Dolofresh Tablet Uses in Hindi

sporlac tablet ka prayog kis bimari ke liye kiya jata hai , yahaan jaanie davaee se judee jaanakaaree Listen

दोस्तों इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में मांसपेशियों में ऐंठन,या फिर चोट लगना लाजमी है। इसकी वजह से हम कई बार बहुत परेशान हो जाते है और ऐसे में डॉ के पास जातें है तो इसके लिए हमें कई तरह की दवाई दी जाती है जिसमें से एक दवाई dolofresh tablet uses in hindi शामिल होती है। वैसे तो यह दवाई काफी पुरानी है लेकिन लोगों के बीच इसकी पहुँच कम है इसलिए लोग इस दवाई के बारे में बहुत कम जानतें है। ऐसे में आज हम आपको बतानें जा रहें है कि dolofresh tablet uses in hindi का प्रयोग हम कब और कैसे कर सकते है।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी पहुचानें का काम करते है। अगर आप एक जिम्मेदार नागरिक की तरह दैनिक जीवन में प्रयोग की जानें वाली दवाई के बारे में जानना चाहते है तो हमारी वेबसाइट Yadavji.in को पढ़ते रहें और हमारे ब्लॉग को शेयर भी जरूर करें। आज के समय में बहुत ऐसी दवाईयां है दोस्तों जो हमारे दैनिक जीवन में प्रयोग की जाती है ऐसे में हम आपतक उन सभी दवाई के बारे में जानकारी पहुँचातें है , जो आपसे छूट जाती है।

Dolofresh Tablet uses in Hindi क्या है :-

यदि आप मांसपेशी की छोट से ग्रसित है और उससे आराम चाहते है तो यह दवाई बहुत फायदेमंद है। लेकिन यह दवाई आपको डॉ की सलाह पर ही लेना चाहिए। दोस्तों Dolofresh MR को तीन दवाई के संयोजन से बनाया गया है। इस टेबलेट में Aceclofenac, Paracetamol और Chlorzoxazone को संयोजित कर बनाया गया है। यह दवा मुख्य रूप से हमारी मांसपेशी के दर्द को ठीक करनें का काम करती है।

डोलोफ्रेश 100mg/325mg टैबलेट का सेवन आप भोजन के साथ या फिर भोजन के बाद भी आसानी से कर सकते है। इस दवाई का प्रयोग आपको डॉ की सलाह पर ही करना चाहिए। आपके आयु और वजन के हिसाब से दवाई की खुराक का निर्धारण किया जाता है। लेकिन दोस्तों कभी भी इस दवाई का सेवन ज्यादा समय तक न करें।

Dolofresh Tablet uses in Hindi कैसे काम करती है :-

दोस्तों जब भी हमारे शरीर में दर्द होता है तो उसे दिमाक तक पहुचानें का काम केमिकल मैसेंजर का होता है , जिससे हमें यह महसूस होता है की दर्द कहाँ और कितना हो रहा है। अगर आप Dolofresh tablet uses in hindi का प्रयोग करते है तो केमिकल मैसेंजर दर्द का सिग्नल ब्रेन को भेजता है , जहाँ जाकर यह दवाई केमिकल मैसेंजर को खत्म कर देती है और इस वजह से हमें पता भी नहीं चल पाता की दर्द कहाँ हो रहा है। जिससे हमारे शरीर का दर्द आसानी से खत्म हो जाता है।

कब कर सकते है Dolofresh Tablet uses in Hindi का प्रयोग :-

मांसपेशियों में दर्द

  • पेट में दर्द
  • दांत में दर्द
  • कान में दर्द
  • गले में दर्द
  • जोड़ों का दर्द
  • शरीर में दर्द
  • गर्दन का दर्द
  • हड्डियों का दर्द

Dolofresh tablet uses in hindi दवाई का एक संयोजन है ,जिसका मुख्य रूप से उपयोग हम मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों के दर्द के लिए करते है , लेकिन ऊपर दी हुई बीमारी में भी इस दवाई का प्रयोग कर सकते है। इसके साथ ही दोस्तों सूजन को दूर करनें के लिए भी हम इस दवाई का प्रयोग कर सकते है।

डोलोफ्रेश टैबलेट के नुकसान Dolofresh Tablet side effect in Hindi

दोस्तों अगर आप डोलोफ्रेश टैबलेट का प्रयोग करनें जा रहें है तो आपको बता दूँ की इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करें। वैसे तो इस दवाई के नुकसान सामनें नहीं आए है लेकिन कभी – कभी इसके गंभीर प्रभाव देखनें को मिल सकता है। अगर दवाई के सेवन के बाद आपको दिक्क्त हो रही है तो दवाई का प्रयोग बंद करके आपको डॉ से संपर्क करना चाहिए। नीचे हम डोलोफ्रेश टैबलेट के नुकसान की जानकारी प्रदान कर रहें है।

  • जी मिचलाना
  • उल्टी
  • पेट दर्द
  • अधिजठर दर्द
  • भूख में कमी
  • पेट में जलन
  • दस्त

