दोस्तों पतंजलि आज के समय में बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है खानें – पीने की चीजों से लेकर पहनने तक के सामान अब पतंजलि के उपलब्ध है। लेकिन पतंजलि कंपनी को जो पहचान मिलती है वह है इसके साथ जुड़ा हुआ आयुर्वेद का नाम। दोस्तों हम सभी जानते है की आयुर्वेद के द्वारा ही सभी तरह की दवाई का निर्माण होता है। हमारे पूर्वज भी इसी आयुर्वेद के दम पर बड़ी से बड़ी बीमारी को खत्म कर देते थे। इसलिए आज भी आयुर्वैदिक सामान की मांग बाजार में ज्यादा है। दोस्तों इसी आयुर्वेद और पतंजलि कंपनी से बनी हुई औषधि है mukta vati patanjali uses in hindi जिसका प्रयोग हम उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए के लिए करते है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको mukta vati patanjali uses in hindi के लाभों उपयोग और दुष्प्रभाव के बारें में जानकारी प्राप्त करेंगे। तो दोस्तों अगर आप भी इसका प्रयोग करने जा रहें है तो हमारे ब्लॉग को पूरा पढ़े और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करें , जिससे और भी लोग जागरूक हो सकें।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। Yadavji.in वेबसाइट आप तक दवाई से जुडी हर छोटी बड़ी जानकारी को आसानी से पहुचानें का काम करता है। आप हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़कर सभी तरह की दवाई के बारे में जान सकते है। अगर आप किसी अन्य दवाई के बारें में जानना चाहते है तो इसके लिए हमारे कमेंट बॉक्स में जाकर पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द उस टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर आपके लिए लाएंगे। दोस्तों इसके अलावा आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें। आपको हमारे ब्लॉग पसंद आये तो शेयर करना न भूलें।
दोस्तों mukta vati patanjali uses in hindi का प्रयोग ज्यादातर डॉ उच्च रक्तचाप से पीड़ित रोगियों के लिए ही करते है। इसके प्रयोग से यह बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो जाती है। इस दवाई को पतंजलि कंपनी के द्वारा बनाया जाता है। यह दवाई उच्च रक्तचाप के अलावा भी कई अन्य तरह की बीमारी में काम आती है। अगर हम डॉ की मानें तो इससे बी.पी.अनिद्रा, घबराहट, छाती व सिर में दर्द को भी खत्म किया जा सकता है। यह दवाई हमारे कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में भी मदद करती है।
Also Read About:आखिर Patanjali Divya Medha Vati खानें के क्या है फायदें
DIVYA MUKTA IN HINDI के घटक :
दोस्तों DIVYA mukta vati IN HINDI को कई तरह की जड़ी – बूटी से मिलाकर बनाया जाता है। जिसकी वजह से यह दवाई हमारे शरीर के लिए काफी लाभकारी मानी जाती है। आइये नीचे जानते है की इसे कौन – कौन सी दवाई से मिलाकर बनाया जाता है।
- गिलोय।
- जटामांसी
- शंखपुष्पी ।
- सर्पगंधा।
- ब्राह्मी।
- अश्वगंधा।
- प्रवाल पिष्टी।
- मुक्ता पिष्टी।
- ज्योतिष्मती।
- शंखपुष्पी।
- ब्राह्मी।
- गाजवाँ व वच।
प्रयुक्त जड़ी बूटियों को जानें
गज़ोबन
गज़ोबन (ऑनोसमा ब्रेक्टिएटम बोरागिनसेई) यूनानी और आयुर्वेदिक योगों में प्रयोग की जानी वाली जड़ी बूटी है। यह ठंडा, कसैले, मूत्रवर्धक, स्पस्मॉलिटिक और हृदय टॉनिक है।
