Enzoflam In Hindi

दोस्तों आज के समय में हमारे शरीर में कब दर्द उठने लगता है पता ही नहीं चलता। ऐसे में हम बहुत परेशान हो जाते हैं कई बार हमें नौकरी पर जाना होता है और इस अचानक से उठने वाले दर्द की वजह से नौकरी भी छोड़ देते हैं। ऐसे में हमें उस दवाई की जानकारी जरूर रखनी चाहिए जिसके खाने के बाद हमें कुछ समय के लिए आराम मिल जाए। दोस्तों वैसे तो बहुत सी दवाइयां हमारे बाजारों में बिक रही हैं लेकिन आज हम एक ऐसी दवाई की जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, जो दर्द , बुखार , बार – बार थकान महसूस करने को ठीक कर सकता हैं। लेकिन दवाई खाने से पहले एक बात का ध्यान रहे कि डॉ का सलाह जरुरी हैं। दोस्तों उस दवाई का नाम है Enzoflam In Hindi. आज के इस ब्लॉग में हम इसी दवाई के फायदें, नुकसान , कैसे इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए इत्यादि चीजों की जानकारी हासिल करेंगे।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें हैं। हम आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को प्रदान करते हैं। दोस्तों आज के समय में इंसान कब बीमार हो जाता है पता ही नहीं चलता ऐसे में हमारे पास दवाई की जानकारी होनी जिससे प्राथमिक उपचार किया जा सके। Yadavji.in वेबसाइट इसी उद्देश्य के साथ लगातार आपके लिए अलग -अलग दवाई की जानकारी को पहुंचाने का काम कर रहा है।

Enzoflam In Hindi क्या है :-

दोस्तों Enzoflam In Hindi का प्रयोग सूजन, दर्द, लालिमा, पीठ दर्द और ऑस्टियोआर्थराइटिस जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए किया जाता है। कभी – कभी डॉक्टर इस दवाई का प्रयोग मुह सूखने और उल्टी आने पर करते हैं। यह साइक्लो-ऑक्सीज़नेज एंजाइमों में रूकावट डालने का काम करता है जो प्रोस्टाग्लैंडिन्स के स्त्राव को रोकता है| ये दवा साइक्लो-ऑक्सीज़नेज एंजाइम में रूकावट पैदाकर प्रोस्टाग्लैंडिंस को बनने से रोकने का काम करता है जिससे बुखार और सूजन की शिकायत दूर होती है।

यह भी पढ़ें –कब और कैसे करें Japani M Capsule Uses in Hindi का प्रयोग

एंजोफलाम में मौजूद की सामाग्री (Composition/Ingredients Of Enzoflam In Hindi)

इस दवाई को नीचे दिए गए तत्वों से मिलकर बनाया गया है –

  • डायक्लोफेनाक 50 मि.ग्रा.
  • सेरेटियोपेप्टिडेज़ 15 मि.ग्रा.
  • पेरासिटामोल 325 मि.ग्रा.

Enzoflam Tablet के लाभ

एनज़ोफ्लैम टैबलेट को कई चीजों के साथ मिलकर बनाया गया है। इसका इस्तेमाल दर्द, इंफेक्शन और सूजन को ठीक करने के लिए किया जाता है। यह हमारे शरीर में उन चीजों को रोकने में मदद जो हमें दर्द का अनुभव करवाते हैं। दोस्तों यह दवाई मुख्य रूप से पीठ दर्द, कान दर्द, गले में खराश को ठीक करता है। इस दवाई के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए डॉ से संपर्क करना चाहिए। इसका अधिक मात्रा में या लंबे समय तक सेवन न करें क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है। सामान्य तौर पर आपको सबसे कम मात्रा में ऊर्जा लेनी चाहिए जो अल्पावधि के लिए सबसे अच्छा काम करती है। यह आपको रोजमर्रा के कामों को आसानी से करने में और एक बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा।

Enzoflam Tablet किस प्रकार काम करता है |

Enzoflam Tablet इन तीन दवाओं डिक्लोफेनक पैरासिटामोल और सेरेटियोपेप्टिडेज से मिलकर बना है जो दर्द से आराम दिलाता है डिक्लोफेनक एक नॉन-स्टेरॉयडल एंटी इंफ्लेमेटरी ड्रग एनएसएआईडी है। और पेरासिटामोल एंटीपीयरेटिक बुखार सह से गार्ड योनि में एक विशेष रासायनिक संदेशवाहक के उत्सर्जन को रोकता है जो दर्द या खराश का कारण बनता है। जो सूजन वाले हिस्से पर असामान्य प्रोटीन को तोड़कर रोग को ठीक करता है।

1. गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान एनज़ोफ्लैम टैबलेट का इस्तेमाल असुरक्षित है क्योंकि इससे बच्चे को खतरा होने के निश्चित साक्ष्य मिले हैं। कुछ जानलेवा परिस्थितियों में डॉक्टर इस दवा के enzoflam use की सलाह देते हैं। कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श करें जब लाभ जोखिम की तुलना में अधिक हो कृपया अपने डॉक्टर से सलाह लें।

2. स्तनपान

स्तनपान करवाने वाली औरतें यह ध्यान दें कि जब भी इस दवाई का प्रयोग करना हो तो डॉ की सलाह जरूर लें।

3. ड्राइविंग

अगर आप कहीं बाहर ड्राइविंग पर जा रहे हैं तो, इस दवाई को खा कर न निकले। कई बार इस दवाई को खाने के बाद नीद आने लगती है ऐसे में दवाई को खाने के बाद आराम करना चाहिए।

4 . किडनी

किडनी के मरीजों को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर आप किडनी की बीमारी से ग्रसित है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को देना चाहिए।

5. लिवर

लिवर के मरीजों को भी इस दवाई का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए। अगर लिवर की बीमारी है तो इसकी जानकरी डॉक्टर को जरूर देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें –Meftal Forte Tablet Uses in Hindi क्या है, जानिए इसके उपयोग और फायदें

Enzoflam uses in hindi का इस्तेमाल कैसे करें :-

दोस्तों इस दवाई के प्रयोग से पहले डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लेना चाहिए , जिससे भविष्य में किसी भी तरह की दिक्क्त न हो सके। अगर हम Enzoflam uses in hindi दवाई की बात करे तो इस दवाई को खाना खाने के बाद प्रयोग करना चाहिए। डॉ की मानें तो इस दवाई को सुबह और शाम को दोनों समय खाया जा सकता है। ऐसे में आपको दवाई पर दी हुई जानकारियों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए उसके बाद ही दवाई का प्रयोग करना चाहिए। दवाई प्रयोग के बाद अगर आपको किसी भी तरह की दिक्क्त महसूस होती है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर देनी चाहिए।

Enzoflam uses in hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों दवाई को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है तो ऐसे में हमारे पास इसे रखने की जानकारी भी होनी चाहिए। दोस्तों अगर आप Enzoflam uses in hindi को खरीदने जा रहे है तो इसे कैसे और कहां रखना है , इसकी भी जानकारी आप अपने डॉ से ले सकते है। कई बार हम महंगी दवाई खरीदकर लाते है और सुरक्षित तरीके से न रखने की वजह से हमारे दवाई ख़राब हो जाती है। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई सुरक्षित रखने की भी जानकारी प्रदान करता है।

दोस्तों अगर आप Enzoflam uses in hindi को ख़रीदा है तो इस दवाई को अपने रूम में आसानी से रख सकते है। इस दवाई को सामान्य तापमान की जरूरत पड़ती है। कभी भी इस दवाई को धूप या फिर कहीं खुली जगह पर न रखें क्योंकि ऐसे में दवाई के तत्व खत्म हो जाते है और दवाई काम करना भी बंद कर देती है। दोस्तों कभी आप इस दवाई को इधर – उधर न फेकें कई बार बच्चे इसे अपने मुँह में डाल लेते है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें –Limcee Tablet Uses In Hindi का उपयोग कैसे करें ?

Enzoflam uses in hindi मूल्य –

दोस्तों यह दवाई बहुत ही सस्ती है और मेडिकल स्टोर पर भी आसानी से मिल जाती है। ऐसे में आप इसके कीमत की जानकारी दुकान पर ही जाकर ले सकते है क्योंकि इसके कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है ,ऐसे में हम नहीं चाहते है की आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान की जाए। यह दवाई फिलहाल सस्ती है जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है। आप इसके कीमत की जानकारी ऑनलाइन तरीके से भी देख सकते है।

कहाँ से खरीदें Enzoflam uses in hindi :-

दोस्तों अगर आप Enzoflam uses in hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है। दोस्तों Enzoflam uses in hindi भारत के सभी दवाई के दुकान पर आसानी से मिल जाती है। अगर दवाई दुकान पर नहीं मिल रही है तो आप ऑनलाइन तरीके से भी इसे खरीद सकते है। इस दवाई के लिए डॉ के पर्ची की जरूरत पड़ेगी ऐसे में पहले से डॉ के द्वारा लिखी पर्ची अपने पास रखें।
जब भी आपको Enzoflam uses in hindi करना हो तो डॉ की सलाह जरूर लें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें Enzoflam uses in hindi के बारे में जानकारी हांसिल की , आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर आप दवाई के बारे में अन्य को जानकारी चाहतें है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह की दवाई की जानकारी प्रदान करता है। किसी भी दवाई का प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी स्वतः की होगी। किसी भी परिस्थिति में Yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसलिए आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।

यह भी पढ़ें –कब करें A to Z tablet uses in Hindi का प्रयोग

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.