डोलोफ्रेश टैबलेट का उपयोग कैसे करें How use Dolofresh tablet in Hindi

दोस्तों अगर आप dolofresh tablet uses in hindi का प्रयोग करने जा रहें है तो दवाई की खुराक का निर्धारण डॉ से जरूर करवा लें , जिससे भविष्य में आपको किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना न करना पड़ें। कभी भी इस दवाई को तोड़कर , या फिर निगल कर न खाएं , इस तरह से अगर आप दवाई का प्रयोग करते है तो आपको नुकसान पहुँच सकता है। दोस्तों याद रहें दवाई की ज्यादा खुराक भी नहीं लेनी है और एक निश्चित समय पर ही दवाई का प्रयोग करना है , जिससे आपकी बीमारी जल्दी से खत्म हो जाए।

dolofresh tablet uses in hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों दवाई हमारे सभी सामान की तरह ही जरुरी चीज है , इसलिए इसकी सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे में हम Yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई को कैसे सुरक्षित रखें , इसकी जानकारी प्रदान करता है। आप अगर हमारे ब्लॉग को पढ़तें है तो दवाई को सुरक्षित रखनें के बारे में जानकारी आराम से मिल जाएगी। तो चलिए दोस्तों आज जानतें है कि dolofresh tablet uses in hindi को कैसे और कहाँ रख सकते है।

दोस्तों , किसी भी दवाई को आप अपने घर के अंदर आसानी से रख सकते है लेकिन यह ध्यान रखें की दवाई के आस – पास न ज्यादा धूल हो और न ही उसके पास मक्खी , चींटी , कॉकरोच घुमतें हो। क्योंकि यह सभी दवाई को बहुत नुकसान पहुँचातें। ऐसे में हमारी दवाईयां इतनी महंगी होती है की शायद ही हम उन्हें दोबारा खरीद पाएं , कई बार तो दवाई के कीमत से ज्यादा उसे ढूढनें में हमें परेशानी होती है। ऐसे में हम आपको सलाह देंगे की dolofresh tablet uses in hindi को अच्छे से और सुरक्षित स्थान पर रखें। यह भी ध्यान दें की रूम का तापमान ज्यादा न हो , नहीं तो दवाई खराब हो जाती है।

दोस्तों कभी भी दवाई को खुलें स्थान पर न फेकें क्योंकि कभी – कभी बच्चे और जानवर दवाई को अपने मुँह में दाल लेते है ऐसे में उन्हें नुकसान पहुँच सकता है। आप जब भी दवाई लें तो उसपर दी हुई जरुरी जानकारी के बारे में अवश्य पढ़ लें।

dolofresh tablet uses in Hindi मूल्य –

दोस्तों आज के समय में सभी सामान की तरह दवाई के दाम भी बढ़ रहें है ऐसे में हमें दवाई खरीदतें समय कई बार इसके कीमत को लेकर दिक्क्त आती है। इसलिए हम आपको सभी तरह की दवाई के सही कीमत के बारे में जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नियमित रूप से हमारे ब्लॉग को पढ़तें है तो किसी भी दवाई की कीमत को लेकर दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा।

दोस्तों अगर हम dolofresh tablet uses in hindi के मूल्य की बात करें तो यह दवाई बहुत सस्ती है जिसे , किसी भी दवाई की दुकान से आसानी से ख़रीदा जा सकता है। अगर आप इस दवाई के कीमत के बारे में जानना चाहते है तो ऑनलाइन तरीके से इसके कीमत की जानकारी लें सकते है। दोस्तों यहाँ हमनें दवाई के कीमत की जानकारी नहीं प्रदान की है क्योंकि हमेशा दवाई के दाम बदलते रहते है और हम नहीं चाहतें की आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी प्रदान की जाएँ। ऐसे में आपके लिए सही होगा की आप डॉ से या फिर किसी मेडिकल की दुकान वाले से ही इसकी जानकारी ले लें।

कहाँ से खरीदें Dolofresh tablet uses in Hindi :-

दोस्तों आज के समय में किसी भी दवाई को खरीदना बहुत बड़ा काम होता है क्योंकि दवाई ऐसी चीज है जो हर दुकान पर नहीं उपलब्ध होती। ऐसे में हम दवाई की पर्ची लेकर कई बार घंटों भटकते रहते है लेकिन अगर आप हमारी वेबसाइट के आर्टिकल को पढ़तें है तो अब से आपको इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

दोस्तों अगर आप dolofresh tablet uses in hindi को खरीदना चाहते है तो यह दवाई भारत के सभी मेडिकल की दुकान पर आसानी से उपलब्ध है। अगर दवाई की दुकान पर यह न मिलें तो आप ऑनलाइन तरीका भी आजमा सकते है। क्योंकि आज के समय में सभी दवाई ऑनलाइन आसानी से उपलब्ध है। दोस्तों इस दवाई के लिए आपको पर्ची ले जानीं पड़ सकती है , इसलिए अगर आप इस दवाई को खरीदनें जा रहें है तो पर्ची पहले से तैयार रखें , जिससे इस दवाई को खरीदते समय किसी भी तरह की परेशानी न हो।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की dolofresh tablet uses in hindi का प्रयोग कैसे और कब कर सकते है। आशा है कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। इसलिए दोस्तों हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। इसी तरह से अन्य दवाई से जुड़ी जानकारी के लिए Yadavji.in वेबसाइट के ब्लॉग को पढ़तें रहें। हम प्रतिदिन एक नई दवाई की जानकारी लेकर आते है , और लोगों को उससे जुडी जानकारी प्रदान करते है। आज के इस दौर में दोस्तों अपने दवाई की जानकारी रखना भी बड़ी जिम्मेदारी है। दोस्तों अगर किसी भी दवाई के प्रयोग के बाद आपको दिक्क्त होती है तो इसकी जिम्मेदारी Yadavji.in वेबसाइट की नहीं होगी इसलिए दवाई का सेवन आप अपने डॉ की देख – रेख में ही करें।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.