Aciloc 150 Tablet in Hindi

दोस्तों आज के समय में हम सभी ज्यादातर बाहर की चीजों को खाना पसंद करते है। जिसकी वजह से हम कई तरह की बीमारी से ग्रसित हो जाते है। कई बार यह बीमारी इतनी गंभीर हो जाती है की ठीक होने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है। ऐसे में अगर हम सही तरीके से इसका इलाज करवाएं तो जल्द आराम मिल सकता है। इन बीमारी में सबसे ज्यादा एसिड भाटा रोग (GERD), पेप्टिक अल्सर रोग, पेट की अम्लता, और सीने में जलन आदि हो सकते है। वैसे तो यह बीमारी ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन अगर समय रहते इससे निजात नहीं पाया गया तो यह नासूर भी बन जाता है। ऐसे में अगर आप डॉ के पास जाते है तो कई तरह के जाँच लिख देते है और कई दवाई जिसके बारे में हम सभी नहीं जानते और खा लेते है। जिसकी वजह से हमें कई बार गंभीर बीमारी हो जाती है। ऐसे में इन बीमारी से बचने के लिए जरुरी है की आपको उस दवा के बारे में पता हो ,जिससे यह बीमारी खत्म हो सकती है।

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहें है Aciloc 150 Tablet in Hindi के बारे में जो एसिड भाटा रोग (GERD), पेप्टिक अल्सर रोग, पेट की अम्लता, और सीने में जलन को आसानी से रोक सकता है। लेकिन इस दवा का प्रयोग कब और कैसे करना चाहिए , इसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे। तो दोस्तों आज के इस ब्लॉग को पूरा पढ़िएगा और अच्छा लगे तो शेयर भी जरूर करिएगा।

आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहें है। हम आपके लिए दवाई से जुडी जानकारी पहुचानें का काम करते है। अगर आप एक जिम्मेदार नागरिक की तरह दवाई से जुडी सभी छोटी बड़ी जानकारी चाहते है तो हमारे वेबसाइट Yadavji.in को फॉलो करते रहें। हम नियमित रूप से इस अंतर्जाल में छिपे दवाई से जुडी जानकारी को ढूंढ के लाते है। दोस्तों आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने दवाई से जुड़े प्रश्न को आसानी से पूंछ सकते है।

Aciloc 150 Tablet in Hindi :-

दोस्तों Aciloc 150 Tablet in Hindi का प्रयोग मुख्य रूप से पेट की समस्याओं जैसे एसिड भाटा रोग (GERD), पेप्टिक अल्सर रोग, पेट की अम्लता, और सीने में जलन आदि को खत्म करने के लिए किया जाता है। अगर डॉ की मानें तो Aciloc 150 टैबलेट का उपयोग पेट में उत्पन्न होने वाली गैस और एसिडिटी के लिए ज्यादा अच्छी मानी जाती है। यह टैबलेट के रूप में आता है जिसे मौखिक रूप से लिया जाता है। Aciloc 150 Tablet का निर्माण Cadila Pharmaceuticals Limited द्वारा किया गया है। यह एक लोकप्रिय Prescription Medicine है जो किसी भी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन पर आसानी से मिल जाती है। लेकिन दोस्तों इस दवाई का प्रयोग आपको डॉ के सलाह पर ही करना है।

यह भी पढ़ें – Vizylac Tablet in Hindi का प्रयोग हमें कब और कैसे करना चाहिए

Aciloc 150 Tablet use in hindi कैसे काम करती है?

दोस्तों Aciloc 150 Tablet use in hindi में मुख्य रूप से Ranitidineनाम का घटक काम करता है। डॉ की मानें तो Ranitidine hydrochloride एक H2 blockers समूह का दवा है, जिसे ‘Histamine H2-receptor Antagonists’ के नाम से भी जाना जाता है। Ranitidine hydrochloride -मुख्य रूप से हमारे Histamine को रोककर पेट में उत्पन्न होने वाले एसिड की मात्रा को भी कम करता है। यह पेट की एसिड से संबंधित समस्याओं जैसे अपच और हार्टबर्न को ठीक करता है और इसे दोबारा होने से रोकता है।

  • Aciloc 150 Tablet use in hindi पेट में एसिड को रोकता है , जिससे हमारे पेट में होने वाला जलन आसानी से खत्म किया जा सकता है।
  • दोस्तों अगर आपके पेट में ज्यादा गैस के कारण सूजन या बेचैनी का अनुभव हो रहा है तो आप Aciloc 150 Tablet use in hindi का प्रयोग कर सकते है।
  • एसीलॉक 150 टैबलेट अपच और अम्लता की भावना को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा, यह पेट की गैस को कम करता है और पेट दर्द से राहत देता है।

Aciloc 150 Tablet use in hindi में उपलब्ध घटक

Aciloc 150 Tablet use in hindi में मौजूद Ranitidine hydrochloride घटक पेट मे उत्पन्न गैस और एसिडिटी के उपचार व रोकथाम करने में मदद करता है। Aciloc 150 Tablet के 30 टैबलेट की कीमत 23.86 रुपए है। एसीलॉक 150 टैबलेट में निर्धारित मात्रा में निम्नलिखित घटक होते हैं।

