Cydonia Vulgaris

हॅलो ! इस पोस्ट में हम आपको Cydonia Vulgaris यह दवाई क्या हैं , इसके फायदे , कैसे लें , नुकसान ,नुकसान , किंमत , कैसे स्टोरेज करें , सावधानियां इसके बारे मे जानकारी देने वाले है। Cydonia Vulgaris यह एक होमियोपैथिक दवाई हैं । दोस्तों अगर आपके सेक्शुयल लाइफ में आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं तो इस दवाई से आपको लाभ मिल सकता हैं । यह दवाई सेक्शुयल समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत ही लाभदायक मानी जाती है।

बहुत लोगों को अपने जीवन में किसी ना किसी सेक्शुयल समस्या का सामना करना पड़ता हैं । फिर वह समस्या कोई भी हो सकती हैं जैसे की , इरेक्टाइल डिस्फंक्शन , किसी सेक्शुयल अंग के काम करने में परेशानी या शीघ्रपतन । इस तरह की समस्या इस दवाई से ठीक हो सकती है । अगर आपको भी ऐसी समस्या दिख रही हैं तो आपको भी इस समस्या की तरफ बहुत ही जल्दी ध्यान देना चाहिए ।

क्योंकी यह समस्या बहुत ही गंभीर मानी जाती हैं और इससे आपके सेक्शुयल लाइफ में आपको बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं । इसके अलावा दस्त , लिंग में सुजन , बैक्टेरियल संक्रमण , लिंग के रोग , इन बिमारियों के लिए भी यह दवाई लाभदायक मानी जाती है । इस दवाई का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा पुरुषों‌ के द्वारा ही किया जाता है ।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें हैं। हम आपके लिए दवाई से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि दवाइयों से जुड़ी जानकारी हमेशा आपके पास रहे तो हमें फॉलो करते रहें। Yadavji.in वेबसाइट निरंतर दवाइयों से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने का काम करती है।

Cydonia Vulgaris दवाई का उपयोग –

cydonia vulgaris यह दवाई पुरुषों के लिए बहुत ही लाभदायक मानी जाती है । यह दवाई सेक्शुयल समस्याओं को ठीक करने के लिए बहुत ही लाभदायक मानी जाती है । इरेक्टाइल डिस्फंक्शन , किसी सेक्शुयल अंग के काम करने में परेशानी या शीघ्रपतन इस तरह की समस्या इस दवाई से ठीक हो जाती हैं । दस्त , लिंग में सुजन , बैक्टेरियल संक्रमण , लिंग के रोग , पेचिश इन बिमारियों के लिए भी यह दवाई लाभदायक मानी जाती है । पेट के सभी बिमारियों का इलाज इस दवाई से हो सकता है ।

इस दवाई का उपयोग लिंग का आकार बढ़ाने के लिए और यौन अंगों की कमजोरी दूर करने के लिए भी किया जाता हैं । लेकिन यह दवाई लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें । क्योंकी डाॅक्टर मरीज को दवाई लेने की सही मात्रा और यह दवाई लेते समय किन किन चीजों का परहेज करना चाहिए यह सब जानकारी देते हैं ।

Cydonia Vulgaris दवाई के फायदे –

1) लिंग छोटा या पतला इस समस्या के लिए लाभदायक –

cydonia vulgaris इस दवाई के मदद से लिंग का आकार बढ़ाया जा सकता है । यह दवाई ऐसे व्यक्ती के लिंग का आकार बढ़ाने के लिए लाभदायक होती है जिसके लिंग का आकार बचपन में ही किसी गलतियों के वजह से छोटा रह गया हो या किसी बिमारी के वजह से लिंग का आकार छोटा रह गया हो । अगर आपको भी ऐसी समस्या हैं तो आपको डाॅक्टर की सलाह लेकर इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए । जिन व्यक्तियों के लिंग का आकार सामान्य होता हैं उनके लिंग का आकार बढ़ने के लिए यह दवाई लाभदायक साबित नहीं हो सकती । कुछ लोगों को इस दवाई से लाभ हो सकता हैं ।

