नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका Yadavji.in के इस नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमें हम जानने वालें है की Dermiford Cream Uses In Hindi के बारें में। आखिर कैसे किया जाता है Dermiford Cream Uses In Hindi का प्रयोग और किन – किन बीमारी को करता है यह ठीक। इसके साइड इफेक्ट क्या है और कैसे हम इसका उपयोग कर सकते है। इसके लिए आपको हमारा यह पोस्ट आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा। इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपका Dermiford Cream Uses In Hindi से जुड़े सारे प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा।
संरचना और सक्रिय सामग्री
डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream निम्नलिखित सक्रिय सामग्रियों (औषधीय नमक) से निर्मित किया गया है
- Clobetasol Topical – 0.05%w/w
- Gentamicin Topical – 0.1%w/w
- Clioquinol Topical – Iodochlorhydroxyquin Topical – 1%w/w
- Ketoconazole Topical – 1%w/w
- Tolnaftate Topical – 1%w/w
कृपया ध्यान दें कि ऊपर सूचीबद्ध की गयी प्रत्येक सक्रिय सामग्री के लिए यह दवा विभिन्न क्षमताओं में उपलब्ध हो सकती है।
Must Read About: ESR Test क्या है?
डर्मिफोर्ड क्रीम क्या है – Dermiford Cream Ka Uses in Hindi
दोस्तों आज के समय में हम सभी को दाद, खाज और खुजली की समस्या होना आम बात हो गयी है हर इंसान को कभी – न कभी इस बीमारी से जरूर जूझना पड़ता है। इसके लिए हम तरह – तरह के नुस्खें अपनाते है लेकिन फिर भी यह जल्द ठीक नहीं होता है। ऐसा तभी होता है जब हम नहाते नहीं है , या फिर बार – बार गीले कपडे का प्रयोग करते है। एक अनुमान के अनुसार हर 10 में से 6 इंसान दाद , खाज , खुजली की समस्या से जूझ रहा है।
इसके लिए अगर आप डॉ के पास जाते है तो डॉ हमें Dermiford Cream लगानें की सलाह देता है। इसके प्रयोग से शरीर में होने वाले दाद, खाज और खुजली की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाती है। लेकिन दोस्तों जब भी आप इस दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें। ऐसा करने पर आपको किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस क्रीम का प्रयोग खिलाडी भी करते है , यह दवा पैर में आने वाले इंफेक्शन को भी कम करता है। यह क्रीम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उपलब्ध है। आप इसे आसानी से खरीद सकते है।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक दवाई से जुडी जानकारी उपलब्ध करवातें है। हमारा मिशन है कि भारत के प्रत्येक नागरिक के पास उसके दवाई से जुडी जानकारी आसानी से उपलब्ध हो। आप हमारे इस मिशन को आगे बढ़ाने में मदद कर सकते है, इसके लिए आपको हमारा यह पोस्ट शेयर करना होगा। हमारे पोस्ट के माध्यम से इन दवाई से जुड़े दाम भी आसानी से जान सकते है , जिससे आपको दवाई खरीदते समय दिक्क्त का सामना न करना पड़े। किसी भी तरह की ने जानकारी हमें कमेंट करके पूछ सकते है।
डर्मिफोर्ड क्रीम का उपयोग हिंदी में – Dermiford Cream Uses In Hindi
दोस्तों Dermiford Cream Uses In Hindi का उपयोग हम केवल शरीर के बाहर वाले अंगों पर कर सकते है। इस क्रीम का प्रयोग संक्रमण होने पर ही करना चाहिए। Dermiford Cream लगाने के बाद आप खुद देखेंगे की शरीर पर फैले हुए संक्रमण बैक्टीरिया वायरस इत्यादि कैसे आसानी से खत्म हो जाते है। लेकिन इस दवा का प्रयोग करने से पहले आपको अपनी बीमारी का अच्छे से जाँच करवाना होगा उसके बाद आप डॉ की सलाह पर ही यह दवाई आप प्रयोग कर सकते है। कभी भी दवाई का प्रयोग हमें अपने मन से नहीं करना चाहिए।
