Cinkara Syrup uses in Hindi

दोस्तों आप सभी ने कभी न कभी Hamdard Cinkara Syrup का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन यह सिरप किस काम में आती है शायद आप इससे अछूत रह गए होंगे। Hamdard Cinkara Syrup एक तरह की मल्टीविटामिन सिरप व टॉनिक के रूप में काम करता है। यह सिरप कम ऊर्जा, कम भूख, दुर्बलता और थकान की स्थितियों में भी काम कर सकता है ,जिससे हमारा पूरा शरीर स्वस्थ्य रहता है। यह बहुत अच्छा सामान्य स्वास्थ्य टॉनिक है। दोस्तों आज के ब्लॉग में हम जानेंगे की Hamdard Cinkara Syrup uses किस बीमारी में काम आती है और यह दवा आपके शरीर के लिए कितना लाभप्रद है।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आप तक दवाई से जुडी जानकारी पहचानें का काम करते है। आप भी अगर किसी दवाई के बारें में जानना चाहते है तो हमें फॉलो करते है। हमारा मिशन है कि भारत का हर नागरिक अपने दवाई से जुडी जानकारी हमेशा अपने पास रखें। हमारे इस मिशन को आगे बढ़ानें में इस पोस्ट को शेयर करके अपना योगदान दें सकते है।

Table of Contents

हमदर्द सिंकारा सिरप क्या है ? – What is Hamdard Cinkara Syrup uses in Hindi?

यह एक तरह की विटामिन पूरक यूनानी दवा है। इस हेल्थ सप्लीमेंट सिरप में हमारे स्वास्थ्य का कायाकल्प करने की शक्ति होती है। इस दवा का प्रयोग सभी उम्र के लोग आसानी से कर सकते है। यह दवा मानसिक और शारीरिक विकास में मदद करती है। इस दवाई का उपयोग सभी मौसम में किया जा सकता है। Hamdard Cinkara Syrup uses in Hind गर्भावस्था के एनीमिया, स्तनपान कराने वाली माताओं और जिगर की सुरक्षा के लिए एक बिना अल्कोहल वाला विटामिन युक्त हर्बल टॉनिक है। इसका सप्लीमेंट ओवरऑल हमारे शरीर में तागत लानें के काम में आता है। इस दवाई का निर्माण Hamdard Laboratories India द्वारा यूनानी तौर-तरीकों से किया जाता है। जिसे एक OTC उत्पाद के रूप में रखते है।

Hamdard Cinkara Syrup in Hindi के घटक | Ingredients of Hamdard Cinkara Syrup in Hindi

  • ए विटामिन Vitamin A Palmitate I.P. equivalent to 1250 I.U. of Vitamin A
  • बी 1 विटामिन Vitamin B1 I.P. 1 mg
  • बी 2 Vitamin B2 I.P. 1 mg
  • सी Vitamin C I.P. 15 mg
  • डी3 Vitamin D3 I.P. 100 I.U.
  • बी 3 Niacinamide I.P. 13 mg
  • कैल्शियम लेक्टेट Calcium Lactate I.P. 100 mg
  • सोडियम एस्कोरबेट Sodium Ascorbate I.P. 10 mg

क्या है Hamdard Cinkara Syrup in Hindi उपयोग व फायदे – Benefits & Uses Hamdard Cinkara Syrup in Hindi

इस सिरप से निम्नलिखित फायदें हो सकते है।

शारीरिक और मानसिक कमजोरी को दूर भगाना – Cinkara Syrup Uses in physical and mental weakness

यह शिरप शरीर में होने वाली कमजोरी को दूर करके शरीर में ऊर्जा रिलीज करती है। इसके प्रयोग से अंगों में शिथिलता को भी दूर किया जा सकता है। इस सिरप को पिने से आप शरीर में ऊर्जा का संचय बढ़ा सकते है। जिससे आपके शरीर में होने वाली शारीरिक तथा मानसिक थकावट को भी दूर किया जा सकता है। लेकिन यह दवा हमेशा डॉ की सलाह पर ही लेनी चाहिए।

