Cycloset Syrup

Syrup Cycloset का प्रयोग माहवारी में ज्यादा खून आने पर और दर्द होने पर किया जाता है। यह पीरियड्स में अत्यधिक रक्त के बहाव को रोकता है और रक्त के थक्के को टूटने से रोकता है। यह उन विशेष केमिकल मैसेंजरों को बनने से रोकता है जिनकी वजह से दर्द और सूजन की समस्या होती है।

आप इस सिरप को दिन में किसी भी समय लें सकते है। इसे दिन में लेना सही मन जाता है लकिन फिर भी एक बार इसका प्रयोग करने से पहले डॉ की सलाह लेना जरुरी है। डॉ जब तक यह दवा लेने के लिए न कहें , इस दवा का सेवन न करें। इसके साथ ही देर के द्वारा दी हुई जानकारी के हिसाब से ही यह दवाई लें। अगर किसी कारण वश आपने दवाई खानें में भूल कर दी है तो आप बाद में भी यह दवाई आराम से खा सकते है। अगर आप बेहतर महसूस करते हैं तो भी इलाज का कोर्स पूरा करना याद रखें। इस दवा के सबसे आम साइड इफेक्ट में मिचली आना , पेट में दर्द , सिर दर्द, नाक बंद होना, साइनस का दर्द, साइनस के कारण सूजन , रैशेज, थकान, और मस्कोस्केलेटल पेन (हड्डियों, मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द ) शामिल हैं। कभी – कभी इस दवा के सेवन के बाद दस्त होने लगता है। इसलिए इस दवा को खाते समय कोई तरल पदार्थ अवश्य रखें। क्योंकि यह डीहाइड्रेशन की रोकथाम में मदद कर सकता है।

अगर आप यह दवाई लें रहें है और आपको किडनी से सम्बंधित कोई बीमारी है या वजाइना बिलिडिंग डिसआर्डर है तो आपने डॉ को इसके बारें में जरूर बताएं। इसके साथ – साथ गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी यह दवाई डॉ की सलाह पर ही लेनी चाहिए। अगर इसके आलावा भी आप कोई और दवाई खा रहें है तो उसका जिक्र डॉ से अवश्य करें। यह सिरप लेने से पहले आपको चेकप के लिए कहा जायेगा तो आप अपना चेकअप भी अवश्य करवाएं।

यह भी पढ़ें:- क्या होता है ESR TEST ? क्यों देते है डॉ इसके जाँच की सलाह ?

Cycloset Syrup/सिस्क्लोसेट सिरप का मुख्य इस्तेमाल :-

  • माहवारी में होने वाला दर्द का इलाज
    माहवारी में बिलिडिंग के लिए
  • सिस्क्लोसेट टीएम सीरप के लाभ
  • माहवारी में ज्यादा ब्लीडिंग के इलाज में

माहवारी के समय में ज्यादा ब्लीडिंग हर महिला के लिए एक समस्या है। जो उन्हें उस दौरान बहुत ही तकलीफ देता है। यह दवाई महावारी के समय होने वाली ब्लीडिंग को रोकता है गर्भाशय या गर्भाशय की लाइनिंग में मदद करता है और इस प्रकार भारी रक्तस्राव को कम करता है। लेकिन इसका प्रयोग आप डॉ के सलाह पर ही करें। क्योंकि बिना डॉ के सलाह के यह दवाई लेने पर आपको नुकशान हो सकता है।

Cycloset Syrup/साइक्लोसेट सिरप के साइड इफेक्ट्स क्या हैं ?

  • भ्रम
  • माया
  • कब्ज
  • चक्कर आना

अगर आपके शरीर में इस तरह के साइड इफेक्ट दिख रहें है तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने डॉ को सूचित करें और अपना खून जाँच भी अवश्य करवाएं। कभी – कभी बीमारी का पता नहीं चलता है और आप गलत दवाई खा लेते है जिससे आपको काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।

सावधानियां

इस दवा का प्रयोग करने से पहले अपने डॉ से जरूर संपर्क करे। इसके साथ – साथ अपने वर्तमान चीजों के बारें में डॉ को जरूर बताएं , जिससे वह आपका इलाज अच्छे से कर सकें। अपने डॉ के बताये मुताबिक ही दवा खाएं और उत्पाद पर दिए हुए प्रिंट के निर्देश का पालन जरूर करें। इसकी खुराक आपकी स्थिति से जुडी हुई होती है। यदि फिर भी आपके शरीर में कोई बदलाव नहीं होता है या फिर हालत नहीं सुधरते है तो आप हमेशा डॉ के पास ही रहें। निचे हम कुछ सावधानियों का जिक्र क्र रहें है , जिसका पालन हम सभी को करना है।