इस दवाई का असर धीरे – धीरे दीखता है इसलिए हमें दवाई को निरंतर लगाना चाहिए। Dermiford Cream का प्रयोग करते समय आपको किसी भी तरह की दिक्क्त या परेशानी होने पर इस क्रीम का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए। अगर आपके शरीर में कहीं पर दाद या खुजली है तो आप इसे सोते समय रात में प्रयोग कर सकते है। सुबह नहाते समय अच्छे से दवाई वाले स्थान को धूल लेना चाहिए। जिससे संक्रमण शरीर के अन्य भागों में न फ़ैल सकें। Dermiford Cream का उपयोग करने का तरीका सभी बीमारी में अलग – अलग है। इसलिए यह डॉ के द्वारा निर्धारित सिमा में ही प्रयोग करना चाहिए।
Must Read About: Hemfer Syrup Uses in Hindi
डर्मिफोर्ड क्रीम के लाभ – Benefits of Dermiford Cream
त्वचा का संक्रमण में
यह क्रीम कई दवाओं के मिश्रण ने बनाया गया है जो हमारे शरीर के बैक्टीरिया और फंगी जैसे सूक्ष्मजीवों के कारण शरीर में फैलने वाले संक्रमण के इलाज के लिए प्रयोग किया जाता है। डर्मिफोर्ड क्रीम शरीर में फैलने वालें सूक्ष्म जीवों को खत्म करके इन्फेक्शन की वृद्धि को मारता है और रोकता है, जिससे संक्रमण समाप्त हो जाता है और लक्षणों से आराम मिलता है।
इसका प्रयोग आप खुजली , लालिमा और सूजन को दूर करने के लिए भी कर सकते है। इसलिए ज्यादातर डॉ सूजन होने पर यही दवा लगानें की सलाह देते है। जब भी आपके बीमारी के लक्षण ठीक होने लगे इसकी जानकारी डॉ को देकर फिर दवाई लगाना चाहिए। कभी – कभी बीमारी ठीक होने के बाद फिर से हो सकती है इसलिए आपको यह दवाई समय – समय पर लगाते रहना चाहिए।
Dermiford के नुकसान, दुष्प्रभाव और साइड इफेक्ट्स – Dermiford Side Effects in Hindi
Dermiford Cream side effects in Hindi- अब हम बात करते हैं कि डर्मिफोर्ड क्रीम के साइड इफेक्ट क्या क्या है क्या इस लगाने से हमें कुछ नुकसान भी हो सकता है इसके दुष्प्रभाव क्या क्या है
1.एरिथमा (चमड़ी पर लाल-लाल दाने)
2.सूखी त्वचा
3.लाल चकत्ते
4.झुनझुनी, गुदगुदी, चुभन, सुन्नता या जलन
1.एरिथमा (चमड़ी पर लाल-लाल दाने)- इस क्रीम के उपयोग से कभी कभी आपके चमड़ी पे लाल लाल दाने हो हो सकते अगर आपको भी ये समस्या होती है तो इस क्रीम का उपयोग बंद कर दें और अपनी इस समस्या को अपने डॉक्टर से बताएं
2. सूखी त्वचा- Dermiford Cream का उपयोग करने के बाद कभी कभी आपकी त्वचा सुखी महसूस हो सकती है तो इस स्थिति में घबराए नहीं अगर आपको भी इस क्रीम का उपयोग करने के बाद आपकी त्वचा सूखी महसूस होती है तो इस क्रीम का उपयोग तत्काल बंद कर दे तथा अपने चिकित्सक से इस विषय में परामर्श अवश्य लें
3.लाल चकत्ते- डर्मिफोर्ड क्रीम का उपयोग करने के बाद उपयोग करने वाले स्थान पर लाल चकत्ते देखने को मिल सकते हैं यह कभी कभी खुद से ही ठीक हो जाते हैं तो कभी-कभी इसके लिए हमें डॉक्टर से परामर्श लेना पड़ता है
4. झुनझुनी, गुदगुदी, चुभन, सुन्नता या जलन- इस क्रीम के उपयोग करने के बाद कभी-कभी झुनझुनी गुदगुदी जलन इत्यादि भी हो सकते हैं अगर आपको भी इस क्रीम का उपयोग करने के बाद इस तरह की परेशानी हो रही है तो घबराए नहीं यह परेशानी कुछ समय के बाद खुद ब खुद ठीक हो सकती है अगर यह परेशानी आपको लंबे समय तक परेशान कर रही है तो आपको यह सलाह दिया जाता है कि आप अपने चिकित्सक से इस बारे में बात करें और उचित इलाज करवाएं।
डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream के साथ इंटरैक्शन
यदि आप एक समय पर अन्य दवाई इस्तेमाल कर रहें है तो आप Dermiford Cream का प्रभाव आपको नुकसान पंहुचा सकता है। इसलिए आपको अन्य दवा का निर्धारण डॉ के कहें मुताबिक ही करनी चाहिए। Dermiford Cream किसी अन्य दवाई और उत्पाद के साथ कैसे काम करती है इसकी जानकारी हमने नीचे दी हुई है।
- Abiraterone acetate
- Alcohol
- Alfentanil
- Aliskiren
- Alprazolam
- Aluminium hydroxide and oxide
- Amphotericin B
- Aprepitant
- Artesunate
- Astemizole
डर्मिफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल कब नहीं करना चाहिए :-
दोस्तों किसी भी दवाई का प्रयोग अगर हम करते है तो अगर वह हमें स्वस्थ्य करता है तो कहीं न कहीं नुकसान भी पहुंचाता है। इसलिए दवाई की जानकारी अच्छे से होने के बाद ही प्रयोग करना चाहिए। जिससे आप अन्य किसी बीमारी या नुकसान की चपेट में आने से बच सकें। नीचे हमने बताया है कि कब हमें डर्मिफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
अगर आप इस क्रीम का इस्तेमाल 12 साल से कम उम्र के बच्चे को करने जा रहें है तो इसके लिए आप डॉ की सलाह जरूर लें। क्योंकि यह क्रीम 12 साल से कम बच्चे को प्रयोग करने पर नुकसान पहुंचा सकती है।
यदि आपको लगा हुआ घाव अतिसंवेदनशील है तो आप इसका प्रयोग न करें क्योंकि यह क्रीम ज्यादा लम्बे घाव में प्रयोग नहीं की जाती है। अगर आप प्रयोग करते भी है तो चिकित्सक की परामर्श जरूर लें।
कभी – कभी आपने देखा होगा की Dermiford Cream Uses in Hindi करने पर आपकी त्वचा सुख सी जाती है। इसलिए आपको घबराना नहीं है , बस आपको इस दवा का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए। इसके अलावा आपको इसकी जानकारी डॉ को जरूर देनी चाहिए।
Dermiford Cream Uses in Hindi करने लाल रंग के चकत्ते देखने को मिल सकते हैं। जो कभी – कभी खुद से ठीक हो जाता है तो कभी डॉ के बताए हुए दवा से ठीक होता है इसलिए जब भी आपके साथ ऐसा हो आपको इसकी जानकारी डॉ को देनी चाहिए। डॉ के उचित सलाह पर ही इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए।
कभी – कभी इस दवाई का प्रयोग करने पर हमारे शरीर में झुनझुनी, गुदगुदी, चुभन, सुन्नता या जलन भी हो सकता है तो ऐसी परिस्थिति में आपको घबराना नहीं चाहिए। यह कुछ देर के बाद खुद ब खुद ठीक हो जाता है। अगर यह परेशानी से काफी लम्बे समय तक चल रही है तो आपको दवा का प्रयोग बंद करके डॉ की सलाह लेनी चाहिए।
Must Read About: v wash uses in Hindi
Dermiford Cream price in Hindi
दोस्तों सबसे अंतिम में बात आती है वह है कीमत की तो आपको बता दूँ इसकी जानकारी आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर से लें सकते है। जहाँ पर Dermiford Cream आसानी से मिल जाएगी और आप इसके कीमत के बारें में भी जान सकेंगे। यह क्रीम बहुत ही फायदेमंद है। आज के समय में इस दवाई को आप घर बैठकर ऑनलाइन तरीके से भी मंगा सकते है।
डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम (Dermiford Cream) कैसे काम करती है?
डर्मीफोर्ड स्किन क्रीम कोर्टिकोस्टेरोइड्स से संबंधित दवा है।
केटी 5 डर्म क्रीम इन पांच दवाओं क्लोबेटासोल, जेंटामायसिन, क्लियोकिनोल (आयोडोक्लोरोहाइड्रोक्सीक्विन), कीटोकोनाजोल और टोल्नेफटेट से मिलकर बना है. क्लोबेटासोल एक स्टेरॉयड है. यह त्वचा पर लाली, सूजन और खुजली का कारण बनने वाले कुछ रासायनिक मैसेंजर के उत्पादन को अवरुद्ध करके काम करता है.
