दोस्तों आज के समय में हमें हमारे शरीर में एलर्जी होना आम बात है कभी एलर्जी धूल मिट्टी के कारण हो जाती है तो कभी गलत तरह के दवाई प्रयोग करने से। ऐसे में हमें इसके लिए सही तरीके की दवाई का प्रयोग करना चाहिए। अगर आप एलर्जी से ग्रसित है तो बेटनेसोल टैबलेट का प्रयोग कर सकते है। Betnesol Tablet एक स्टेरॉयड है जिसका उपयोग विभिन्न बीमारियों और स्थितियों जैसे कि सूजन की स्थिति, गंभीर एलर्जी और कैंसर के उपचार में किया जाता है। Betnesol Tablet Uses In Hindi बहुत ही फायदेमंद दवाई मानी जाती है , इसमें पाए जानें वाला तत्व कई तरह की बीमारी को खत्म कर सकता है। इस दवाई को आप भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर पर खरीद सकतें है।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है। हम आपके लिए अलग – अलग तरह की दवाई से जुड़ी जानकारी पहुचानें का काम करते है। अगर आप एक जागरूक नागरिक बनकर इन दवाई की जानकारी चाहतें है तो हमें फॉलो करतें रहें। अगर आपको हमारे ब्लॉग अच्छे लगें तो इसे शेयर करना न भूलें , जिससे और भी लोग जागरूक हो सकें।
Betnesol Tablet Uses in Hindi क्या है :-

बेटनीसोल दवाई को जी एस के “गैलेक्सी स्मिथ क्लाइन फार्मास्यूटिकल लिमिटेड” कंपनी द्वारा बनाया जाता है। जिसमें बेटामेथासोन नामक दवाई पाई जाती है। बेटनीसोल में बेटामेथासोन की 0.5 मिलीग्राम मात्रा होती है। यह दवा बहुत ही छोटी छोटी गोलियों में आती है। यह दवा बहुत सस्ती होती है , जिसे आसानी से ख़रीदा जा सकता है। यह डॉक्टर के पर्चे पर दी जाने वाली दवाई है। क्योंकि इस दवा के दुष्प्रभाव बहुत हैं इसलिए बेटनीसोल को खुद से कभी भी नहीं लेना चाहिए। इस दवाई का प्रयोग करने से पहले हमें डॉ से सम्पर्क करना चाहिए।
बेटनीसोल के इंजेक्शन भी आते हैं। जिनको इंट्रावेनस या इंट्रा मस्कुलर दिया जाता है। क्योंकि इनका रिस्पांस तुरंत लेने के लिए इंजेक्शन का यूज़ किया जाता है। बेटनीसोल के और भी अलग प्रोडक्ट आते हैं। जिसमें ड्रॉप्स और ऑइंटमेंट भी शामिल है। बेटामेथासोन एक स्टेरॉयड है। जिसके परिणाम या दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं। इसलिए इस दवाई का प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर करनी चाहिए। अब हम Betnesol Tablet Uses in Hindi के इस्तेमाल के बारे में जानेंगे।
यह भी पढ़ें – Immu C Plus Tablet कैसे काम करता है?
Betnesol in Hindi कैमिकल कंपोजीशन क्या है? | What is ingredients Betnesol in Hindi :–
बेटनेसोल (Betnesol) में कैमिकल कंपोजीशन के रूप में बेटामेथासोन (Betamethasone ) पाया जाता है। बेटामेथासोन कॉर्टिकोस्टेरॉइड है जो बॉडी में कैमिकल के प्रोडक्शन को कम करने का काम करते हैं जो सूजन का कारण बनते हैं। बेटामेथासोन ब्लड डिसऑर्डर, मल्टिपल स्केलेरोसिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस आदि समस्याओं के इलाज के लिए किया जाता है। इसके अलावा इस दवाई का इस्तेमाल सूजन को कम करने तथा खुजली में किया जाता है। यह काफी असरकारक दवा है जो अस्थमा और खुजली और सेंसेशन को कम करते हैं। इसका ज्यादातर इस्तेमाल इन्फ्लामेसन में किया जाता है खांसी और सांस लेने की दिक्कत में इसका इस्तेमाल किया जाता है। बेटामेथासोन एक ऐपेटाइट स्टिम्युलेंट भी है जिससे आपकी भूख में बढ़ोतरी होती है।
बेटामेथासोन इस्तेमाल
सूजन जैसी स्तिथियों में. अर्थराइटिस, एंकिलोज़िंग स्पॉन्डिलाइटिस, अस्थमा, इंफ्लामेटरी बोवेल डिजीज, यूवेइटिस, अल्सरेटिव कोलाइटिस और एलर्जी जैसी बिमारियों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
ऑटोइम्यून रोगों के इलाज में.
