digene syrup in hindi

आज के समय में सही तरीके से खान -पान न होने की वजह से कई तरह के रोग हो जाते हैं। ऐसे में हमें अपने शरीर को ध्यान रखने की जरुरत है। लोग ज्यादातर बहार की चीजों को खाना पसंद करते हैं। ऐसे में उनके पेट में गैस कब्ज आदि तरह की चीजें होने लगती है। इसकी वजह से लोग कई बार खूब परेशान रहते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी चीजें हो रही हैं तो आज हम इसके लिए एक ऐसी दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके गैस, कब्ज, इत्यादि चीजों को आसानी से ठीक किया जा सकता है। दोस्तों उस दवाई का नाम है Digene Uses In Hindi . ये दवाई मार्केट में आसानी से उपलब्ध है और हमारे पेट के दर्द, कब्ज इत्यादि को आसानी से ठीक कर सकती है। दॉतों आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं। ब्लॉग को पूरा पढ़े और अच्छा लगे तो शेयर जरूर करें।

आप ये ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहे हैं। हम आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को आसान और सरल भाषा में पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप भी दवाई से जुड़ी जानकारी को रखना चाहते हैं तो हमें फॉलो करते रहें। दोस्तों आज के समय में हमें इन दवाइयों के बारे में जानकारी रखना भी जरुरी है।

Digene syrup In Hindi क्या है ?

डाइजीन सिरप और टैबलेट का उपयोग शरीर में बनने वाले एसिड को बेअसर करने के लिए किया जाता है और इसका उपयोग गैस की समस्या, एसिडिटी और कब्ज के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग पेट के अल्सर, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) के उपचार में भी किया जाता है। भारत में पेट दर्द और एसिडिटी के इलाज के लिए डाइजीन का बहुत अधिक उपयोग किया जाता है और इसे ABBOT द्वारा निर्मित किया जाता है। यह एक ऐसी दवाई है जो मेडिकल स्टोर पर डॉक्टर की पर्ची दिखाने पर ही मिलती है। इसका प्रयोग पाचन से सम्बंधित समस्या को खत्म करने के लिए किया जाता है।

डाइजीन सिरप की सेवन विधि | Digene syrup uses in hindi

डाइजीन सिरप के अच्छे से इस्तेमाल के लिए समय – समय पर इसका निर्धारित खुराक लेना जरुरी है। दोस्तों एक बात का ध्यान रहे की इस दवाई का प्रयोग खाना खाने के बाद में ही करना है। इस दवाई को पिने से पहले अच्छे से हिला लें उसके बाद प्रयोग करें। इस दवाई को दिन में एक से दो बार

डाइजीन सिरप के फायदे और नुकसान | Digene syrup benefits and side effects in hindi

डाइजीन सिरप के फायदे (Digene syrup benefits in hindi)

पाचन तंत्र विकार:-

यह पाचन से जुडी समस्या को खत्म करने में काफी असरदार है। डॉक्टर की मानें तो ये शरीर के उस अंदरूनी भाग को ठीक करता है जहां वास्तव में दर्द होता है। अगर किसी व्यक्ति को पाचन की समस्या है तो वह इस दवाई का प्रयोग कर सकता है।

एसिडिटी:-

एसिडिटी को खत्म करने के लिए ये दवाई सबसे अच्छी है लेकिन इसका प्रयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।

पेट में गैस:-

यह सिरप पेट में गैस की भी समस्या को आसानी से खत्म कर सकता है। आज के समय में लोग पेट के गैस की समस्या से ज्यादा परेशान हैं ऐसे में हमें इस दवाई का प्रयोग कर सकते हैं।
उल्टी और मतली

डाइजीन सिरप का इस्तेमाल उल्टी और मतली के इलाज के लिए किया जा सकता है। उल्टी और मतली आना एक सामान्य परेशानी है जिसका प्रमुख कारण ठंड लगना हो सकता है। डाइजीन सिरप के सेवन से उल्टी और मतली की परेशानी को खत्म किया जा सकता है। नियमित रूप से डाइजीन सिरप का सेवन करने से बार-बार उल्टी और मतली की परेशानी से बचा जा सकता है। इसके अलावा खट्टी डकारे की परेशानी को दूर करने के लिए भी डाइजीन सिरप का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।

Digene Tablet Uses In Hindi के नुक़सान — Side Effects of Digene Tablet Uses In Hindi

किसी भी दवा को खाने से साइड इफेक्ट होने का खतरा हमेशा ही रहता है। उसकी प्रकार Digene Tablet Uses In Hindi के भी कुछ साइड-इफ़ेक्ट हैं जो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। इनको थोड़ी सी सावधनी रखकर कम किया जा सकता है। Digene Tablet Uses In Hindi बहुत ही अच्छी दवाई है लेकिन कई मामले में इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा। लेकिन इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करनी चाहिए साथ ही अगर दवाई में मौजूद किसी भी तत्व से दिक्क्त है तो इस दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए। नीचे हम Digene Tablet Uses In Hindi के दुष्प्रभाव की जानकारी प्रदान कर रहे है।

दस्त :- दोस्तों इस दवाई के प्रयोग के बाद आपको दस्त आ सकती है ऐसा तभी होता है जब आप दवाई की डोज का प्रयोग ज्यादा कर लेते है। ऐसे में हमें घबराना नहीं है और इसकी जानकारी अपने डॉ को देनी है। जब भी आपको दवाई के प्रयोग के बाद दस्त आने लगे तो कुछ दिनों के लिए दवाई न खाएं।

चक्कर आना :- दोस्तों अगर आप Digene Tablet Uses In Hindi का प्रयोग करते है तो कभी – कभी आपको चक्कर आ सकता है। ऐसे में दवाई का प्रयोग बंद कर दें और इसकी जानकारी पाने डॉ को दें।