गज़ोबन को हृदय की कमजोरी, अनिद्रा, अवसाद, मानसिक थकावट, कब्ज, मिस्टरिस्टल्सिस, पीलिया, डिस्रुरिया, बुखार आदि में प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग ज्यादातर एक टॉनिक के रूप में किया जाता है , जो शरीर के प्रतिरक्षा प्रतिरोध को बनाने में बहुत सहायता करता है।
वच
इसको हम सभी कई अन्य नामों से भी जानते है जैसे कैलमस रूट, स्वीट फ्लैग, उग्रगंध आदि। दोस्तों वच का लैटिन नाम एकोरस कैलमस Acorus calamus है। इसे हम हिंदी में बोलना भी कह सकते है , यह हमारे कंठ के लिए काफी अच्छा काम करता है। यह हमारे मष्तिष्क को भी न्यूरोलॉजिकल गतिविधि द्वारा ठीक करता है। जिसे हम एक फायदेमंद जड़ी – बूटी कह सकते है।
अश्वगंधा
इसका प्रयोग हम यूरिन से जुडी बीमारी के लिए करते है , यह हमारे शरीर में होने वाले सूजन को भी कम करता है। आमतौर पर इसका प्रयोग धीरज बढ़ाने और एक अनुकूलन के रूप में प्रयोग के लिए दिया जाता है। इसमें कई तरह के ने गुण भी पाए जाते है।
सर्पगन्धा
सर्पगन्धा रावोल्फिया सर्पेंटीना, के पत्ते और जड़ें मुख्य रूप से चिकित्सीय प्रयोजन के लिए उपयोग की जाती हैं। सर्पगन्धा को मुख्य रूप से उच्च रक्तचाप, मानसिक रोग और नींद न आने की समस्या में प्रयोग किया जाता है। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद होती है व मस्तिष्क को आराम मिलता है और नींद अच्छी आती है।
यह स्वाद में कड़वी, गुण में रूखा करने वाला, और लघु है। स्वभाव से यह गर्म है और कटु विपाक है। सर्पगन्धा में एंटीहाइपेरेन्सिव, एंटीसाइकोटिक, एंटिफर्टिलिटी, निद्राजनन, सीएनएस अवसादक, नारकोटिक, ऋणात्मक और ट्रेन्किविलाइज़र की गतिविधियों है। यह परिधीय कैटेकोलामाइन (नॉरएड्रेनालाईन) भंडार को कम करती है, जिससे रक्तचाप में कमी आती है।
Also Read About:Vitamin B Complex Capsule in Hindi
DIVYA MUKTA IN HINDI के फायदे :
दोस्तों अभी तक हमनें जाना की DIVYA MUKTA IN HINDI को कैसे बनाया जाता है। इसके बनाने के तरीके से ही आपको पता चल गया होगा की यह औषधि हमारे शरीर के लिए कितना फायदेमंद है। यह औषधि हमारे शरीर के ब्रह्मी मानसिक समस्याओं से लड़ने में भी काफी मदद करती है। इसे खानें से हमारा लीवर पूरी तरह से साफ़ हो जाता है। इसके अन्य फायदें के बारें में हम नीचे जानकारी प्रदान कर रहें है।
अनिद्रा की समस्या में लाभकारी :
अनिद्रा कि परेशानी के कारण आपको अपनी दिनचर्या में कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है। दिन भर तनाव लेने के कारण आप अनिद्रा जैसी समस्या के शिकार हो जाते है। यदि आप भी नींद न आने की वजह से परेशान है तो आप पतंजलि द्वारा निर्मित इस दवा का सेवन करके अपनी इस समस्या को आसानी से खत्म कर सकते है।
कोलेस्ट्रॉल की समस्या खत्म करती है :
आज के समय में कोलेस्ट्रॉल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है , जिसके वजह से हृदय से जुड़े रोग होनें की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप mukta vati extra power uses in hindi का प्रयोग करते है तो आपको जल्द ही आराम देखने को मिल सकता है। लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करना चाहिए।