  • अचानक नींद की शुरुआत या तन्द्रा।
  • गर्भअवस्था में डॉ को जरूर बताएं।
  • फफूंदीय या जीवाणु संक्रमण के मामले में सावधानी बरतें।
  • यदि किसी को अल्सर , यकृति रोग व्यवहार में परिवर्तन , माइग्रेन की समस्या है तो इसके लिए उसे डॉ से संपर्क करना चाहिए।
  • रोगसूचक अल्परक्तचाप।
  • शराब पीने से बचें।

हृदय रोगी, यकृत और गुर्दे की हानि, पाचक संबन्धी छाले, मधुमेह, मधुमेह के कारण होने वाली दृष्टिपटलविकृति, मौखिक गर्भ निरोधकों के साथ समवर्ती उपयोग, मानसिक विकारों के इतिहास के मामले में अपने चिकित्सक को सूचित करें।

Cycloset Syrup के साथ इंटरैक्शन

यदि आप एक ही समय पर अन्य दवाओं या अनिर्देशित उत्पादों का सेवन करते हैं तो चक्रवात सिरप / Cycloset Syrup का प्रभाव परिवर्तित हो सकता है।

यह दुष्प्रभावों के प्रति आपके जोखिम को बढ़ा सकता है या इसकी वजह से शायद आपकी दवा अच्छी तरह से काम ना करे। अगर किसी अन्य दवा का सेवन कर रहें है तो , इसका भी जिक्र आपको अपने डॉ से अवश्य करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- जानिए Alkasol Syrup का प्रयोग और किस बीमारी में आता है काम ?

Cycloset Syrup निम्नलिखित दवाओं और उत्पादों के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है:

  • Alcohol
  • Cyclosporine A
  • Domperidone
  • Erythromycin
  • Griseofulvin
  • Metoclopramide
  • Octreotide

खुराक छूटना

यदि आपकी कोई खुराक छूट जाती है तो याद आने पर जल्दी से जल्दी खुराक का सेवन करें। यदि आपकी अगली खुराक का समय निकट है तो छूटी हुई खुराक छोड़ दें और अपने खुराक का शिड्यूल दोबारा शुरू करें। छूटी हुई खुराक की भरपाई करने के लिए अतिरिक्त दवा का सेवन ना करें। यदि आप नियमित रूप से अपनी खुराक लेना भूल जा रहे हैं तो अलार्म लगाएं या अपने परिवार के किसी सदस्य को याद दिलाने के लिए कहें। यदि गलती से आपने दवाई के खुराक को छोड़ दिया है तो इसके समय के बारें में डॉ को जरूर बताएं। उनके तय किये हुए समय के मुताबिक ही दवाई का प्रयोग करें।

Cycloset Syrup / Cycloset Tablet की अधिक मात्रा

किसी भी दवा का दिए हुए खुराक से ज्यादा सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादा दवा के उपयोग से आपके लक्षणों में सुधार नहीं होगा, बल्कि इससे विषाक्तता या गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। यदि आपको लगता है कि आपने या किसी और ने Cycloset Syrup uses की ज्यादा खुराक ले ली है तो कृपया अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के आपातकालीन विभाग में जाएँ। आवश्यक जानकारी पाने में चिकित्सकों की सहायता करने के लिए अपने साथ मेडिसिन बॉक्स, कंटेनर या लेबल ले जाएँ।

यदि आपके आलावा भी कोई व्यक्ति आपके जैसी बीमारी से ग्रसित है तो , उसे बिना डॉ के सलाह के अपनी दवाएं न दें , इससे उस व्यक्ति को खतरा हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या दवा विक्रेता या उत्पाद पैकेज से परामर्श लें।

Cycloset Syrup / Cycloset Tablet की सुरक्षा संबंधी सलाह

अल्कोहल :-

दोस्तों , हमें कोई भी दवा शराब पिने के बाद नहीं खानी चाहिए कभी – कभी ऐसा होता है कि हम सभी शराब के नशे में दवाई का सेवन कर लेते है। लेकिन उन्हें पता नहीं होता है कि यह कितना नुकशान दायक होता है। इसकी वजह से कभी – कभी लोगों के सीने में दर्द होने लगता है , जो काफी नुकसान दायक होता है। इसलिए हमें इन दवा का प्रयोग बहुत बचाव करके ही करना चाहिए। जिससे हमारी बीमारी खतम हो सकें। इस दवा का प्रयोग करते समय डॉ से सलाह जरूर लें।