पेट दर्द :- इस दवाई के प्रयोग के बाद हमारे पेट में दर्द हो सकता है ऐसे में बहुत सावधानी से इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए। जब भी पेट में दर्द हो दवाई खाना बंद कर दें और इसकी जानकारी डॉ को जरूर दें।

घबराहट :- दोस्तों जब भी हम Digene Tablet Uses In Hindi का सेवन करते है तो , कई बार ज्यादा डोज का सेवन कर लेते है जिसकी वजह से हमें घबराहट महसूस होने लगती है ऐसे में दवाई का प्रयोग सावधानी से करें।

Digene Tablet Uses In Hindi का इस्तेमाल कैसे करें :-

दोस्तों दवाई के इस्तेमाल करने के बारे में हमें डॉ से सलाह लेने की जरूरत पड़ती है क्योंकि डॉ हमारी बीमारी को देखकर ही दवाई का निर्धारण करते है। दोस्तों जब भी आप दवाई को खरीदें तो इसका निर्धारण डॉ से अवश्य करवा लें साथ ही एक्सपायर होने की डेट व्ही अच्छे से चेक कर लें। दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह की दवाई के इस्तेमाल के बारे में जानकारी प्रदान करता है। ऐसे में अगर किसी भी तरह की दिक्क्त या समस्या आती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

दोस्तों अगर आप Digene Tablet Uses In Hindi का प्रयोग करने जा रहें है तो इस दवाई को आप सुबह और शाम दोनों समय प्रयोग कर सकते है। एक बात का ध्यान रहें की कभी भी इस दवाई का सेवन खाली पेट न करें नहीं तो दिक्क्त हो सकती है।

सुरक्षा संबंधी सलाह

गर्भावस्था :-

गर्भवती महिलाओं को इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। कई बार गलती से गर्भवती महिलाएं इस दवाई का सेवन कर लेते है ऐसे में इसका प्रभाव बच्चे पर पड़ता है , जिससे उन्हें दिक्क्त हो सकती है।

ड्राइविंग:-

दोस्तों ड्राइविंग करते समय इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए कई बार इस दवाई को खाने के बाद नीद आने लगती है। जिसकी वजह से हमारा एक्सीडेंट भी हो सकता है। ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जा रहें है तो दवाई का सेवन करके आराम करें।

किडनी:-

किडनी के मरीज को इस दवाई का सेवन डॉ की सलाह पर करनी चाहिए। इसके साथ ही मरीज को अपने इस बीमारी की जानकरी डॉ को भी देनी चाहिए , जिससे किसी भी तरह की दिक्क्त न हो सके।

लिवर :-

दोस्तों लिवर की बीमारी बहुत ही खतरनाक होती है , ऐसे में आपको इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दोस्तों इसके साथ ही आपको अपने बीमारी की जानकारी डॉ को देनी चाहिए।

Digene Tablet Uses In Hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों दवाई को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है , ऐसे में Yadavji.in वेबसाइट दवाई को सुरक्षित रखने की जानकारी को आसानी से पहुंचाता है। दोस्तों अगर आप Digene Tablet Uses In Hindi को ख़रीदा है तो इस दवाई को अपने रूम में आसानी से रख सकते है। इस दवाई को रखने के लिए सामान्य तापमान की जरूरत पड़ती है। दोस्तों एक बात का ध्यान रहें की दवाई को ऐसी जगह पर कभी न रखें , जहां तेज धूप आती हो। धूप की वजह से दवाई में मौजूद तत्व खत्म हो जाते है। दोस्तों अगर दवाई की बची हुई खुराक है तो इधर -उधर न फेकें इसे भी आप कही सुरक्षित स्थान पर रख दें। कई बार हम दवाई को फेक देते है लेकिन छोटे बच्चे और जानवर इसे अपने मुँह में डाल लेते है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Digene Tablet Uses In Hindi मूल्य –

दोस्तों दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है ऐसे में आपको इसकी सही जानकारी दे पाना मुश्किल है। दोस्तों अगर हम इस दवाई के कीमत की बात करें तो यह दवाई बहुत ही सस्ती है , जिसे आम नागरिक भी आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है ऐसे में हम इसके कीमत की सही जानकारी नहीं दे सकते। दोस्तों अगर आप Digene Tablet Uses In Hindi को खरीदने जा रहे है तो इसकी जानकारी अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से या फिर ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते है।

कहाँ से खरीदें Digene Tablet Uses In Hindi :-

दोस्तों अगर आप Digene Tablet Uses In Hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो किसी भी दवाई की दुकान पर जाकर खरीद सकते है। दोस्तों अगर वहां भी यह दवाई न मिले तो आप ऑनलाइन तरीके से इसे खरीद सकते है। फिलहाल अभी तक इस दवाई के लिए किसी भी तरह की पर्ची की जरुरत नहीं होती ऐसे में अगर आप पर्ची नहीं रखते है फिर भी आपको किसी भी तरह की दिक्क्त नहीं होगी। दोस्तों दवाई को खरीदने के बाद डॉ की सलाह जरुरी है ऐसे में आप इसका प्रयोग तभी करें जब दवाई खाने के लिए डॉ आपको कहें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें Digene Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी हांसिल की , आशा करता हूं कि आप सभी को हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी इसलिए ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर आप दवाई के बारे में अन्य को जानकारी चाहतें है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह की दवाई की जानकारी प्रदान करता है। किसी भी दवाई का प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी स्वतः की होगी। किसी भी परिस्थिति में Yadavji.in वेबसाइट इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है। इसलिए आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.