Must Read About: जानिए किस बीमारी में काम आता है Cycloset Syrup, कैसे किया जाता है इसका प्रयोग

इम्युनिटी में सुधार – Cinkara Syrup Uses in Immunity improvement

Hamdard Cinkara Syrup रोग प्रतिरोधक शक्ति को कम करके माध्यम स्तर तक आसानी से ला सकता है। यह शरीर में फैलने वाले कीटाणु को खत्म करता है और आपको निरोगी और तागतवर बनाता है। लेकिन इसका प्रयोग तभी करें जब डॉ आपको इसे लेनी की सलाह दें अन्यथा दवाई का प्रयोग अपने मन से कभी भी नहीं करना चाहिए।

पाचन तंत्र को पुनर्स्थापित करना – Cinkara Syrup Uses in restore digestive system

हमारे शरीर में सबसे ज्यादा बीमारी पाचन क्रिया की वजह से ही होती है। पाचन क्रिया के प्रभावित होने पर कई तरह की बीमारी हो सकती। जिसके कारण पोषक तत्व के अवशोषण में बाधा आती है। यह दवा भूख में वृद्धि , कब्ज से छुटकारा , कमजोरी जैसी समस्या को ठीक करने के काम आता है।

एनीमिया के इलाज में सहायक – Cinkara Syrup Uses in Helpful in treating anemia

Hamdard Cinkara Syrup से लाल रूधिर कोशिकाओं का निर्माण और आयरन के स्तर में सुधार करके अपने खून की कमी को जल्द से जल्द दूर किया जा सकता है। यह दवा प्रेग्नेंट औरत को नहीं देना चाहिए नहीं तो यह प्रसव के बाद रक्त की मात्रा में बढ़ोतरी कर सकती है। लेकिन यह दवाई हमेशा डॉ की सलाह पर ही लेनी चाहिए।

Cinkara Syrup Uses

त्वचा के लिए लाभकारी – Cinkara Syrup Uses in for skin benefit

डॉ बताते है कि इस दवा में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते है , जो हमारी त्वचा , मसूड़ों , बालों के लिए काफी लाभप्रद है। लेकिन Hamdard Cinkara Syrup का इस्तेमाल डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए। इस दवा के इस्तेमाल से चेहरे की रौनक बढ़ सकती है।

आखिर क्या है Hamdard Cinkara Syrup के दुष्प्रभाव – Side Effects Hamdard Cinkara Syrup IN Hindi

फिलहाल डॉ बताते है कि इस दवा को लेने से किसी भी तरह का दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है। लेकिन कभी – कभी कब्ज जैसी समस्या हो सकती है या फिर आपको दस्त आ सकता है। अगर दवाई पिने के बाद ऐसा ज्यादा दिनों तक हो रहा है तो आपको दवा का प्रयोग बंद करके तुरंत चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए।

Hamdard Cinkara Syrup की खुराक – Dosage Hamdard Cinkara Syrup in Hindi

किसी भी दवाई के खुराक का निर्धारण डॉ ही करते है। क्योंकि खुराक को रोगी की अवस्था अनुसार दी जाती है। अगर आप Hamdard Cinkara Syrup लें रहें है तो , इसके प्रयोग से पहले डॉ की सलाह जरूर लें।

इसे वयस्क लोग प्रतिदिन 2 से 3 बार खुराक लें सकते है। बच्चों में इसकी खुराक देने से पहले कम कर देनी चाहिए। लेकिन यह ध्यान रहें की दवाई बच्चों को पिलानें से पहले डॉ से इसकी जानकारी अच्छे से लें लें। आप चाहें तो इसकी अन्य जानकारी बाल रोग विशेषज्ञ से लें सकते है।

Hamdard Cinkara Syrup की रोगी की बीमारी के अनुसार दिया जाता है। इसके लिए आप डॉ की मदद लें सकते है। अगर आपने किसी खुराक को लेने में भूल कर दी है तो अगली खुराक का समय होने से पहले छूटी हुई खुराक को खा सकते है। कभी भी एक साथ दो खुराक लेना नुकसान देय हो सकता है।

