Cetirizine Tablet Uses in Hindi

Cetirizine Tablet Uses in Hindi:-Cetirizine Tablet एक प्रकार की एलोपैथिक दवा है जिसका प्रयोग मुख्यतः एलर्जी को खत्म करने के लिए किया जाता है।  इस दवाई को आप बिना डॉ के सलाह के न खरीद सकते है और न ही खा सकते है।  यह दवाई आपको आसानी से सभी मेडिकल स्टोर पर मिल जाएगी।  

इस आर्टिकल में आपको सिट्रीज़ीन टैबलेट के फायदे, नुकसान और सावधानियो के बारे में बताया हुआ है जिसे पढने पर आपको इस दवाई के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। 

Cetirizine एक एंटीहिस्टामाइन टेबलेट है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी को कम करने के लिए किया जाता है कभी-कभी कुछ दवाइयां खाने की वजह से शरीर में अलग-अलग प्रकार की एलर्जी हो सकती हैं तो उन्हें एलर्जी या संक्रमण को कम करने के लिए इस दवाई का इस्तेमाल किया जाता है। 

Table of Contents

सिट्रिरिजिन (Cetirizine) दवा किस काम में आती है(Cetirizine Tablet Uses in Hindi) :-

साइट्रिजिन एक एंटीहिस्टामाइन दवा है। जो एलर्जी के लक्षण जैसे कि आँख आना, बहती नाक , आँख या नाक में खुजली होना, छींक आना शरीर में खुजली होना आदि चीजों के लिए प्रयोग में लाया जाता है। यह हमारे शरीर में एलर्जी की प्रतिक्रिया के लिए जिम्मेदार प्राकृतिक पदार्थ हिस्टामाइन को रोकने का काम करता है।

हालांकि साइट्रिजिन पित्त की रोकथाम या गंभीर एलर्जी जैसे आसनफैलेक्सिस की समस्याओं से राहत नहीं दिलाता है। इसलिए, अगर आपके डॉक्टर ने एलर्जी के उपचार के लिए एपिनेफ्रीन की सलाह दी है, तो हमेशा अपने पास एपिनेफ्रिन इंजेक्टर साथ रखें। इसकी जगह पर किसी दूसरी दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Also Read About:SESAME SEEDS को हिंदी में क्या कहते हैं? लाभ, पोषण, मूल्य और व्यंजन विधि

कब करें Cetirizine Tablet का इस्तेमाल (When we can Cetirizine Tablet Use in Hindi):- 

अगर आप इस दवा का इस्तेमाल सीधे तौर पर कर रहें वह भी बिना डॉ के सलाह के तो एक बार दिए हुए दिशा निर्देश को अच्छे से पढ़ लें। अगर आप दी हुई चेतावनी से अधिक मात्रा में प्रयोग करते है तो यह आपके लिए खतरा बन सकता है।

अगर चबाने वाली गोली का सेवन कर रहें हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले गोली को अच्छी तरह से चबाएं उसके बाद ही गोली को निगलें। इसके अलावा अगर घुलने वाली टैबलेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो टैबलेट को जीभ पर घुलने दें और फिर पानी के साथ या बिना पानी के निगल लें। अगर आप इसका घोल प्रयोग कर रहें है तो, डॉ के द्वारा दी हुए खुराक नापने के बाद ही प्रयोग करें।

दवा की प्रत्येक खुराक उम्र, चिकित्सा स्थिति और उपचार की प्रतिक्रिया पर आधारित हो सकती है। इसलिए अपनी खुराक को बढ़ाएं या घटाएं नहीं।

आँखों में पानी आना :-

कई बार आंखों में कचरा जाने की वजह से या  ज्यादा समय तक मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल करने से भी आंखों से पानी बहने की समस्या बन सकती है तो इस बीमारी के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते है।  लेकिन यह भी ध्यान रखना होगा की कही आपकी आँख में कोई और दिक्क्त तो नहीं है इसलिए एक बार प्रयोग से पहले डॉ को जरूर दिखा लें।  

