Aciloc rd Tablet Uses in Hindi

दोस्तों आज के समय में हमें बाहर की चीजों को खानें की वजह से पेट से जुडी बीमारी हो जाती है , कई बार तो हम इतना परेशान रहते है कि नीद तक नहीं आती। ऐसे में जब भी हम डॉ के पास जातें है तो डॉ हमें अलग – अलग तरह की दवाई लिख देते है। इन दवाई को देखकर पहले तो हम सहम से जातें है की पेट दर्द की इतनी दवाई , कई बार तो हमें जानकारी भी नहीं होती और हम मेडिकल स्टोर पर इसकी ज्यादा कीमत देकर चले आते है। ऐसे में आज हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से बताने वाले है एक ऐसी दवाई के बारे में जो पेट दर्द को आसानी से ठीक कर सकता है। दोस्तों उस दवाई का नाम है aciloc rd tablet uses in hindi . Aciloc rd 20 tablet एक Antacid Tablet है, जिसका उपयोग Acidity की समस्या को नियंत्रित और दूर करने के लिए किया जाता है। इस दवाई का प्रयोग पेट की समस्या को खत्म करने के लिए किया जाता है और डॉ एसिडिटी को दूर करने के लिए भी कई बार इस दवाई को लेने की सलाह देते है।

दोस्तों आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के द्वारा पढ़ रहें है। Yadavji.in वेबसाइट लोगों को जागरूक करने के लिए अलग – अलग तरह के दवाई की जानकारी उपलब्ध करवाता है। अगर आप भी दवाई से जुड़ी सभी तरह की जानकारी को अपने पास रखना चाहतें है तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें अगर जानकारी अच्छी लगें तो ब्लॉग को शेयर करना न भूलें।

यह भी पढ़ें:- Diclogem Tablet uses Hindi का प्रयोग कब और कैसे करते है

Aciloc rd 20 टैबलेट क्या है? | What is Aciloc rd Tablet Uses in Hindi

दोस्तों आज के समय में बहुत सी दवाई पेट दर्द के नाम पर हमारे बाजारों में बिकती है इनमें से कुछ ही है जो हमारे शरीर के लिए कामगार साबित होती है उन्ही दवाई में से एक है Aciloc rd Tablet Uses in Hindi . इस दवाई में Ranitidine hydrochloride घटक पाया जाता है , जो पेट से जुडी बीमारी को ठीक करने में मदद करता है। यह दवाई डॉ की मानें तो मुख्य रूप से पेट की समस्याओं जैसे एसिड भाटा रोग (GERD), पेप्टिक अल्सर रोग, पेट की अम्लता, और सीने में जलन को ठीक करने में मदद करता है। अगर साधारण भाषा में कहें तो इस दवाई का प्रयोग पेट में होने वाली गैस को ठीक करने के काम में प्रयोग किया जाता है। Aciloc rd 20 Tablet एक Antacid है, जिसका उपयोग पेट की गैस और अम्लता के उपचार और रोकथाम के लिए किया जाता है। इसके अलावा, एसीलॉक rd 20 Tablet का उपयोग अम्लता, गैर-अल्सर, गैस्ट्राइटिस, एसिड पेप्टिक रोग के इलाज के लिए किया जाता है। यह टैबलेट के रूप में आता है जिसे मौखिक रूप से लिया जाता है।Aciloc rd 20 Tablet का निर्माण Cadila Pharmaceuticals Limited द्वारा किया गया है। यह डॉ के द्वारा प्रयोग की जानें वाली सबसे अच्छी दवाई में से एक है, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से ख़रीदा जा सकता है।

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi टैबलेट में उपयोग होने वाली सामग्री (Ingredients of Aciloc rd Tablet Uses in Hindi)

एसिलोक आरडी टैबलेट का प्रयोग :-

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi की गोली में नीचे दी गयी सामग्री का उपयोग करके बनाया जाता है। जो हमारे पेट से जुडी समस्या को आसानी से खत्म कर सकता है। दोस्तों इस दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर ही करनी चाहिए।

  • डोमपेरिडोने (Domperidone)
  • ओमप्रजाले (Omeprazole)

