दोस्तों आज कल लोग सबसे ज्यादा इम्युनिटी के कम होनें से बीमार पड़ रहें है। जब सो कोरोना वायरस आया है लोगों की इम्युनिटी में लगातार कमी देखी जा रही है। कोरोना वायरस से बचने के लिए जरूरी सावधानी के साथ साथ आवश्यक है आपकी इम्युनिटी भी अच्छी हो। क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर को रोगों से लड़ने की शक्ति कहाँ से मिलती है? तो आज हम आपको यहाँ बताएंगे की हमारा शरीर किस तरह बीमारियों और इन्फेक्शन से लड़ता है और कौन इसे शक्ति प्रदान करता है। इसका जबाव है – इम्युनिटी (Immunity Meaning in Hindi), जिसे प्रतिरक्षा भी कहा जाता हैै। यह इम्युनिटी ही होती है जो हर तरह के संक्रमण से लड़ती है, फेफड़ों में होने वाली धूल को साफ करती है और कैंसर की कोशिकाओं को मारती है। यदि आपकी इम्युनिटी सही होगी तो आप कोरोना वायरस के साथ साथ अन्य रोगों और गंभीर बिमारियों से भी लड़ पायेंगे।
ऐसे में तमाम बीमारी का कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी है , जिसके कम होने से हम अक्सर परेशान रहते है। दोस्तों हमारे अंदर चाहे जो बीमारी हो अगर हमारी इम्यूनिटी बढ़िया है तो हम आसानी से सभी बीमारी को खत्म कर सकते है। लेकिन आज कल के खान – पान में वह पोषक तत्व नहीं है जो पहले रहता था ऐसे में आज हम आपको बतानें जा रहें है कि इम्युनिटी बूस्टर के लिए कौन सी दवाई का प्रयोग कर सकते है। दोस्तों उस दवाई का नाम है Aptivate syrup use in hindi . Aptivate syrup एक तरह की आयुर्वेदिक सिरप है। जो हमारे शरीर की इम्यूनिटी को सही करता है।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। हम दवाई से जुड़ी जानकारी पहुचानें का काम करते है। अगर आप इस दवाई के भीड़ में इनकी जानकारी रखना चाहते है तो हमारे ब्लॉग को नियमित रूप से पढ़तें रहें। दोस्तों हम दवाई के बारे में बढ़िया से रिसर्च करके इसकी जानकारी पहुचानें का काम करते है। आज के समय में दवाई की जानकारी रखना बहुत जरुरी है क्योंकि हम कब बीमार पड़ जाए पता नहीं होता। ऐसे में अगर आप दवाई की जानकारी रखते है तो , कुछ समय के लिए आप उस बीमारी से निजात पा सकते है।
यह भी पढ़ें:- Trigan D Tablet use in Hindi की जानकारी , लाभ , उपयोग और फायदें
Aptivate syrup कैसे काम करती है? | How does Aptivate syrup work in hindi?
Aptivate syrup का उपयोग कम वजन वाले बच्चों में भूख की क्षमता बढ़ानें के लिए कर सकते है। इस दवाई में पाए जानें वाले घटक पेप्टिक रस अग्नाशयी और आंतों पर बहुत गहरा प्रभाव डालतें है। इसके अलावा यह कब्ज और गैस की समस्या से राहत देकर पेट साफ करने में भी मदद करता है। इसमें प्रयोग किए जाने वाले तत्व इस प्रकार हैं।
Aptivate syrup ingredients के प्रमुख घटक | Key components of Aptivate syrup ingredients in Hindi
Aptivate syrup को बनाने में मुख्य इन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जाता है –

- Guduchi(Tinospora cordifolia) 75 mg
- Saunf(Foeniculum vulgare) 37.50 mg
- Kutki(picrorhiza kurroa)37.50mg
- Vidang(embelia ribes) 18.75 mg
- Nagarmotha(cyperus rotundus) 18.75 mg
- Jeera(cuminumcyminum)18.75mg
- Pippali(piper longum) 18.75 mg
- Yavani(Trachyspermum ammi)18.75 mg
- Sodium benzoate 0.2%
- Sodium methylparaben 0.12%
- Sodium propylparaben 0,02% in a flavored syrup base
Aptivate syrup का प्रयोग कैसे करें | How to use Aptivate syrup Hindi :-