सोरायसिस, रूमेटाइड अर्थराइटिस, एक्जिमा, एटोपिक डर्मेटाइटिस जैसी बिमारियों को कम करता है। यह इम्यून सिस्टम की रिएक्शन को कम करके खुजली और अन्य सूजन जैसी स्तिथि को कम करता है।
Betnesol Tablet Uses in Hindi की खुराक
इस दवा की खुराक के अनुमाप के लिए अपने चिकित्सक से सलाह अवश्य लें। बिना चिकित्सक की सलाह के इस दवा को बिल्कुल ना लें। यह छोटी-छोटी गोलियों में आती है इन गोलियों को मुख द्वार के द्वारा लिया जाता है जिसको बिना और कुछ ले सीधे निगला जाता है। डेक्सोना की टेबलेट को भोजन के साथ लेना चाहिए। यदि किसी कारण वस् आपकी एक खुराक छूट जाये तो अगली खुराक के साथ छूटी हुई खुराक कभी भी न लें। दोस्तों आप इस दवाई को सुबह और शाम में से कभी भी प्रयोग कर सकतें है।
यह भी पढ़ें – Cor 3 Tablet Uses in Pregnancy in Hindi क्या है कैसे करना चाहिए इस दवाई का प्रयोग
Betnesol tablet का उपयोग या लाभ । Betnesol Tablet Uses in Hindi :–
वैसे तो Betnesol tablet अपको कोई भी मेडिकल स्टोर पर मिल जायेगा। लेकिन डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पे ही यह दावा मिलता है। Betnesol tablet अलग अलग क्वांटिटी में उपस्थित है जैसे 0.5 MG और 1 Mg में आती है। Betnesol tablet का उपयोग अलग-अलग बीमारियों में किया जाता है जैसे :–
Allergy । (एलर्जी)। :– Betnesol का उपयोग मुख्य रूप से एलर्जी को ठीक करने के लिए किया जाता है।
जैसा की आंखो की एलर्जी जैसे आंखो में धूल, मिट्टी इत्यादि चले जाने के कारण एलर्जी हो जाती हैं तब जाकर इस दावा का उपयोग किया जाता है। इसमें टेबलेट और आई ड्रॉप्स दोनो आते है।
स्किन एलर्जी | (Skin Allergy) :– Betnesol का उपयोग स्किन एलर्जी मे भी किया जाता है। और इस दवा का उपयोग त्वचा संबंधी गंभीर रोग जैसे डर्मेटाइटिस,एक्जिमा के इलाज में भी उपयोग किया जाता है। अगर किसी व्यक्ति को कोई भी दवा के कारण साइड इफेक्ट होता है। जिसमें एलर्जी जैसी रिएक्शन होती है। तो उसी स्थिति में भी इस दवा का उपयोग किया जाता है।
Betnesol Tablet Uses In Hindi Side Effects बेटनीसोल टेबलेट के दुष्प्रभाव

इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए नहीं तो गंभीर प्रभाव देखने को मिलता है। नीचे हम दवाई के साइड इफेक्ट के बारे में बता रहें है।
1 ) इस दवाई के प्रयोग से कभी – कभी हमारे फेफड़े में पानी भर जाता है ऐसे में हमारा शरीर फूल जाता है ,जिसकी वजह से कई तरह की बीमारी हो सकती है। ऐसे में हमें इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करनी चाहिए अगर जरुरी न हो तो दवाई का प्रयोग न करें।
2) दोस्तों कभी – कभी इस दवाई के प्रयोग से हमारे जोड़ों में दर्द होने लगता है ऐसे में घबराना नहीं चाहिए और डॉ से सम्पर्क करना चाहिए।
3) इस दवाई के प्रयोग से हमें कभी – कभी चलने – फिरने में दिक्क्त हो सकती है , ऐसे में इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। अगर आपके साथ ऐसी समस्या लगातार हो रही है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को देनी चाहिए।
4 ) इस दवाई के प्रयोग से आपको ज्यादा भूख लगेगी और वजन भी बढ़ सकता है , ऐसी स्थिति में भी हम बीमार पड़ सकते है। ऐसे में दवाई का प्रयोग बहुत ही सावधानी से करना चाहिए।
यह भी पढ़ें –Diclogem Tablet uses Hindi का प्रयोग कब और कैसे करते है
Betnesol Tablet Uses In Hindi को कैसे स्टोर करें :-