जेंटामायसिन एक एंटीबायोटिक है, जो बैक्टीरिया को काम करने के लिए ज़रूरी कुछ आवश्यक प्रोटीन के बनने की प्रक्रिया को रोककर उन्हें खत्म कर देता है. कीटोकोनाजोल, क्लियोक्विनोल और टोल्नेफटेट एंटीफंगल दवाएं हैं.
कीटोकोनाजोल फंगस की कोशिका झिल्ली को नष्ट करके उसे मारता है और उसके विकास को रोकता है, जिससे त्वचा का इंफेक्शन ठीक हो जाता है. क्लियोक्विनोल डीएनए सिंथेसिस के साथ इंटरैक्ट करता है और इंफेक्शन पैदा करने वाले कवक को मारता है.
टोल्नेफटेट फंगल कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है . यह फंगल कालोनियों को बनने से भी रोकता है. इस प्रकार से यह फंगस की मृत्यु का कारण बनता है और आपके इन्फेक्शन से राहत मिलती है.
Dosage Information / खुराक की जानकारी फंगल इन्फेक्शन का इलाज करने के लिए, यह अनुशंसा की जाती है कि आप कम से कम दो सप्ताह के लिए दिन में दो बार डर्मिफोर्ड क्रीम लगाएं, जब तक कि आपके लक्षण पूरी तरह से कम न हो जाएं।
Must Read About: Meftal 500 Tablet Uses in Hindi
How to use Derminford Cream? / डर्मिनफोर्ड क्रीम का उपयोग कैसे करें?
इस दवा को त्वचा के प्रभावित क्षेत्र पर पतला रूप से लगाया जाना चाहिए और धीरे-धीरे उस क्षेत्र में तब तक मलना चाहिए जब तक कि यह गायब न हो जाए।
इस ऑइंटमेंट को केवल डॉक्टर के निर्देशानुसार ही लगाएं या फार्मासिस्ट की सलाह के अनुसार ही इस्तेमाल करें।
How Does Dermiford Cream Work? / डर्मिफोर्ड क्रीम कैसे काम करती है?
डर्मिफोर्ड क्रीम में माइक्रोनाज़ोल नाइट्रेट नामक एक घटक होता है जो त्वचा पर मौजूद कवक या बैक्टीरिया को मारता है।
यह आपके छिद्रों में गहराई से प्रवेश करके और आपकी त्वचा पर संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया या कवक को नष्ट करके काम करता है।
Dermiford cream से जुड़ी सावधानियां –
इस दवा का प्रयोग करने से पहले, अपने चिकित्सक को अपनी वर्तमान दवाओं, अनिर्देशित उत्पादों (जैसे: विटामिन, हर्बल सप्लीमेंट आदि), एलर्जी, पहले से मौजूद बीमारियों, और वर्तमान स्वास्थ्य स्थितियों (जैसे: गर्भावस्था, आगामी सर्जरी आदि) के बारे में जानकारी प्रदान करें। कुछ स्वास्थ्य परिस्थितियां आपको दवा के दुष्प्रभावों के प्रति ज्यादा संवेदनशील बना सकती हैं। अपने चिकित्सक के निर्देशों के अनुसार दवा का सेवन करें या उत्पाद पर प्रिंट किये गए निर्देशों का पालन करें। खुराक आपकी स्थिति पर आधारित होती है। यदि आपकी स्थिति में कोई सुधार नहीं होता है या यदि आपकी हालत ज्यादा खराब हो जाती है तो अपने चिकित्सक को बताएं। महत्वपूर्ण परामर्श बिंदुओं को नीचे सूचीबद्ध किया गया है।
- इस दवा के 1 घंटे पहले या 2 घंटे बाद अम्लत्वनाशक लें
- चेहरा
- मुँह संबंधी त्वचाशोथ
- यकृत हानि, अधिवृक्क-प्रांतस्थ संबंधी अपर्याप्तता की पूर्ववृत्ति है या इनका इतिहास है
- शराब की खपत को सीमित करें
- इस दवा को मुँह से ना लें। इस दवा को खुले घाव, सूखी, या जलन वाली त्वचा पर इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
- Dermiford Cream को लगाने से पहले और बाद में अपने हाथों को धो लें। इलाज करे जाने वाले क्षेत्र को साफ़ करके सूखा लें।
- Dermiford Cream के इस्तेमाल के बाद इलाज क्षेत्र को ना धोएं। चिकित्सक के निर्देश के बिना इलाज क्षेत्र में अन्य उत्पादों का इस्तेमाल ना करें।
- अत्यधिक मात्रा में इस्तेमाल करने से पाइलिंग हो सकता है। पाइलिंग रोकने के लिए एक पतली परत या कम मात्रा में दवा का उपयोग करें।
- इस दवा को आँख, मुँह या नाक में ना घुसने दें।
Must Read About: Alkasol Syrup Uses in Hindi
डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream का इस्तेमाल कब ना करें
डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream के लिए अतिसंवेदनशीलता एक निषेध है। इसके अतिरिक्त, यदि आपको निम्नलिखित समस्याएं हैं तो डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream नहीं लिया जाना चाहिए:
- 12 साल की उम्र से कम के बच्चे
- अतिसंवेदनशीलता
- एस्टेमिज़ोल
- चयापचय की आनुवंशिक असामान्यता
- तेरफेनाडिने
- पहले से मौजूद जिगर की बीमारी
- सिसाप्राइड
डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream – अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
खुराक छूटना
