आज के समय में सही तरीके से खान – पान न होने की वजह से अक्सर आपने सुना होगा की शरीर में खून की कमी हो गई है। ऐसे में खून की कमी से लोग तरह -तरह के रोग से भी ग्रसित होने लगते हैं। कई बार लोग बाहर से बिना डॉ की सलाह के गलत तरीके की दवाई का सेवन भी कर लेते हैं। ऐसे दवाई के सेवन से खून बनने की बजाय और भी लेने के देने पड़ सकते हैं। इसलिए आज हम खून की कमी को दूर करने के लिए एक ऐसी दवाई की जानकारी लेकर आए हैं जिससे जल्दी से इसे दूर किया जा सकता है। दोस्तों उस दवाई का नाम है A to Z tablet uses in Hindi। आज के इस ब्लॉग में हम खून की कमी को दूर करने वाले A to Z tablet uses in Hindi के बारे में जानेंगे। आखिर हमें कब और कैसे इस दवाई का प्रयोग करना चाहिए इसके फायदें , नुकसान क्या – क्या है इत्यादि। दोस्तों आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ना और अच्छा लगे तो शेयर जरूर करना।
आप यह ब्लॉग Yadavji.in वेबसाइट के माध्यम से पढ़ रहे हैं। Yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई से जुड़ी जानकारी को पहुंचाने का काम करता है। अगर आप भी जागरूक नागरिक की तरह ही दवाई से जुड़ी जानकारी को अपने पास रखना चाहते है तो Yadavji.in वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Manforce Tablet in Hindi क्या है?
A to Z tablet uses in Hindi क्या है :-
A to z tablet को A to Z NS Tablet के नाम से भी जाने जाते हैं। यह एक multivitamin tablet हैं। जो की मुख्य रुप से पोषक तत्त्व की कमी होने के करण इस टैबलेट का उपयोग किया जाता है। यह दवा मेडिकल स्टोर पर बिना पर्चे के भी मिल जाएंगी , यह एक एलोपैथिक दवा है। इस टैबलेट को आप डॉक्टर के सलाह के बाद ही उपयोग करें। A to Z tablet आमतौर पर उन लोगों को दिया जाता है। जिन लोगों की भोजन से पोषण तत्व , विटामिन आवश्यकताओं के अनुसार नही मिल पता है वैसे लोग को यह दवा दिया जाता है। अधिकतर जीम करने वाले लोग यह दवा का उपयोग करते हैं। इस दवाई का उपयोग खून की कमी वाले लोग भी आसानी से कर सकते हैं।
A to Z Tablet के घटक | A to Z Tablet Composition
- Folic Acid (Vitamin B9) – 1 mg
- Manganese Chloride – 1.4 mg
- Chromic Chloride – 65 MCG
- Sodium Selenate – 60 MCG
- Vitamin B12 – 5 MCG
- Vitamin D3 – 500 IU
- Niacinamide – 50 mg
- Vitamin B2 – 10 mg
- Vitamin B6 – 3 mg
- Calcium Pantothenate – 12.5 mg
- Vitamin A – 500 IU
- Vitamin C – 100 mg
- Vitamin E – 25 IU
- Zinc Oxide – 15 mg
- Cupric Oxide – 2.5 mg
A To Z Tablet के उपयोग / A to Z tablet uses in Hindi
ए टू जेड टैबलेट में मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल के गुण विद्यमान होते हैं इसलिए इस टैबलेट का उपयोग शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है और इस टैबलेट का उपयोग शरीर में ऊर्जा की कमी, खून की कमी तथा हड्डियों की कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है इसके अलावा इस टैबलेट का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है।
नेत्र की समस्या – यदि किसी व्यक्ति को आंखों की कमजोरी है और उसको दूर का दिखाई नहीं देता है तो ऐसे में ए टू जेड टैबलेट उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है या फिर कई बार ऐसा होता है कि बढ़ती उम्र के कारण लोगों को कम या धुंधला दिखाई देने लगता है तो ऐसे व्यक्तियों को A To Z Tablet का उपयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि इस टैबलेट में मौजूद विटामिन ए आंखों की समस्या को दूर करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
त्वचा की समस्या – ऐसे व्यक्ति जिनको की त्वचा की समस्या है जैसे कि त्वचा का रूखापन बेजान हो जाना और चेहरे पर कील मुंहासे तथा झाइयों का उगना यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार की समस्या है तो उस व्यक्ति को ए टू जेड टैबलेट का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन C त्वचा की समस्या को दूर करता है और चेहरे की सुंदरता को बढ़ाता है और बढ़ती उम्र के कारण होने वाले दुष्प्रभाव को कम करता है यह त्वचा के रोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़ें – Colicaid Drops in Hindi को इस्तेमाल करने का तरीका
