domicile certificate in hindi

Domicile Certificate in Hindi: आपको कॉलेज में एडमिशन लेना हो या कहीं नौकरी के लिए आवेदन करते है बहुत से दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है इसी में से एक दस्तावेज है डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate)। तो क्या आप जानते है कि डोमिसाइल सर्टिफिकेट क्या है (what is Domicile Certificate in Hindi) और Domicile Certificate Kaise Banwaye? तो अगर आप नहीं जानते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढें, क्योंकि हम आपको बताएंगे कि Domicile Certificate Online कैसे बनवाएं और डोमिसाइल सर्टिफिकेट के लिए डाक्यूमेंट्स (Domicile Certificate Documents) क्या लगेंगे। तो आइए जानते है How to Apply for Domicile Certificate

Domicile Certificate क्या होता है और कैसे बनवाये | Domicile Certificate Kya Hota Hai | What is Domicile Certificate in Hindi

Domicile Certificate एक ऐसा शब्द है जो आपने कहीं न कहीं जरूर सुना होगा। इंग्लिश में अगर न समझ पा रहे हो तो हम आपको बता दे कि इसे हिंदी में मूल निवास प्रमाण पत्र कहते हैं। अब तो आप जान गए होंगे कि यह क्या है ? अगर फिर भी समझ न आया हो तो कोई बात नही। आज इस पोस्ट में आप online domicile certificate के बारे में सही तरह से जान पाएंगे। हम सबको इसकी जानकारी रखना जरूरी है, क्योंकि ये सर्टिफिकेट हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है और हमें इससे काम जरूर पड़ता है। तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

Domicile Certificate Meaning in Hindi | Meaning of Domicile Certificate in Hindi

ये वो सरकारी कागज होता है जिसमे ये दर्शाया  जाता है कि आप इस राज्य में इस एड्रेस के रहने वाले है। ये एक तरीके से आपके निवासी होने का सबूत होता है। जब किसी जगह पर 15 सालों से कोई व्यक्ति रह रहा हैं तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। इसे अलग – अलग कई नामों से भी जाना जाता है। इसे निवास प्रमाण पत्र के अलावा अधिवास प्रमाण पत्र व residential certificate भी कहा जाता है।

इसकी आवश्यकता कहां पड़ती है ? अब ये सवाल आपके दिमाग मे घूम रहा होगा। आज हम आपको बता देते है कि स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने, स्कॉलरशिप फॉर्म, सरकारी नौकरी के फॉर्म व सरकारी नौकरी जॉइनिंग से पहले इसकी विशेष आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा यदि आप कोई लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास ये सर्टिफिकेट होना बहुत ही जरूरी है।

Domicile Certificate Online कैसे बनाये 

ये ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनो तरह से बनते हैं। आज के डिजिटल युग मे online certificate का ज्यादा महत्व है। इसलिए हम आपको online process के बारे में बता रहे हैं। जिसे आप स्वयं भी कर सकते हैं या किसी साइबर कैफे में जाकर बनवा सकते हैं।

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की पड़ती है जरूरत, यहां जानें

  • Identity Proof : आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अर्ध सरकारी संगठनों द्वारा जारी पहचान पत्र।
  • Address Proof : पासपोर्ट, पानी का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रॉपर्टी टैक्स रिसीप्ट इत्यादि।
  • Residence Proof : ग्राम सेवक द्वारा निवास प्रमाण, बिल कलेक्टर द्वारा निवास प्रमाण, इत्यादि।
  • Mandatory Documents For Domicile Certificate : Self-Declaration (Self-Declaration इंटरनेट सर डाउनलोड किया जा सकता है)
  • 2 फोटो
  • वोटर कार्ड
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली का बिल
  • Other Document : पासपोर्ट, पानी का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, टेलीफ़ोन बिल, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली का बिल।

List of Top 100+ Essay Writing Topics and Ideas

How to Apply for Domicile Certificate | Domicile Certificate Online Process in Hindi

डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनाने के लिए हर राज्य की एक अलग वेबसाइट होती है। वहां जाकर आपको इसके लिए एक एकाउंट बनाकर रजिस्टर करना पड़ता है।

इसके बाद आप डेशबोर्ड पर फॉर्म के लिए क्लिक करेंगे। अगर आपको अपने राज्य की वेबसाइट खोलने में दिक्कत आ रही है तो Google पर जाकर Domicile Certificate के आगे अपने राज्य का नाम लिखकर सर्च करें।

Application form खुल जाने के बाद यहां आपको अपना नाम, पता व अपने बारे में अन्य जानकारी देनी पड़ती है।

इसके बाद आपसे कुछ सरकारी दस्तावेजों की जानकारी मांगी जाएगी। वह आपको सही तरह से भरनी है।

इतना करने के बाद दस्तावेजों को संलग्न करना पड़ता है।

इसके बाद इसकी जो फीस होती है। वह बैंक या तहसील में जमा करनी पड़ती है। इसकी फीस राज्यो के अनुसार अलग – अलग है। कही 50 तो कही 100 रुपये हो सकती है।

इतना काम करने के बाद आपका फॉर्म कम्प्लीट हो चुका है। अब आपको 15 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। फिर आप अपना सर्टिफिकेट इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

फॉर्म भरने में यदि आपसे कोई गलती हो गई है तो आप इसी वेबसाइट पोर्टल पर अपनी गलती सुधार कर दोबारा submit कर सकते हैं।

ये इंसान के रहने का सबूत होता है। इसकी आवश्यकता केवल पढ़े – लिखे लोगो को ही नही, अपितु कम पढ़े – लिखे व अनपढ़ लोगों को भी पड़ती है। जो व्यक्ति इस देश की धरती पर जहां भी जिस राज्य में रह रहा है। उसे इस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। इसे बनवाने का कोई खास समय नही होता है। इसे जब चाहे कभी भी बनवाया जा सकता है। अगर आपके पास ये सर्टिफिकेट नही है तो हमारी इस जानकारी के द्वारा आप domicile certificate बनवा सकते हैं।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.