सर्दी और जुखाम होने पर :- 

बदलते मौसम की वजह से सर्दी जुखाम होना आम बात है और अक्सर ऐसा देखा गया है कि जरा सी भी सर्दी होने पर लोग इस दवाई का सेवन करनें लगते है।  कभी – कभी यह ठीक कर देता है।  लेकिन डॉ की सलाह लेना आवश्यक है।  अगर आप बाहर से  घर आकर तुरंत ठंडा पानी पी लेते हैं तभी भी आपको सर्दी जुखाम की समस्या हो सकती है उस मामले में भी यह दवाई आपके सर्दी जुखाम को सही कर सकती है। 

आँखों / नाक में खुजली

अक्सर देखा गया है की कभी – कभी किसी दवा के साइड इफेक्ट की वजह से दानें निकल आते है ऐसी परिश्थिति में हमें इसका सेवन करना चाहिए।  

मगर ध्यान रहे टेबलेट लेने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर ले लीजिए। 

छींक

सुबह ठन्डे पानी से नहाने के बाद बाहर तेज धुप की वजह से भी एलर्जी जैसा हो जाता है।  कुछ लोगों को तो छीके भी आने लगती है ऐसी परिस्थिति में भी आप इस दवा का सेवन आसानी से कर सकते है।  

पित्ती और खुजली

खुजली होना आम बात है।  अक्सर ऐसा देखा गया है जब कोई व्यक्ति नहाता नहीं है और अक्सर धूल मिटटी में रहता है तो उसे खुजली की बीमारी हो जाती है ऐसी परिस्थिति में भी आप इस दवा का सेवन कर सकते है।  यह दवा बहुत जल्द असर करके खुजली को खत्म कर देती है।  

अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा

अर्टिकेरिया पिगमेंटोसा जब कहीं पर बार – बार खुजली करने की वजह से लाल हो जाता है , तब इस दवा का प्रयोग कर लेना चाहिए। इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉ की सलाह जरूर लें।   

फीवर

बदलते मौसम की वजह से हम बीमार पड़ जाते है। तो आप इस दवा का प्रयोग कर सकते है।  

Also Read About:सिट्रीजीन टैबलेट के साइड इफेक्ट

 सिट्रिजिन को कैसे स्टोर रखें (How to Store Cetirizine Tablet in Hindi):-

साइट्रिजिन (Cetirizine) के रखरखाव के लिए कमरे का तापमान सबसे बेहतर होता है। इसे धूप के सीधे प्रभाव या नमी में आने से बचाना होता है। साइट्रिजिन को कभी भी बाथरूम या ठंडी जगह में न रखें। मार्केट में साइट्रिजिन के अलग-अलग ब्रांड है, जिन्हें स्टोर करने के लिए दिशा निर्देश भी अलग-अलग हो सकते हैं। जब भी साइट्रिजिन खरीदें सबसे पहले उसके पैकेज पर लिखे जरूरी निर्देशों को अच्छे से पढ़े या फिर अपने डॉक्टर से इसके बारे में पूछें। सुरक्षा के लिहाज से आपको इसे बच्चों और जानवरों की पहुंच से दूर रखना चाहिए।

कभी भी इस तरह की दवा को टायलेट या फिर नालें में न फेकें। अगर यह दवा अपने तय समय सिमा के अनुसार एक्सपायर हो गयी है तो इसका प्रयोग भी नहीं करना चाहिए। दवा के सेवन से पहले डॉ की सलाह जरूर लें।

सावधानियां और चेतावनियां

  • अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है तो यह दवा डॉ के सलाह पर ही लेनी चाहिए।
  • अगर आपको इस दवा से एलर्जी है तो यह दवा नहीं खानी चाहिए।
  • सिट्रिरिजिन को खानें से पहले अपने डॉ को यह जरूर बता दें कि दवा आपने कहा से खरीदी है।
  • बड़े उम्र दर्ज को भी दवाई सेवन करने से पहले डॉ की सलाह जरूर लेनी चाहिए।  
  • अपने चिकित्सक को बताएं अगर नियमित रूप से किसी अन्य दवा का सेवन करते हैं। जैसे, अन्य एलर्जी की दवा, दर्द की दवा, नींद की गोलियां। इस तरह की दवा के साथ यह साइड इफेक्ट का भी काम करता है।

क्या प्रग्नेंसी के दौरान यह दवा खाया जा सकता है( Can we use Cetirizine Tablet during pregnancy in Hindi) :- 

