दोस्तों आज के समय में हमारे बाजारों में अनेक दवाई बिक रही है। जो अलग – अलग तरह के रोगें में काम आती है। जिसकी जानकारी हम सभी को नहीं होती है , लेकिन आज के समय में दवाई की जानकारी रखना भी एक जागरूक नागरिक की पहचान है। आज दवाई के इस श्रृंखला में हम लेकर आए deriphyllin tablet uses in hindi के बारें में जानकारी। दोस्तों deriphyllin tablet uses in hindi का प्रयोग हम खाँसी, घरघराहट और सांस की तकलीफ जैसे लक्षणों में करते है। इस दवाई के प्रयोग से और भी कई बीमारी को आसानी से खत्म किया जा सकता है। जिसकी जानकारी हम नीचे ब्लॉग में देंगे तो तो दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढियेगा और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करियेगा।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक दवाई से जुडी जानकारी पहुचानें का काम करते है। अगर आप भी जागरूक नागरिक की तरह इसकी जानकारी चाहते है तो नियमित रूप से हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहें और अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। आपके द्वारा दिए हुए सुझाव से हम बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे।
वर्तमान समय में बढ़ते प्रदुषण के चलते लोग अस्थमा और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याओं से पीड़ित हो रहे है। यह होने को तो एक आम समस्या है, लेकिन समय पर इसका इलाज न हो तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। बाजारों में मौजूद श्वसन स्थितयों से जुडी समस्याओं के इलाज के लिए उपलब्ध दवाओं में डेरिफीलिन टैबलेट (Deriphyllin Tablet Uses In Hindi) के प्रभावकारी दवा है। यह दवा अस्थमा और सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याओं से पीड़ित व्यक्तियों के लिए ही निर्धारित है। डरिपिलीन (Deriphyllin) एक ऐसी दवा है जो खाँसी, घरघराहट और सांस की तकलीफ जैसे लक्षणों से राहत के लिए दी जाती है, क्योंकि यह फेफड़ों में हवा जाने की जगह को खोलता है ताकि हवा आसानी से फेफड़ों में जा सकें। जानें डरिपिलीन काम कैसे करता है इसके गलत प्रभाव, सावधानी, और मतभेद जहां डरिपिलीन का सुझाव नहीं दिया जाता।
दोस्तों deriphyllin tablet uses in hindi को ज़्यडस कैडिला (Zydus Cadila) कंपनी के द्वारा बनाया गया है। जसमें ऐटॉफिलिन (Etofylline) और थियोफ़िलिन (Theophylline) के सक्रिय तत्व मौजूद है। आप इस दवा को किसी भी मेडिकल स्टोर से ले सकते है अर्थात इस टैबलेट के लिए आपको डॉक्टर के पर्चे की जरुरत नहीं होती है। लेकिन फिर भी हम आपको यही सलाह देंगे कि इस टैबलेट के उपयोग से पहले आपको एक बार अपने चिकित्सक की राय अवश्य लें लेना चाहिए। दरअसल हर दवा के कुछ साइड इफेक्ट होते है और डॉक्टर आपके स्वास्थ्य की स्थिति के बाद ही आपको दवा लेने की सलाह देते है।
डेरिफीलिन deriphyllin tablet uses in hindi कैसे काम करती है?
