Bifilac tablet uses in Hindi

दोस्तों आज के समय में तरह – तरह की बीमारी हमारे आपके बीच में फ़ैल रही है। जिससे हमें बचने और जागरूक रहनें की जरूरत है। इन बीमारी से आपको सबसे ज्यादा निजात तब मिलेगा अजब आप उससे जुडी दवाई के बारे में जानकारी रखेंगे। ऐसे में न सिर्फ आपकी बीमारी खत्म होगी बल्कि आप दवाई के बारें में भी जानकारी रख सकते है। ऐसे में आज हम एक ऐसी दवाई के बारें में बतानें जा रहें हो जो डायरिया और अन्य गैसट्रोइंटेस्टिनल संबंधी विकारों को खत्म करने का काम करती है। उस दवाई का नाम है Bifilac in Hindi . जिसके बारे में और अधिक जानकारी हम आपको आज के इस ब्लॉग में देंगे। तो दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग को पूरा पढियेगा और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करियेगा।

आप यह ब्लॉग yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। yadavji.in वेबसाइट लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए सभी तरह के दवाई की जानकारी को पहुचानें का काम कर रहा है। आज के समय में हम अक्सर दवाई के दाम , उसके साइड इफेकट , प्रयोग की विधि को लेकर परेशान रहते है ऐसे में हमें कई बार दिक्क्त भी होती। लेकिन अब से आप सभी भाइयों को किसी भी तरह की दिक्क्त उठानें की जरूरत नहीं है , जब भी आप सभी को इस तरह की परेशानी दिखे आप तुरंत अपने GOOGLE पर yadavji.in वेबसाइट का नाम डालकर सर्च कर सकते है जहाँ आपको सभी तरह के दवाई की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

Bifilac in Hindi क्या है :-

यह मुख्य रूप से डायरिया और अन्य गैसट्रोइंटेस्टिनल संबंधी विकारों जैसी स्थितियों को रोकने या इनका इलाज करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसकी ज्यादा और बार बार खुराक लेने पर त्वचा पर लाल चकत्ते और पेट में दर्द जैसे प्रमुख दुष्प्रभाव होते हैं। जिगर की शिथिलता और एलर्जी के मामले में इससे पूरी तरह से बचना चाहिए। दोस्तों Bifilac in Hindi में चार चीजें मिली हुई होती है , जिनमें क्लॉस्ट्रिडियम ब्यूटरीम, बैसिलस मेसेन्टेरिकस, लैक्टोबैसिलस, और स्ट्रेप्टोकोकस फेकालिस शामिल है। अच्छे बैक्टीरिया और खमीर का मेल होने की वजह से यह अंदर के वातावरण को संतुलित करने में मददगार है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स (Probiotics) पाचन क्रिया को सुधारते हैं और उसकी क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें – Trypsin Chymotrypsin Tablet

किन चीज़ों से मिलकर बनी है बिफिलैक? (Composition Of Bifilac In Hindi)

दोस्तों यह दवाई बिफिलैक चार चीज़ों (Bifilac Composition) से मिलकर बनी है। जिसकी जानकारी हमनें नीचे प्रदान किया है।

  • लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेन 50 मिलियन स्पोर्स
  • स्ट्रेप्टोकोकस फैकलिस 30 मिलियन स्पोर्स
  • क्लॉस्ट्रिडियम ब्यूटिरिक 2 मिलियन स्पोर्स
  • बैसिलस मेसेन्टेरिकस 1 मिलियन स्पोर्स

स्ट्रेप्टोकोकस फेसेलिस: यह आंत के बीमारी को ठीक करने के काम आता है , जिससे दस्त, सूजन संबंधी बीमारियों को रोका जा सकता है।

क्लोस्ट्रीडियम ब्यूटिरियम: यह मल्टिप्लिकेशन करने पर ब्यूटिरिक और एसिटिक एसिड की फैटी एसिड श्रृंखला पैदा करता है और आंत के पीएच को रिस्टोर करने में मदद करता है।

