन का प्रयोग हम कब्ज या फिर लिवर से जुडी हुई बीमारी में करते है। यह एक प्रकार की लैक्सेटिव है जो आपके आँतों में जाकर मल्यत्याग को आसान बनाता है। यह सिरप, कब्ज और हपेटिक ऐंसेफलोपैथी जैसी समस्याओं का इलाज करने के लिए मौखिक रूप से लिया जाता है। जब एक लैक्सेटिव के रूप में उपयोग किया जाता है, तो यह कोलन में टूटने और कोलन में पानी भरकर मल को नरम करने में मदद करता है। यह दवा, अमोनिया को कोलन में खींचकर रक्त में उसकी मात्रा कम करती है और शरीर से निकाल देती है।

Evict Syrup in Hindi का प्रयोग आप भोजन के साथ या फिर भोजन करने बाद कर सकते है। इसके साथ – साथ आपको हमेशा डॉ के संपर्क में रहना चाहिए। अगर आप चाहते है कि बीमारी जल्द से जल्द खत्म हो जाये तो Evict Syrup IN HINDI दवाई का नियमित रूप से प्रयोग करें। अगर आप दवाई को हर रोज एक समय लेते है तो यह ज्यादा फायदा करती है और आपकी बीमारी आसानी से खत्म हो सकती है। अगर आपकी बीमारी ठीक हो रही है तो आप डॉ के सलाह पर दवाई की मात्रा लें। डॉक्टर के द्वारा बताये हुए डोज के हिसाब से ही दवाई खाएं , खुद से इसकी मात्रा कम या ज्यादा न करें नहीं तो यह आपके शरीर को नुकसान पंहुचा सकता है। अगर आपकी डोज बिच में छूट जाती है तो एक्स्ट्रा डोज भी न लें।

अगर आंत से जुडी हुई कोई भी बीमारी है तो आपको बार – बार उल्टी आएगी और आप असहज महसूस करेंगे। यह पहले कुछ दिनों तक दिन में एक दो बार होता है लेकिन बाद में यह गंभीर बीमारी बन जाती है। अगर आपके साथ ही ऐसा हो रहा है तो डॉ से जल्द से जल्द सम्पर्क करें। इसके साथ -साथ अगर आपको शुगर है तो इसकी जानकारी डॉ को जरूर दें। आपको इस दवा के साथ में ब्लड टेस्ट जरूर करवना चाहिए जिससे आपके अंदर की बीमारी जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। अगर कोई प्रग्नेंट महिला या फिर स्तनपान करवाने वाली महिला यह दवा लें रही है तो डॉ को अवश्य बताएं। आप यहाँ पर Evict Syrup IN HINDI के बारें में जानकारी प्राप्त कर रहें है।

Evict Syrup में उपलब्ध सामग्री – Ingredient available in Evict Syrup

एविक्ट सिरप में मौजूद लैक्टुलोज घटक कब्ज की समस्या को ठीक करने में मदद करता है। एविक्ट सिरप की 200 एमएल बोतल की कीमत 230.12 रुपये है। एविक्ट सिरप में निर्धारित मात्रा में निम्नलिखित घटक होते हैं।

Evict Syrup दुष्प्रभाव – Side Effects of Evict Syrup

नीचे उन संभावित दुष्प्रभावों की सूची है जो Evict Syrup IN HINDI की सभी संयोजित सामग्रियों से हो सकते है। यह व्यापक सूची नहीं है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन हमेशा नहीं होते हैं। इसके कुछ प्रभाव दुर्लभ के साथ – साथ गंभीर भी हो सकते है और यह अगर समाप्त नहीं होते है तो अपने डॉ से सलाह जरूर लें।

  • पेट में दर्द
  • मतली
  • उल्टी
  • दस्त
  • गैस
  • दस्त की वजह से दिक्क्त आना

सावधानियां – Evict Syrup Precautions

इस दवाई का प्रयोग करने से पहले डॉ की सलाह अवश्य लें। कभी – कभी ऐसा होता है कि यह दवाईयां आपको हानि पंहुचा सकती है इसलिए आपको हमेशा इसको लेकर जागरूक होने की जरुरत है। डॉक्टर जितनी दवाई लेने की सलाह दें केवल उतनी ही दवाई लें अगर आप कम या ज्यादा लेते है तो , इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे। क्योंकि कोई भी दवा की खुराक आपके स्थिति पर निर्भर करती है। यदि आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं दिखाई पड़ रहा है और आपकी तबियत लगातार और ख़राब हो रही है तो इसके लिए आप किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाएँ।