उच्च रक्तचाप
दोस्तों डॉ बताते है की सभी तरह की जड़ी – बूटियां एंटीहाइपरटेन्सिव (उच्चरक्तदाबरोधी) क्रिया और तनाव को दूर करती है। इससे हमारे शरीर में होने वाला उच्च रक्तचाप कम होता है। लेकिन आपको इसकी दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करना है।
मानसिक तनाव –
सभी तनाव में मष्तिष्क तनाव भी एक जटिल बीमारी है। इसके कारण हम अक्सर परेशान रहते है। ऐसे में अगर हम
मस्तिष्क विकारों में तनाव भी एक प्रमुख विकार है | तनाव के कारण रोगी का स्वास्थ्य काफी प्रभावित होता है | एसी स्थिति में दिव्य मुक्ता वटी अच्छा कार्य करती है | यह मानसिक तनाव को दूर करके मूड का अच्छा करने में फायदेमंद औषधि है |
असामान्य हृदय गति – उच्च रक्त चाप की स्थिति में हार्ट की गति असामान्य रूप से बढ़ जाती है | हृदय की बढ़ी हुई गति को ठीक करने के लिए मुक्ता वटी फायदेमंद औषधि साबित होती है | हृदय की तेज धडकनों में इसका सेवन वैद्य सलाह से किया जा सकता है | यह हृदय गति को सामान्य करने में फायदेमंद है |
Also Read About: Vitamin C Tablet Uses in Hindi
दिव्य मुक्ता वटी के चिकित्सीय उपयोग | Uses of Divya Mukta Vati in Hindi
दिव्य मुक्ता वटी को मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर को कम करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसके सेवन से मस्तिष्क को आराम मिलता है और नींद अच्छी आती है।
इस दवा का प्रयोग उच्च रक्तचाप, अनिद्रा और चिंता के इलाज में प्रयोग किया जाता है। इससे चिंता भी काम होती है।
इसका प्रयोग करते समय डॉ से जरूर सलाह जरुरी है।
Divya Mukta Vati in Hindi का सेवन करने से पहले ध्यान रखे ये बातें :
दोस्तों किसी भी दवाई का प्रयोग हमें डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए। अगर आप बिना डॉ की सलाह के दवाई लेते है तो आपको नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए आपको जब भी कोई बीमारी हो तो डॉ की सलाह जरूर लें। दोस्तों अगर हम Uses of Divya Mukta Vati in Hindi की बात करें तो इसका प्रयोग आप एक से दो टैबलेट सुबह खाली पेट कर सकते है। लेकिन यह भी ध्यान रखें की दवाई खानें के आधे घंटे बाद ही कुछ खाएं। यह एक तरह की आयुर्वेदिक दवाई है, इसे खाकर आप अपने शरीर को स्वस्थ्य रख सकते है।
दोस्तों कभी भी हमें दवाई का प्रयोग शराब के साथ नहीं करना चाहिए। अगर आप शराब के साथ में इस दवाई का प्रयोग करते है तो आपको नुकसान हो सकता है। आप चेन तो इस दवाई का प्रयोग दूध के साथ भी कर सकते है।
Divya Mukta Vati in Hindi के साइड-इफेक्ट्स | Side effects in Hindi
- कभी – कभी इस दवा के साइड इफेक्ट भी देखने को मिले है। इसलिए हमेशा डॉ की सलाह पर ही इस औषधि का प्रयोग करना चाहिए।
- दिव्य मुक्ता वटी को खानें पर आपके नाक के अंदर श्लेष्म झिल्ली की जलन और सूजन जैसी हो सकती है , जिससे नाक भरी रहती है और जाम रहती है।
- दोस्तों डॉ बताते है कि इस दवा को खानें के बाद व्यक्ति को शुष्क मुँह से पीड़ित होना पड़ सकता है।
- दिव्य मुक्ता वटी को खानें के बाद चक्कर आना, सिरदर्द, साँस लेने की समस्याएं और बेचैनी जैसी महसूस हो सकती है।