बैसिलस मेसेन्टेरिकस: यह अच्छे बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा देता है और हानिकारक बैक्टीरिया के विकास को रोकता है। यह ल्यूमिनल एंटरोटॉक्सिन के स्राव को भी कम करता है जो दस्त का कारण होते है।

लैक्टोबैसिलस स्पोरोजेन्स: दोस्तों यह लैक्टिक एसिड का निर्माण करता है और हमारे शरीर में फैलनें वाले बैक्टीरिया के विकास को कम करता है।

यह भी पढ़ें – Omez D Capsule

Bifilac Dry Syrup and Capsule के फायदे और उपयोग Bifilac Dry Syrup and Capsule ke fayde in hindi

Bifilac Dry Capsule को डॉ के सलाह पर खाना चाहिए। दोस्तों अगर हम Bifilac in Hindi के फायदें की बात करें तो इसकी जानकारी हमनें नीचे दिया हुआ है। जिसके बारे में जानकर आप Bifilac in Hindi का प्रयोग कर सकते है।

  • छोटे बच्चों में होने वाला दस्त या डायरिया
  • इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम
  • बैक्टीरियल इनफेक्शन
  • रोटावायरल डायरिया
  • दस्त
  • कब्ज
  • योनि संक्रमण
  • अल्सर इत्यादि

Bifilac Dry Syrup and Capsule के साइड इफेक्ट या दुष्प्रभाव Bifilac Dry Syrup and Capsule ke nuksan in hindi

दोस्तों किसी भी दवाई का प्रयोग खुद की मर्जी से नहीं करना चाहिए , इससे कई तरह के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते है। इसलिए ABC वेबसाइट आपको सलाह देता है की दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर और बताई गई मात्रा में ही करें। दोस्तों अगर आप Bifilac Dry Capsule ke nuksan in hindi के बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो ABC वेबसाइट को फॉलो करते रहें। नीचे हमनें Bifilac Dry Capsule के नुकसान की जानकारी प्रदान की है।

मतली या उल्टी आना :-

दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम दवाई का गलत तरीके से प्रयोग कर लेते है , जिसकी वजह से हमें उल्टी आने लगती है। ऐसे में हमें दवाई का प्रयोग बंद कर देना चाहिए और अपने डॉ से संपर्क करना चाहिए। अगर आप Bifilac Dry Syrup and Capsule का प्रयोग कर रहें है तो आपके साथ भी उल्टी आने जैसी घटना हो सकती है ऐसे में आपको घबरानें की जरूरत नहीं है आपको तुरंत डॉ से संपर्क करना चाहिए।

चक्कर आना :-

दोस्तों कई बार होता है की हम खाली पेट दवाई का सेवन कर लेते है , जिससे चक्कर आने लगता है। ऐसे में दवाई न खाएं और डॉ से संपर्क करें। दोस्तों Bifilac Dry Syrup and Capsule को खानें से आपके साथ भी ऐसा हो सकता है जिससे आपको घबराना नहीं है और डॉ से संपर्क करना है।

पेट दर्द :-

दोस्तों कई बार देखा गया है कि Bifilac Dry Syrup and Capsule के खानें के बाद पेट में दर्द होने लगता है ऐसे समय में आप दवाई न खाएं और डॉ से संपर्क करें।

सिर दर्द :-

Bifilac Dry Syrup and Capsule को खानें के बाद अगर आपके सर में भी दर्द हो रहा है तो कहीं भी बाहर जानें से बचें और इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।

पेट गैस :-

ऐसा तभी होता है जब आप Bifilac Dry Syrup and Capsule का प्रयोग बताए हुए खुराक से ज्यादा करेंगे या फिर खाली पेट दवाई खायेंगे। कभी भी आपको Bifilac Dry Syrup and Capsule का प्रयोग खाली पेट नहीं करना है।

बिफिलैक कैप्सूल के मुख्य उपयोग:

एंटीबायोटिक उपयोग से जुड़े दस्त का इलाज और रोकथाम करने के लिए उपयोग किया जाता है।