Aptivate syrup का उपयोग जयादातर बच्चों में किया जाता है। इसका डोज तय करने के लिए डॉक्टर बच्चे के शरीर का वजन नापते हैं। बच्चे की अन्य स्थितियों की जांच करके डॉक्टर सिरप की खुराक लिखते हैं। बिना डॉक्टर की सिफारिश के इसका डोज स्वंय से निश्चित नहीं करना चाहिए। एनोरेक्सिया से पीड़ित लोगों में भी उनकी स्थिति की जांच करके इस सिरप का उपयोग करने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस दवाई को लेने जा रहें है तो आपको बता दूँ की इस दवाई को आप दिन में कभी भी खा सकते है।
यदि आपसे एप्टिवेट सिरप का डोज मिस हो जाता है तो याद आते ही इसे जल्द से जल्द लें। हालांकि, यदि अगली खुराक का समय हो गया है तो भूले हुए डोज को ना लें। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक ना लें। उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
यह भी पढ़ें:- Dolofresh Tablet Uses in Hindi का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए
Aptivate syrup के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं? | What are the possible side effects of Aptivate syrup?

एप्टिवेट सिरप के संभावित दुष्प्रभावों की सूची निम्न है। ये दुष्प्रभाव संभव हैं, लेकिन यह हमेशा नहीं होते हैं। कुछ दुष्प्रभाव दुर्लभ लेकिन गंभीर हो सकते हैं। यदि आपको इसमें से कोई भी दुष्प्रभाव दिखाई पड़े तो दवाई का प्रयोग तुरंत बंद कर दें।
जलन की अनुभूति :- दोस्तों अगर आप इस दवाई का प्रयोग करटेन है तो आपको जलन का अनुभव हो सकता है ऐसे में इस दवाई की खुराक डॉ की सलाह पर करनी चाहिए।
पेट की गैस :- कई बार दवाई का प्रयोग करने के बाद पेट में गैस की समस्या हो सकती है ऐसे में अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करें। कभी भी दवाई की ज्यादा डोज न लें ,ज्यादा डोज लेने की वजह से आपके साथ गैस की समस्या हो सकती है।
मुंह में छाला :- इस दवाई का प्रयोग करने वाले लोगों की मानें तो खानें के बाद मुँह में छाले पड़नें लगतें है। ऐसे में दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। अगर दवाई खानें के बाद मुँह में छालें निकल रहें है तो दवाई का प्रयोग तुरंत बंद करके डॉ से संपर्क करना चाहिए। मुँह में छालें पेट की गर्मी की वजह से होता है। इसलिए दवाई का प्रयोग कुछ खानें के बाद ही करें।
सुरक्षा संबंधी सलाह | safety advice for Aptivate syrup use in hindi
Aptivate syrup for गर्भावस्था :-
गर्भवती महिलाओं को इस दवाई का सेवन बहुत सावधानी से करना चाहिए। अगर हो सके तो दवाई का सेवन करने से पहले अपने डॉ की सलाह जरूर ले लें। कभी – कभी महिलाएं बिना डॉ से पूछे दवाई का सेवन कर लेती है यह , उन महिलाओं के लिए नुकसानदेय हो सकता है।
Aptivate syrup for ड्राइविंग
दोस्तों कभी भी इस दवाई का प्रयोग करके गाड़ी नहीं चलाना चाहिए , क्योंकि अगर आप इस दवाई का प्रयोग करे ड्राइविंग करते है तो आपको नीद का अनुभव हो सकता है , जो आपके लिए एक्सीडेंट का कारण बन सकती है। ऐसे में दवाई का प्रयोग करके आपको आराम करना चाहिए।
Aptivate syrup for किडनी
किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीज को भी इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। यह उनके लिए भी नुकसान देय हो सकता है। ऐसे में आप दवाई का प्रयोग तभी करें जब इसे खानें की सलाह आपको डॉ दें।
Aptivate syrup for लिवर :-
लिवर की बीमारी से ग्रसित मरीज को इस दवाई का सेवन सावधानी से करना चाहिए। लिवर के मरीज दवाई का सेवन करने से पहले डॉ की सलाह लें सकते है। अगर डॉ इस दवा का सेवन करने के लिए बोलें तभी इस दवाई का सेवन करें।
यह भी पढ़ें:- Sporlac DS Tablet Uses in Hindi का प्रयोग किस बीमारी के लिए किया जाता है