डेरिफीलिन दो दवाओं के मिश्रण से बनाई जाती है। इसमें एटोफाईलाइन+ थियोफाईलाइन के तत्व मौजूद होते हैं। इसका उपयोग अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिसऑर्डर के उपचार के लिए किया जाता है। यह वायु मार्ग की मांसपेशियों को आराम पहुंचाने का कार्य करती है। इसके उपयोग से सांस लेने में कठिनाई होने पर राहत मिल सकती है।
दमा
दोस्तों , यह दवा पुरानें से पुराने अस्थमा को आसानी से ठीक कर सकता है। अगर किसी वयक्ति को पुराने अस्थमा से जुड़े लक्षणों जैसे कि घरघराहट, सीने में जकड़न और सांस लेने में कठिनाई हो रही है तो डॉ की सलाह पर deriphyllin tablet uses in hindi का प्रयोग किया जा सकता है।
सांस लेने में समस्या
दोस्तों डॉ की मानें तो इस दवाई का प्रयोग साँस से जुडी बीमारी के लिए भी किया जाता है। अगर साँस के मरीज नियमित रूप से deriphyllin tablet uses in hindi का प्रयोग कर रहें है तो उनकी साँस की समस्या को ठीक किया जा सकता है।
क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी रोग
इस दवा का उपयोग क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) से जुड़े लक्षणों को रोकने और इलाज करने के लिए किया जाता है, जो फेफड़ों के रोगों का एक समूह है जो एयरफ्लो को रोकते हैं।
डेरीफायलीन टैबलेट के साथ इंटरैक्शन या पारस्परिक क्रिया:
अगर आप एक ही वक़्त पर दूसरे टैबलेट या कोई ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसका लेने का निर्देश आपको चिकित्सक से नही मिला है, तो आप आप इस गोली के असर में अनचाहे बदलाव ला सकते हैं। इसके कारण से यह भी हो सकता है कि आपकी गोली शायद सही तरीक़े से काम भी ना करें। इसकी जानकारी डॉ को अवश्य देना चाहिए। इसकी वजह से आपके चिकित्सक आपको ऐसी दवा दे सकते हैं, जिनके साथ यह दवा पारस्परिक क्रिया ना करे और आपको उन दवाओं के बुरे असर से आपको बचाएँ। यह गोली नीचे दी सारी दवाओं और रसायनों के साथ इंटरैक्शन क्रिया करता है
- अडेनॉसीन (Adenosine
- अलबटेरोल (Albuterol)
- अलकोहोल (Alcohol)
- ऐलोप्यूरिनॉल (Allopurinol)
- अमीनोगुथे मिड (Aminoglutethimide)
- अमीनोडरोन (Amiodarone)
- अमलोडीपीन (Amlodipine)
- अजिथ्रोमयसिन (Azithromycin)
- बैम्बूटेरोल (Bambuterol)
- बीसोप्रोलोल (Bisoprolol)
डेरिफायलिन टैबलेट का इस्तेमाल करने में सावधानियां (Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi)
- दोस्तों अगर आप Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi का इस्तेमाल कर रहें है तो आपको नीचे बताई हुई सावधानियां का जरूर ध्यान रखना चाहिए।
- यदि इस दवाई के प्रयोग के बाद बार – बार बुखार आ रहा है तो तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए और दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।
- यदि आपको Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi में मौजूद किसी भी सामग्री से एलर्जी है तो इस दवाई का सेवन तुरंत बंद कर देना चाहिए।
- एल्कोहल के साथ Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
- यदि आप पहले से ही किसी विटामिन या सप्लीमेंट का उपयोग कर रहे हो, तो Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले।
- यदि आप को हृदय या लिवर से सबंधित कोई परेशानी है तो Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi करने से बचे, अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करे।
- गर्भवस्था के दौरान Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।
- स्तनपान करवानें वाली औरतों को Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
डेरिफायलिन टैबलेट का अधिक मात्रा में इस्तेमाल होने पर होने वाले लक्षण (Deriphyllin Tablet Overdose Symptoms in Hindi)
दोस्तों कहा जाता है की कभी भी किसी चीज को जरूरत से ज्यादा नहीं खाना चाहिए। वह खाना हो , या फिर कोई दवाई। दोस्तों अगर आप जरूरत से अधिक दवाई का सेवन करते है तो यह आपके लिए नुकसान देय हो सकता है। यदि आपने कभी ज्यादा दवाई का सेवन कर लिए है तो तुरंत डॉ से संपर्क करें और दोबारा ज्यादा दवाई न खाएं। Deriphyllin Tablet Overdose Symptoms in Hindi का ओवर डोज लेने पर निम्नलिखित लक्षण दिखाई पड़ सकते है।
- चक्कर आना।
- नींद न आना।
- उलटी
- मतली
- पसीना अधिक आना।
कैसे करना चाहिए Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi का प्रयोग :-
Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi को लेने के लिए अपने चिकित्सक द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए उपयोग में लाएं।