दोस्तों Bifilac Dry Capsule आंत के सामान्य माइक्रोबियल फ्लोरा को भी ठीक करने में मदद करता है।

विभिन्न संक्रमणों के कारण होने वाले दस्त के उपचार के साथ-साथ रोकथाम में भी उपयोगी है।

पेट की समस्याओं के उपचार में सहायक चिकित्सा के रूप में कार्य करता है, जैसे चिड़चिड़ा आंत्र सिंड्रोम (IBS) और सूजन आंत्र विकार (IBD) । उपचार के साथ-साथ विभिन्न संक्रमणों की रोकथाम में मददगार, जैसे गैस्ट्रोएंटेराइटिस (संक्रामक दस्त के रूप में भी जाना जाता है), ट्रैवेलर्स डायरिया
आंतों के विकारों में सुधार करने में सहायता करता है, जैसे कि कामोत्तेजक अल्सर और स्टामाटाइटिस ।

Bifilac Capsule Doses की खुराक :-

Bifilac Capsule की खुराक पूरी तरह से डॉक्टर की सलाह पर निर्भर करती है क्योंकि डॉक्टर मरीज की उम्र, लिंग, स्थिति, चल रही दवा और मेडिकल जांच के बाद सलाह देते हैं।

Bifilac Capsule की एक सामान्य वयस्क खुराक आमतौर पर दिन में एक या दो बार होती है। लगातार दो खुराक के बीच कम से कम 4-6 घंटे का अंतराल होना चाहिए।

बच्चों को खुराक देने से पहले बाल रोग विशेषज्ञ से सलाह लेनी चाहिए। उचित चिकित्सकीय परामर्श के बिना खुराक में बदलाव से बचना चाहिए। इसे तोड़ा, कुचला या चबाया नहीं जाना चाहिए। बल्कि इसे पूरा निगल लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें – Deriphyllin Tablet

Bifilac Capsule Doses कब नहीं लेनी चाहिए ?

दोस्तों आपको Bifilac Capsule Doses का प्रयोग किडनी से जुडी परेशानी में नहीं करनी चाहिए। अगर आपको किडनी से जुडी कोई बीमारी है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।

कैंसर के मरीज को भी इस दवाई के प्रयोग से बचना चाहिए अगर आपकी कैंसर की भी दवाई चल रही है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें। जिससे भविष्य में आपको दवाई के साइड इफेक्ट न देखनें को मिले।

अगर किसी भी व्यक्ति को हार्ट की बीमारी है तो उसे भी इस दवाई के प्रयोग से बचना चाहिए और अपने हार्ट के बीमारी की जानकारी डॉ को जरूर देना चाहिए।

किसी भी गर्भवती महिला को Bifilac Capsule Doses लेने से पहले डॉ की सलाह जरुरी है अगर आप डॉ से बिना सलाह लिए इस दवाई का प्रयोग करते है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी और भविष्य में इससे बहुत बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

दोस्तों अगर आप किसी भी तरह के मल्टी विटामिन का प्रयोग कर रहें है तो Bifilac Capsule Doses लेने से पहले इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें।

Bifilac In Hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों किसी भी दवाई को सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि कई बार हम दवाई खरीदकर लातें है और अच्छे से रख नहीं पातें है , जिससे वह दवाई ख़राब हो जाती है। ऐसे में अब से आपको दवाई के सुरक्षा को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको अपने इस ब्लॉग के माध्यम से बतायेंगे की Bifilac In Hindi को कैसे स्टोर कर सकते है।