Aptivate syrup use in Hindi को कैसे स्टोर करें | How to store Aptivate syrup :-
दोस्तों दवाई को हमेशा एक सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए , जिससे दवाई का तापमान बना रहता है और कोई दिक्क्त भी नहीं होती। दोस्तों दवाई महंगी चीजों की तरह होती है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की किसी दवाई को खरीदनें के लिए हमें दर – दर भटकना पड़ता है। ऐसे में अगर आप सुरक्षति स्थान पर दवाई को रखतें है तो आपको किसी भी प्रकार के दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आप Aptivate syrup use in hindi दवाई को खरीदकर लाएं है और उसके रखनें को लेकर परेशान है तो अब से आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई रखने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा।
दोस्तों आप इस दवाई को कमरे में साफ़ स्थान पर रख सकते है। कभी भी धूप वाली जगह पर दवाई को न रखें। दोस्तों दवाई को ऐसे जगह पर रखें जहाँ न ज्यादा धूप आती हो न ज्यादा ठंड हो। इसके अलावा दवाई को ऐसे स्थान पर न रखें जहाँ बच्चे ज्यादा आते जातें हो।
Aptivate syrup use in Hindi मूल्य | Aptivate syrup price
दोस्तों दवाई के दाम में हमेशा बदलाव होता रहता है ऐसे में इसके कीमत की जानकारी रखना मुश्किल होता है। लेकिन अब आपको इसके कीमत को लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपके साथ है। दोस्तों अगर आप Aptivate syrup use in hindi को खरीदनें जा रहें है तो यह दवाई बहुत सस्ती है। जिसे आसानी से आप खरीद सकते है। अगर आप इस दवाई का कीमत जानना चाहते है तो किसी भी मेडिकल की दुकान पर जाकर जान सकते है। अगर वहां भी इसकी जानकारी न मिलें तो आप ऑनलाइन तरीके से इसकी जानकारी लें सकते है। लेकिन दोस्तों जब भी इस दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें जिससे किसी भी तरह की दिक्क्त का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें:-
कहाँ से खरीदें Aptivate Syrup use in Hindi | Where to buy Aptivate Syrup
दोस्तों अगर आप Aptivate Syrup use in Hindi इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो आसानी से अपने नजदीकी मेडिकल की दुकान पर जाकर खरीद सकते है। अगर दवाई वहाँ पर नहीं मिल रही है तो आप ऑनलाइन तरीके से इस दवाई को घर बैठे माँगा सकते है। इस दवाई के लिए किसी भी तरह की पर्ची को दिखानें की जरूरत नहीं है , ऐसे में आप अगर पर्ची नहीं दिखतें है तो आपको दवाई खरीदनें में कोई दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा। जब भी दवाई को खरीदें तो उसके बारें में जानकारी अच्छे से ले लें और अगर सही जानकारी न मिलें तो Yadavji.in की वेबसाइट पर आकर ब्लॉग को पढ़ें और सही जानकारी हांसिल करें।
निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमनें Aptivate syrup use in hindi के बारे में जानकारी हांसिल की। आशा है कि आप सभी को हमारी यह जानकारी खूब पसंद आई होगी इसलिए आप हमारे इस ब्लॉग को शेयर भी कर सकते है। अगर आप किसी अन्य दवाई के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके उस दवाई की जानकारी ले सकते है। दोस्तों एक बात का ध्यान रहें अगर दवाई खानें के बाद आपको किसी भी तरह की दिक्क्त होती है तो इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसलिए Yadavji.in वेबसाइट आपको यह सलाह देता है कि दवाई का प्रयोग हमेशा डॉ की सलाह पर करें। दवाई से जुडी जानकारी के लिए हमें फॉलो करते रहें।
यह भी पढ़ें:- Laborate Tablet uses in Hindi क्या है