अगर आपने Hamdard Cinkara Syrup का ओवरडोज ले लिए है तो , इसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है , ऐसी परिस्थिति में आपको तुरंत डॉ के पास जाना चाहिए।

Must Read About: यहाँ पर जानिए Pediasure Powder की जानकारी इसके फायदे, उपयोग और नुकसान

Hamdard Cinkara Syrup के चिकित्सीय उपयोग –

Hamdard Cinkara Syrup का सेवन कई तरह के रोगों में कर सकते है। कुछ प्रमुख रोग की जानकारी नीचे दी जा रही है।

पोषण की कमी :

पोषण की कमी के कारण हमारे शरीर में कई तरह की बीमारी हो जाती है। जिसकी वजह से हमारा शरीर काम करना बंद कर देता है , जिससे हमारे सभी काम रुक से जाते है , इसलिए अगर शरीर की बेहतर तरीके से चलाना है तो भरपूर मात्रा में पोषक लेना चाहिए। बिना पोषक तत्व के हमारा शरीर खाली घड़े के सामान है। कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स और अमीनो एसिड हमें बेहतरीन तरीके से पोषण प्रदान करते है। लेकिन इसके आलावा आप अपने शरीर को और भी चुस्त – दुरुस्त रखना चाहते है तो Hamdard Cinkara Syrup uses in hindi का प्रयोग कर सकते है। यह आपके शरीर में होने वाले पोषक तत्व की कमी को दूर करता है और आपको तंदुरुस्त बनाता है। जब भी आप Hamdard Cinkara Syrup का प्रयोग करें तो इसकी जानकरी अपने डॉ को अवश्य दें।

भूख न लगना :

यह सभी तरह की बीमारी में प्रमुख है। इसकी वजह से आपके खाने की इच्छा खत्म हो जाती है। जिसकी वजह से भी कई तरह के रोग हो सकते है। ऐसा तभी होता है जब लोग समय पर खाना नहीं खाते है। यह समस्या कब्ज, पेट में कृमि, पेट से संबंधित कई अन्य तरह की बीमारी को जन्म देता है। ऐसे समस्या से बचने के लिए आप Hamdard Cinkara Syrup का प्रयोग कर सकते है। जो तुरंत असर करके आपके भूख की क्षमता को बढ़ाएगा और आपकी पाचन क्रिया को भी ठीक करेगा। लेकिन डॉ की सलाह लेना न भूलें।

बदहजमी : इस समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान है। इसे हम अपच के नाम से भी जानते है। इसके कारण हमारे शरीर में दर्द के जैसा होता है। यह समस्या तब देखि जाती है जब पेट में मौजूद एसिड जब हमारे पाचन तंत्र की सतह से टकराती है। अगर आपको ऐसी समस्या है तो आप Hamdard Cinkara Syrup का प्रयोग कर सकते है। लेकिन इसे लेने से पहले डॉ की सलाह जरुरी है।

हमदर्द सिंकारा सिरप की सेवन/खुराक – Hamdard Cinkara Syrup dosage in hindi 

सिंकारा सिरप की खुराक देने से पहले डॉक्टर मरीज की स्तिथि का जायजा लेते है, क्यूंकि हर मरीज की बीमारी अलग अलग होती है. इसलिए डॉक्टर पहले रोग का पता लगाते है, उसके बाद मरीज का आयु, रोग का इतिहास आदि के अलावा अन्य चीजों को देखकर ही डॉक्टर खुराक की सही जानकारी देते है. 

Cinkara Syrup का सेवन आप एक दिन में 2 बार कर सकते है. आप इसका सेवन सुबह और रात्रि में सोने के समय खाना खाने के बाद करे. खाना खाने से पहले इसका सेवन नहीं करना चाहिए. आप इसका सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ कर सकते है. आप इसका सेवन कम से कम 3 महीने तक कर सकते है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें. 