तो दोस्तों आप जब भी Bifilac In Hindi दवाई को घर लाएं तो इसे हमेशा अपने कमरे के तापमान के अनुसार रखना चाहिए। डॉ के अनुसार Bifilac In Hindi के लिए कमरे का तापमान सबसे अच्छा होता है। दोस्तों दवाई को लेकर यह भी ध्यान रखना है की कभी भी इसे तेज धूप वाली जगह पर न रखें इसके आलावा आप इसे ज्यादा ठंड वाली जगह पर नहीं रखना चाहिए। दोस्तों जब भी आप दवाई को खरीदें तो उसपर दिए हुए जानकारी को अच्छे पढ़ लें इससे आपको किसी भी तरह की दिक्क्त नहीं होगी। दोस्तों इसके अलावा आप इस दवाई को बच्चे से और जानवरों से दूर रखें। कभी भी दवाई के टुकड़ें को नालें में या फिर जमीन पर नहीं फेकना चाहिए। ऐसे में बच्चे या जानवर अपने मुँह में डाल सकते है। दवाई के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप डॉ से सम्पर्क कर सकते है।

यह भी पढ़ें – Nexpro rd 40 

Bifilac In Hindi का मूल्य – Price of Bifilac In Hindi

दोस्तों किसी भी दवाई को खरीदना सबसे बड़ा कठिन काम होता है क्योंकि इसके दाम अलग – अलग दुकानों पर अलग होते है। अक्सर हम दवाई के कीमत को लेकर परेशान रहते है क्योंकि इसकी सही तरह से जानकारी नहीं मिल पाती है लेकिन अब ABC वेबसाइट आपके साथ है। आप नियमित रूप से हमारे ब्लॉग को पढ़कर दवाई के कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

दोस्तों अगर आप Price of Bifilac In Hindi के बारे में जानना चाहते है तो इसकी जानकारी आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर ही जाकर लें सकते है। दोस्तों हमनें दवाई के कीमत की जानकारी इसलिए नहीं दिया क्योंकि इसके दाम में हमेशा बदलाव होते रहते है। आप चाहें तो किसी अच्छी वेबसाइट इसके कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते है। दोस्तों अगर हम आपको Price of Bifilac In Hindi के बारे में बताएं तो यह दवाई बहुत सस्ती है जिसे आसानी से ख़रीदा जा सकता है।

Bifilac – Strip of 10 Capsules

M.R.P.: ₹119.00

 Discount Price:- RS. ₹101 -15%

BUY NOW

कहाँ से खरीदें Bifilac In Hindi :-

दोस्तों अगर आपको दवाई के बारे में सही जानकारी नहीं है तो आपको इसे खरीदनें में दिक्क्त होगी। बहुत सी ऐसी दवाई है , जिसे आप ढूंढते रह जायँगे लेकिन मिलता नहीं है ऐसे में आपको दिक्क्त का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी दवाई को भी आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों आपको बता दूँ की Bifilac In Hindi को आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर आसानी से खरीद सकते है। अगर फिर भी दवाई नहीं मिल रही है तो आप इसे ऑनलाइन तरीके से भी खरीद सकते है। दोस्तों कभी – कभी इस दवाई के लिए आपको डॉ के पर्चे की जरूरत पड़ती है , इसलिए दवाई को खरीदनें से पहले पर्ची अपने पास रखें। सरकार ने इस दवाई पर किसी भी तरह की रोक नहीं लगा रखी है इसलिए Bifilac In Hindi सभी मेडिकल की दुकान पर आसानी से मिल जाती है।

निष्कर्ष :-

दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हमनें जाना की Bifilac In Hindi का प्रयोग कैसे और किस बीमारी में कर सकते है। आशा है की आप सभी को हमारा यह ब्लॉग अच्छा लगा होगा। इसलिए आपसे निवेदन है की इसे शेयर जरूर करें , जिससे और भी लोग जानकारी को हांसिल कर जागरूक हो सकें। इसके अलावा भाइयों कभी भी दवाई की बिना अच्छे से जाँच किए नहीं खाना चाहिए। किसी भी तरह की दवाई के प्रयोग करने की जिम्मेदारी आपकी खुद है , अगर किसी भी तरह की दिक्क्त होती है तो yadavji.in वेबसाइट इसका जिम्मेदार नहीं होगा। आप चाहें तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके किसी अन्य दवाई की भी जानकारी हांसिल कर सकते है।

यह भी पढ़ें – CTZ Tablet Uses

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.