Colicaid Drops in Hindi

दोस्तों छोटे बच्चों के पेट में दर्द और गैस की समस्या होना काफी आम बात है । ऐसा हम सभी के साथ भी हुआ हुआ साथ ही इस तरह के दर्द को सहना काफी मुश्किल भरा होता है । ऐसे में कई बार हम अलग अलग तरह की दवाई का प्रयोग करते है लेकिन हमें फिर भी आराम नहीं मिलता । इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए हम डॉक्टर के पास भी जातें हैं लेकिन फिर भी आराम नही मिलता । ऐसे में आज हम एक ऐसी सिरप की जानकारी लाए हैं जिसकी कुछ दिनों के प्रयोग से बच्चों के पेट में होने वाले दर्द को आसानी से ठीक किया जा सकता है। दोस्तों इस सिरप का नाम है Colicaid Drops in Hindi . आज के इस ब्लॉग में हम आपको Colicaid Drops in Hindi सिरप से जुड़ी जानकारी प्रदान करेंगे आखिर कब और कैसे इस सिरप का प्रयोग करना चाहिए और इसके प्रयोग के समय हमें कौन कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए । दोस्तों ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करिएगा ।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के जरिए पढ़ रहे हैं । हम आपके लिए दवाई से संबंधित जानकारी पहुचानें का काम करते है । ऐसे में अगर आप जागरूक नागरिक की तरह दवाई से जुड़ी जानकारी रखना चाहते हैं तो हमें फॉलो करते रहें । आप हमारे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने अन्य दवाई की भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

Table of Contents

Colicaid Drops in Hindi क्या है

अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो आप इस दवाई से जरूर परिचित होंगे, और अगर आपने अभी तक इस दवाई के बारे में नहीं होना है तो आपको बता दूँ कि अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है और उसे पेट कि समस्या जैसे अपच, गैस, पेट दर्द , पेट मैं ऐठन पेट फूलना की समस्या हो रही है तो आप इस बीमारी में Colicaid Drops in Hindi का प्रयोग कर सकते हैं। कोलिकेड ड्रॉप या सिरप डॉक्टर के परामर्श पर दी जाने वाली एक दवा है जो मुख्य रूप से पेट की गैस संबंधित समस्याओं के लिए उपयोग की जाती है। किसी छोटे बच्चे या नवजात शिशु के पेट में गैस बनने पर चिकित्सक द्वारा इस दवा का परामर्श दिया जाता है इस दवा का सेवन 1 महीने से 2 वर्ष की आयु के शिशु और 2 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों के लिए किया जाता है।

Ingredients Colicaid drops in Hindiमें कौन कौन सी सामग्री है? | Ingredients Colicaid drops in Hindi :-

Colicaid Drop मुख्य रूप से तीन अवयवों से मिलकर बना होता है ।

  • Simethicone (सीमेथीकोन) :– 40mg
  • Dill Oil (डील ऑयल) :– 0.005 ml
  • Fennel Oil (सौंप का तेल) :-0.0007ml

colicaid drops uses in hindi का उपयोग (colicaid drops uses in hindi)

इस दवाई का प्रयोग सबसे ज्यादा पेट की बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है। ऐसे में हम नीचे इस दवाई के उपयोग की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

  • गैस का दर्द
  • प्रेगनेंसी में महिला के पेट में गैस बनना
  • पेट में अल्सर
  • हाइटल हर्निया
  • उदरशूल

colicaid drops benefits in hindi फायदे

पेट की गैस के लिए उपयोगी

दोस्तों हमनें आपको बताया है कि इस दवाई का प्रयोग आप अपने पेट में बनने वाले गैस को ठीक करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। इस दवाई का प्रयोग ज्यादातर नवजात शिशु या छोटे बच्चे जिनके पेट में गैस बनने लगती है तो ऐसी समस्या से बचने के लिए कोलिकेड सिरप का उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ें – Regestrone Tablet Uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें

गर्भवती महिलाओं की पेट की गैस के लिए

गर्भावस्था के दौरान पेट की समस्या होना आम बात है परन्तु ऐसे में किसी भी प्रभावशाली दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसे में डॉ colicaid drops uses in hindi की सलाह देते है। इस दवाई के प्रयोग के बाद औरतों के पेट में होने वाले दर्द से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