Evict Syrup In Hindi
Evict Syrup In Hindi

Evict Syrup in Hindi का अन्य दवाइयों के साथ इंटरेक्शन – Interactions of Evict Syrup with other medicines

यदि आप एक समय पर किसी अन्य दवाई का सेवन कर रहें है तो , यह दवा न खाएं। हो सकता है कि इसके प्रयोग से आपकी तबियत और बिगड़ जाये। इसलिए हम आपको सलाह देंगे की आप हमेशा डॉ के संपर्क में रहें। आप किसी और दवाई का प्रयोग कर रहें है तो डॉ को जरूर बताएं। जिससे वह उन दवाई के हिसाब से आपको दवाई दे सकें।

Also Read About: Alkasol Syrup Uses in Hindi : जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम ?

Evict Syrup IN HINDI का इस्तेमाल कब ना करें – When not to use Evict Syrup

यह एक प्रकार की संवेदनशील दवा है। आपको इसे डॉ की सलाह पर ही लेनी चाहिए। अगर आपको निम्नलिखित बीमारी है तो यह दवा का प्रयोग न करें।

  • अंतड़ियों में रुकावट
  • अतिदुग्धशर्करा
  • आंत्र में रुकावट
  • कुछ शर्करा के लिए असहिष्णुता
  • डाईसैकाराइडस की कमी
  • पेट में अस्पष्ट दर्द
  • प्रत्यूर्जतात्मक प्रतिक्रियाएँ
  • मधुमेह
  • खुराक छूटना

Evict Syrup के बारे में जानकारी :-

यदि आपकी कोई खुराक छूट गयी है तो आप जल्द से जल्द दवाई खाएं जिससे आपकी मिस डोज पूरी हो सके। इसके साथ ही अगर अगली खुराक का समय नजदीक है तो आप छुटी हुई खुराक छोड़ सकते है। छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवा का सेवन ना करें। यदि आप नियमित रूप से अपनी खुराक लेना भूल जा रहे हैं तो अलार्म लगाएं या अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए कहें। यदि हाल में आपने कई खुराकें छोड़ दी हैं तो छूटी हुई दवाओं की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन और नए समय के बारे में चर्चा करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें। आप यहाँ पर Evict Syrup IN HINDI के बारें में जानकारी प्राप्त कर रहें है।

Evict Syrup सोल्यूशन के लाभ – Evict Syrup ke fayde/Benefits

कब्ज के इलाज में

Evict Syrup IN HINDI एक लैक्सेटिव है जो पेट में पानी की उपलब्धता बढ़ाता है जिससे मल नरम हो जाता है तथा मलत्याग आसानी से हो जाता है। इस तरीके से ही यह कब्ज की बीमारी को दूर करता है और आपको स्वस्थ्य बनाता है। कब्ज एक तरह की सामान्य बीमारी है लेकिन कभी – कभी यह असुविधा का कारण बन जाती है। यह दवा आपको बेचैनी में भी रहत दे सकती है। अगर आपको कब्ज की बीमारी है तो , फल या फिर हरी सब्जी जरूर खाएं।

Also Read About: A to Z Tablet Uses in Hindi – ए टू ज़ेड टैबलेट के उपयोग और दुष्प्रभाव

एविक्ट ओरल सोल्यूशन किस प्रकार काम करता है

एविक्ट ओरल सोल्यूशन ओस्मोसिस या परासरण के माध्यम से आंत में पानी खींचकर काम करता है, जिससे मल नरम बनत है तथा मलत्याग आसान हो जाता है.


सुरक्षा संबंधी सलाह

warnings

अल्कोहल

सेफ

एविक्ट ओरल सोल्यूशन के साथ शराब का सेवन करने से कोई हानिकारक साइड इफेक्ट नहीं होता है.

warnings

गर्भावस्था

डॉक्टर की सलाह पर सुरक्षित

एविक्ट ओरल सोल्यूशन को आमतौर पर गर्भावस्था के दौरान इस्तेमाल करने लिए सुरक्षि‍त माना जाता है. जानवरों पर किए अध्ययनों में पाया गया कि विकसित हो रहे शिशु पर इसका कम या कोई प्रभाव नहीं पड़ता है ; हालाँकि इससे संबंधित अध्ययन सीमित हैं.

warnings

स्तनपान

डॉक्टर की सलाह पर सुरक्षित

स्तनपान के दौरान एविक्ट ओरल सोल्यूशन का इस्तेमाल संभवतः सुरक्षित है. मानव पर किए गए सीमित शोध से यह पता चलता है कि दवा से बच्चे को कोई गंभीर जोखिम नहीं पहुंचता है.