प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इसके इस्तेमाल करने से महिलाओं को किस तरह की परेशानियां हो सकती हैं इसके बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं है। ऐसे में इसके इस्तेमाल से पहले हमेशा अपने चिकित्सक से परामर्श करें। हालांकि यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने प्रेग्नेंसी के दौरान इसके इस्तेमाल को लेकर इसे खतरे की ‘बी श्रेणी’ में रखा है।

जानिए इसके साइड इफेक्ट्स

  • सिट्रिरिजिन के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?
  • अगर इस तरह का कोई भी लक्षण आपको दिखाई पड़ रहा है तो दवा का प्रयोग बिलकुल भी न करें।
  • तेज या असमान दिल की धड़कन
  • कमजोरी, कंपकंपी या नींद की समस्या
  • गंभीर बेचैनी की भावना
  • उलझन
  • देखने में परेशानी होना
  • पेशाब का कम होना
  • गंभीर दुष्प्रभाव के लक्षण
  • चक्कर आना
  • थकान रहना
  • गले में खराश
  • खांसी
  • कब्ज

इसके इस्तेमाल के कारण होने वाले सभी दुष्प्रभाव यहां पर नहीं बताएं गए हैं। अगर आप किसी भी तरह का जोखिम महसूस करते हैं तो अपने डॉक्टर से बात करें।

सामग्री की जांच करें

अगर आपको कभी भी इससे या इसके किसी भी अवयव से एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई है तो सेटीरिज़िन का उपयोग न करें ! इसके अलावा, अगर आपको किसी एंटीहिस्टामाइन से एलर्जी है जिसमें हाइड्रॉक्सीज़ाइन होता है ! तो सेटीरिज़िन से दूर रहें !

दवा के बारे में समझें

कौन सी वह दवा है जो इसके साथ इस्तेमाल में लाई जा सकती है।

अगर आप पहले से कोई और दवा का प्रयोग कर रहें है तो यह जरूर जान लें की इसके इसके साथ खानें से फायदा करेगा या नुकशान। यह आपकी दवा के असर को भी प्रभावित कर सकता है। कभी भी बिना डॉ के सलाह के यह दवा न खाएं।

क्या भोजन और शराब के साथ इस दवा को खाया जा सकता है ?

अगर किसी भी दवा या अल्कोहल के साथ सिट्रिजिन का सेवन किया जाए तो इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। इसे किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ के साथ प्रयोग में लाया जा सकता है।

इस दवा के खाने से शरीर पर किस तरह का इफेक्ट पड़ता है ?

सिट्रिजिन का इस्तेमाल आपके सेहत के लिए कुछ मामलों में खतरनाक हो सकता है। इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर और फार्मासिस्ट से अपने मौजूदा स्वास्थ्य स्थितियों के बारे में बात करें।

खुराक को समझें

नीचे दी गई जानकारी किसी चिकित्सक की सलाह पर नहीं है। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने चिकित्सक या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।

ओवर डोज होने पर क्या करें :- 

अगर आपने इसका ओवरडोज ले लिया है तो, तुरंत डॉ के पास जाना चाहिए नहीं तो बहुत बड़ा खतरा हो सकता है।

दवाई लेना भुलनें पर क्या करें ? 

अगर सिट्रिजिन की खुराक लेना भूल जाते हैं, तो याद आने पर जल्द से जल्द अपनी खुराक लें। हालांकि अगर इसके कुछ ही समय बाद आपको अपनी अगली खुराक लेनी हो तो इसे न लें। इसे हमेशा नियमित खुराक के अनुसार ही खाएं।

निष्कर्ष :- 

मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को हमारे द्वारा दी गई शर्ट डिजाइन टेबलेट के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी हमने यहां पर आपको टेबलेट के फायदे, नुकसान और सावधानियों के बारे में जानकारी दी है। लेकिन आप इसका प्रयोग हमेशा से डॉ की सलाह पर ही करें।  आशा है की आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी।  आप इसी तरह से हेल्थ से जुडी अन्य जानकारी के लिए आप हमारे लेख को पढ़ते रहें।  आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों, रिश्तेदारों में जरूर शेयर करें।  अगर आपको भी हेल्थ से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करके बताएं।

Also Read About:जानिए आखिर क्या है CBC TEST, आखिर क्यों देते है डॉक्टर इसे करवानें की सलाह 

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.