सीटीजेड प्लस टैबलेट

आज के समय हर आदमी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित जरूर है। कुछ बीमारी गंभीर होती है और कुछ कम गंभीर। ऐसे में हम थोड़ा सा भी बीमार होनें पर तुरंत डॉ के पास भागते है और इलाज करवाते है। डॉ के पास जानें के बाद हमें तरह – तरह की दवाइयां दिया जाता है और हम उनको उस दवाई का मुँह मांगी कीमत दे देते है। कई बार तो हमें यह भी नहीं पता होता है की यह दवाई कौन सी कंपनी के द्वारा बनाई गया है , इसे खानें से फायदा होगा या नहीं। लेकिन अब हम सभी को एक जागरूक नागरिक बनाना है और अपने दवाई की जानकारी हमेशा अपने पास रखनी है। इसके लिए आपको बस Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करना है और जानकारी को अन्य लोगों के साथ भी साँझा करना है। दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम आपको बतानें वाले है CTZ Tablet (CTZ Tablet uses in hindi) के बारे में Tablet को कब इस्तेमाल किया जाता है और इसके फायदे क्या है एवं इसके साइड इफेक्ट के बारे में बताएंगे।

CTZ Tablet uses in Hindi :-

CTZ 10mg Tablet एक तरह की एलर्जी की दवाई है। इसका प्रयोग हम नाक को बहने, छींकने और लालपन से राहत के लिए आसानी से कर सकते है। इसके अलावा अगर हम CTZ Tablet uses in hindi की बात करें तो यह खुजली और आँखों के पानी में बुखार या मौसमी एलर्जी के कारण होने वाली एलर्जी के लिए भी बहुत फायदेमंद है। डॉ की मानें तो दोस्तों आप CTZ Tablet uses in hindi का प्रयोग सामान्य जुकाम के लक्षणों जैसे बहती नाक, आंखों में पानी आना, छींकना और कंजेशन या स्टिफनेस के लक्षणों से बचाव के लिए भी कर सकते है लेकिन दवाई का प्रयोग करते समय डॉ की सलाह जरुरी है।

CTZ Tablet uses in hindi सैकेंड जनरेशन की एक एंटीहिस्टामाइन टैबलेट के रूप में काम करती है। इस दवाई का निर्माण साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड (Psychotropics India Ltd) ने किया है , जो दवाई बनाने वाली सबसे विश्वसनीय कंपनी में से एक है। दोस्तों CTZ Tablet uses in hindi में सेट्रीज़ीन (Cetirizine) के सक्रिय तत्व मौजूद होते है। जिसका इस्तेमाल एलर्जिक रिएक्शन को कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन दोस्तों कभी भी इस दवाई का प्रयोग अपने मन से नहीं करना है , जब भी आप दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है। हम आपके दवाई से जुडी जानकारी को पहुचानें का काम करते है। दोस्तों अगर आप एक जागरूक नागरिक की तरह अपने दवाई की जानकारी हमेशा अपने पास रखना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़ते रहें और हमारे ब्लॉग अच्छे लगें तो शेयर करना न भूलें। दोस्तों किसी भी दवाई का प्रयोग करने से पहले अपने डॉ से सलाह जरूर लें , जिससे भविष्य में आपके साथ कोई दुर्घटना न हो।

यह भी पढ़ें – Nexpro rd 40

सीटीजेड प्लस टैबलेट का प्रयोग कब नहीं करना चाहिए What type of Ctz plus tablet works :-

दोस्तों CTZ Tablet uses in hindi को तीन दवाओं के संयोजन से बनाया गया है। इस दवाई में सेटरिज़ाइन,फेनिलएफ्रिन और कैफीन पाया जाता है। सेटरिज़ाइन एक एंटीएलर्जिक दवाई है। जो हमारे शरीर में हुए एलर्जी के लक्षणों को कम करने का काम करती है। कैफीन एक उत्तेजक है जो सेट्रीजिन से होने वाले नींद को कम करता है।

1. लिवर के लिए

लिवर की बीमारी वाले मरीजों के लिए सीटीजेड प्लस टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। और इस तरह के मरीजों के लिए सीटीजेड प्लस टैबलेट की खुराक कम या ज्यादा करने की ज़रूरत नहीं है। इस सीटीजेड प्लस टैबलेट को लेनेसे पहले डॉक्टर से सलाह लेंनी चाहिए।