warnings

ड्राइविंग

सेफ

एविक्ट ओरल सोल्यूशन के सेवन से आपकी गाड़ी चलाने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता है.

warnings

किडनी

डॉक्टर की सलाह पर सुरक्षित

एविक्ट ओरल सोल्यूशन किडनी से जुड़ी बीमारी वाले मरीजों में इस्तेमाल के लिए संभवतः सुरक्षित है. ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध है जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए एविक्ट ओरल सोल्यूशन की खुराक कम या ज्यादा करने की ज़रूरत नहीं है. कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें.

warnings

लिवर

डॉक्टर की सलाह पर सुरक्षित

लिवर की बीमारी वाले मरीजों के लिए एविक्ट ओरल सोल्यूशन का इस्तेमाल संभवतः सुरक्षित है. ऐसी कम ही जानकारी उपलब्ध है जिससे पता चलता है कि इस तरह के मरीजों के लिए एविक्ट ओरल सोल्यूशन की खुराक कम या ज्यादा करने की ज़रूरत नहीं है. कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें.


अगर आप एविक्ट ओरल सोल्यूशन लेना भूल जाएं तो?

अगर आप एविक्ट ओरल सोल्यूशन की कोई खुराक लेना भूल जाते हैं, तो इसे छोड़ दें और अपना सामान्य शिड्यूल बनाए रखें. खुराक को डबल न करें.

ख़ास टिप्स

  • एविक्ट ओरल सोल्यूशन दवा का प्रयोग केवल कब्ज और हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी जैसी बीमारी में किया जाता है।
  • इस दवा को हमेशा सोते समय ही खाएं। क्योंकि यह दवा खाने पर कभी – कभी नीद आती है। इसलिए आप अगर सोते समय यह दवाई खाएंगे तो आपको दिक्क्त नहीं होगी।
  • इस दवा को हमेशा डॉ के बताए हुए नियम के अनुसार लें और डॉ की पर्ची अपने पास रखें। अगर आपको कुछ भी दिक्क्त लगें तुरंत डॉ से सम्पर्क करें।
  • अगर आप कोई अन्य दवाई लें रहें है तो ,कम से कम 1 घंटे के बाद इस दवाई को खाएं। लेकिन अन्य दवाई की जानकारी डॉ को जरूर दें।
  • अगर आप पेट के किसी अन्य बीमारी से भी ग्रसित है तो डॉ को जरूर बताएं।

कब्ज को रोकने के टिप्स :-

  • अपने खाने में फाइबर की मात्रा को बढ़ा लें। इसके खाने से आपकी बीमारी जल्द ठीक हो सकती है।
  • दिन भर में कम से कम 10 ग्लास पानी जरूर पिए।
  • आपको पेट से जुडी बीमारी से बचने के लिए व्यायाम आवश्यक है इसलिए सुबह उठकर व्यायाम जरूर करें।
  • कभी भी मल को रोक कर न रखें नहीं तो यह बीमारी और ज्यादा परेशान कर सकती है।

Also Read About: जानिए किस बीमारी में काम आता है Cycloset Syrup, कैसे किया जाता है इसका प्रयोग

जरुरी सुचना :-

आज – कल हमारे आपके बीच में बहुत सी ऐसी दवाई फैली हुई है , जो एक नाम से हो सकती है। इसलिए हमेशा दवा लेने से पहले उसकी जाँच पड़ताल अच्छे से कर लें। अगर आप गलती से भी किसी लोकल कंपनी के दवाई का प्रयोग करते है तो यह आपके लिए नुकसान देय हो सकता है। अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोगों के पास सही तहर से जानकारी न हो पाने के कारण वह किसी भी कंपनी की दवाई लेकर खा लेते है , जो उनके शरीर के लिए काफी हानिकारक है। इसलिए ABC एक ऐसा प्लॅटफॉर्म है , जो आसानी से आप तक दवाई से जुडी जानकारी पहुँचता है। वहीं अगर देखा जाये तो लोकल दवाइयों की कीमत भी बहुत कम होती है , जिसे लोग अपना फायदा समझकर खरीद लेते है लेकिन अब से आप जागरूक नागरिक बनें और दवाई लेने से पहले उसका पूरा विवरण अच्छे से जाँच परख लें।