स्टैमिना की कमी – स्टैमिना की कमी होने की वजह से काम करते वक्त जल्दी थकान महसूस होने लगता है और शरीर में आलस्य और कमजोरी जैसा फील होता है यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार की समस्या है तो उस व्यक्ति को ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इस टैबलेट में मौजूद विटामिन B12 शरीर की कमजोरी को दूर करता है और स्टेमिना को बढ़ाता है।
भूख की कमी – यदि आपके अंदर भूख की कमी है और कुछ खाने पीने का मन नहीं करता है तो ऐसे में यदि आप ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपके अंदर से भूख की कमी दूर हो जाती है
मुंह में छाले – शरीर में विटामिन B की कमी होने के वजह से मुंह में छाले पड़ सकते हैं यदि आपको इस प्रकार की समस्या है तो आप A To Z Tablet का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी मुंह के छाले दूर हो सकते हैं क्योंकि ए टू जेड टैबलेट में विटामिन B3 मौजूद होता है।
याददाश्त की कमजोरी – दोस्तों यदि आपकी याददाश्त कमजोर है और आपको भूलने की समस्या है तो ऐसे में आपको ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि इसमें विटामिन B1 और B3 मौजूद होता है जो कि आपके स्मरण शक्ति को मजबूत बनाता है।
पाचन तंत्र की कमजोरी – यदि आप का पाचन तंत्र खराब है और खाना पीना सही से नहीं पचता है तो यदि आप ए टू जेड टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो यह समस्या दूर हो जाती है क्योंकि इस टैबलेट में विटामिन B5 मौजूद होता है जो कि पाचन तंत्र की खराबी को दूर करता है और पाचन तंत्र को स्वस्थ और मजबूत बनाता है।
A To Z Tablet के दुष्प्रभाव / A To Z Tablet side effects
ए टू जेड टैबलेट हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छी और सुरक्षित दवा है इस दवा को यदि आप डॉक्टर की मदद से लेते हैं और डॉक्टर के बताए अनुसार इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको ए टू जेड टैबलेट का कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलेगा।
लेकिन यदि आप इस दवा को बिना डॉक्टर की सलाह से लेते हैं और इस दवा के एक्स्ट्रा डोज का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में आपको इस दवा का थोड़ा बहुत साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है जैसे:
- दस्त
- त्वचा लाल होना
- मतली
- उल्टी
- खुजली
- त्वचा पर चकत्ते
- एलर्जी
- भूख की कमी
- पेट की ख़राबी
आमतौर पर यह सभी साइड इफेक्ट किसी भी एलोपैथी दवा को खाने से हो सकते हैं वैसे तो यह सभी साइड इफेक्ट अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं लेकिन यदि साइड इफेक्ट समाप्त नहीं होता हैं और अधिक समय तक बना रहता तो ऐसे में तुरंत ही डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
ए टू जेड टैबलेट की खुराक / A To Z Tablet Dosage
A To Z Tablet की खुराक किसी व्यक्ति की आयु, लिंग, अवस्था पर निर्भर करती है आमतौर पर इस टैबलेट को दिन में एक बार या ज्यादा से ज्यादा दो बार लिया जा सकता है यदि आपको थोड़ी बहुत प्रॉब्लम है तो ऐसे में आप इस दवा की एक टैबलेट को दिन में एक बार ही लेने की कोशिश करें।
और यदि आपको ज्यादा प्रॉब्लम है तो आप इस टैबलेट को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें। इस टैबलेट को खाना खाने के बाद एक गिलास गर्म पानी के साथ ले सकते हैं इस टैबलेट को ठंडे पानी से ना लें क्योंकि इस टैबलेट को ठंडे पानी से लेने पर यह सही से काम नहीं करती है इस दवा को अपने मुंह में कुछ ले नहीं बल्कि सीधा निकल जाए। ए टू जेड टैबलेट का इस्तेमाल 12 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – Regestrone Tablet Uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें
सुरक्षा संबंधी सलाह
गर्भावस्था :-
गर्भवती औरतों को भी इस दवाई का सेवन बहुत सावधानी पूर्वक करना चाहिए। अगर गर्भवती महिला इस दवाई का प्रयोग करने जा रही है तो डॉ से सलाह जरूर लें। कई बार दवाई का सेवन गर्भवती महिला को बहुत नुकसान पहुंचाता है।
ड्राइविंग:-