Ranitidine Hydrochloride (150 mg)

एसीलॉक 150 टैबलेट के उपयोग | Aciloc 150 Tablet Uses in Hindi

दोस्तों नीचे हम आपको बतानें जा रहें है की Aciloc 150 Tablet Uses in Hindi का प्रयोग कौन – कौन सी बीमारी में किया जा सकता है।

  • अम्लता
  • अपच
  • गैर-अल्सर
  • एसिड पेप्टिक रोग
  • गैस्ट्राइटिस
  • रिफ़्लक्स इसोफ़ेगाइटिस
  • पेट की गड़बड़ी
  • उदर में सूजन
  • सीने में जलन

यह भी पढ़ें – Bifilac Tablet का इस्तेमाल कब और कैसे करना चाहिए

एसीलॉक 150 टैबलेट की खुराक | Aciloc 150 Tablet Dose in Hindi

दोस्तों अगर आप Aciloc 150 Tablet Dose in Hindi के बारे में जानना चाहते है तो आप ऑनलाइन तरीके से या फिर अपने डॉ के माध्यम से इसकी जानकारी हांसिल कर सकते है। अब Yadavji.in वेबसाइट आपको Aciloc 150 Tablet Dose in Hindi के बारे में आसानी से जानकारी उपलब्ध करवाएगा। दोस्तों Aciloc 150 Tablet Dose in Hindi टेबलेट के खुराक का निर्धारण डॉ के द्वारा किया जाता है। डॉ हमेशा हमारे उम्र, वजन, लिंग और स्वास्थ्य के अनुसार दवाई के डोज का निर्धारण करते है।

दोस्तों अगर आप इस दवाई के खुराक में बदलाव करते है तो आपकी बीमारी जल्द खत्म नहीं होगी और कई सारी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

Aciloc 150 Tablet Dose in Hindi टैबलेट की खुराक को दिन में दो बार खाया जा सकता है। यह दवाई डॉ के द्वारा रोगी की स्थिति को ध्यान में रखकर खानें के लिए दिया जाता है। इसलिए दवाई खाने से पहले डॉ की सलाह लेना न भूलें।

Aciloc 150 Tablet Dose in Hindi टैबलेट के साथ किसी भी अन्य दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर से परामर्श करना बहुत आवश्यक होता है, क्योंकि यह अन्य दवाओं के साथ प्रतिक्रिया कर सकते हैं।

एसिलोक RD टैबलेट के उपयोग में सावधानियाँ (Aciloc Rd Tablet Precaution in Hindi):-

दोस्तों इस दवाई को प्रयोग करने से पहले अपने डॉ से इसे खानें के बारे में जानकारी जरूर हांसिल कर लें। कभी – कभी हम छोटी गतविधियों को डॉ से छिपा लेते है ऐसे में हमें इसके गंभीर प्रभाव देखनें को मिलता है। जिससे हमारे शरीर को काफी नुकसान पहुँच सकता है। इसलिए Aciloc Rd Tablet Precaution in Hindi के इस्तेमाल से पहले डॉ की सलाह लेना बहुत जरुरी है।

  • दोस्तों अगर आपको किडनी से जुडी कोई बीमारी है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर दें और उनसे इसके बारे में परामर्श भी जरूर लें।
  • इस दवा को हमेशा बच्चों और जानवरों की पहुंच से भी दूर रखना चाहिए।
  • दोस्तों अगर आपको इस दवाई में उपस्थित किसी भी सामग्री से दिक्क्त है तो दवाई का प्रयोग न करें और इसकी जानकारी डॉ को जरूर दें।
  • अगर दवाई खानें के बाद आपको बुखार आरहा है तो दवाई का प्रयोग बंद कर दें और अपने डॉ से इसके बारे में परामर्श जरूर लें। जिससे आपको और दिक्क्त का सामना न करना पड़े।
  • अगर कोई महिला अपने बच्चे को स्तनपान करवाती है और उसे इस दवाई का प्रयोग करना है तो इसकी जानकारी वह अपने डॉ से ले सकती है।
  • प्रेग्नन्सी या गर्भवस्था जैसी स्थिति में इस दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर प्रेग्नन्सी या गर्भवस्था के दौरान आपको दवाई का सेवन करना है तो इसकी जानकारी अपने डॉ से जरूर लें।

एसिलोक RD टैबलेट के दुष्प्रभाव / नुकसान (Aciloc Rd Tablet Side Effect in Hindi) :-

दोस्तों कई बार हम दवाई का प्रयोग खुद से कर लेते है और हमें पता भी नहीं चलता है की दवाई हमें नुकसान कर रही है या फायदा। ऐसे में आपको दवाई खानें से पहले इसके दुष्प्रभाव के बारे में पहले से जानकारी रखनी चाहिए। आज हम आपको Aciloc Rd Tablet Side Effect in Hindi के बारे में बताने जा रहें है। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