Hamdard Cinkara Syrup का मूल्य – Cinkara syrup price

अगर हम Hamdard Cinkara Syrup के मूल्य की बात करे, तो इसकी सही जानकारी आपको मेडिकल स्टोर या फिर डॉ से मिल सकती है। आज के समय में यह दवाई ऑनलाइन भी उपलब्ध है आप वहां पर जाकर इसका मूल्य देख सकते है। फिलहाल अभी तक इस सिरप के दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिले है , इसलिए यह सिरप भारत में पूरी तरह से लीगल है। आप इसे अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर आसानी से खरीद सकते है। लेकिन इसका प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करना चाहिए।

Cinkara Syrup

Hamdard Cinkara Syrup के इस्तेमाल में सावधनियाँ | Cautions Hamdard Cinkara Syrup in Hindi

  • इसका अधिकतम प्रयोग आप डॉ की सलाह पर एक से दो महीने तक कर सकते है।
  • इसे बच्चों की पहुँच से दूर रखना चाहिए।
  • कभी भी इस दवाई का प्रयोग आवश्यकता से ज्यादा नहीं करना चाहिए यह आपके शरीर को नुकसान पंहुचा सकता है।
  • बची हुई खुराक का प्रयोग करने से पहले अच्छे से जाँच करके ही प्रयोग करें। हो सके तो इसका प्रयोग न ही करें।
  • दवाई खरीदने से पहले इसका एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें।
  • किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर दवाई का प्रयोग बंद कर दें और इसकी जानकारी अपने डॉ को दें।

निष्कर्ष :-

आज हमने जाना की Hamdard Cinkara Syrup uses किस तरह से कर सकते है। आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। हम इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक दवाई से जुडी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप भी किसी भी तरह की जानकारी चाहते है तो कमेंट बॉक्स में हमसे पंच सकते है। अगर आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें , जिससे और भी लोग अपने दवाई को लेकर जागरूक हो सकें। लेकिन सबसे ज्यादा जरुरी यह है कि जब भी आप किसी भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें , जिससे किसी भी तरह की दिक्क्त न हों। यह पर हम केवल जानकारी प्रदान कर रहें है किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर हमारी कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी।

हमदर्द सिंकारा सिरप के बारे में डॉक्टर से पूछे गए सवाल और उनके जवाब 

1. हमदर्द सिंकारा सिरप का सेवन कितने दिनों तक करना चाहिए? – For how many days should I take Hamdard Cinkara Syrup?

जवाब : सिंकारा सिरप का सेवन आप को कितने दिनों तक करना चाहिए. इस विषय में आप अपने डाक्टर से सलाह ले सकते है. इसकी सही जानकारी आपको डॉक्टर ही से सकते है. 

2. हमदर्द सिंकारा सिरप का सेवन कब करना चाहिए? – When should I use Hamdard Cinkara Syrup?

जवाब : सिंकारा सिरप ( Cinkara syrup uses in Hindi ) का सेवन आप एक दिन मैं 2 बार कर सकते है. लेकिन बच्चो को इसका सेवन एक दिन में 1 बार ही करना चाहिए. इसका सेवन खाना खाने के बाद कर सकता है. बच्चो को एक चम्मच से अधिक इसका सेवन नहीं करना चाहिए. आप इसका सेवन खाना खाने से पहले भी कर सकते है. 

3. क्या हमदर्द सिंकारा सिरप के सेवन से मुझे इसकी लत लग सकती है? – Can the use of Hamdard Cinkara Syrup make me addicted to it?

जवाब : नहीं. सिंकारा सिरप का सेवन पूरी तरह सुरक्षित है. सिंकारा सिरप से लत लगने की संभावना बेहद कम है. क्यूंकि इसको बनाने में किसी तरह के नशीले पदार्थ का उपयोग नहीं किया जाता है. 

4. क्या हमदर्द सिंकारा सिरप सेवन शराब के साथ किया जा सकता है? – Can Hamdard Cinkara Syrup be consumed with alcohol?

जवाब : नही. सिंकारा सिरप का सेवन शराब के साथ नहीं करना चाहिए. इससे कई प्रकार के रोग उत्पन्न हो सकते है. जिससे आपको काफी तकलीफ़ भी हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप सिंकारा सिरप का सेवन शराब के साथ ना करे. 

5. क्या हमदर्द सिंकारा सिरप के सेवन के बाद ड्राइविंग किया जा सकता है? – Can Hamdard Cinkara Syrup be consumed with alcohol?