2) यौन दुर्बलता के लिए लाभदायक –

यौन दुर्बलता दूर करने के लिए भी यह दवाई लाभदायक साबित होती हैं । इस तरह की समस्याओं के लिए यह दवाई बहुत ही अच्छे से असर करती हैं । बढ़ते तनाव , भागदौड़ और खराब लाइफस्टाइल के वजह से आजकल बहुत यौन समस्या देखने को मिल रही हैं । अगर आप भी ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको डाॅक्टर की सलाह लेकर इस दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए । तीन से चार महिने इस दवाई का इस्तेमाल करने के बाद आपको इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं ।

3) दस्त –

अगर आप दस्त के समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए यह दवाई बहुत ही लाभदायक हैं । यह दवाई लेने से आपके पाचन प्रक्रिया में सुधार आ जाता हैं और इससे आपको दस्त की समस्या से जल्दी ही छुटकारा मिल जाता हैं । cydonia vulgaris इस दवाई में भी अलग अलग दवाईयां हैं । इसलिए इस दवाई का इस्तेमाल करने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें ।

4) कब्ज –

आपको पेट साफ करने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा हैं तो यह दवाई आपके लिए बहुत ही लाभदायक है । आप डाॅक्टर की सलाह से यह दवाई लें । इसके बाद आपका पेट अच्छे तरीके से साफ होने लगेगा ।

5) ॲसिडिटी –

अभी ॲसिडिटी इस बिमारी का बहुत लोगों को सामना करना पड़ रहा हैं । खराब लाइफस्टाइल , तिखा खाना ऐसी कुछ बातों की वजह से ॲसिडिटी की समस्या बढ़ती जा रही है । इस दवाई से आपकी ॲसिडिटी की बिमारी ठीक हो सकती हैं । लेकिन बहुत कम लोग ॲसिडिटी की समस्या के लिए इस दवाई का इस्तेमाल करते हैं ।

6) इंफेक्शन –

इंसान के शरीर में बहुत बार बैक्टेरियल इंफेक्शन हो जाता है । इस दवाई में कुछ ऐसे गुणों का समावेश हैं जो बैक्टेरिया को खत्म करने का काम करते हैं । इंफेक्शन की समस्या में भी यह दवाई बहुत ही मददगार हैं ।

7) हार्मोन संतुलन‌ –

अगर आपके शरीर में हार्मोन की समस्या हैं और उस वजह से आपको यौन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं तो आप यह दवाई लें सकते हैं । इस दवाई से आपके शरीर के हार्मोन संतुलित हो जाएंगे और पुरुषों के शरीर की यौन समस्या भी ठीक हो जाती है ।

Cydonia Vulgaris दवाई की निर्मिती –

cydonia vulgaris यह दवाई होमियोपैथिक दवाई हैं । यह दवाई वनस्पति से बनाई जाती है । युरोप में क्विंस नाम का गुलाबी रंग का एक फल होता हैं , उससे ही यह दवाई बनाई जाती है । इस फल में स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बहुत गुण होते हैं । लेकिन यह फल युरोप में सिर्फ ठंडी के मौसम में ही आता हैं ।

Cydonia Vulgaris दवाई किस मात्रा में लें ?

cydonia vulgaris दवाई लेने से पहलें डाॅक्टर की सलाह जरूर लें । क्योंकी यह दवाई ज्यादा से ज्यादा सेक्शुयल समस्याओं के लिए ली जाती हैं और अगर आप यह दवाई ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो आपको आपके सेक्शुयल लाईफ में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं । इसलिए डाॅक्टर की सलाह से ही यह दवाई लें । डाॅक्टर मरीज की आयु , समस्या , अन्य शारीरिक बिमारियां यह सब देखकर आपको यह दवाई सही मात्रा में लेने की सलाह देंगे ।

Cydonia Vulgaris दवाई कहां से खरीदें ? –

यह दवाई आपको किसी भी मेडिकल में मिल जाएगी । उधर से आप खरीद सकते हैं । या फिर ऑनलाइन भी बहुत वेबसाइट्स पर यह दवाई उपलब्ध हैं । आप ऑनलाइन भी यह दवाई खरीद सकते हैं ।