उदरशूल (कोलिक) की समस्या में लाभकारी

यह ऐसी समस्या है जिसमें छोटे बच्चे रोने लगते है या फिर कभी – कभी बेचैनी की वजह से हाथ पैर मारने लगते है। उदरशूल (कोलिक) की समस्या डेढ़ से 2 महीने के बच्चों को होती है और यह लगभग 3 से 4 महीने तक भी हो सकती है। ऐसे में डॉ की सलाह पर colicaid drops uses in hindi का प्रयोग करना चाहिए।

गर्ड रोग में लाभकारी

बच्चों में यह समस्या तब होती है जब पेट में मौजूदा एंजाइम हमारी भोजन नली में किसी कारण से वापस आ जाते हैं। यह एंजाइम किसी एसिड की तरह होते हैं जिस कारण हमारी भोजन नली की अंदरूनी सतह में हल्की या तेज जलन हो सकती है। ऐसे में हमें colicaid drops uses in hindi का प्रयोग करना चाहिए।

कोलिकेड ड्राप को इस्तेमाल करने का तरीका | How to use Colicaid Drops in hindi :-

दोस्तों किसी भी दवाई का प्रयोग करने से पहले उसके बारे में जानकारी होना जरूरी है । इसलिए दवाई का प्रयोग करने से पहले डॉक्टर से की सलाह जरुरी है । आपको बता दें कि इस Colicaid Drops in Hindi दवाई को आप सुबह और शाम दोनों समय पी सकते है । इस दवाई को पीने से पहले हल्का गर्म पानी रखें और उसमें मिलाकर दवाई का सेवन करें । आपकी बीमारी जब ठीक होने लगे तो इसकी जानकारी अपने डॉक्टर को जरूर दें ।

ड्रॉप देने से पहले शीशी को अच्‍छी तरह से शेक कर लें। किट में जो ड्रॉपर दिया गया है, उसका इस्‍तेमाल करें और शीशी को ढक कर रखें। खाना खाने से 15 मिनट पहले कोलिक एड का इस्‍तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप डॉक्‍टर के बताए तरीके को ही अपनाएं। डॉक्‍टर ने जितनी खुराक बताई है, उतनी मात्रा में ही दवा दें। गलती से भी बच्‍चे को इसकी ज्‍यादा खुराक न दें वरना लक्षण कम होने की बजाय गंभीर साइड इफेक्‍ट्स दिख सकते हैं।

यह भी पढ़ें – Dydroboon Tablet 10 mg Uses

कोलिकेड ड्रॉप के साइड इफेक्ट्स क्या-क्या है? | What are the side effects of Colicaid Drops in hindi :-

दोस्तों वैसे तो इस दवाई का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन कभी – कभी दवाई के प्रयोग के बाद नीचे दिए हुए लक्षण दिखाई पड़े तो इसकी जानकारी डॉ को देनी चाहिए। जिससे किसी भी तरह की दिक्क्त न हो सकें।

  • त्वचा में जलन।
  • उल्टी।
  • दौरे।
  • किसी भी प्रकार कि एलर्जी।
  • सूर्य की किरण से एलर्जी होना
  • सम्पर्क चर्मरोग (शरीर में दाद और काले निशान पड़ जाते है)

कोलिकेड ड्रॉप के इस्तेमाल करने की सावधानियां क्या है | What are the precautions to use Colicaid Drops in hindi :-

कोलिकेड ड्राप का इस्तेमाल करने से पहले नीचे दी गई सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।

कोलिकिड ड्रॉप्स को किसी भी दवा के साथ मिलाकर इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। अगर फिर भी देना हो तो कोलिकेड के गंभीर इंटरैक्शन और दुष्प्रभावों से बचने के लिए, डॉक्टर को वर्तमान दवाओं के बारे में और उन काउंटर उत्पादों के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए जिन्हें बच्चे को दिया जा रहा है।

इसके लंबे समय तक उपयोग से बचना चाहिए जब तक कि डॉक्टर द्वारा न कहा जाए।दो खुराकों के बीच समान समय अंतराल होना चाहिए। यह लिवर एंजाइमों में परिवर्तन का कारण बन सकता है, इसलिए एसजीओटी एसजीपीटी स्तरों की नियमित रूप से निगरानी की जानी चाहिए।कोलिकेड का उपयोग लिवर या किडनी के रोगियों में सावधानी के साथ किया जाना चाहिए। इससे उनकी स्थिति खराब हो सकती है।यदि किसी को चक्कर या अन्य दुष्प्रभावों का अनुभव हो तो ड्राइविंग करने से बचना चाहिए।