जवाब : हां. सिंकारा सिरप का सेवन करने के बाद आप ड्राइविंग कर सकते हैं. इससे आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. इसका सेवन पूरी तरह सुरक्षित है. 

6. क्या हमदर्द सिंकारा सिरप का सेवन बच्चो के लिए सुरक्षित है? – Is Hamdard Cinkara Syrup safe for children to consume?

जवाब : हां. सिंकारा सिरप ( Cinkara syrup uses in Hindi ) का सेवन बच्चे भी कर सकते है. लेकिन अगर आप इसका सेवन 5 साल से कम उम्र के बच्चो को कराना चाहते है, तो इसका सेवन कराने से पहले डॉक्टर से अवश्य सलाह लें. उसके बाद ही इसका सेवन करने के लिए आपने बच्चो जो दें. 

7. क्या हमदर्द सिंकारा सिरप का सेवन महिलाएं कर सकती है? – Can women take Cinkara Syrup?

जवाब : हां. हमदर्द सिंकारा सिरप का सेवन महिलाएं भी कर सकती है. लेकिन गर्भवती महिला या स्तनपान कराने वाली महिला को इसका सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए. बिना डॉक्टर के सलाह के इसका सेवन नहीं करना चाहिए. 

8. क्या हमदर्द सिंकारा सिरप का सेवन गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है? – Can Cinkara Syrup be consumed with lukewarm water?

जवाब : हमदर्द सिंकारा सिरप का सेवन हल्के गुनगुने पानी के साथ किया जा सकता है. पानी के साथ इसका सेवन करने किसी तेज़ का हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है. यह पूरी तरह सुरक्षित है. 

9. क्या सिंकारा सिरप भारत में प्रतिबंधित है? – Is Cinkara Syrup banned in India?

जवाब : नहीं. सिंकारा सिरप भारत में प्रतिबंधित नहीं है. इस आसानी से दवाई की दुकान से खरीदा जा सकता है, लेकिन कम उम्र के बच्चो को इसका सेवन कराना से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेने की जरूरत होती हैं. 

हमारा उद्देश्य केवल आपको लेख के माध्यम से जानकारी देना है. हम आपको किसी तरह दवा, उपचार की सलाह नहीं देते है. आपको अच्छी सलाह केवल एक चिकिस्तक ही दे सकता है, क्योंकि उनसे अच्छा दूसरा कोई नहीं होता है.

10. kya hamdard Cinkara Syrup ka upyog garbhwati mahila ke liye theek hai?

शोध कार्य न हो पाने की वजह से Hamdard Cinkara के हानिकारक प्रभावों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं

11. हमदर्द सिंकारा ka pet par kya asar hota hai?

पेट के लिए हमदर्द सिंकारा हानिकारक नहीं है

12. kya Cinkara Syrup ka upayog bachchon ke lie theek hai?

बच्चों के लिए हमदर्द सिंकारा सुरक्षित है वे इसका सेवन कर सकते हैं

13. kya Cinkara Syrup ka upayog sharab ka sevan karane walo ke lie sahee hai?

इस बारे में रिसर्च ना होने की वजह से पूरी जानकारी के अभाव में हमदर्द सिंह का राशि दुष्प्रभाव के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है डॉक्टरी सलाह के बाद इसको लेना लाभदायक हो सकता है

14. kya Cinkara Syrup use in Hindi ka ras sharir ko swasth to nahin kar detee hai?

हमदर्द सिंकारा लेने के बाद ड्राइव करना या दूसरे कामों को करना सुरक्षित है क्योंकि आपको झपकी नहीं आएगी

15. kya Cinkara Syrup use in Hindi ka upayog karane se aadat to nahin lag jaatee hai

नहीं, हमदर्द सिंकारा को लेने के बाद आपको इसकी आदत नहीं पड़ती है

Must Read About: क्या लिवर की बीमारी में कर सकते है Vitazyme Syrup का प्रयोग , जानिए क्या है Vitazyme Syrup Uses in Hindi को लेकर डॉ की सलाह

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.