यदि आपकी कोई खुराक छूट जाती है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी खुराक का सेवन करें। यदि आपकी अगली खुराक का समय निकट है तो छूटी हुई खुराक छोड़ दें और अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा शुरू करें। छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवा का सेवन ना करें। यदि आप नियमित रूप से अपनी खुराक लेना भूल जा रहे हैं तो अलार्म लगाएं या अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए कहें। यदि हाल में आपने कई खुराकें छोड़ दी हैं तो छूटी हुई दवाओं की भरपाई के लिए समय में परिवर्तन और नए समय के बारे में चर्चा करने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream की अधिक मात्रा
निर्देशित खुराक से ज्यादा का सेवन ना करें। ज्यादा दवा के उपयोग से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा, बल्कि इससे विषाक्तता या गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने या किसी और ने डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream की ज्यादा खुराक ले ली है तो कृपया अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के आपातकालीन विभाग में जाएँ। आवश्यक जानकारी पाने में चिकित्सकों की सहायता करने के लिए अपने साथ मेडिसिन बॉक्स, कंटेनर या लेबल ले जाएँ।
यदि आपको पता है कि किसी व्यक्ति की स्थिति आपके समान है या यदि ऐसा प्रतीत होता है कि उनकी बीमारी आपके जैसी है तो भी कभी अपनी दवाएं दूसरे लोगों को ना दें। इसकी वजह से दवा की अधिमात्रा हो सकती है।
ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता या उत्पाद पैकेज से परामर्श लें।
डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream का संग्रहण
दवाओं को गर्मी और सीधी रोशनी से दूर, कमरे के तापमान पर रखें। दवाओं को फ्रीज़ में ना रखें जब तक कि अंदर दिए गए पैकेज के अनुसार ऐसा करने का निर्देश ना दिया गया हो। दवाओं को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
दवाओं को शौचालय या नाली में ना बहाएं जब तक कि ऐसा करने के लिए निर्देशित नहीं किया है। इस प्रकार से फेंकी गयी दवाएं पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकती हैं। डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream को सुरक्षित रूप से समाप्त करने के बारे में और अधिक जानकारी पाने के लिए अपने दवा विक्रेता या चिकित्सक से परामर्श लें।
Must Read About: Roop Mantra Cream Uses in Hindi
एक्स्पायर्ड डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream
एक्स्पायर्ड डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream की एक खुराक लेते हुए प्रतिकूल घटना उत्पादन की संभावना नहीं है। हालाँकि, उचित सलाह के लिए या यदि आप बीमार या बेचैन महसूस करते हैं तो कृपया अपने प्रमुख स्वास्थ्य प्रदाता या दवा विक्रेता से संपर्क करें। एक्स्पायर्ड दवाएं आपकी निर्देशित स्थितियों का उपचार करने में अप्रभावी हो सकती हैं। जोखिम से बचने के लिए, एक्स्पायर्ड दवा ना लेना महत्वपूर्ण होता है। यदि आपको कोई पुरानी बीमारी है जिसके लिए आपको निरंतर दवा लेने की आवश्यकता होती है जैसे हृदय रोग, मिर्गी, और प्राणघातक एलर्जी तो अपने प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता के साथ संपर्क में रहना ज्यादा सुरक्षित होता है ताकि आपके पास दवाओं की बिल्कुल नयी आपूर्ति उपलब्ध रह सके।
निष्कर्ष :-
दोस्तों आज हमने जाना की Dermiford Cream Uses In Hindi क्या है और इसका प्रयोग कैसे करते है। आशा है कि आप सभी भाइयों को यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर कर सकते है। ABC वेबसाइट लगातार आपतक नई – नई दवाई जानकारी उपलब्ध करवा रहा है। आप इस जानकारी को शेयर कर उन लोगों का भला कर सकते है, जिन्हें किसी भी तरह की बीमारी है और वह सही तरीके से दवाई का प्रयोग नहीं कर पातें है। लेकिन एक बात ध्यान रहें जब भी आप किसी भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें जिससे आपको किसी भी प्रकार की दिक्क्त का सामना न करना पड़े। अगर दवाई प्रयोग करने के बाद आपको किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है तो हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।
FAQ Releted To Dermiford Cream Uses In Hindi
1.क्या Dermiford आदत या लत बन सकती है?