गर्भावस्था

अगर आप प्रग्नेंट है और इस दवा का प्रयोग कर रहें है तो यह आपके लिए काफी नुकसानदायी हो सकता है। कभी – कभी दर्द होने पर औरते इस दवा का प्रयोग कर लेती है , जिससे उनके बच्चे को काफी नुकसान पहुँचता है। अतः आप जब भी दवाई का प्रयोग करें अच्छे से करें और डॉ की सलह पर ही खाएं। हमारा शरीर अगर स्वस्थ्य रहेगा तभी तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। इसलिए हमेशा यह भी खा जाता है कि बिना चेकप करवाए कोई भी दवाई नहीं खानी चाहिए।

ड्राइविंग

ड्राइविंग करते हुए भी हमें दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अक्सर हमनें देखा है कि लोग दवाई खाकर दृवेंग करने लगते है , जिससे उन्हें नीद आती है और कभी – कभी दुर्घटना भी हो जाती है , इसलिए आप यह याद रखें कि जब भी आप कहीं बाहर जा रहें हो तो इन दवाओं का का प्रयोग न करें। आपकी जरा सी भी लापरवाही , आपको अपनी जिंदगी गवां कर देनी पड़ सकती है , इसलिए आप हमेशा डॉ के तय किये हुए समय के मुताबिक ही दवा खाएं साथ ही कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जानें से बचें।

किडनी

अगर आपको किडनी से सम्बंधित कोई भी बीमारी है तो आपको तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए और इस तरह कि दवा के प्रयोग से बचना चाहिए , कभी – कभी ऐसा होता है कि हम बिना किसी से पूछे ही दवा खा लेते है , जो हमारी किडनी को और भी ज्यादा प्रभावित कर देता है। इसलिए हमेशा दवा को कहते समय डॉ को अवश्य बातें जिससे डॉ आपके इस समस्या का अच्छे से समाधान निकल सकें। थोड़ी सी गलती हमारी जिंदगी को ख़राब कर सकती है , इसलिए खुद को सुरक्षित रखना भी आपकी सबसे बड़ी जिम्मेद्दारी में से एक है।

स्तनपान

कभी – कभी ऐसा होता है कि महिलाओं को कोई बीमारी होती और वह दवा के सेवन करने के बाद भी अपने बच्चों को स्तनपान करवाती है , जो उनके लिए काफी नुक्शानदायी होता है। अगर आप अपने बच्चे को स्तनपान करवा रहें है तो इसकी जानकारी डॉ को अवश्य दें , डॉ जैसा कहें उनकी बातें मानें अगर हो सकते तो दवा खाना बंद कर दें।

निष्कर्ष :-

आज हमने जाना की सायक्लोसेट सिरप का प्रयोग किस बीमारी के लिए किया जाता है आशा है कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। इसी तरह से आप अन्य जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहें। इसके साथ ही आप हमारे इस ब्लॉग को अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते है , जिससे यह जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सकें और वह भी अपने दवाओं को लेकर जागरूक हो सकें। अक्सर हमें देखा है कि दवाओं की सही जानकारी न हो पाने के कारन कितने लोगों ने अपने शरीर को नुकसान पंहुचा लिया है। तो , आइये हम सभी एक जिम्मेदार नागरिक की तरह दवाई का अच्छे से प्रयोग करें , जिससे किसी भी तरह की दिक्क्त न हो। सबसे जरुरी बात तो यह है कि इस दवा का प्रयोग आप अपने डॉ के कहने पर ही करें। किसी भी तरह की दिक्क्त या परेशानी होने पर हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी।

सायक्लोसेट सिरप के बारे में प्रश्न

क्या मैं मैं साइक्लोसेट सिरप को किसी विकलप के रूप में प्रयोग कर सकता हूँ ?

यह सीरप पीरियड्स , मासिक धर्म में रक्त बहाव , दर्द के लिए उपयोगी है इसलिए इसका प्रयोग हमेशा डॉ के सलाह पर करें।

क्या यह दवा का प्रयोग करते समय हम भारी मशीन को चला सकते है।

अगर आपको यह दवा खाने के बाद नीद आना चककर आना आदि चीजें हो रही है तो आपको यह दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

क्या यह दवा खाने से हमें आदत पड़ सकती है ?

अधिक्संस दवा किसी भी तरह का नशा नहीं करती है। हमारी सरकार हमेशा इन दवाओं का जाँच करती है जिसके बाद हम इन दवाओं का उपयोग कर पते है। जिससे हमें इन दवा को खानें से लत नहीं लगेगी।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.