यह भी पढ़ें:- No Scars Cream in Hindi का प्रयोग कैसे करना चाहिए

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi फ़ायदे और उपयोग :-

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi का उपयोग नीचे दिए गए रोगों के इलाज के लिए किया जाता है।

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi
  • पेट दर्द के समय
  • पेट में अम्ल या एसिडिटी
  • गैस होने पर
  • अपच होने पर
  • मतली या उलटी होने पर
  • पेट में अल्सर होने पर
  • पेट में सूजन होने पर
  • रेफलक्ष या भाटापा रोग होने पर
  • फुट पोइजिंग होने पर
  • गले में छाले
  • खट्टी डकार आने पर
  • पाचन तंत्र के कोई भी रोग होने पर
  • हार्निया होने पर
  • गर्ड (एक गस्टरो-फेगल रेफलक्ष बीमारी)

दोस्तों ऊपर दी हुई बीमारी के अलावा भी आप इस दवाई का प्रयोग अन्य बीमारी में कर सकते है। अगर आप इस दवाई के बारे में अन्य कोई जानकारी चाहतें है तो डॉ से सम्पर्क करना चाहिए या फिर दवाई खरीदते समय मेडिकल स्टोर पर ही इसकी जानकारी ले लेनी चाहिए। कई बार हम बिना जानकारी के दवाई का सेवन कर लेते है जिसकी वजह से हमें गंभीर प्रभाव का सामना करना पड़ता है।

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi का उपयोग कब नहीं करना चाहिए :-

यहाँ पर नीचे कुछ ऐसी बीमारियों के सूची दी गयी है, जिसके दौरान एसिलोक RD टैबलेट का उपयोग नहीं करना चाहिए और अगर करे तो उसके पहले अपने चिकित्सक से परामर्श ज़रूर करे।

गर्भावस्था :-

अगर कोई गर्भवती महिला इस दवाई का प्रयोग करने जा रही है तो उन्हें डॉ से सलाह लेने के बाद ही दवाई का प्रयोग करना चाहिए। दवाई का प्रयोग अगर कोई महिला बिना सलाह के कर रही है तो इसका प्रभाव उसके बच्चे पर पड़ सकता है।

ड्राइविंग :-

दोस्तों अगर आप इस दवाई का प्रयोग करके गाड़ी चलानें जा रहें है तो दवाई न खाएं या फिर कुछ देर तक ड्राइव न करें। कई बार दोस्तों , इस दवाई के खानें के बाद नीद जैसा आने लगता है ऐसे में दवाई खाकर आराम करना चाहिए।

किडनी :-

किडनी बीमारी के मरीज को दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करनी चाहिए , किडनी के मरीजों के लिए यह दवाई नुकसानदेय है। कई बार किडनी के मरीज यह दवाई खा लेते है उन्हें बाद में नुकसान पहुंचता है। ऐसे में दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए।

लिवर :-

लिवर के मरीज को इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए और अपने लिवर की बीमारी के बारे में डॉ को बताना चाहिए। जिससे भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्क्त का सामना न करना पड़े।

यह भी पढ़ें:- जानिए कैसे प्रयोग करें Itone EYE Drops Uses in Hindi

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें :-

दोस्तों अगर आप इस दवाई का प्रयोग करने जा रहें है तो सबसे पहले आपको बता दूँ इसके डोज का सही तरीके से निर्धारण डॉ के द्वारा ही करवाए। जब भी दवाई खरीदनें जाएं तो दवाई के उत्पादन की तिथि और उसके एक्सपायर होने की जानकारी पहले देख लें उसके बाद ही दवाई का प्रयोग करें। कई बार हम गलती से एक्सपायर दवाई का प्रयोग कर लेते है जो हमारे लिए नुकसानदेय साबित होती है।

दोस्तों , अगर हम Aciloc Rd Tablet in Hindi की बात करें तो आप इस दवाई का सेवन खाना खानें के बाद कर सकते है। दवाई खातें समय यह ध्यान रहें कि किसी भी तरह की नशें की हालत में इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। वहीं आप इस दवाई का प्रयोग सुबह और शाम को सोते समय कर सकते है। कभी भी दवाई की ज्यादा खुराक न लें यह आपके लिए नुकसानदेय हो सकता है।