दोस्तों कभी भी इस दवाई का प्रयोग करने के बाद गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। अगर आप घर से बाहर कहीं ड्राइव करने जा रहें है तो दवाई का प्रयोग करके न निकलें यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है। कई बार दवाई के सेवन के बाद में नीद आने लगती है ऐसे में एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है।
किडनी:-
किडनी की बीमारी से ग्रसित मरीज को भी इस दवाई का प्रयोग बहुत सावधानी से करना चाहिए। यह उनके लिए भी नुकसान देय हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में दवाई का प्रयोग तभी करना चाहिए जब डॉ दवाई का सेवन करने के लिए बोलें अन्यथा दवाई का प्रयोग न करें।
लिवर :-
A To Z Tablet का सेवन लिवर के मरीजों को सावधानी पूर्वक करना चाहिए। अगर मरीज लिवर की बीमारी से ग्रसित है तो इसकी जानकारी अपने डॉ को जरूर देनी चाहिए। डॉ अगर दवाई खानें की अनुमति दें तभी दवाई का प्रयोग करें अन्यथा करें।
A To Z Tablet को कैसे स्टोर करें :-
दोस्तों दवाई को हमेशा एक सुरक्षित स्थान पर रखना चाहिए , जिससे दवाई का तापमान बना रहता है और कोई दिक्क्त भी नहीं होती। दोस्तों दवाई महंगी चीजों की तरह होती है। क्योंकि कई बार ऐसा होता है की किसी दवाई को खरीदनें के लिए हमें दर – दर भटकना पड़ता है। ऐसे में अगर आप सुरक्षति स्थान पर दवाई को रखतें है तो आपको किसी भी प्रकार के दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर आप A To Z Tablet दवाई को खरीदकर लाएं है और उसके रखनें को लेकर परेशान है तो अब से आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि Yadavji.in वेबसाइट आपको दवाई रखने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेगा।
दोस्तों आप इस दवाई को कमरे में साफ़ स्थान पर रख सकते है। कभी भी धूप वाली जगह पर दवाई को न रखें। दोस्तों दवाई को ऐसे जगह पर रखें जहाँ न ज्यादा धूप आती हो न ज्यादा ठंड हो। इसके अलावा दवाई को ऐसे स्थान पर न रखें जहाँ बच्चे ज्यादा आते जातें हो।
यह भी पढ़ें –Dydroboon Tablet 10 mg Uses in Hindi का इस्तेमाल कैसे करें ?
A To Z Tablet मूल्य –
आज के समय में हर चीज के दाम बदलते रहते है , ऐसे में दवाई के कीमत में बदलाव होना लाजमी है। दोस्तों अगर आप A To Z Tablet खरीदनें जा रहें है तो आपको बता दूँ यह दवाई बहुत सस्ती है और इसे आसानी से आम आदमी खरीद सकता है। अगर इस दवाई के कीमत की बात करें तो कंपनी ने बहुत ही किफायती दाम में इस दवाई को बाजार में उतारा है। दोस्तों यहां हम दवाई के कीमत की सही जानकारी दे पानें में असमर्थ है ऐसे में आप इस दवाई का कीमत ऑनलाइन या फिर किसी नजदीकी मेडिकल स्टोर पर जाकर पता कर सकते है। Yadavji.in वेबसाइट कभी भी अपने पाठकों को गलत जानकारी मुहैया नहीं करवाता है।
कहाँ से खरीदें A To Z Tablet :-
दोस्तों अगर आप A To Z Tablet इस दवाई को खरीदना चाहतें है तो आसानी से अपने नजदीकी मेडिकल की दुकान पर जाकर खरीद सकते है। अगर दवाई वहाँ पर नहीं मिल रही है तो आप ऑनलाइन तरीके से इस दवाई को घर बैठे माँगा सकते है। इस दवाई के लिए किसी भी तरह की पर्ची को दिखानें की जरूरत नहीं है , ऐसे में आप अगर पर्ची नहीं दिखतें है तो आपको दवाई खरीदनें में कोई दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा। जब भी दवाई को खरीदें तो उसके बारें में जानकारी अच्छे से ले लें और अगर सही जानकारी न मिलें तो Yadavji.in की वेबसाइट पर आकर ब्लॉग को पढ़ें और सही जानकारी हांसिल करें।
A To Z Tablet ka निष्कर्ष :-
आज के इस ब्लॉग में हमनें A To Z Tablet दवाई के बारे में जानकारी हांसिल की आशा है की आप सभी को यह जानकारी पसंद आयी होगी। इसलिए दोस्तों आपसे निवेदन है की हमारे इस ब्लॉग को शेयर करना न भूलें। दोस्तों अगर आपको सर्दी जुखाम है तो अब से इसी दवाई का प्रयोग करें। अगर आपके पास भी किसी भी दवाई की जानकारी है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमें उस दवाई के बारे में जानकारी भेज सकते है। दोस्तों आप जब भी दवाई का प्रयोग करें तो डॉ की सलाह जरूर लें किसी भी तरह की दिक्क्त होने पर Yadavji.in वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – ओमी डी कैप्सूल क्या है?