निष्कर्ष :- आपने यहां पर जाना कि Evict Syrup IN HINDI की दवा किस काम में आती है और हम इसका प्रयोग किस तरह से कर सकते है। इसी तरह से अन्य दवाई के बारें में जानकारी के लिए आप हमारे साथ बनें। लेकिन आपके लिए जरुरी सलाह यह है कि जब भी आप किसी दवा का प्रयोग करें डॉ से अवश्य सलाह लें। यहां पर हम केवल दवाई से जुडी जानकारी प्रदान कर रहें है , आपकी बीमारी से हमारा कोई लेना देना नहीं है। आशा है कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा इसलिए आपसे निवेदन है कि इस ब्लॉग को शेयर जरूर करें जिससे और भी लोग जागरूक हो सकें। अगर आप ABC को दवाई से जुडी कोई सुझाव देना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। जिससे हमारी टीम और भी बेहतर तरीके से आपके पास तक जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

Evict Syrup के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न –

प्र. Evict Syrup को प्रभावी होने में कितना समय लगता है?

एविक्ट 10 ग्राम सिरप को लेने के 8 घंटे बाद ही इसका असर देखा जा सकता है।

प्र. Evict Syrup का प्रभाव कितने समय तक रहता है?

आपके शरीर में एविक्ट 10 जीएम सिरप के प्रभावी रहने की अवधि 2 दिन है।

प्र. क्या Evict Syrup को लेते समय शराब का सेवन करना सुरक्षित है?

शराब के साथ बातचीत अज्ञात है। इसका सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करना उचित है।

प्र. क्या Evict Syrup आदत बनाने वाली दवा है?

एविक्ट 10 ग्राम सिरप के सेवन से कोई आदत नहीं बनने की सूचना मिली है।

प्र. क्या Evict Syrup गर्भावस्था के दौरान ली जा सकती है?

एविक्ट 10 जीएम सिरप (Evict 10gm Syrup) यदि आप गर्भवती हैं तो इसकी अनुशंसा नहीं की जाती है क्योंकि इसकी सुरक्षा और दक्षता को समझने के लिए पर्याप्त डेटा उपलब्ध नहीं है। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

प्र. क्या स्तनपान के दौरान Evict Syrup ली जा सकती है?

एविक्ट 10 ग्राम सिरप को स्तनपान के दौरान लेने की सलाह नहीं दी जाती है क्योंकि यह ज्ञात नहीं है कि यह दवा स्तन के दूध में मौजूद है या नहीं। इस दवा को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सभी जोखिमों और लाभों के बारे में चर्चा करें। आपका डॉक्टर आपको आपकी नैदानिक ​​स्थिति के आधार पर स्तनपान बंद करने या दवा बंद करने की सलाह दे सकता है।

प्र. Evict Syrup का असर हमें कब होता है ?

यह दवा इलाज के बाद 2-3 दिन में काम करने लगता है। अगर इसके बाद भी आपको कब्ज महसूस हो रहा है तो डॉ से अवश्य सम्पर्क करें , जिससे यह बीमारी जल्द से जल्द ख़त्म हो सकें।

प्र. Evict Syrup का प्रयोग हम किस बीमारी में करते है ?

एविक्ट ओरल सोल्यूशन का इस्तेमाल कब्ज का इलाज करने के लिए किया जाता है, जिसे मल्य त्याग के लिए प्रयोग किया जाता है। इस दवाई का प्रयोग हम हेपेटिक एन्सेफ्लोपैथी से जुड़े मरीजों को भी दे सकते है। जो लिवर से जुडी हुई बीमारी है।

प्र. एविक्ट ओरल सोल्यूशन लैक्सेटिव है ?

जी हाँ ! यह प्रकार की लैक्सेटिव है , जो शरीर के आंत से पानी को खींचकर गंदगी को बाहर निकलती है। यह लिवर से सम्बंधित मरीजों के रक्त में अमोनिया के राशि को कम करने के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है।

प्र. एविक्ट ओरल सोल्यूशन खानें के साइड इफेक्ट ?

इस दवा का अगर आप प्रयोग करते है तो आपको आमतौर पर पेट फूलना , उलटी आना , पेट में जलन , पेट में दर्द होना देख सकते है। अगर आप दवाई का ज्यादा प्रयोग करेंगे तो आपको उलटी और दस्त होगी। ऐसे मामलों में आप से कहा जाता है कि दवाई का प्रयोग डॉ के सलाह पर करें।

Also Read About: आखिर किस काम में आती है Coscopin Plus Syrup , जानिए इसका किस बीमारी में करते है प्रयोग

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.