2. ड्राइविंग

सीटीजेड प्लस टैबलेट के इस्‍तेमाल से सजगता में कमी आ सकती है। और आपकी दृष्टि प्रभावित हो सकती है। या आपको नींद और चक्कर आ सकते है। इन लक्षणों के महसूस होने पर वाहन न चलाएं। और तुरत डॉक्टर से सलाह ले।

3. स्तनपान

स्तनपान के दौरान ctz plus tablets का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।और यह सीटीजेड प्लस टैबलेट से बच्चे को कोई गंभीर जोखिम नहीं पहुंचता है। परतु इसे लेने से पहले डॉक्टर की सलाह ले।

4. गर्भावस्था महिला के लिए

गर्भावस्था महिला के दौरान सीटीजेड प्लस टैबलेट का इस्तेमाल करना असुरक्षित हो सकता है। कि ये विकसित हो रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव पड सकता है। और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए उसके बाद इसे सीटीजेड प्लस टैबलेट को ले।

सीटीजेड प्लस टैबलेट साइड इफेक्ट | Ctz Plus Tablet Side Effect

इस ctz plus tablet से होने वाले अधिकांश साइड इफेक्ट हो सकते है। आमतो जो डॉक्टर की सलाह लेने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। और नियमित रूप से दवा का सेवन करने से साइट इफेक्ट अपने आप ठीक हो जाते हैं। जो अगर साइड इफ़ेक्ट बने रहते हैं या लक्षण बिगड़ने लगते हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लेंनी चाहिए।

ctz plus tablets की खुराक :-

आपका डॉक्टर इसकी खुराक आपकी स्थिति के आधार पर तय करता है। तय की गयी मात्रा से अधिक इसकी खुराक ना लें क्योंकि अधिक मात्रा में इसे लेने पर सेडेशन की घटनाओं में बढ़ावा हो सकता है।

  • वयस्कों के लिए ctz plus tablets की तय की गयी चिकित्सीय खुराक रोजाना शाम और रात के समय में 5 एम.जी. की एक टैबलेट है।
  • 65 वर्ष से अधिक आयु वाले और बच्चों के लिए इसकी दैनिक खुराक 5 मिलीग्राम तय की गयी है|
  • गुर्दे की बीमारियों वाले मरीजों में सेटरिजिन को सावधानी से लेना चाहिए|
  • यदि ctz plus tablets लेने के बाद आपकी स्थिति वैसी ही बनी रहती है या खराब होती है तो दवा को बंद करके अपने डॉक्टर को सूचित करें।

सीटीजेड प्लस टैबलेट का और साइड इफेक्ट। Ctz Plus Tablet and Side Effects

मुंह में सूखापन :-

दोस्तों कभी – कभी हम दवाई का गलत तरीके से सेवन कर लेते है , जिसकी वजह से हमारा मुँह सूखनें लगता है , ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसे समस्या है तो दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर देना चाहिए और अपने नजदीकी डॉ से संपर्क करना चाहिए। अगर आप Ctz Plus Tablet का प्रयोग कर रहें है तो आपका मुँह सूख सकता है ऐसे में इसकी जानकारी अपने डॉ को दें और दवाई का प्रयोग बंद कर दें।

थकान :-

दोस्तों Ctz Plus Tablet के प्रयोग के बाद आपको थकान महसूस हो सकता है। ऐसे में आपको दवाई का प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए। अगर आपके साथ ऐसा हो तो दवाई न खाएं और डॉ से संपर्क करें।

सिर दर्द :-

दोस्तों अगर आप Ctz Plus Tablet का प्रयोग कर रहें है तो डॉ की सलाह पर करें नहीं तो आपको सिर में दर्द हो सकता है। ऐसे समय में दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

चक्कर आना :-

दोस्तों इस दवाई के प्रयोग से आपको कभी – कभी चक्कर आ सकता है ऐसा तभी होता है जब आप खाली पेट दवाई को खाते है ऐसे में आपको दवाई के प्रयोग तभी करें जब खाना खा लिया हो।