Cydonia Vulgaris दवाई की किंमत –

cydonia vulgaris यह दवाई आपको किसी भी मेडिकल स्टोर में 250 रूपए में मिल जाएगी । अगर आप ऑनलाइन यह दवाई खरीदना चाहते हैं तो बहुत वेबसाइट्स पर यह दवाई उपलब्ध हैं । अलग अलग वेबसाइट्स पर इस दवाई की अलग अलग किंमत दी गई है ।

Cydonia Vulgaris दवाई लेते समय यह सावधानी रखें –

• cydonia vulgaris यह दवाई डाॅक्टर की सलाह से ही लें । डाॅक्टर मरीज की आयु , समस्या , अन्य शारीरिक बिमारियां यह सब देखकर आपको यह दवाई सही मात्रा में लेने की सलाह देंगे ।

• हमेशा छोटे बच्चों से और पालतू जानवरों से इस दवाई को दूर रखिए ।

• इस दवाई को 20° से 30° इस तापमान में ही रखें । आपको इस दवाई को सुखी जगह पर रखना हैं । इस दवाई को धूप में न रखें ।

• आप जब इस दवाई का सेवन करने का सोच रहे होंगे तब सबसे पहले इस दवाई की एक्सपायरी डेट देख लें ।

• गर्भवती महिला और जो महिला स्तनपान कर रही हैं उसको अगर इस दवाई का सेवन करना हैं तो सबसे पहले डाॅक्टर की सलाह लें ।

• अगर किसी व्यक्ति को कोई गंभीर बिमारी हुई है तो ऐसे व्यक्ति को यह दवाई लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।

• जिन लोगों को डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के संबंधित कोई समस्या हैं तो उन्हें भी यह दवाई लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।

• अगर आप अभी कोई और दवाई का सेवन कर रहे हैं तो आपको डाॅक्टर को यह बताना चाहिए और इसके बाद डाॅक्टर की सलाह के अनुसार ही इस दवाई का सेवन करना चाहिए ।

• अगर इस दवाई में कोई ऐसा घटक हैं जिससे आपको एलर्जी हैं तो आपको इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए ।

Cydonia Vulgaris दवाई के नुकसान –

आप सभी को पता ही हैं की cydonia vulgaris यह एक होमियोपैथिक दवाई हैं । मतलब की यह वनस्पति का उपयोग करके बनाई जाती है । इसलिए इसके नुकसान और साइड इफेक्ट्स ज्यादा देखने को नहीं मिलते । अभी तक इस दवाई के ज्यादा साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हैं लेकिन अगर आप इस दवाई को ज्यादा मात्रा में लेते हैं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है । इसलिए यह दवाई लेने से पहले डाॅक्टर की सलाह जरूर लें । अब हम आपको इस दवाई के कुछ साइड-इफेक्ट बताते हैं –

• अगर आप शराब पिते हैं और शराब पीने के बाद अगर यह दवाई लेते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है । क्योंकी जब यह दवाई शराब के साथ मिल जाएगी तब इसका बुरा असर भी आपके शरीर पर हो सकता है ।

• Cydonia Vulgaris इस दवाई में कोई भी ऐसा घटक हैं जिससे आपको ॲलर्जी हैं और आप इस दवाई का सेवन करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है ।

• जिस मात्रा में यह दवाई लेनी चाहिए उससे अधिक मात्रा में अगर दवाई का सेवन किया जाए तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ।

• अगर दवाई एक्सपायर हो गई है और आप उस दवाई का सेवन करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है ।

• अगर किसी व्यक्ती को कोई गंभीर बीमारी हो गई हैं और उस व्यक्ती ने डाॅक्टर की सलाह लिए बगैर अगर यह दवाई ली तो उसके शरीर पर इसका दुष्प्रभाव भी पड़ सकता है ।

अगर यह दवाई लेने के बाद आपको कुछ भी दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं तो बहुत ही जल्दी डाॅक्टर की सलाह लें ।

निष्कर्ष :

आप यह ब्लॉग YADAVJI.IN वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें थे। हम आपके लिए अलग – अलग दवाइयों की जानकारी को सरल भाषा में पहुंचाने का काम करते हैं। आज के इस ब्लॉग में हमने Cydonia Vulgaris के बारे में जानकारी हांसिल की। आशा करता हुं कि ये ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। इसलिए इसको शेयर जरूर करें।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.