दोस्तों हम बाजार से महंगी दवाई खरीदकर लाते है लेकिन उसे स्टोर कैसे करना है इसके बारे में भूल जातें है ऐसे में हमारी दवाई ख़राब हो जाती है। Yadavji.in इसलिए सभी तरह की दवाई को सुरक्षित रखने के बारे में जानकारी प्रदान करता है। अगर आप कोई दवाई खरीदकर लाएं है और उन्हें सुरक्षित तरीके से रखना चाहतें है तो आप Yadavji.in वेबसाइट के ब्लॉग को पढ़तें रहें , जिससे आपकी दवाई कभी भी खराब नहीं होगी।
अगर आप Betnesol Tablet Uses In Hindi को खरीदकर लाएं है तो , इस दवाई को आप सामान्य तापमान वाली जगह पर आसानी से रख सकते है। दवाई को रखते समय यह जरूर ध्यान दें कि दवाई को ऐसी जगह पर रखें जहां ज्यादा धूल – मिट्टी न उड़ती हो। कई बार दवाई के समीप में कॉकरोच या फिर चूहें पहुँच जातें है जो दवाई को खराब कर देते है , हमें इनका भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। दोस्तों कभी भी आप दवाई की बची हुई खुराक को खुलें स्थान पर न फेकें , कई बार बच्चे उन्हें मुँह में डाल लेते है , जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान पहुंचता है।
Betnesol Tablet Uses In Hindi मूल्य –
दोस्तों आज के समय में दवाई के कीमत की जानकारी रखना भी बहुत जरुरी है। कई बार हम दुकान पर दवाई लेने जातें है और हमसे ज्यादा कीमत ले लिया जाता है ऐसे में हमें इसकी जानकारी होना चाहिए। ऐसे में सभी तरह की दवाई की जानकारी के लिए Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो कर सकते है।
दोस्तों आज के समय में दवाई के कीमत में बदलाव होता रहता है ऐसे में इसकी सही जानकारी दे पाना मुश्किल है। अगर आप Betnesol Tablet Uses In Hindi के कीमत की जानकारी प्राप्त करना चाहतें है तो ऑनलाइन तरीके से भी इसके कीमत की जानकारी ले सकते है। अगर आपको ऑनलाइन टिके से इसके कीमत की सही जानकरी न मिले तो आप अपने नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर इसके कीमत की जानकारी लें सकते है। इस दवाई को खरीदनें के लिए डॉ के पर्ची की जरूरत पड़ती है, ऐसे में इस दवाई के लिए आपको पहले से पर्ची रखना जरुरी है।
कहाँ से खरीदें Betnesol Tablet Uses In Hindi :-
दोस्तों अगर आप Betnesol Tablet Uses In Hindi को खरीदनें जा रहें है तो आपको बता दें यह दवाई भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है। अगर दुकान पर दवाई नहीं मिल रही है तो आप ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई को खरीद सकते है। दोस्तों एक बात का ध्यान रहें दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए। अगर आप इसी तरह से अन्य दवाई के बारे में जानना चाहतें है तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें।
यह भी पढ़ें – No Scars Cream in Hindi का प्रयोग कैसे करना चाहिए
Betnesol Tablet ka निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमनें Betnesol Tablet Uses In Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। आशा है कि आपको हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा इसलिए इसे शेयर करना न भूलें। दोस्तों Yadavji.in वेबसाइट आपके लिए अलग – अलग तरह के दवाई की जानकारी लेकर आता है इसलिए फॉलो करना न भूलें। दोस्तों जब भी आप दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें , किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी। अगर आप किसी अन्य दवाई की जानकारी चाहतें है तो कमेंट बॉक्स में पंच सकते है।