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi को कैसे स्टोर करें :-

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi दवाई को अगर आप खरीदकर लाएं है तो उन्हें आप अपने रूम में आसानी से रख सकते है। दोस्तों रूम में रखते समय यह ध्यान होना चाहिए की रूम का तापमान सामान्य हो। दोस्तों कभी भी दवाई को खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि दवाई खुली जगह पर जल्द ही खराब हो जाती है। दोस्तों दवाई हमारे जरुरी सामान में से एक है , कई बार दवाई इतनी महंगी होती है कि हम दोबारा उसे खरीद भी नहीं पातें है। ऐसे में दवाई को जब भी घर लाए किसी साफ़ सुथरी जगह पर रखें।

दोस्तों दवाई की बची हुई खुराक को कभी भी इधर – उधर न फेकें। कई बार बच्चे और जानवर इसे मुँह में डाल लेते है , जिससे उन्हें नुकसान पहुंचता है। इस दवाई को कभी भी ऐसी जगह पर भी नहीं रखनी चाहिए जहां ठंड ज्यादा आती हो।

Aciloc rd Tablet Uses in Hindi मूल्य Kya hai :-

दोस्तों दवाई के कीमत में हमेशा बदलाव होता रहता है , जिसकी वजह से हमें खरीदनें में दिक्क्त आती है। कई बार तो हम अंदाज के हिसाब से पैसे लेकर जातें है और दवाई उससे कई गुना महंगी होती है। ऐसे में दवाई के सही कीमत की जानकारी होना जरुरी है। दोस्तों अगर आप Aciloc rd Tablet Uses in Hindi को खरीदनें जा रहें है तो इसके दाम की जानकारी उसी मेडिकल स्टोर पर जाकर लें सकते है। अगर वहाँ भी इस दवाई के सही कीमत न मिलें तो आप ऑनलाइन तरीके से भी इस दवाई के कीमत की जानकारी लें सकते है। दोस्तों एक बात याद रहें कि आपको दवाई का प्रयोग डॉ की सलाह पर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें:- levolin Syrup in Hindi क्या है ? जानिए कैसे और किस बीमारी में करना चाहिए इसका प्रयोग

कहाँ से खरीदें Aciloc rd Tablet Uses in Hindi :-

दोस्तों आज के समय में दवाई खरीदना आसान हो गया है क्योंकि सभी दवाई ऑनलाइन तरीके से आपके घर तक आसानी से आ जाती है। अगर हम Aciloc rd Tablet Uses in Hindi की बात करें तो यह दवाई भारत के सभी मेडिकल स्टोर पर आसानी से उपलब्ध है। जहां से कोई भी व्यक्ति दवाई को खरीद सकता है अगर यह दवाई वहां भी न मिले तो आप ऑनलाइन तरीके से खरीदें। इस दवाई के लिए किसी भी तरह के पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती है अगर आप पर्ची रखते है तो दवाई खरीदनें में आसानी होगी। अगर आपको किसी भी दवाई की जानकारी न मिल रही है तो आप Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें जहां आपको हर दिन एक नई दवाई की जानकारी मिलेगी।

Aciloc Rd Tablet Ka निष्कर्ष :-

आज के इस ब्लॉग में हमनें Aciloc rd Tablet Uses in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। आशा है कि हमारे पाठकों को यह जानकारी पसंद आई होगी , इसलिए हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। अगर इसी तरह से दवाई से जुडी जानकारी चाहिए तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो करते रहें। Yadavji.in वेबसाइट हर दिन एक नई दवाई की जानकारी लेकर अपने पाठकों के सामने आता है। अगर आप किसी अन्य दवाई की जानकारी चाहतें है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों एक बात का ध्यान रहें यहां पर दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप दवाई का सेवन करते है और आपको दिक्क्त होती है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसलिए आप हमेशा डॉ की सलाह पर ही दवाई का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें:- Aptivate Syrup use in Hindi दवा क्या है 

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.