डॉक्टर Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi कि खुराक आपकी स्थिति के अनुसार लेने की सिफारिश करता है। जिस मात्रा में आपको खुराक लेने की सलाह दी गई है। आपको उसका ही पालन करना चाहिए। डॉक्टर के कहे अनुसार आपको जितनी अवधि के लिए खुराक लेने के लिए कहा गया है। उतनी अवधि के लिए आपको दवा का सेवन करना है। यदि आपको समय से पहले राहत मिल जाती है। इसके पश्चात भी आप स्वंय से दवा लेना बंद नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी समस्या दोबारा बढ़ सकती है। अपने दवा की बताई गई अवधि को पूरा करें।
दवा का उपयोग करते समय इसको पूरा निगल लें। इसको तोड़कर या तबाकर न खाएं। इसे पूरी तरह से निगल लें। कई बार डॉक्टर डेरिफीलिन को खाली पेट लेने की सलाह देते हैं। आपकी समस्या के आधार पर आपका डॉक्टर यह निश्चित करता है आपको यह खाली पेट लेना है या कुछ खाने के पश्चात लेना है। यदि आपको खाली पेट इसका सेवन करने के लिए कहा गया है तो आप इस दवा को भोजन से 1 घंटा पहले लें। यदि आपने भोजन कर लिया है तो इसे भोजन के 2 घंटे बाद लें।
पेट खराब होने पर आप इसे भोजन के साथ ले सकते हैं। आपको जो खुराक दी जाती है, वह आपकी स्थिति पर निर्भर करती है। अपनी स्वास्थ्य सेवा टीम को उन सभी अन्य दवाओं के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। यह बताना बेहद जरूरी है कि आपको क्या बीमारी है और आप कौन सी दवा का सेवन लगातार कर रहे हैं। यदि आप यह बात डॉक्टर को नहीं बताते हैं, तो यह दवा आपके ऊपर कई तरह के दुष्प्रभाव डाल सकती है।
इस दवा को लेने से पहले, आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए कि यदि आपको कोई हृदय, गुर्दे और यकृत का रोग है ताकि आपका डॉक्टर आपके लिए उपयुक्त खुराक लिख सके। आपको डॉक्टर को यह भी बताना चाहिए कि क्या आप गर्भवती हैं या गर्भावस्था की योजना बना रही हैं।
Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi का मूल्य – Price of Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi
दोस्तों महंगाई के इस दौर में दवाई खरीदना सबसे ज्यादा मुश्किल काम है क्योंकि दवाई के दाम आये दिन बढ़ते ही रहते है। इसलिए कभी – कभी दवाई के कीमत की जानकारी न होने के कारण हमें दिक्क्त होती है। कई बार तो हम दुकान पर पहुंचकर लौट आते है क्योंकि दवाई के कीमत की जानकारी हमारे पास नहीं होती है। ऐसे में अब आपको घर लौटने की जरुरत नहीं है क्योंकि ABC वेबसाइट आपके साथ है। Yadavji.in वेबसाइट सभी तरह के दवाई की जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाती है। लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको नियमित रूप से ब्लॉग को पढ़ना पड़ेगा।
दोस्तों अगर हम Price of Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi के बारें में बताएं तो यह दवाई ज्यादा महंगी नहीं है। Price of Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi को आम आदमी भी आसानी से खरीद सकते है। यहाँ हम दवाई के कीमत की जानकारी नहीं उपलब्ध करवा रहें है क्योकि इसके दाम हमेशा बढ़ते – घटते रहते है। आप दवाई के कीमत की जानकारी अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर या फिर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी जान सकते है।
कहाँ से खरीदें Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi :-
आज के समय में किसी भी सामान को खरीदना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि डिजीटल की दुनिया में आप किसी भी सामान को आसानी से खरीद सकते है। अगर आप Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi को खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन तरीके से घर बैठे ही खरीद सकते है। दोस्तों अगर ऑनलाइन दवाई न मिलें तो आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर दवाई को आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों इस दवाई को खरीदनें जानें से पहले एक बात यह भी ध्यान रहें की इसके लिए डॉ की पर्ची ले जाना अनिवार्य है , बिना डॉ के पर्ची के यह दवाई नहीं दी जाती है।
निष्कर्ष :-
दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से आपने जाना की Deriphyllin Tablet Precaution in Hindi दवाई का प्रयोग कब और कैसे कर सकते है। आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोढल मीडिया के माध्यम से शेयर भी कर सकते है। आपके शेयर करने से दवाई के प्रति लोग और भी जागरूक होंगे और गलत तरह की दवाई का इस्तेमाल नहीं करेंगे। दोस्तों अगर आपको दवाई से जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूंछ सकते है। दोस्तों अगर दवाई के प्रयोग करने के बाद आपको किसी भी तरह की दिक्क्त , परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदारी Yadavji.in वेबसाइट की नहीं होगी। इसलिए दवाई का प्रयोग आप जब भी करें तो डॉ की सलाह पर ही करें।