- कब नहीं करना चाहिए दिव्य मुक्ता वटी का प्रयोग। Contraindications in Hindi
- दोस्तों दवाई का प्रयोग हमें तभी करना चाहिए जब इसकी जरूरत लगे। कभी भी इसका प्रयोग जरूरत से ज्यादा नहीं करना चाहिए।
- दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि हम दवाई लेना भूल जातें है , और बाद में डोज को पूरा करने के लिए ज्यादा दवाई का सेवन कर लेते है , जिससे हमारे शरीर पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है।
- कभी भी दिव्य मुक्ता वटी का प्रयोग गर्भवती महिला को नहीं करना चाहिए। अगर गर्भवती महिला इसका प्रयोग कर रही है तो डॉ की सलाह जरूर लें।
- दोस्तों , कभी भी दिव्य मुक्ता वटी का प्रयोग शराब के नशे में नहीं करना चाहिए , इसका प्रभाव भी शरीर पर बहुत गहरा होता है।
- यदि दवा खानें के बाद जरा सा भी एलर्जिक रिएक्शन दिखाई पड़े तो इसका प्रयोग फ़ौरन बंद कर देना चाहिए।
- अगर दवाई लेने के बाद अन्य किसी बीमारी का के लक्षण दिकहि पड़ रहें है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को अवश्य दें।
- अगर आप इसके अलावा भी कोई और दवाई खा रहें है तो इसकी जानकारी डॉ को दें और दवाई के बीच में गैफ जरूर रखें।
दिव्य मुक्ता वटी को कहां रखें :-
दोस्तों किसी भी दवाई को स्टोर करके रखना भी हमारी जिम्मेदारी है , इसलिए हमेशा दवाई को सही तरह से स्टोर करके रखना चाहिए। आप दिव्य मुक्त वटी को बच्चों की पहुँच से दूर रहें। इसके अलावा इस दवाई को सूखी जगह में स्टोर करके भी रख सकते है।
Also Read About: Prebiotic And Probiotic Capsules Uses In Hindi
Divya Mukta Vati की कीमत :-
दोस्तों अगर हम Divya Mukta Vati की कीमत देखें तो यह बहुत ही सस्ती दवाई है। इसलिए आप इसे आसानी से खरीद सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रहें की डॉ की सलाह पर ही दवाई लें क्योंकि सभी लोगों के लिए अलग तरह की दवाई काम करती है , इसलिए आपके शरीर के लिए किस तरह की Divya Mukta Vati लेना है इसका सही निर्धारण डॉ ही करते है।
दोस्तों अगर हम Divya Mukta Vati के कीमत की बात करें तो इसकी जानकारी आप मेडिकल स्टोर पर जाकर लें सकते है। हमने इस दवाई के कीमत की जानकारी इसलिए यहाँ नहीं दी है क्योंकि इसके कीमत हमेशा बदलते रहते है। दोस्तों आज के समय में यह दवाई मेडिकल स्टोर के साथ – साथ ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमनें mukta vati patanjali uses in hindi के बारें में जानकारी हांसिल की। आशा है कि आप सभी भाइयों को यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है , जिससे और भी लोग अपने दवाई के प्रति जागरूक हो सकें। दोस्तों अगर आप किसी अन्य दवाई के बारें में जानना चाहते है तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है , हम जल्द से जल्द उस टॉपिक पर ब्लॉग बनाकर आपके बीच लानें की कोशिश करेंगे। दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट लगातार आपके लिए दवाई और आपके स्वास्थ्य से जुडी जानकारी पहचानें का काम करता आ रहा है। लेकिन यह ध्यान रहें आपको दवाई डॉ के सलाह पर ही प्रयोग करनी है , किसी भी तरह की दिक्क्त या समस्या होने पर Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।