  • क़ब्ज़ होना।
  • उलटी या मत्तलि होना।
  • जी मचलना।
  • गैस होना।
  • सिर में दर्द होना।
  • नींद की कमी होना ।
  • दस्त लगना।
  • मुँह सूखना।
  • बेचैनी का अनुभव होना।

दोस्तों अगर आप Aciloc 150 Tablet use in hindi के प्रयोग के बाद ऊपर दिए हुए लक्षण दिखाई पड़ रहें है तो दवाई का प्रयोग बंद करके डॉ से संपर्क करना चाहिए।

Aciloc 150 Tablet use in hindi को कैसे स्टोर करें :-

दोस्तों अगर आप किसी दवाई का प्रयोग कर रहें है तो उसे सुरक्षित तरह से रखना भी आपकी जिम्मेदारी है। कई बार हम महंगी दवाई को खरीदकर लातें है और घर के किसी भी कोनें में रख देते है , जिससे दवाई को चूहा , कॉकरोच , इत्यादि ख़राब कर देते है। ऐसे में Yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई को कैसे स्टोर करके रखना है इसके बारे में भी बताएगा।

दोस्तों अगर आप Aciloc 150 Tablet use in hindi को खरीदकर लाएं है तो इस दवाई को आप आसानी से अपने रूम में किसी सुरक्षित जगह पर रख सकते है। लेकिन यह ध्यान रखें की दवाई को ऐसी जगह पर रखना है जहां न ज्यादा गर्मी हो और न ज्यादा ठंड। इस दवाई के लिए नॉर्मल तापमान सबसे अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही दोस्तों जब भी आप दवाई को खरीदें तो दवाई के ऊपर दी गई जानकारी को अच्छे से पढ़ लें और न समझ में आए तो डॉ या फिर मेडिकल स्टोर पर इसके बारे में जान लें। ऐसा करने से आप दवाई के साइड इफेकट से बच सकते है।

दोस्तों अगर दवाई बची हुई है तो इधर – उधर कहीं भी न फेकें। कई बार बच्चे दवाई को अपने मुँह में डाल लेते या फिर जानवर उस दवाई को निगल लेते है तो ऐसे में उन्हें दिक्क्त का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें – CTZ Tablet

Aciloc 150 Tablet use in hindi का मूल्य –

दोस्तों आज के समय में लगातार सभी चीजों के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में दवाई बनाने वाली कंपनी दवाई के दाम कब बढ़ा देती है हमें पता भी नहीं चलता। कई बार तो हम जब दवाई खरीदनें जाते है तब इसकी जानकारी मिल पाती है। ऐसे में हम अक्सर दवाई के कीमत को लेकर परेशान रहते है ,लेकिन अब हम आपको सभी तरह के दवाई के कीमत के बारे में आपको बताएँगे , जिससे भविष्य में परेशानी का सामना न करना पड़ें।

दोस्तों अगर आप Aciloc 150 Tablet prices in hindi के बारे में जानना चाहते है तो , आपको बता दूँ की यह दवाई बहुत सस्ती है और आम नागरिक भी इस दवाई को आसानी से खरीद सकते है। दोस्तों इस दवाई के कीमत की जानकारी आप अपने नजदीकी मेडिकल की दुकान पर जाकर या फिर ऑनलाइन तरीके से चेक कर सकते है। लगातार दवाई के कीमत में बदलाव होने के कारण हम यहाँ पर इसकी सही जानकारी उपलब्ध नहीं करवा सकते है। हमारी वेबसाइट यह नहीं चाहती की आपको किसी भी तरह की गलत जानकारी दी जाएँ।

कहाँ से खरीदें Aciloc 150 Tablet use in hindi :-

दोस्तों पहले की अपेक्षा आज के समय में दवाई खरीदना बहुत आसान हो गया है। क्योंकि बहुत सी ऐसे ऑनलाइन वेबसाइट आ गई है जहां से आप सभी तरह की दवाई को खरीद सकते है। दोस्तों इसके अलावा आप Aciloc 150 Tablet use in hindi को अपने नजदीकी दवाई की दुकान पर जाकर भी खरीद सकते है। फिलहाल इस दवाई के लिए किसी भी तरह के पर्ची की जरूरत नहीं पड़ती है , इसलिए आपको पर्ची को लेकर घबरानें की जरूरत नहीं है।

निष्कर्ष :-

आज Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से आप सभी ने जाना की Aciloc 150 Tablet use in hindi का प्रयोग कब और कैसे कर सकते है। दोस्तों आशा करता हूँ की आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी , इसलिए हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना न भले। इसके साथ ही दोस्तों आप जब भी किसी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें , जिससे किसी भी तरह के दिक्क्त का सामना न करना पड़ें। अगर आप हमारे इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद दवाई का सेवन करते है और आपको नुकसान पहुँचता है तो हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने दवाई से जुडी किसी भी जानकारी को पूंछ सकते है।

यह भी पढ़ें – Nexpro rd 40

By Topper

Leave a Reply

Your email address will not be published.