जैसा की यह दावा orally लिया जाता है इसलिए इस इस दवा को आँख अथवा कान में नहीं डालना चाहिए और इनसे दूर रखें। एक दिन की खुराक में ओवरडोज नहीं करना है यानी आपको 12 बूंदो से अधिक दावा नहीं देना चाहिए। अगर आप डायबिटीज बीमारी से पीड़ित हैं, तो इस ड्रॉप को इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

अगर आपको इसमें मौजूद किसी भी इंडग्रेइडेंट्स से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें या फिर अपने डॉक्टर से सलाह लेने पर इस्तेमाल करें।

Colicaid Drops in Hindi को कहां रखें:-

दोस्तों कई बार हम महंगी दवाई खरीदकर लाते हैं और अच्छे से न रखने की वजह से दवाई खराब होने लगती है । ऐसे में हमें दवाई को सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए । आपको बता दें कि यह इस सिरप के लिए सामान्य तापमान की जरूरत होती है । सामान्य तापमान में दवाई खराब नहीं होती है । दोस्तों एक इस सिरप को कभी भी ऐसी जगह पर न रखें जहां ज्यादा धूप आती हो क्योंकि ऐसी जगह पर दवाई के खराब होने की संभावना ज्यादा होती है ।

एक बात का हमेशा ध्यान रखें दोस्तों दवाई को हमेशा बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए ।

सुरक्षा संबंधी सलाह

गर्भावस्था

गर्भावस्था के दौरान इस दवाई का सेवन बहुत ही सावधानी से करना चाहिए । आपको बता दें कि गर्भवती महिलाओं को दवाई का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुरी है ।

शराब

शराब के साथ इस दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए । अगर आप इस दवाई का सेवन शराब के साथ करते है तो गंभीर प्रभाव देखने को मिल सकता है ऐसे में बहुत सावधानी के साथ इस दवाई का सेवन करना चाहिए ।

किडनी

अगर आप किडनी की बीमारी से ग्रसित है और इस दवाई का सेवन कर रहे हैं तो तो सबसे पहले इसकी जानकारी डॉक्टर को देनी चाहिए । वहीं इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए ।

कोलिकेड ड्रॉप (Colicaid Drops) के कीमत कितना होता है? | Price Colicaid Drops in Hindi :–

दोस्तों अगर इस सिरप के कीमत की बात करें तो यह दवाई बहुत ही सस्ती है और आसनी से भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है । इस दवाई को आम आदमी भी आसानी से खरीद सकता है । अगर आप इसके सही कीमत की जानकारी चाहते हैं तो मेडिकल स्टोर पर या फिर ऑनलाइन तरीके से देखकर पता लगा सकते हैं ।

यह भी पढ़ें – ओमी डी कैप्सूल क्या है?

कहां से खरीदें Colicaid Drops in Hindi:-

दोस्तों अगर हम Colicaid Drops in Hindi दवाई के खरीदने को बात करें तो इसे आप भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से खरीद सकते है । अगर मेडिकल स्टोर पर दवाई ना मिलें तो ऑनलाइन तरीके से भी दवाई को मांगा सकते है। आज के समय में ऑनलाइन तरीके से किसी भी समान को मांगना बहुत आसान है साथ ही आपके पैसे की भी बचत होती है । इस दवाई के लिए कभी कभी डॉक्टर के पर्ची की जरूरत पड़ती है ऐसे में डॉक्टर की पर्ची पहले से तैयार रखें ।

Colicaid Drops निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना कि Colicaid Drops in Hindi दवाई का सेवन कैसे करें । आशा है कि आप सभी को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा इसलिए इसे शेयर जरूर करें । आपके शेयर करने से और भी लोग दवाई के प्रति जागरूक होंगे और गलत तरीके के दवाई के प्रयोग से बचेंगे । दोस्तों यहां पर दी हुई जानकारी से अगर आप दवाई का सेवन करते है और किसी भी तरह की दिक्कत या परेशानी होती है तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी । इसलिए दवाई का प्रयोग सावधानी से और डॉक्टर की सलाह पर ही करें ।

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.