यह भी पढ़ें – Deriphyllin Tablet

CTZ Tablet uses in hindi का मूल्य – Price of CTZ Tablet uses in hindi

दोस्तों हमारे आपके बीच में इतनी दवाई बिक रही है , जिसके कीमत की जानकारी रखना हम सभी के बस की बात नहीं है , ऐसे में कभी – कभी हम दवाई का गलत कीमत देकर दुकान पर चलें आते है। लेकिन अब आप सभी को दवाई के कीमत के लिए कहीं दूर जानें की जरूरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपके साथ है जो आपके दवाई से जुड़े कीमत की जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाती है। दोस्तों आज के समय में आप किसी भी दवाई का कीमत ऑनलाइन तरीके से देख सकते है। यहाँ हमनें दवाई के कीमत की जानकारी इसलिए नहीं दिया है क्योंकि दवाई के दाम हमेशा बढ़ते – घटते रहते है। ऐसे में इसकी जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डॉ से संपर्क करना चाहिए या फिर किसी दवाई की दुकान पर जाकर इसकी कीमत पता करनी चाहिए।

दोस्तों अगर हम CTZ Tablet uses in hindi की बात करें तो यह दवाई बहुत सस्ती है , जिसे आम आदमी भी आसानी से खरीद सकते है।

कहाँ से खरीदें CTZ Tablet uses in hindi :-

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम दवाई के दुकान पर चलें जातें है और हमें दवाई नहीं मिलती , ऐसे में हम दवाई खरीदनें को लेकर बहुत परेशान हो जाते है। लेकिन अब आपको इसे खरीदनें को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज का समय डिजिटल का चल रहा है जहां कोई भी सामान खरीदना बहुत आसान है। दोस्तों अगर आप भी CTZ Tablet uses in hindi को खरीदना चाहते है तो ऑनलाइन तरीका आजमा सकते है। वैसे यह दवाई भारत के सभी मेडिकल की दुकान पर भी आसानी से मिल जाती है। दोस्तों एक बात का ध्यान रखें की कभी – कभी इस दवाई के लिए मेडिकल स्टोर पर डॉ की पर्ची भी माँगी जाती है , ऐसे में आप पर्ची को हमेशा अपने पास रखें। दोस्तों दवाई का प्रयोग आपको डॉ की सलाह पर ही करना है।

यह भी पढ़ें – Omez D Capsule 

CTZ Tablet uses in hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों जब भी हम कोई दवाई अपने घर लातें है तो उसके रख – रखाव को लेकर हमेशा चिंतित रहते है। ऐसे में अब Yadavji.in वेबसाइट आपको रखरखाव की भी जानकारी आसानी से उपलब्ध करवाएगा। दोस्तों अगर आपने CTZ Tablet uses in hindi को ख़रीदा है तो इसे आप अपने कमरे के तापमान में आसानी से रख सकते है डॉ की मानें तो कमरे का तापमान इस दवाई के लिए सबसे अच्छा होता है। लेकिन दोस्तों यह ध्यान रहें है कभी भी दवाई को तेज धूप वाली जगह पर नहीं रखना है। कभी आप CTZ Tablet uses in hindi को अपने बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। जब भाई दवाई को खरीदें तो उसमें दिया होता उत्पादन की तिथि और जानकारी अच्छे से पढ़ लें। सुरक्षा की दृष्टि से आपको इस दवाई को बच्चों और जानवरों से भी दूर रखना है।

बिना निर्देश के CTZ Tablet uses in hindi को टॉयलेट या किसी नाले में नहीं फेकना चाहिए , ऐसे में जानवर या बच्चे गलती से दवाई को खा सकते है , जिससे उन्हें नुकसान पहुँच सकता है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी डॉ से संपर्क करें और सलाह लें।

निष्कर्ष :-

दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से आपने जाना की CTZ Tablet uses in hindi दवाई का प्रयोग कब और कैसे कर सकते है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी को इसी तरह से लातें रहेंगे। दोस्तों अगर आप दवाई से जुड़े कुछ सलाह या फिर प्रश्न पूछना चाहते है तो हमारे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम जल्द से जल्द आपके उत्तर देने का काम करेंगे। दोस्तों अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो शेयर करना न भूलें , जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके दवाई को लेकर जागरूक हो सकें। दोस्तों जब भी आप दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें , किसी भी तरह की दिक्क्त या परेशानी होने पर Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें – Trypsin Chymotrypsin Tablet

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.