Dermiford Cream Uses In Hindi की आदत या लत नही पड़ती है।आपकी समस्या ठीक होने के बाद आप इसका उपयोग करना बन्द कर सकते हैं।
2.क्या Dermiford को लेना सुरखित है? Dermiford Cream Side Effect In Hindi
हां पर कभी कभी इसका साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं
3.डर्मिफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल कैसे करें? Dermiford Cream Uses In Hindi
Dermiford Cream को संक्रमित व्यक्ति को संक्रमण वाले अंग पर दिन में दो से तीन लगाने की। इस क्रीम का उपयोग करने के बाद आप अपना हाथ अवश्य धोएं
4.डर्मिफोर्ड क्रीम का इस्तेमाल करते समय किन सावधानियों का पालन करना चाहिए? Warning while use of Dermiford Cream Uses In Hindi
Darmiford क्रीम को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए
5. क्या इस उत्पाद का उपयोग करते समय भारी मशीनरी को चलाने या संचालित करना सुरक्षित है? – Dermiford Cream Uses In Hindi
यदि डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream दवा का सेवन करने के बाद दुष्प्रभावों के रूप में आपको निद्रा, चक्कर आना, निम्न रक्तचाप या सिरदर्द का अनुभव होता है तो गाड़ी या भारी मशीन चलाना सुरक्षित नहीं होता है। यदि दवा खाने पर आपको नींद आती है, चक्कर आता है या आपका रक्तचाप बेहद कम हो जाता है तो आपको गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। दवा विक्रेता दवाओं के साथ शराब ना पीने की सलाह देते हैं क्योंकि शराब नींद के दुष्प्रभाव को तेज कर देता है। डर्मिफोर्ड क्रीम / Dermiford Cream का प्रयोग करते समय कृपया इन प्रभावों का ध्यान रखें। अपने शरीर और स्वास्थ्य स्थितियों के अनुसार सुझाव पाने के लिए हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें।
6. क्या यह दवा या उत्पाद व्यसनी या आदत बनाने वाला है? – Dermiford Cream Uses In Hindi
ज्यादातर दवाओं में व्यसन का दुरूपयोग की संभावना नहीं होती है। आमतौर पर, सरकार उन दवाओं को नियंत्रित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत कर देती है जो व्यसनी हो सकती हैं। भारत में अनुसूची H या X और अमेरिका में अनुसूची II-V इसके उदाहरण के लिए रूप में शामिल हैं। आपकी दवा दवाओं की ऐसी किसी विशेष श्रेणी से संबंधित नहीं है इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कृपया उत्पाद पैकेज देखें। अंत में, चिकित्सक की सलाह के बिना खुद दवाएं ना लें और दवाओं के लिए अपने शरीर की निर्भरता ना बढ़ाएं।
7. क्या मैं तुरंत इस उत्पाद का उपयोग करना बंद कर सकता हूं या क्या मुझे धीरे-धीरे उपयोग को कम करना है? – Dermiford Cream Uses In Hindi
प्रतिघात प्रभावों की वजह से कुछ दवाओं को धीरे-धीरे कम करने की जरुरत होती है या उन्हें तुरंत बंद नहीं किया जा सकता है। अपने शरीर, स्वास्थ्य और आपके द्वारा प्रयोग की जाने वाली अन्य दवाओं के अनुसार सुझाव पाने के लिए कृपया अपने चिकित्सक से परामर्श लें।
Must Read About: Pediasure Powder Uses in Hindi क्या है